Computer में Ram के वजह से कितने Problem आते है ?

Computer में Ram के वजह से कितने Problem आते है ” यह एक Common सवाल है जिसके बारे आप को पता होना जरूरी है |

क्यों की आज कल के कंप्यूटर इंजिनीअर RAM को साफ करने के ही आप से 500-500 रुपये लूट लेते है ,तो आप सोचो Computer और Laptop Repairing का कितने Charges लेते होंगे तो आप यह सोच भी नहीं सकते हो क्यों की हमारे Service Center में आया हर computer और Laptop Repairing के charges 500 के उप्पर ही होते है

भले उस में कुछ भी ” ना ” हो ” फिर भी आप को हमे 500 रुपये देना ही है ? तो दोस्तो हमारा तो ठीक है क्यों की हम ऐसे Area में रहते है जहा बडे लोगों के लिए 500 रुपये की value इतनी नही है

जिसके वजह से वे लोग हमे पैसे देने से कतराते नही है पर अगर हमारे और से देखो गे तो हमारे लिए 500 रुपये का बहोत value है और शायद आप के लिए भी होगा !

 

RAM

 

तो बस आप के यह 500 रुपये बचाने के मकसद से आज का post आप के साथ Share करने जा रहे है जिसके मदत से आप को यह पता चलेगा की ” कंप्यूटर में RAM के वजह से कोण-कोण से Problem आते है ” तो चले शुरू करते है

 

Computer Me Ram ke Vajah Se kithane Problem Aate hai

 

No Display

Computer हो या Laptop दोनो का System एक तरह ही काम करते है। जैसे की computer मे लगे Ram मे कोई Problem होगी तो Sorry-Sorry problem नही अगर Computer मे लगा Ram ख़राब याने पूरी तरह से बंद होगा तो Computer का Display नही आएगा जिसे “No Display “कहते है और ऐसे Condition मे हम डर जाते है की भाई Computer को क्या हुआ ! और Tension में आकर Computer engineer को बुलाते है और वो बड़े चलाखी से आप के Computer से Ram को निकालते है और Clean कर के Computer में फिर से लगा कर देखते है

और ऐसे करने से 70 % Computer मे Display आने के chances बढते है ! जिसके बाद इंजिनीअर “Ram clean कर ने के आप के पास से पैसे लेंगे 🙂

तो दोस्तों अगर Next time से आप के computer में भी Suddenly display आना बंद हुआ तो इंजिनीअर को बुलाने के पहिला एक बार Computer के RAM को eraser से Clean करे फिर Computer में लगा कर देखे ” हो सकता है ऐसे करने से आप का computer शुरू हो जाये “

 

Hanging Problem

Computer Hang होने के पीछे हम RAM को भी Consider कर सकते है ! क्यों की RAM पर लगे SMD capacitor Voltage को filter करने का काम कर रहे होते है और ऐसे समय अगर कोई Capacitor या register ओपन या लिक होता है तो Ram Computer मे problem देना शुरू करती है जहा सही तरह से काम करने वाला Computer अचानक Hang होते दिखाई देता है

याने यहा Computer शुरू तो हो रहा है पर कुछ समय बाद  बुरी तरह से “Hang” हो रहा है तो यह Problem Ram shorting के वजह हो सकती है जिसे हमे Step by step check करना होगा …

 

Restarting & Dead Problem

हम ने तो सुना है अगर computer की Ram ख़राब हो तो सिर्फ Display related problem आते है “तो दोस्तो यह एक गलतफैमी है क्यों की According My Experience ऐसे बहोत से सारे Computer पर हम ने काम किये है जिसका Restart और Death होने का मुख्य कारन भी Ram ही था “जिसे computer से निकलते ही computer शुरू हो जाता था.

अब इसके पीछे भी internal Shorting का Problem है जैसे की हम सभी को पता है की किसी भी electronic PCB पर अगर कही भी Shorting का problem होगा तो वो PCB एक तो पूरी तरह से Dead हो जायेगा या उसमे से power एक direction में flow नही होगा

जिसके वजह से वे सही तरह से काम नही करेगा और Motherboard और Ram के cases मे भी ऐसा ही होता है क्यों की जब Ram computer में लगे motherboard से connect होती है तो वे एक complete circuit बन जाता है और ऐसे situation मे अगर RAM में कोई प्रोब्लेम होगा तो वो defective circuit कहलायेगा और Computer में restarting या dead का problem शुरू होगा

 

Blue Dump ERROR

 

blue Dump Error

 

RAM मे भी एक Software होता है जिसे RAM के BIOS IC में Store किया जाता है और अगर उस Software मे कोई problem होगी जैसे की “crash ” या corrupt की तो लाज़मी आप को computer में blue Dump Error का सामना करना पड़ेगा ! वो बात अलग है की blue Dump के भी कही सारे reason होते है पर hardware की बात करे तो उनमे Memory या hard Disk को blue Dump का कारन बताया जाता है

यह थे Computer में Ram के वजह से आनेवाले कुछ Common problem जिसे आप Define कर के Fix कर सकते हो ! तो उम्मीद है आप को यह Post पसंत आया होगा जहा हम ने Ram संबंधित सभी प्रॉब्लम का सोलुशन आप के साथ प्रदान करने की कोशिश की है यदि इसके अलावा आप के कंप्यूटर तथा लैपटॉप में भी किसी तरह की परिशानी आप को सता रही है तो निचे कमेंट करना ना भूले | इसके साथ आज के लेख पर आप की क्या प्रतिक्रिया है यह हमे बताना न भूले क्यों की आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए बहोत महत्वपूर्ण है

Leave a Comment