Computer में 4GB RAM है पर Usable 2.98GB दिखा रहा है ?

Computer में ज्यादा RAM install करने के बाद भी जब हम Desktop पर Right Click कर के Properties में देखते है तब ram memory की Size कम दिखाई देती है जैसे की अगर हम DDR3 की 4GB की Ram Computer या laptop में डालते है तो उसमे 2.98GB Memory दिखाती है ?

यदि आप के computer या laptop में भी यह RAM GB Not Usable की Problem है तो यह Post आप के लिए है क्यों की इस Post में हमे ने Problem और उसके solution को विस्तार में Explain करने की कोशिश की है जिसका आप को जरूर फायदा होगा

 

Computer main Ram Memory kam Kyo dikha rahi hai

RAM एक volatile storage उपकरण है जिसका उपयोग आपके कंप्यूटर का डेटा स्टोर करने के लिए किया जाता है लेकिन इसका उपयोग उस प्रकार के डेटा को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है जो अक्सर ऑपरेटिंग सिस्टम या उस पर चल रहे Application द्वारा उपयोग किया जाता है। एक बार जब आपका कंप्यूटर बंद हो जाता है तो उसमें मौजूद सभी डेटा lost होता है इसीलिए हम RAM को temporary storage device कहते है जिसमे Data तो Save होता है लेकिन वे temporary based होता है

आपके पास जितनी अधिक मात्रा में RAM होगा ,उतनी ही आसानी से आपके कंप्यूटर में अधिक फ़ाइलों को संग्रहीत करने के लिए प्रोसेस होगा ,जिसकी Computer को आवश्यकता होती है | दोस्तों Computer में अधिक ram होने से कंप्यूटर में परिशानिया नहीं होती है जैसे की Hanging issue | Lacking problem | Slow computer .etc

 

Computer में 4GB RAM है पर Usable 2.98GB दिखा रहा है

कंप्यूटर में Ram size कम दिखाना याने आप कंप्यूटर में जितने GB की Ram इस्तिमाल कर रहे हो उसके से कम size वो properties में दिखाना होता है | और यह Problem बहोत common है जैसे की हमारे इस blog पर बहोत सारे विजिटर इस सवाल का जवाब जान ना चाहते है तो चले Hindi Main पता करे RAM GB Not Usable Problem होता क्या है

 

RAM GB Not Useable Problem

 

असल में हमारे Window में बहोत सारे application Run होते रहते है जो कंप्यूटर के Ram की मेमोरी इस्तिमाल करते है सिवाय कंप्यूटर का इनबिल्ड graphic भी ram के memory को इस्तिमाल करता है लेकिन अगर आप के Computer में dedicated graphics होगा तो यह Problem नहीं आना चाहिए लेकिन अगर आप 64 बिट कंप्यूटर में 32 बिट OS का इस्तिमाल कर रहे हो तो PC में  RAM GB Not Usable का Problem आप को देखने मिल सकता है

 

Computer me Puri Ram Kyo istimal kar nahi pa rahe hai 

Computer में Low usable memory का problem Window के bit के वजह से या Graphic के वजह से आता है याने की अगर आप के पास Computer में DDR3 Ram है और आप ने उस Computer में window 32 बिट install किया है तो आप को 4GB के RAM में 3.5GB RAM दिखाई देगी लेकिन अगर आप उस System में 64 बिट Window load करते हो तो ram की memory increase होते दिखाई देगी

इसीलिए सब से पहिला Computer का configuration check करे फिर Window check करे याने Computer में 32 Bit है या 64 बिट है

 

My computer पर right click करे और properties पर click करे जिस के बाद आप के सामने कंप्यूटर की पूरी जानकारी दिखाई देगी जहा चेक करे computer में processor कौन सा है याने की अगर dual core या Core2due होगा तो उसमे DDR2 ram होगी और अगर कंप्यूटर में i3 या i5 जैसे CPU होंगे तो उसमे DDR3 की Ram Support करेगी तो ऐसे सिस्टम में अगर आप Window 32 Bit OS install करते हो तो RAM GB Not Usable Problem की समस्या आ सकती है

 

Solution 1 | Modify RAM used on Boot

Booting में wast होने वाले Ram memory को बचाने के लिए निचे दिए Step को follow करे

  1. keyboard पर Windows key और R बटन दबाये जिस से आप के सामने एक RUN box खुलेगा जहा msconfig टाइप करे और ENTER बटन दबाये
  2. जिसके बाद आप के सामने The System Configuration का एक Window Open होगा जहा Boot Button पर click करे
  3. फिर आप के सामने Computer में installed Window दिखाई देगा अब उसे Select करे और निचे Advance option बटन पर click करे
  4. Advance option पर click करने के बाद आप के सामने और एक Window Show होगा जहा Maximum memory के सामने जो checkbox है वहा से टिक जको हटाओ
  5. Apply करे और Computer को एक restart करे आप का problem Solve हो जायेगा

 

Modify RAM used on Boot in hindi

 

Solution 2 | BIOS Settings

अगर ऊपर दिया तरीका काम नहीं करता है तो उसके बाद BIOS में ऐसे कुछ Configuration है जिसे हमे Setup करना होता है जैसे की अगर आप के कंप्यूटर में external Graphic card है तो internal on board ग्राफ़िक को Disable करे जिस से आप के ram की मेमोरी बढ़ेगी क्यों की अगर computer में external graphic है तो internal की जरूरत नहीं है फिर भी वे हमारे Computer की ram की memory इस्तिमाल करती रहती है तो उचित यही रहेगा की अगर External GPU है तो Internal GPU को off करे

 

Internal graphic disable kaise kare 

  1. Computer को restart करे और F1, F2, F12 या Esc key प्रेस कर के System के BIOS Setup में एंटर करे
  2. फिर Advance button पर click करे | जहा निचे chip-set Configuration नाम का बटन दिखाई देगा उसपर Click करे
  3. फिर निचे primary graphic adapter नाम का एक button होगा उसपर click कर के PCI express को Select करे [ अगर यहाँ on-board होगा तो उसे हटाए और PCI express रखे ]
  4. Select करने के बाद F10 बटन दबकर Setting को Save करे और computer restart मारे जिसके बाद 100 % आप का problem Solve होगा

 

Windows 10 Won’t Use Full RAM

 

Other Solution 

अगर ऊपर दिए तरीके follow कर ने के बाद भी computer में ram कम दिखाई दे रही है तो एक बाद CPU को open करे और ram को दूसरे slot में Connect कर के देखे क्यों की बहोत बार Ram Slot काम न करने के वजह से वह ram detect नहीं होती है जिसके वजह से computer में हमे कम memory दिखाई देती है

2 thoughts on “Computer में 4GB RAM है पर Usable 2.98GB दिखा रहा है ?”

Leave a Comment