Computer बार-बार Restart हो रहा है उसे कैसे Repair करे

नमस्कार दोस्तों Computer Repairing के नए Post में आप का स्वागत है। तो दोस्तों जैसे की हम सभी को पता है की Computer एक Electronic Machine है और Electronic part की हम 100 % Guaranty नहीं ले सकते है की भाई यह जिंदगी भर चलते रहेगा , खैर उसकी एक लिमिट हो सकती है की ” की नया लिया Computer या Laptop 1 साल तक चलेगा पर उसके बाद कंपनी भी हाथ ऊपर कर लेती है और ऐसे में हमे Hardware इंजीनियर के पास दौड़ना पड़ता है और वे तो हर छोटे – मोटे कामो के लिए हम से पैसे लेते है तो क्यों ना हम खुद ही खुद का कंप्यूटर को रिपेयर करना सीखे तो दोस्तों ऐसे में अगर आप के सामने यह situation Create होती है जहा आप का →कंप्यूटर स्टार्ट नहीं हो रहा है  →कंप्यूटर ऑन नहीं हो रहा है→कंप्यूटर चालू नहीं हो रहा→Computer बार-बार Restart हो रहा है

तो कैसे आप यह सब problem से छुटकारा पा है और Computer को repair कर सकते है यह हम आज के पोस्ट में जानेगे तो दोस्तों अगर आप भी जान ना चाहते है की Computer बार-बार Restart हो रहा है और उसे कैसे Repair करे तो यह पोस्ट आखिर तक पढ़े और आपने दोस्तों के साथ share करे क्यों की sharing is Caring ना..

Computer बार-बार Restart हो रहा है उसे कैसे Repair करे

 

Computer Restarting Problem kaise Solve kare in Hindi

Computer बार-बार Restart होना या अचानक आपने -आप Restart होना यह problem हमे बहुत से कंप्यूटर में एक समय के बाद देखने मिलते है तो दोस्तों सब से पहले यह Computers क्यों automatic रिस्टार्ट होते है इसके बारे में हम जान ने की कोशिश करेंगे फिर उसके Solution के ऊपर discuss करेंगे

दोस्तों अगर Computer hardware की बात करे तो 1 कंप्यूटर → Motherboard→ Processor →CPU Fan →RAM →Power Supply →Hard disk  से मिलकर बनता है याने की Monitor पर display लाने के लिए Computer में बस इन्ही चीज़ो की जरूरत होती है | और इनमे से कोई भी hardware part ख़राब होता है तो हमारे Computer में problem आना शुरू हो जाते है और computer restart होने की बात करे तो उनके कुछ चुनिंदा वजह होते है जिस के कारन कंप्यूटर बार बार आपने-आप Restart होता है तो चले पता कैसे हम Computer Restarting problem को solve कर सकते है in hindi

 

1 ) SMPS ( Power Supply )

Computer बार -बार restart होने के Case में सब से ज्यादा Computer  का Power Supply ख़राब होना होता है जैसे की मानलो आप Computer शुरू कर रहे हो और कंप्यूटर कुछ ही मिनिटो में आपने आप Restart होता है तो ऐसे situation आप का कंप्यूटर नहीं तो दोस्तों आप का Power supply ( SMPS ) Restart हो रहा है और जाहिर सी बात है की Power supply के मदत से ही हमारे कंप्यूटर में Power Flow हो रही होती है तो अगर Power supply ही electricity flow करना बंद कर देती है तो हमारा computer काम कैसे करेगा  तो दोस्तों Next Time से जभी आप का computer आपने -आप Restart हो रहा है तो सब से पहिला power supply को चेक करे फिर आगे का decision ले .

Computer Restart Kyu ho raha hai

 

2) Processor ( CPU)

दोस्तों Processor को कंप्यूटर का hurt भी कहते है क्यों की Processor के बिना कंप्यूटर कुछ काम का नहीं है और अगर Processor में कोई खराबी अति है तो हमारा computer शुरू होने के बावजूद भी शुरू नहीं होता है याने “ No Display ” का Problem आने लगता है पर कही बार क्या होता Processor तो काम कर रहा होता है पर उनके ऊपर लगे small size के capacitor लिक होने लगते है और यह लिकिंग internally होते है जिसे हम On Processor चेक नहीं कर सकते है और ऐसे situation में प्रोसेसर ज्यादा Voltage लेती है और उसके वजह से Processor बहुत गरम होने लगता है और गरम होने के कारन कर कंप्यूटर automatic Restart हो जाता है या तो shut down होता है

अगर Next time आप का कंप्यूटर Automatic Restart हो रहा है तो एक बार Processor को change कर के जरूर देखे ” हो ” सकता है आप का Problem यही पर solve हो जाये

 

processor in hindi

 

3) CPU FAN

दोस्तों आप ” मानो या ना मानो ” power Supply सही तरह से काम करने के बावजूद भी अगर हमारा Computer Restart हो रहा है तो According experience CPU FAN में कुछ खामिया होने के वजह से आप का computer Restart हो रहा है जैसी की हम सभी को पता है Cpu Fan का इस्तिमाल Processor के temperature को Control करने के लिए किया जाता है पर अगर Cpu Fan में ही कोई खराबी हो तो हमारे Processor का temperature Out off Control हो जाता है याने Processor गरम होना शुरू होता है और आखिर में कंप्यूटर Restart हो जाता है

दोस्तों Cpu Fan ख़राब होना याने असल में होता क्या है बहुत दिन computer को अंदर से clean ना करने के वजह से उसमे dust (धूल) जमा होती है और यह Dust जाकर Cpu Fan में जमा होती है और उसके वजह से Fan की RPM ( Revolutions per minute ) कम होने लगती है याने Fan slow घूम ने लगता है और उस कारन निचे लगा Processor ज्यादा गरम होने Start करता है और एक समय के बाद Processor Over heating वजह से Computer restart हो जाता है

ऐसे situation में सब से पहिला Cpu Fan को blower और brush से अच्छे से क्लीन करे और Cpu fan को निकाल के देखे की क्या उसके चारो (legs) पैर सही सलामत है और अगर Cpu fan के चारो पैर सही है और आपने dust भी सही तरह से clean कर लिया है तो guaranteed आप का Computer restarting problem Solve हो जायेगा

 

Cpu fan ki janakari

 

4) Motherboard Problem 

दोस्तों ऊपर दिए सारे तरीके अपनाने के बावजूद भी अगर आप का कंप्यूटर Restart हो रहा है तो आपका Motherboard ख़राब होने की Possibility है क्यों की motherboard के जरिए ही Processors को voltage प्राप्त होता है और अगर इसी voltage में कोई परिशानी है तो → SMPS →Processor →CPU FAN सही होने के बावजूद भी आपका computer Restart होगा

दोस्तों ऐसे situation में होता क्या है Processor को काम करने के लिए 1.2 के आसपास voltage की जरूरत होती है और Processor को यह Voltage provide करने का काम motherboard पर लगे VRM circuit का होता है और अगर इस circuit में लगे कोई electronic Component Short हो जाते है तो वे Processor को High voltage देने शुरू करते है जैसे की 2.2V or 2.5V और ऐसे में यह Processor High Voltage Consume नहीं कर सकता है और वे computer को Restart कर देता है

 

VRM

 

तो अगर आप के कंप्यूटर में motherboard Related प्रॉब्लम है तो आप को थोड़ा इंतजार करना होगा क्यों की motherboard कैसे repair करे यह post हम कुछ दिनों के बाद share करने वाले है जिसका फायदा आप को जरूर होगा…

 

दोस्तों कंप्यूटर के हार्डवेयर पर काम करने के पहले operating system को एक बार चेक कर केदेखे की Operating system में कोई problem होने के कारन तो आप का computer Restart नहीं हो रहा है ना… इसके शिवाय computer का Power button ख़राब होने के वजह से भी आप का computer बार – बार Restart हो सकता है

 

 

अगर आप ने हमारे Blog को अबतक Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe कर दो क्यों की हम रोजाना कंप्यूटर , लैपटॉप ,हार्डवेयर ,चिपलेवेल ,हैकिंग ,टेक्नोलॉजी ,ट्रिक ,टिप्स , से जुड़े नए – नए लेख आप के लिए हिंदी में लाते रहते है…

28 thoughts on “Computer बार-बार Restart हो रहा है उसे कैसे Repair करे”

  1. thank you sir aapki articals achhi lgi hme .

    sir plz help me ; sir mera pc me jab bhi windows update leta hai to internet expolore change ho jata hai automaticaly aur 2 din ke bad pc restart hone lagta hai . sir kya problme ho sakta hai plz replay me .

    Reply
    • check smps (power supply) agr SMps Sahi hoga to OS ! agar OS me koe issu Nahi hai to over heating CPU |

      Reply
  2. sir mera laptop band karne pr30 seconds main apne aap on ho jata hai.aur kabhi kabhi power button kaam karta kabhi nahi karta hai. power button dabane se bhi off nahi hota . battery nikalni padti hai.
    but on karne pr power button kaam karta hai
    please help me

    Reply
    • Aap ke laptop ka power Button Kharab Hua hoga jiske vajah se We Automatic ON Ya Off Ho raha hai , iske liye Aap ko Aapne Laptop ke Module ko check karna hoga ki Uske andar Kounsa power button lagta hai ,aur uske hisab se Market me price check kare Aur yadi aap o Laptop Open Karane Ko ata ho to use power button ko change kre jis se problem Solve Hogi | lekn Uske pahale Laptop ko Ek bar Short kar ke Dekhna hoga ki Short kar kar nse Problem Solve ho rahi hai ya nahi

      Reply
  3. Sir hamara h61 new motherboard he. Processor new. Aur fan bhi new .power supply bhi new lekin phir bhi logg off hota he.

    Reply

Leave a Comment