Android Root याने क्या ? और जानिए Rooting के Advantages और Disadvantages

दोस्तों आप ने बहोत बार Android Rooting के बारे में सुना होगा और शायद आप को Android Rooting के बारे में पता भी होगा पर अभी भी हमारे ऐसे बहोत सारे Visitor है जिन्हे Android Rooting के बारे में पता नहीं है | दोस्तों वैसे तो यह Topic common है पर अभी भी लोगों को Android rooting के Advantages और Disadvantages के बारे में पता नहीं है तो दोस्तों आज हम Android Rooting के पुरे Topic को Cover करने की कोशिश करेंगे जहा आप को Android रूटिंग याने क्या और Android के Advantages और Disadvantages के बारे में सब HINDI में पता चल जायेगा तो चले शुरू करते है

Android Root याने क्या ? और जानिए Rooting के Advantages और Disadvantages

 

Android root Kya hota hai

 

Android me Root kya hota hai | एंड्राइड में रुट क्या होता है

 

दोस्तों आप ने कही बार यह सुना होगा की Google play Store पर Available कुछ Application को Access करने के लिए आप का Android Phone रुट होना जरूरी है तो अब यह Root याने क्या और हमारे Mobile को rooting की क्यों जरूरत होती है इसे आज हम details में जान ने की कोशिश करेंगे

 

तो दोस्तों Actually रूटिंग एक Processes है जिसके मदत से हम हमारे Android phone के उन Hidden Feature को इस्तिमाल कर सकते है जिन्हे कंपनी ने छुपाया रहता है अब इन Hidden Feature को हम केवल Rooting के मदत से ही Unlock कर सकते है अब आप के दिमाग में एक सवाल आया होगा की भाई कंपनी Mobile में Extra Feature को छुपा कर क्यों रखती है

Actually दोस्तों होता क्या है अगर Mobile को किसी User ने Root कर लिया तो उसे Root के Files याने Mobile Operating System की Access मिल जाती है जिसके बाद Normal कोई भी Users उन OS के Files में Changes या delete कर सकता है और यह Access Normal User को ना मिले इसीलिए कंपनी इन Feature को छुपा कर रखती है | तो दोस्तों अब आप को यह तो पता चला होगा की कंपनी Normal Users को root Access क्यों नहीं देती है तो चले अब थोड़ा Rooting के Advantages के बारे में बात करते है

 

एंड्राइड रुट करने के Advantages क्या है  [ In Hindi ]

 

1) आप Mobile में Custom ROM इनस्टॉल कर सकते हो

After rooting You Device You can Flash a Costume ROM or Kernel Which Means You Can!

in Hindi – दोस्तों Mobile को Root करने के बाद हम Mobile में Custom ROMs Install कर सकते है | साथियो ROM Android का Version होता है जैसे की आप के Mobile में Android Nougat है और मोबाइल में लिखा है की आप उसे Upgrade नहीं कर सकते हो याने उसमे Latest Version install नहीं कर सकते हो पर अगर आप को version को Upgrade करना है तो आप का Mobile Rooted होना जरूरी है और अगर आप का Mobile Rooted है तो आप ROMs को इंटरनेट से Download कर के Mobile के Version को Upgrade कर सकते है जो Mobile Rooted का एक अच्छा feature है

 

2) किसी भी Game या Apps के Advertising को Block कर सकते हो

Stick of the pop-Up ads When Playing Game ! & Rooted device Can Remove this annoying ads immediately & without Any trouble

in Hindi :- वैसे तो यह Rooting का यह advantage हमे इतना खास लगा नहीं क्यों की आजकल Almost ऐसे Application इंटरनेट पर मौजूद है जो बिना Rooted के भी Ads को Block कर देती है पर अगर आप एक Advance Level और Extra Feature वाले किसी Application को Ads Block करने के लिए इस्तिमाल करना चाहते हो तो आप को आपने Mobile Root करना जरूरी है क्यों की Advance Level के Apps को Mobile Rooted होना जरूरी होता है

 

3) आप Mobile से preinstalled app या Game को Uninstalled कर सकते हो

After Rooting Mobile Manufacturer Allow You To Uninstall those Preinstalled Apps and Game on Your Device

in Hindi – दोस्तों आप ने देखा होगा की जभी कोई Mobile आप BUY करते हो तो उसमे पहले से ही कुछ Game और App install रहते है जिसे crap-ware भी कहते है अब हो सकता है यह Games या App आप के किसी भी काम के ना हो जो ” आप के Mobile में पड़े -पड़े Mobile की Space Reserve कर रहे है तो दोस्तों ऐसे में आप उन preinstalled app को पूरी तरह से Uninstalled भी कर सकते हो पर अगर आप को Mobile rooted है तो…

 

Android ko Kaise Root Kare

 

4) आप आपने मोबाइल में incompatible Apps भी Install कर सकते हो

Some Wonderful  Apps need the root Access if you Install them on Your Device

In Hindi – दोस्तों मान लीजिये की कोई App है जो HTC में चल रहा है पर SAMSUNG में Support नहीं कर रहा है और ऐसे में अगर आप HTC की APP को SAMSUNG में Install करने की कोशिश कर रहे हो तो आप के सामने “No Compatible” लिख कर आ रहा है तो दोस्तों इसका मतलब यह नहीं है की आप HTC के APP केवल HTC में और SAMSUNG के App केवल SAMSUNG में इस्तिमाल कर सकते हो क्यों की OS तो दोनों के Same है और Configuration भी Same है फिर भी App Support नहीं कर रहा है तो इसका मतलब यह की आप के Mobile को Root permission की जरूरत है और अगर आप mobile को Root करते हो तो आप किसी भी कंपनी के App को आपने Mobile में बिना किसी ERROR के USE कर सकते हो

 

5) आप आपने Mobile में Latest Android OS इनस्टॉल कर सकते हो

Rooted Android Can Get the new OS Months Before the carrier releases the update ,often along with few bonus feature

in Hindi – जी हाँ दोस्तों अगर आप का Mobile Rooted है तो आप Mobile में Latest OS इनस्टॉल कर सकते हो जैसे की Oreo है तो आप उसे Pie में Convert कर सकते हो

 

6) आप आपने Mobile के speed और battery Life को बढ़ा सकते हो 

Some PowerFull apps  Like Greenify  Can Close  the useless Apps automatically ,which can effectively improve your device performance  of course .greenfy need root Access

in Hindi – दोस्तों Internet पर ऐसे fabulous App मौजूद है जिसका इस्तिमाल कर के हम Mobile के Speed और Battery के Life को Extend कर सकते है और उसके लिए हमारा Mobile Root होना जरूरी है | Google Play Store में Without Root के भी ऐसे कही सारे App है जो mobile की Speed बढ़ाने का दावा करती है पर अफ़सोस यह सब एक limited है पर Mobile Root के बाद आप जिन App को इस्तिमाल कर सकते हो वे वाकही में fabulous होते है . इवन आप Mobile Root के बाद mobile से उन Apps को भी Remove कर सकते हो जो आप के mobile में Preinstall होने के वजह से आप के Mobile की Speed कम कर रही है जैसे की crapware

 

7) Make Completed Backups Of Yours Android Phone in Hindi 

A unrooted Android Phone can Only Backup Some Setting and Apps of Your Device .Titanium can be Used on Rooted device to Give You a completed Backup

दोस्तों हर किसी को आपने DATA से प्यार रहता है और इसीलिए हर कोई आपने DATA Secure रखने के लिए उसका Backup कही ना कही Store कर के रखता है इसीलिए TECH WORD में Backup को बहोत Important माना जाता है

 

Android data Backup In Hindi

 

अब Data backup के समय हम Normally हमारे Mobile में सेव DocumentSongVideo का collection और Mobile के Setting का Backup लेते है और Mobile को format वगेरा कर के उसे फिर से उसी Mobile में restore कर देते है जिस से हमारा Mobile फिर से पाहिले जैसे बन जाता है और इस Process में हमे mobile Root की जरूरत नहीं है पर अगर आप का Mobile Root हो तो दोस्तों google play Store पर ऐसे भी App मौजूद है जिसका इस्तिमाल कर के आप आपने Mobile के backup को किसी और Mobile में भी restore कर सकते हो तो हमारे According Mobile Rooting का यह एक बेस्ट Advantages हम Users को मिल सकता है अगर हमारा Mobile Rooted है तो 🙂

दोस्तों इनके सिवाय और भी कुछ basic Advantages है जिसे आप Normal Mobile में इस्तिमाल नहीं कर सकते हो उसके लिए आप का Phone Rooted होना जरूरी है

 

एंड्राइड रुट करने के Disadvantages क्या है  [ In Hindi ]

 

1) Root Can Brick Your Device In Hindi

दोस्तों Android के Disadvantages की बात करे तो नसीब ख़राब हो तो Root होते-होते तुम्हारा Mobile पुरे तरीके से dead भी हो सकता है याने आप के Mobile की Booting File CRASH हो सकती है जिसके वजह से तुम्हारा Mobile ON नहीं होगा और ऐसे Condition में अगर आप Mobile को Service Center लेकर जाते हो तो वे लोग भी आप से यही कहेंगे की भाई यह Mobile तो Root होते-होते dead हो गया है इसीलिए हम इसे repair नहीं कर सकते है याने NO Service Support From Mobile कंपनी | पर अगर आप third party Mobile Repair वाले के पास जाते हो तो Mobile Start होने की एक उम्मीद दिख सकती है

 

NOTE:-

दोस्तों अगर आप का मोबाइल ROOT होते-होते DEAD होता है तो उसे Service center जाओ और उन्हें कुछ मत बताओ की भाई ROOT करते समय Mobile DEAD हुआ है और आखिर तक यही कहो की रात को सोते समय सही था और Morning को Dead Condition में मिला तो यह सुनकर हो सकता है की Service center से आप को Positive Support मिले

 

2) No Warranty

दोस्तों अगर आप का मोबाइल Warranty में है और अगर वे Root होते-होते ख़राब होता है तो उसकी warranty Expire हो जाती है और ऐसे Condition में कंपनी आप के मोबाइल को “ना ” रिपेयर कर के देगी “ना” Replace कर के देगी

तो यह थे Android Rooting Disadvantages जो आप को पता होना जरूरी है तो दोस्तों उम्मीद करते है की आप को Android Rooting क्या होता है और उसके Advantages और Disadvantages के बारे में पता चला हो तो अगर आप को यह जानकारी पसंत आई हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले और Mobile Related किसी भी परिशानी के लिए निचे Comment करे हम आप के comment का जरूर Replay देंगे

3 thoughts on “Android Root याने क्या ? और जानिए Rooting के Advantages और Disadvantages”

    • Hum ne Aap Ka Article Read kiya Tha ..But Sorry Topic ke According Usme Content Kam The Jiske Vajah Se Ho Sakta tha Ki Users Ko Android rooting Ke Bare Me Puri Janakari Na Mile | bytway Aap Ka Article accha tha But sorry Bro Next Time try Karo ::Thank You

      Reply

Leave a Comment