Computer चालू (Start) नहीं हो रहा है उसे कैसे Repair करे in Hindi

नमस्कार दोस्तों हिंदी Computer और Technology के Website में आप का स्वागत है तो आज हम “Computer कैसे Repair करे ” यह विषय पर Article शेयर करने जा रहे है

जिसका फायदा आप को जरूर होगा क्यों की आज का जमाना Computer का है Technology का है और ऐसे में शायद कोई होगा जो computer को इस्तिमाल “ना ” करता होगा क्यों की आज जो काम computer अकेला कर सकता है वे काम इंसान कभी नहीं कर सकता है

और इसीलिए दुनिआ के हर Company या Office में Computer या laptop का इस्तिमाल किया जाता है even School और Colleges में भी कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता है

क्यों की आने वाले दिनों में ” Computer की जानकारी ना होना याने खुद को अनपढ़ कहलाना होगा | और ऐसे में अगर आप का computer ख़राब हो जाता है या Start नहीं हो रहा है तो आप को बड़े परिशानी के साथ वो दिन काटना पड़ सकता है

तो हम ने सोचा क्यों ना ऐसा एक Article आप के साथ Share करे जिस के मदत से आप खुद अपने computer को repair कर के चालू कर सकते हो

तो दोस्तों आप को भी यह सब सीखना है तो जरूर पढ़े Computer चालू (Start) नहीं हो रहा है उसे कैसे Repair करे in Hindi में

 

computer repair in

 

Computer Start Nahi Ho raha hai Kaise Repair kare in Hindi 

Computer और Laptop Repairing में हमारी कंपनी पिछले 8 साल से काम कर रही है और उसी 8 साल के experience के साथ हम आज का Article आप के साथ share करने जा रहे है

जहा कंप्यूटर चालू नहीं हो रहा है तो क्या करे इसके बारे में बताने की कोशिश करेंगे तो दोस्तों Computer चालू “ना ” होने के पीछे एक वजह नहीं हो सकती है क्यों की कंप्यूटर खुद कही सारे Hardware Component से बना होता और उन किसी भी Component में कोई भी परिशानी या problem होगी तो computer Output देना बंद कर देगी याने कंप्यूटर चालू ( start ) नहीं होगा

और कंप्यूटर में लगे किसी भी हार्डवेयर पार्ट में कोई भी problem आती है तो ऐसे situation में आप को computer में ” दो ” problem दिखाई देंगे जैसे की

  1. No Display
  2. Dead Computer

 

Computer में No Display याने क्या होता है  और कैसे Repair करे  ?

No Display का सीधा शब्द होता है ” किसी भी प्रकार का display नहीं आना ” याने जभी हम computer को start करते है तब LCD Monitor पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है

केवल Monitor की Light blink कर रही होती है तो इसे हम “No Display ” कंप्यूटर कह सकते है जहा CPU को ON करने के बाद भी Monitor पर कुछ नहीं दिखाई देता है

तो अगर आप के computer में भी “No Display ” का Problem है तो उसके कुछ Reason होते है जिसे आप को समज़ना जरूरी है तो चले सबसे पहिला यह पता करे computer में किस -किस वजह से “No Display” का Problem आ सकता है

 

Operating System :- 

Operating System याने Window’s अगर आप के Window में किसी भी प्रकार की परिशानी होगी तो वे शुरू नहीं होगा या तो load नहीं होगा अब सवाल यह उठता है की window में किस वजह से Problem आती है ? तो दोस्तों Most off people कंप्यूटर में piracy windows install करते है

याने Free का version जिस के वजह से उन्हें Microsoft का Support नहीं होता है और उसी वजह से वो Window कभी भी crash हो सकता है और ऐसे में हम Microsoft में भी call नही कर सकते है

क्यों की हम उनका Product free में इस्तिमाल कर रहे है. पर Genuine Window को खरीदना थोड़ा महंगा होता हैऔर इसी वजह से ज्यादा तर लोग आपने Computer के लिए piracy windows का इस्तिमाल करते है जो internet पर free में Available है

 

Window kaise repair kare in Hindi

 

Computer Virus भी आप के computer के operating System को crash कर सकता है और इसी वजह से Computer चालू होने को इंकार कर सकता है

जैसे की हम सभी को पता है की Computer में Window की File C:Drive में Save होती है और Virus भी computer के Window folder पर Attack करते है

जिस के वजह से आप के Window को Start होने के लिए बहुत सारे परिशानी को face करणा पड़ता है और यही वजह है की computer On होने के बाद भी computer Start नहीं होता है

RAM ( Random-access memory)

No Display का सबसे बड़ा कारन Ram होता है क्यों की अगर आप के computer के Ram में कोई Problem होगी तो आप का Computer Start तो होगा पर Display पर कुछ नज़र नहीं आएगा ” याने की Computer On -No Display | तो ऐसे situation में सब से पहिला Computer के Ram को Remove करे और उसे अच्छे Cotton से क्लीन कर के फिर से लगाए 10 में से 7 कंप्यूटर के पीछे No display का कारन Ram होता है

 

Ram Ko Kaise Clean kare in Hindi

 

दोस्तों असल में होता क्या है Computer में पड़े -पड़े Dust जमा होती है और वे dust Computer Ram के Golden plate पर कार्बोन के रूप में लग जाती है

और उस वजह से Ram को Motherboard accept कर नहीं पाता है और computer में “No Display” का प्रोबल Show होता है तो आज से जभी आप को Computer में ” No Display” का Problem सताने लगे तो सब से पहिला Ram को remove करे

और उसे रबर से क्लीन करे और Ram को फिर से computer में लगाए 80 % आप का computer चालू होगा अगर नहीं हुआ तो Ram को change कर दीजिये

processor

जैसे की हम सभी को पता है की processor कंप्यूटर का Brain होता है जिस के Command को Computer follow करता है तो अगर यह Brain याने processor ही ख़राब हो जाता है

तो Computer किस के command को Follow करेगा तो ऐसे situation में Computer काम करना बंद कर देता है तो ऐसे समय हमे processor को check करना पड़ता है

तो अब आप सोचोगे की processor को कैसे check करे तो दोस्तों एक Simple फंडा है जिस के help से आप एक हद तक idea लगा सकते है की आप का processor काम कर रहा है या नहीं

 

processor ki jankari hindi

 

दोस्तों अगर आप के computer में ” No Display” का Problem आ रहा है तो Ram के बाद processor को चेक करना जरूरी होता है अब processor को check करने की प्रक्रिया बहुत आसान है

जैसे की Computer का power On बटन दबाते ही कंप्यूटर शुरू होता है ऐसे में आप को एक काम करना है heat sink Fan को processor के ऊपर से निकालना है और Processor को आपने हाथ के उंगली से touch करना है अगर processor Normal गरम हो रहा है

तो आप का Processor सही तरह से काम कर रहा है और फिर भी display नहीं आ रहा है तो ” हो सकता है आप के Ram section या Bios IC में Problem होगी पर processor गरम नहीं हो रहा है तो उसके 2 कारन है पहिला processor जो ख़राब होने के वजह से शुरू नहीं हो रहा है

और दूसरा Motherboard जो processor को voltage नहीं दे रहा है और उस कारन से processor स्टार्ट नही हो रहा है तो ऐसे में पहिला processor change कर के देखे अगर problem solve हो रहा है अच्छी बात है नहीं तो motherboard पर काम करना होगा

Motherboard कैसे repair करे यह post हम जल्द ही blog पर share करेंगे

 

Dead कंप्यूटर याने क्या और उसे कैसे Repair करे

Dead computer याने complete बंद जैसे की कही बार हम कंप्यूटर के power On बटन को press करते है फिर भी Computer कोई response नहीं देता है

याने पूरा बंद हो जाता है तो situation में उस computer को dead कहते है तो यह dead computer के पीछे →power cable→Power Supply और Motherboard ही होता है पर Most of Computers में power Supply में problem होने के वजह से कंप्यूटर dead हो जाता है याने चालू नहीं होता है

power supply kya ho ta hai

 

दोस्तों अगर आप का कंप्यूटर power on का बटन दबाने पर चालू नहीं हो रह है तो ऊपर दिए एक भी step को follow ना करे क्यों की ऊपर दिए step “Power on no display के और यह तरीका ” no power on के है

इसीलिए Confuse मत होना तो अगर आप का computer शुरू ही नहीं हो रहा है तो direct computer के SMPS (power Supply ) को check करे क्यों की computer को power देने का काम यह power Supply करता है

और अगर इसी power Supply में कोई परिशानी हो तो computer को power कोण देगा तो इसलिए कंप्यूटर चालू नहीं होता है तो दोस्तों आप का Computer start नहीं हो रहा है तो power Supply को check करे अगर power Supply ख़राब है तो उसे change कर दीजिये आप का Computer शुरू हो जायेगा..

और अगर Power Supply चालू है फिर भी computer चालू (Start) नहीं हो रहा है तो defiantly आप का motherboard ख़राब है उस dead motherboard को रिपेयर करना होगा तो dead motherboard कैसे repair करे

यह post हम जल्दी ही इस blog पर share करेंगे तबतक के लिए आप ऊपर दिए सारे step को follow कर के देखे आप का computer शुरू हो जायेगा और अगर नहीं हुआ तो निचे Comment करे आप आप की जरूर help करेंगे

अगर आप ने हमारे Blog को अबतक Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe कर दो क्यों की हम रोजाना कंप्यूटर , लैपटॉप ,हार्डवेयर ,चिपलेवेल ,हैकिंग ,टेक्नोलॉजी ,ट्रिक ,टिप्स , से जुड़े नए – नए लेख आप के लिए हिंदी में लाते रहते है

24 thoughts on “Computer चालू (Start) नहीं हो रहा है उसे कैसे Repair करे in Hindi”

  1. bhai aryan maine ek app banaya hai jisme aapke website ke hi saare post hain aur honge bhai kya aap mere app ko promote kar doge please reply .

    Reply
  2. मेरे cpu में BIOSTAR H6IMLV2 VER.8 0 कंप्यूटर ओं नहीं हो रहा अगर होता भी है तो तुरंत बन्द हो जाता है क्या करू

    Reply
    • यदि आप का कंप्यूटर ऑन हो कर बंद हो रहा है तो सब से पहले विंडो चेक करे यदि विंडो सही है तो पावर सप्लाई चेक करना होगा क्यों की यह प्रॉब्लम पावर सप्लाय के कारन होती है यदि आप का पावर सप्लाय ख़राब होगा तो उसे चेंज करना होगा लेकिन अगर पावर सप्लाय सही है तो प्रोसेसर ज्यादा हिट हो रहा है जहा आप को प्रोसेसर पर हिट सिंक क्रीम लगाकर एक चालू कर के चेक करे अन्यता प्रोसेसर चेंज करना होगा लेकिन अगर यह दोनों सही है तो Motherboard में प्रॉब्लम हो सकता है हमे स्टेप बाई स्टेप चेक करना जरूरी है

      Reply
    • cpu ki botton ki wire Yane kya ? Aap VGA Ke Bare me Baat Kar Rahe hai Ya power cabel ki bat kar rahe hai ?

      Reply

Leave a Comment