किसी भी Computer का password 1 मिनिट में कैसे तोड़े in Hindi

नमस्कार दोस्तों हिंदी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में आप का स्वागत है तो आज हम जानेंगे की कैसे आप १ मिनिट में किसी के भी कंप्यूटर का Administrator password तोड़ सकते है

तो मित्रो यह लेख लिखने ने के पीछे केवल तुम्हारे mail और call है क्यों की हम जभी भी Gmail खोलते है तब window का password crack कैसे करते है यही सवाल हमे ज्यादातर पूछा जाता है !

इसके सिवाय हमारे computer service Center में भी कही ऐसे कस्टमर आते है जो इसी problem से परीशान हुए रहते है. तो हम ने सोचा क्यों ना इसी प्रॉब्लम पर एक पोस्ट लिखा जाये

क्यों की आज कल हर किसी के दिमाग में  Computer के security को लेकर कही सवाल आते है और ऐसे में हम सब से पहले कंप्यूटर को password सेट कर देते है पर क्या आप को लगता है

कंप्यूटर को password देकर protect करना secure है तो मित्रो इसपर direct उत्तर है नहीं क्यों की अगर कंप्यूटर का पासवर्ड सिक्योर होता तो आज हम window का password crack कैसे करते है यह आर्टिकल आपके साथ शेयर नहीं करते

 

PASSWORD KAISE HATAYE

 

चेतावनी : यह आर्टिकल केवल आप के नॉलेज के लिए है इसका इस्तिमाल लोगों को परीशान करने के लिए ना करे

 

सब से पहले यह जान ने की कोशिश करेंगे की क्यों हमे कंप्यूटर का password crack करने की जरूरत पड़ती है | मित्रो अक्सर होता क्या है हम हमारे डाटा को सुरक्षित रख ने के लिए कंप्यूटर को पासवर्ड देते है

पर बहोत से लोग अपना दिया password ही भूल जाते है और ऐसे में कंप्यूटर को शुरू करने के लिए हमारे पास २ विकल्प बचते है

जैसे की कंप्यूटर को format करे या कंप्यूटर का Password crack करे तो केवल पासवर्ड के वजह से हम पूरा कंप्यूटर format नहीं कर सकते है तो ऐसे में कंप्यूटर का पासवर्ड Crack करना ही होशियारी समझी जाती

 

Computer ka Password kaise tode in Hindi

1 ) कंप्यूटर का password तोड़ने के लिए सब से पहिला Kon boot नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे यह एक ISO इमेज है जिसे आप निचे दिए लिंक पर क्लीक कर के download कर सकते है

 

Kon boot Downlaod

 

2) सॉफ्टवेर download होने के बाद उसे extract करने के लिए एक password की जरूरत है वहा हमारे ही website का नाम याने →pcbox.in टाइप कर के इंटर बटन प्रेस करे

 

3) फाइल extract होने के बाद आप के सामने दो kon boot के इमेज दिखाई देंगे जैसे की

  • Kon-Boot CD
  • Kon-Boot Cd old

यहा Kon-Boot CD याने पहले इमेज पर डबल क्लिक करे

 

Computer ka password kaise tode in hindi

 

4) जैसे ही Kon-Boot CD पर डबल click करोगे वैसे ही तुम्हारे सामने एक विंडो खुलेगी जहा से तुम्हे ISO इमेज को CD/DVD में Burn करना है

तो अब Simply एक blank CD को कंप्यूटर में insert करे और Burn बटन को press कर दीजिये

 

 

cd burn kaise kare

 

5) कुछ ही मिनिटो में यह CD burn हो जाएगी याने की अब आपका काम हो चूका है अब यह CD का इस्तिमाल आप किसी भी कंप्यूटर का पासवर्ड तोड़ने के लिए कर सकते है

जैसे की मानलो आप के आप की ही कंप्यूटर का पासवर्ड crack करना है जिस में Window 7 का operating system install किया है

तो सब से पहले कंप्यूटर में kon-boot की CD insert करे फिर कंप्यूटर को restart करे और F1, F2 , Delete में से कोई भी बटन दबाकर Bios setting में जाये और वहा से First boot Device CD Rom सेलेक्ट करे और कंप्यूटर को restart करे

 

first Boot device CD rom in hindi

 

जैसे ही कंप्यूटर Restart होगा वैसे ही CD अपना काम करना शुरू कर देगी और देखते ही देखते आप के कंप्यूटर का Password भी निकल जायेगा

[ याद रखे आप को यहा कुछ भी नहीं करना है  सब Automatic होगा  ]

 

kon boot in hindi

 

प्रोसेस पूरा होने के बाद कंप्यूटर Automatic बंद होकर – चालू होगा और आप को password के लिए पूछेगा दोस्तों यहा आप को कोई password इंटर नहीं करना है Direct Keyboard के ऊपरवाला enter बटन दबाना है |

बटन दबाते ही आप direct आपने desktop पर आ जाओगे याने  की आप का कंप्यूटर बिना password का शुरू होगा

 

win 7 kaise install kare in hindi

 

दोस्तों अभी तो आप ने कंप्यूटर के password को bypass कर दिया है पर next time आप जभी भी Computer को restart करोगे तो वे फिर से Password पूछेगा

क्यों की आप ने Password को bypass किया ना की change किया है तो अगर आप को कंप्यूटर का password Change करना है निचे दिए कुछ स्टेप को follow करे और कंप्यूटर का password रिसेट करे

 

कंप्यूटर का पासवर्ड कैसे रिसेट करे

  1. My Computer पर right क्लिक करे
  2. Manage बटन पर डबल क्लिक करे
  3. Local User and group बटन पर डबल क्लिक करे 
  4. User बटन पर Single क्लिक करे

 

User बटन पर क्लिक Right window में आप के कंप्यूटर में मौजूद वे सारे यूजर अकाउंट आप को दिखाई देंगे बस अब जिस अकाउंट का password Reset करना है

उस अकाउंट पर Right click करे और Set password को सेलेक्ट करे और Proceed  बटन पर click कर के आपने कंप्यूटर के लिए New password set करे .

 

password set kaise kare in hind

 

38 thoughts on “किसी भी Computer का password 1 मिनिट में कैसे तोड़े in Hindi”

  1. Sir,yeh btao ki maine aap ki post (blog high keyword ) padi h , usme yeh samjh nhi aaya ki keyword ko blog me kha per lgaye, post bich-bich me ya post ke last/start me

    Reply
    • आप को दूसरे कंप्यूटर bootable pen drive बनाकर protected कंप्यूटर को crack करना है

      Reply
      • Aap Kya kah Rahe hai we Samaz nahi Aaa raha hai Apna Question Proper type kar ke Send Kare

        Reply
    • Dipesh Yah Trick Hum Aane wale dino me Share karne wale hai tab tak ke liye humare blog ko subscribe kar ke Rakhe kyu ki jabhi hum wo Post Share karenge to sab se pahile Aap ke Mail pr uska Notification Aaye

      Reply
  2. सर अगर पासवर्ड डाला हो formet मार देने के बाद बूटिंग नही हो रहा है तो,और कंप्यूटर चालू नही हो रहा है तो kon boot सॉफ्टवेर को cd में डाल के इंस्टाल करना है कि कैसे थोड़ा इसे अच्छे से बताये

    Reply
    • Agar window ko password dale ho to Aap ko format marane ki jaroorat nahi direct kon boot ki Cd bananao aur Use Dalo aur upar diye Step Ko follow Karo

      Reply
  3. Hi sir, Maine apne website http://www.karekaise.com par computer kaise sikhe post likhi hai. Jisme maine computer hardware & repairing sikhne ke liye aapki website ka name suggest kiya hai. Aap is post ko check jarur kare. Maine computerwali ka name esliye suggest karna hai. Kyonki is website par computer hardware ki jankari ache se hindi me mil jati hai.

    Reply
    • Dear hum Mumbai se hai ! Aap hum se Mail se bat kar sakte ho Ya humare facebook Page Ko Like Kar ke aap hum se Direct Chat Kr sakte ho

      Reply
  4. agar apko data delete kare bina apne windows 10 ka password todna hai to ye post pahana aapka password zarur recover hojayega thanks :

    Reply

Leave a Comment