Blog के लिए freenom से Free Domain कैसे Register करे

Freenom: यदि आप अपनी खुद की website या Blog बनाना चाहते है तो आप को 2 चीज़ो की जरूरत होती है जैसे की Domain name और Hosting इसके मदत से आप आपने domain name से अपने Website को इंटरनेट पर live कर सकते है लेकिन यहाँ परिशानी तब होती है जब हमारे पास Domain खरीदने के लिए पैसे नहीं होते है और यह परिशानी सभी New Bloggers के साथ होती है

.tk domain

 

अब बात आती है Hosting की तो Hosting के plans domain name से महंगे होते है लेकिन आप google के blogspot का Platform का इस्तिमाल कर के free Hosting का इस्तिमाल कर सकते है जहा हर New blogger आपने Blogging की शुरवात blogspot से ही करते है लेकिन यहाँ परिशानी domain name की आती है याने भले Google हमे free hosting प्रोवाइड कर रहे है लेकिन Domain हमे खरीदना पड़ता है वरना आप को Blogspot के free Subdomain के साथ काम करना पड़ सकता है जैसे की xyz.blogspot.com

 

Blog के लिए Freenom से Free Domain कैसे Register करे

बहोत से उपयोगकर्ता को Domain और Hosting क्या होता है यह पता नहीं होता है इसीलिए हम संक्षेप में उसके बारे में बताने की कोशिश करेंगे जिस से आप को आज का लेख समझने में मदत हो !

 

Domain क्या होता है

सरल भाषा में कहे तो Domain आप के वेबसाइट के नाम को कहते है याने की अगर आप वर्तमान में कोई वेबसाइट चला रहे है या भविष्य में कोई वेबसाइट बनाने की सोच रहे है तो ऐसे में सब से पहिला हम हमारे वेबसाइट का नाम सोच ते है जिसे Search कर के विजिटर हमारे वेबसाइट पर आये तो उस नाम को domain name कहते है जिसका Extension कुछ भी हो सकता है जैसे की .COM/.IN/.ORG

यदि आप आपने Website के लिए Paid domain खरीदना चाहते है तो आप Godaddy से.COM/.IN/.ORG जैसे popular Domain खरीद सकते है लेकिन अगर आप free domain इस्तिमाल करना चाहते है तो freenom का इस्तिमाल करे जिसके बारे में हम ने निचे विस्तार में लिखा है

 

Hosting क्या होता है

यदि आप blogspot.com से Website या blog बनाते है तो आप को Hosting के लिए पैसे देने नहीं पड़ते है यहाँ आप जितने चाहिए उतने free Website बना सकते है लेकिन अगर आप WordPress जैसे platform का इस्तिमाल कर के Website बनाना चाहते है तो आप को Hosting खरीदना पड़ता है

जिसका काम आप के लिखे Articles,Images,Videos,Application,CSS Coding को Save कर के रखने का काम होता है यह सारा डाटा उस कंपनी के Cloud-Server पर Save होता है जिसका आप ने Hosting ख़रीदा है तो ऐसे में एक Perfect Website के लिए आप के पास domain और hosting होना बहोत जरूरी है

 

Freenom ‘A Name for Everyone 

यह एक Domain प्रोवाइडिंग कंपनी है जो इंटरनेट पर 2010 से उपलब्ध है जिसका मुख्य काम Online Startup को Domain प्रदान करना है

यह आपने उपयोगकर्ता के लिए Free domain भी प्रदान करता है जिसके वजह से यह उपयोगकर्ता में बहोत लोकप्रिय Website है

इसकी की शुरवात 2010 में हुयी थी जिसके बाद Domain provider concept को देखते Kima Ventures (KIMA) कंपनी ने इस स्टार्टअप को $3M की funding दी है

और आज  international कंपनी Sparrow/ Rapportive/ FormLabs/ Startup जैसे नामक कंपनी ने Freenom में investments किया है |

जिसके बाद यह कंपनी All Over Word Popular Free domain provider वेबसाइट बन गयी है जिसके आज लाखो उपयोगकर्ता है जो Freenom के मदत से free Domain Register करते है

 

इसके के मदत से आप Free Domain name तो register कर सकते है  जैसे की  tk, ml, ga, cf, gq लेकिन यह Domain name google Adsense के लिए नहीं है..

याने यदि आप Adsense से पैसे कमाने के लिए freenom domain का इस्तिमाल करने की सोच रहे है तो माफ़ करे ऐसा संभव नहीं है क्यों की google Adsense आप के free Domain name को Approve नहीं देता है और September 2019 के बाद यह और स्ट्रीक हुआ है

 

Freenom पर Free Domain कैसे Register करे 

यदि आप यहाँ पर Free Domain register करना चाहते है तो निचे दिए सिंपल स्टेप को follow करे और आपने Blog Website के लिए Free domain का इस्तिमाल करे

1) सब से पाहिले freenom.com पर विजिट करे और वह आप को जिस नाम से Free domain चाहिए वे नाम वह Search करे जैसे की उदाहरण के लिए हमने whatsappHindi नाम Search किया है तो हमे इस नाम से जितने free domain उपलब्ध है वे निचे दिखा रहे है

 

freenome

 

2) अब हमे whatsappHindi.tk नाम का डोमेन पसंत आया है इसीलिए हम .TK डोमेन को free में खरीदेंगे इसके लिए domain name के आगे Get it Now नाम का बटन होगा उसपर क्लिक करे

 

Register Free Domain name

 

3) फिर यह Domain name वेबसाइट के Free cart में Add होगा जिसके बाद आप को ऊपर Checkout बटन पर क्लिक करना है |

जिसके बाद आप के सामने Period Window खुलेगा जहा से आप अपने Domain के Time Period को सेट कर सकते है याने आप को कितने समय के लिए यह Free Domain चाहिए | यहाँ आप 3 month से 12 Month तक का Time Period सेट कर सकते है फिर Continue button पर click करे

 

Free domain register

 

4) Continue बटन पर क्लिक करने के बाद Review & Checkout पेज ओपन होगा तो दोस्तों आप को यहाँ कोई payment करने की जरूरत नहीं है बस निचे अपने Email Address को fill कर के अपने Account को लिंक कर सकते है या Google या Facebook पर लॉगिन लेकर Freenom को Social media से connect कर सकते है जिसके बाद यह आपके Account के साथ लिंक होगा

 

Review & Checkout

 

5) Account को Verify करने के बाद आप को एक Mail आएगा जिस में एक Link होगी उसपर click करे जिसके बाद आप के सामने Freenom का Details पेज Show होगा उसमे Address, Zip Code, Country जैसे बेसिक information देकर निचे Complete Order बटन पर क्लिक करे

6) Order बटन पर क्लिक करते ही आप का Domain name रजिस्टर हो जायेगा | अब सिंपली उप्पर Service बटन पर आकर My Domain पर क्लिक करे

 

My Domains Name

 

My Domain पर क्लिक करने के बाद आप आपने Free Domain को देख सकते है जिसे आप ने Register किया है जैसे की हम ने whatsappHindi को.TK के साथ रजिस्टर किया था जो अब Active हुआ है जिसका Status आप निचे image में देख सकते है

 

freenom Domains Name

 

यदि आप इस Free Domain name को अपने Blogger के साथ integrated करना चाहते है तो आप कर सकते है जिसकी प्रक्रिया बहोत आसान है और यह प्रक्रिया आप YouTube या Google से भी देख कर सकते है यदि आप को Freenom के Free Domain को Blogger के साथ integrate करने में परिशानी हो रही है तो निचे Comment करे जिस पर हम आनेवाले दिनों में लेख लिखने की पूरी कोशिश करेंगे

 

FAQs

 

freenom के डोमेन पर एडसेंसे के एड्स लगा सकते है क्या ?
यदि आप के पास कोई Adsense का Account नहीं है और आप शुरवात फ्री डोमेन के साथ करते है तो आप को इन डोमेन से एडसेंस का अकाउंट नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप के पास पहले से किसी और वेबसाइट के लिए एडसेंस का अकाउंट मिला है तो आप उस Ads को Freenom के डोमेन पर चला सकते है

 

यह Legal वेबसाइट है क्या ?
freenom 100 % Genuine registered trademark कंपनी है जिसका registration number 54730619 है

 

freenom को contact कैसे करे
ईमेल के मदत से आप उन्हें Contact कर सकते है यदि आप इंग्लिश में Expert है तो आप उन के contact number पर call कर सकते है

 

हमे यह domain इस्तिमाल करना चाहिए या नहीं
यह आप पर निर्भय करता है की आप किस काम के लिए free domain का इस्तिमाल करना चाहते है लेकिन हम से पूछे तो हम बस इतना ही कह सकते है की यदि आप Long Time के लिए Website बनाने की या Website से Earning करने की सोच रहे है तो आप Free Domain का इस्तिमाल न करे

2 thoughts on “Blog के लिए freenom से Free Domain कैसे Register करे”

    • Agar aap Freenom ka domain Use kar rahe hai to Google Blogspot ka free Hosting Use karo Thats Better for freenom donaim

      Reply

Leave a Comment