Amazon Flex क्या है ? Amazon Flex से पैसे कैसे कमाए

नमस्कार दोस्तों Amazon Flex यह Amazon का ही एक Program है जिसके under आप Amazon के Product को customer तक Delivery कर के पैसे कमा सकते हो |

दोस्तों इस Delivery में आप एक घंटे के भीतर 120 रुपये से 140 रुपये कमा सकते हो तो दोस्तों आज के Post में हम Amazon Flex के बारे में ही पता करेंगे की

Amazon Flex है क्या ? इसके फायदे क्या है और नुकसान क्या है और Amazon Flex program के साथ Join होने में क्या करना होगा और कौन से Document हमारे पास होना जरूरी है तो चले दोस्तों पता करे → Amazon Flex क्या है ? Amazon Flex से पैसे कैसे कमाए

 

Amazon Flex क्या है | amazon Flex Yane Kya in Hindi

जैसे की हम ने शुरवात में ही बताया था की Amazon Flex एक Amazon का प्रोग्राम है जिस तरह Amazon का affiliate प्रोग्राम है उसी तरह Flex भी Amazon का एक प्रोग्राम है जो Other country में काफी सालो से चलते आ रहा है

पर यह प्रोग्राम amazon ने India में हाल ही में Launch किया है जो Mumbai, Hyderabad, Delhi और Jaipur में मौजूद है और आने वाले कुछ समय में यह India के other City में भी शामिल होगा तबतक other City वाले इन शहरों में जाकर Amazon Flex का Experience ले सकते है

जिस में कोई भी Join होकर पैसे कमा सकते है | अब बात आती है की कैसे पैसे कमाए और amzon के Flex Program में join होने के लिए क्या Requirement है ?

दोस्तों वैसे तो amazon Flex Program में join होने के लिए Qualification Requirement नहीं है याने अगर आप पढ़े -लिखे भी नहीं हो फिर भी चलेगा पर आप के पास कुछ basic Document का होना जरूरी है जैसे की

 

Amazon Flex delivery driver requirements

 

  • You must be 18 years old or older – आप की उम्र 18 साल के ऊपर होना जरूरी है
  • Bank Account ( Saving Or Current )-आप के पास एक बैंक अकॉउंट होना जरूरी है
  • Have access to a qualifying vehicle: Bike ,Van or Truck – आप के पास एक बाइक ,वैन या ट्रक होना जरूरी है जिस से आप कस्टमर तक Product डिलेवर कर सको
  • Valid driver’s license– आपके पास आपके नाम का Valid driver’s license होना compulsory है
  • Pan Card – आप के नाम का पैन कार्ड होना जरूरी है
  • Show proof of auto insurance-अगर डिलेवरी करते समय आप के गाड़ी से अपघात होता है तो आपका पूरा खर्चा उठाने के लिए आप के पास गाड़ी का insurance होना जरूरी है | insurance related आप Amazon customer care से बात कर सकते हो जो आप को इसकी पूरी Details बताएँगे
  • Have a smart phone: Iphone 5s or newer, Android phone running Android version 6.0 or higher :- क्यों की आप के सारे डिलेवरी Address और पैसे का रिपोर्ट amazon flex Application में होगा और यह App Android version 6 के ऊपर वाले version में ही Support करेगा इसीलिए आप के Mobile में एटलीस्ट Android version 6 + होना जरूरी है

 

Amazon Flex के फायदे क्या है | benefits of amazon flex

दोस्तों अगर आप Amazon Flex Program Join करते हो तो आप को यहा एक घंटे का 120 Rs से 140 Rs कमाने का मौका मिलता है जिसे आप आपने time Scheduled के According Fix कर सकते हो |

जैसे की अगर आप के पास Sunday में free time है तो आप उस free time में Amazon Flex के अंतर्गत डिलेवरी कर के पैसे कमा सकते हो और सब से बड़ी बात यह है की आप यहा खुद के boss होंगे

याने आप को जभी Time होगा तभी आप डिलेवरी के लिए निकल सकते हो आप को amazon के और से कोई restriction नही होगी जैसे की Delivery boys को होती है तो दोस्तों देखा जाये तो यह सब Amazon flex के फायदे है जिसे आप Flex Member बन कर उठा सकते हो

 

amazon flex ki Jankari Hindi me

 

Amazon Flex के नुकसान क्या है | drawbacks Of Amazon Flex

दोस्तों वैसे तो हमे नहीं लगता है की Amazon flex के कोई drawbacks है क्यों की अगर आप के पास एक बाइक या स्कूटर है और खाली समय है तो आप Amazon flex के मेंबर बन part time काम कर के महीना 10 हजार से 15 हजार आसानी से कमा सकते हो

पर अगर drawbacks की बात करे तो amazon आप के petrol के पैसे नहीं देगा जो भी petrol का खर्चा होगा वे आप को ही करना पड़ेगा

और market में swiggy और zomato जैसे कंपनिया भी आपने Delivery Boys को petrol का पैसे नहीं देते है तो उसी Rue को follow करते amazon भी आपने Flex Member को petrol के पैसे नहीं देते है

 

Amazon Flex में join कैसे करे | आमज़ॉन के फ्लेक्स मेंबर कैसे बने

 

1) दोस्तों Amazon के flex member बन ने के लिए निचे दिए button पर click करे जिसके बाद आप के समाने amazon Flex का register Screen Open होगा जिसे आप निचे Image में देख सकते हो

flex.amazon.in

 

Amazon flex ki Janakri Hindi me

 

दोस्तों Register Screen में आप को निचे दिए Option को भरना होगा जैसे की

  • First name
  • Town/City
  • City
  • Pin code
  • Mobile Number
  • Email id
  • Type of vehicle

 

ऊपर दिए information को fill करने के  बाद निचे आप को GET THE APP का button दिखाई देगा जिस पर click कर के Amazon Flex का Application mobile में Download कर लीजिये

  1. Application Mobile में Download करने के बाद उसे install करे
  2. फिर उसे Open करे जिसके बाद आप के सामने 2 option दिखाई देंगे जैसे की →Sing in with Amazon or create Account
  3. अगर आप का already amazon पर account है तो direct Sing in with Amazon button पर click करे और अगर आप first Time amazon पर आ रहे हो तो Create account कर के Amazon पर एक account create करे
  4. amazon में login लेने के बाद आप direct amazon के flex Program में ENTER हो जाओगे जहा आप को City Select करना होगा याने आप कौन से City में डिलेवरी करोगे [Mumbai ,Hyderabad ,Delhi और Jaipur]
  5. City Select करने के बाद continue button पर click करे
  6. फिर उसके बाद आप के सामने amazon की term and Condition की window दिखाई देगी जहा Accept करे और निचे i agree and accept बटन पर click कर दीजिये
  7. जिसके Next Window में आप को आपने बारे में पूरी details Fill करने होगी जैसे की [ Name,address,Village or City and Mobile Number ]
  8. दोस्तों उसके बाद Next Window में आप को → GST | Insurance | Bank account number | Training Videos देख कर और tax and bank related information Fill कर के Background Check button पर click करना होगा

 

GST TAX

 

दोस्तों background Check Button पर click करते ही आप आप का Forum amazon flex के लिए Submit हो जायेगा जिसके 5 से 10 दिन के अंदर आप के background और document को check कर के आपका account activate किया जायेगा

जिसके बाद आप इसी mobile Application के हेल्प से Customer product Deliver | Address | Money Report | time Schedule सब Set कर सकते हो और check भी कर सकते हो

तो दोस्तों इसी तरह आप Amazon Flex Program के member होकर part time या full Time Work कर सकते हो !

I hope Aap Ko Amazon Flex Kya hai ? kaise kam karta hai ? Amazon Flex se paise kaise kamaye yah Sab pata chala ho to dosto is post ko aapne Dosto Ke Sath Share Karna na Bhule Kyo ki Ho Sakta hai Aap Ka Ek Share Kisi ki Jindagi bana De 🙂

अगर आप ने हमारे Blog को अबतक Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe कर दो क्यों की हम रोजाना कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्डवेयर, चिपलेवेल, हैकिंग, टेक्नोलॉजी, ट्रिक, टिप्स, से जुड़े नए–नए लेख आप के लिए हिंदी में लाते रहते है

 

6 thoughts on “Amazon Flex क्या है ? Amazon Flex से पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment