Mobile चोरी होने के बाद क्या करे (Hindi)

नमस्कार दोस्तों दुनिआ में अगर मानव है तो दानव भी ही , भगवान है तो भुत भी है आमिर है तो गरीब भी है और पोलिस है तो चोर भी है और चोर से एक बात याद आयी है

साले यह चोर लोग हमारे लाइफ में बहुत बड़ी problem create करते है और खास कर के तब जब हम ने किसी लड़की को impress करने के लिए Mobile पर हजारो रुपये खर्च किये होते है

और उस Mobile के मेहरबानी से हमे  कोई लड़की पटने के chances दिख रहे होते है और ऐसे situation में ही यह चोर लोग हमारा Mobile उड़ा लेते है याने चोरी करते है

तो ऐसे में हमे personally बहुत से लोग पूछते है की “चोरी हुए Phone या खोये हुए Mobile को कैसे ढूंढे ” या कैसे पता करे Mobile चोरी होने के बाद क्या करे जिस से Mobileफिर से मिले…

दोस्तों आज के Article में हम आप को वो तरीके बातएंगे जिसे Mobile चोरी होने के बाद आप को इस्तिमाल करना चाहिए, चाहिए वो आप का Mobile हो या आपके किसी friend का या Relative का इसके साथ ही अगर आपका चोरी का mobile पकड़ा जाता है

या चोर आपने बचाव में कोई वकील करता है तो वे वकील आप को किस तरीके के सवाल करते है इसके बारे में भी पूरी जानकारी हम आप को देने कोशिश करेंगे |

तो अगर अबतक आप का Mobile चोरी नहीं हुआ है तो बहुत अच्छी बात है पर अगर कल उठकर आप का या आपके Friend या relative का Mobile चोरी होता है तो ऐसे situation में आप को क्या करना चाहिए जिस से आप का चोरी का mobile फिर मिल जाये , तो यह सब जान ने के लिए Scroll को Down करे और पूरा Post आखिर तक पढ़े

 

Mobile चोरी होने के बाद क्या करे जिस से Mobileफिर से मिले

अगर आप का Mobile चोरी हो जाये तो क्या करे ?

1 Method | Mobile को track कर के चोरी के mobile का पता लगाना

 

दोस्तों अगर आप का mobile चोरी होता है तो आप खुद उसे Google Device Manager के मदत से track कर सकते है पर यह Method तभी work करेगा जब आप के Mobile On है और उसमे internet Enable हो फिर भी यह Method से Mobile मिलना थोड़ा मुश्किल ह जाता है

क्यों की आज-कल के चोर भी बड़े Smart हो गए है वे Mobile को चोरी करते ही सब से पहिला उसके Sim Card को निकालते है फिर उसे reset कर देते है।

भले कोई चोर अनपढ़ हो फिर भी उसे इतनी तो समझ होती ही है की चोरी के mobile को सब से पहिला Reset करना फिर इस्तिमाल करना तो दोस्तों यहा Mobile tracking का option पर मेहनत करना याने समय गवाना बन जाता है

 

Chori ka Mobile kaise Trace kare in Hindi

 

Method 2 | Mobile number से Mobile का Location पता कर करे 

दोस्तों हमे काफी लोगों के message और Call आते है की ? क्या हम mobile number से उस Mobile का Location पता कर सकते है ? या IMEI नंबर से Mobile का location कैसे पता करते है.

सब से पहिला यह बात ध्यान में रखे की हमारे पास ऐसी कोई Authentication नहीं होती है की हम personally किसी के Mobile नंबर से या IMEI नंबर से Mobile की Location पता करे ,

पर यह बात भी ध्यान में रखे की Mobile नंबर से या IMEI नंबर से मोबाइल की location के बारे में पता लगा जा सकता है पर हम आम आदमी को किसी की Location trace करने की permission नहीं होती है

क्यों की किसी एक इंसान को दूसरे इंसान को नुकसान पोहचाना हो तो वे उस इंसान की location पता कर के उसे नुकसान पोहचा सकता है तो दोस्तों यह Method आम लोगों के लिए किसी काम की नहीं है .

हम किसी भी Website पर या Application में Mobile number सबमिट कर के किसी का भी perfect location पता नहीं कर सकते है

 

Kisi bhi Mobile ko Kaise Trace Kare In Hindi

 

दोस्तों एक बात याद रखे IMIE Number से या Mobile Number किसी Mobile का पता लगाने के लिए Government के कुछ खास officer होते है और उनके पास वो Authentication होती है

जिस के मदत से वे किसी का भी mobile trace कर सकते है या तो कोई इंसान जो Mobile कंपनी में अच्छे post पर Job कर रहा है तो वे इंसान आप की मदत कर सकता है

पर हम यह बिलकुल नहीं कर सकते है | आप ने youtube पर ऐसे कही सारे Video देखे होंगे जहा आप को बताया जाता है की ” इस Application में अपना mobile Number डालो और 2 मिनिट में mobile की location पता करो ” तो यह सब कर के चोरी हुए mobile की location कभी नहीं मिलती है

‘ पर “हा” कुछ ऐसे Website है जो आप को mobile के बारे में कुछ basic information trace कर के देती है पर यह हमारे किसी काम की नहीं होती है

 

Method 3 | Police Station में FIR करे

अगर ऊपर दिए 2 method से आप का काम नहीं बन रहा है तो Direct पुलिस स्टेशन जाये और वह FIR रजिस्टर करवा दीजिये |

अगर आप का नसीब अच्छा है तो आप को Mobile Return मिल जायेगा  दोस्तों कुछ साल पहिला हमारा mobile भी चोरी हुआ था और उसकी Price 7500 रुपये थी तो हम पुलिस स्टेशन गए

और वहा complaint रजिस्टर करवाई तो complaint रजिस्टर कर ने बाद वहा के एक Officer ने हमे कहा की अगर आप का Mobile 12,000 के ऊपर होता तो शायद फिर से मिल जाता पर सस्ते Mobile मिलना थोड़ा मुश्किल है

हम हमारे और से पूरी कोशिश करेंगे आगे भगवान भरोसे | दोस्तों वो Mobile हमे अबतक नहीं मिला है

फिर भी कही लोग यह सोचते है की अगर हम ने FIR करवाया और चोर पकड़े गए तो हमे हमारा Mobile तुरंत मिल जायेगा लेकिन ऐसा बिलकुल possible नहीं है ,

चोर पकड़ने के बाद आप को तहसील वगेरा में बहोत चक्कर कटाने पड़ते है जैसे की आप को अपना Mobile फिर से पाने के लिए सब से पहिला एक वकील करना होता है

फिर वे वकील आप को सुपरदारी करवा कर आप का वो mobile आप को लाकर देगा चाहिए आप का 1 मोबाइल हो या 10 मोबाइल हो

 

chori ke mobile ko kaise istimal kare

 

दोस्तों जब आप को सुपरदारी करवाना होता है तब आप के पास mobile का original bill होना जरूरी है उसके साथ Mobile का Model कोनसा था उसका Color कोनसा था यह सब आप को पता होना जरूरी होता है

और यह पूरी information आप को आपने वकील के पास देनी होती है , उसके बाद वो वकील सुपरदारी कर के आप को Court से authority देते है याने की वहा से आप की mobile मिलने की प्रकिया शुरू होती है

उसके बाद सुपरदारी की copy आप को पोलिस के पास submit करवाना होती है उसके बाद आप के चोरी के mobile आप को मिल जाते है .

लेकिन उनपर court का अधिकार रहता है याने की आप तबतक उसMobile को भेज नहीं सकते है जबतक आप का यह पूरा मामला Solve नहीं होता है

दोस्तों उम्मीद करते ही आप को हमारा पोस्ट पसंत आया होगा तो इसे आप ने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे क्यों की Mobile चोरी होने के बाद लोग बहुत परीशान होते है

तो शायद यह लेख पढ़ने के बाद उन्हें proper तरीका मिल जाये जिस के सहारे वे अपने Mobile को ढूंढ और ” पा “सकते है 🙂

अगर आप ने हमारे Blog को अबतक Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe कर दो क्यों की हम रोजाना कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्डवेयर, चिपलेवेल, हैकिंग, टेक्नोलॉजी, ट्रिक, टिप्स, से जुड़े नए-नए लेख आप के लिए हिंदी में लाते रहते है

1 thought on “Mobile चोरी होने के बाद क्या करे (Hindi)”

  1. HELLO SIR

    GOOOD INFORMATION SIR
    BUT SMART CHOR SE BHI ACHI AMARI SOCH HAI JO HAR LOGO KO ACHHI BAAT BATATE HAI SIR JI

    Reply

Leave a Comment