Multimeter का इस्तिमाल कैसे करे – Multimeter ka istemal kaise kare

अगर आप को Mobile Repairing करना है या Laptop, Desktop, Motherboard जैसे Electronic Circuit को Check करना है तो आप को सब से पहिला Multimeter का इस्तिमाल कैसे करते है यह पता होना चाहिए।

क्यों की Multimeter के बिना किसी भी Electronic Component को Check करना impossible है. तो आज के Post में हम “Multimeter का इस्तिमाल कैसे करे ” यह Article पर पुरे Details में Post लिखने जा रहे है

अगर आप Electronic में beginner हो और आप भी Multimeter का इस्तिमाल करना चाहते हो तो यह Post आखिर तक पढ़े और आपने दोस्तों के जरूर शेयर करे क्यों की Sharing is Caring ना…

 

multimeter का इस्तिमाल कैसे करे

 

Multimeter Ka istimal Kaise Kare in Hindi

दुनिआ का सब से पहिला मल्टीमीटर का आरंभ 1920 में हुआ था जब Radio का जमाना था ! और इन Radio के मरम्मत के लिये Multimeter का प्रयोग होने लगा और उस दिन से आज तक कही तरह के मल्टीमीटर का इस्तिमाल किया गया है जैसे की

  • अमीटर (Ammeter)
  • वोल्टमीटर
  • ओममीटर
  • वाटमीटर
  • धारामापी

और आज के ज़माने में सबसे Popular जो है वो है digital multimeter जहा Voltage के साथ Current को भी हम Digital number के सहाये देख सकते है

और किसी भी Electronic Component के Health को भी चेक कर सकते है इसीलिए अगर आप किसी भी Electronic Background से हो तो आप को Multimeter का इस्तिमाल करना जरूर आना चाहिए

अब सवाल आता है की Multimeter को कैसे इस्तिमाल किया जाये तो दोस्तों Multimeter को इस्तिमाल करना कोई बड़ी बात नही है

बस आप को Electronic Component को किस तरह से check करते है यह सही तरह से पता होना चाहिए

जैसे की Register को Ohm में चेक किया जाता है और Mosfet, Capacitor, Diode जैसे Component को continuity buzzer पर check किया जाता है

और इसी तरह और भी अन्य Electronic Component है जिन्हे उनके Register के हिसाब से चेक किया जाता है

पर आज के Post में हम केवल multimeter के उन Function के बारे में पता करेंगे जो Laptop या desktop Motherboard repair करते समय काम आते है

आप निचे दिए image में देख सकते हो हम ने Section wise multimeter के उन function को Point किया है जिसे Motherboard Repair करते समय इस्तिमाल किया जाता है जैसे की

  • DC Voltage
  • DC Ampere
  • Resistors
  • AC Voltage
  • Diode & Continuity Buzzer 

 

multimeter kaise use kare

 

TAGs :- multimeter ka istemal kaise kare, multimeter kaise Use kare, multimeter  in hindi, multimeter ki jankari, multimeter ke bare me puri jankari

 

1] Dc Voltage 

Mobile, Laptop, Desktop, Radio जैसे Electronic Device को चेक कर ने के लिए हमे DC Voltage जरुरत लगती है

क्यों की इन जैसे Device DC voltage पर ही काम करते है अगर आप को DC और AC में क्या different होता है यह पता नहीं है तो हमारा आने वाला Post जरूर पढ़े जहा हम DC और AC के बारे में विस्तार में जानकारी देंगे

फिलाल तो आप इतना समझ लेना की अगर आप को किसी भी motherboard पर लगे electronic Component में से कितना voltage flow हो रहा है

यह check करना है तो sector Switch को Dc Voltage पर ही Set करना होगा. और Voltage की बात करे तो Desktop motherboard से Maximum 15 DC voltage और Laptop Motherboard से Maximum 19 DC voltage ही Flow होता है

इसीलिए जभी हम लैपटॉप या डेस्कटॉप के Motherboard को Working status पर Check करते है तो Sector Switch को 20 DC voltage पर Set कर के Motherboard पर लगे electronic Component को check करते है

 

2] DC Ampere

देखा जाये तो Motherboard Repairing में DC Ampere option की हमे ज्यादा जरूरत नहीं होती है फिर भी आप के जानकारी के लिए हम आप को बता देते है

की Dc Ampere के मदत से हम किसी भी electronic part से Flow होनेवाले current को measure कर सकते है वैसे तो laptop motherboard को भी आप Ampere से check किया जा सकता है पर उसकी कोई खास जरूरत नहीं है क्यों की DC Voltage हमारा काम और आसान कर देता है

 

3] Resistor

हर electronic part के अंदर आपने Colorful Resistor देखे होंगे जिनका काम Current के flow को Oppose करना होता है और उनपर जो colorful band होते है वो उन Resistor के Value को दर्शाता है

जैसे की आप निचे Image में देख सकते हो हर Color की अपनी खास Value है और इन सारे Color को मिलाकर जो value निकलती है उसे Ohm में मापा जाता है

 

resistor color chart

 

तो आज के भाग दौड़ के ज़माने में समय किसके पास है जो इन color के value को याद रख कर final value निकाले और same value के register को defective resistor के साथ change करे तो इसीलिए multimeter में Resistors check का option होता है जिसे हम direct किसी भी resistor का value निकाल सकते है

पर अगर laptop और desktop motherboard की बात करे तो इन के circuit पर SMD type के Register होते है जिन्हे हम direct Continuity Buzzer पर रख कर check कर सकते है

 

4] AC voltage

AC Voltage का इस्तिमाल हम motherboard को repair करते समय नहीं करते है इसका इस्तिमाल electricians करते है क्यों की यह AC voltage 230 का हो सकता है

430 का हो सकता है या 700 का भी हो सकता है पर अगर Normal AC voltage की बात करे तो हमारे घरो में जो point होते है उनमे से 230 AC voltage Flow हो रहा होता है

और अगर आप को उस Flow को check करना है तो sector Switch को 750 AC पर रखे और Prob (वायर) को आपने घर या office के Point में डाल कर देखे आप के multimeter के screen पर 221 or 230 ACV दिखायेगा

AC step Down या AC Step Up voltage को भी आप AC voltage function से Check कर सकते है

 

AC

 

5] Diode & Continuity Buzzer

multimeter का सब से important और हमारे सब से ज्यादा काम का option याने Buzzer| क्यों की इस buzzer के help से ही हम किसी भी Motherboard को trace कर सकते है

जैसे की मानलो की किसी Motherboard में short circuit है तो उस short circuit को trace करने के लिए हमे buzzer का ही इस्तिमाल करना पड़ता है और तो और उसके सिवाय motherboard पर लगे जितने भी Component है जैसे की

  • Capicitor
  • SMD Registor
  • Mosfet
  • Coil
  • diode
  • or more

यह सभी component सही तरह से काम कर रहे है या नहीं इसकी जानकारी हमे Diode & Continuity Buzzer option देता है तो अगर हमारे हिसाब से देखा जाये तो laptop का या desktop का motherboard check करना है तो आप को multimtere के 2 function की ज्यादा जरूरत लगती है जैसे की

  1. DC Voltage
  2. Continuity Buzzer 

इसके शिवाय और भी function का इस्तिमाल किया जाता है पर वो कुछ खास वजह होगी तो पर most off Time इन 2 function का इस्तिमाल आप को करना आना जरूरी है जिस के बाद आप किसी भी Laptop ,Desktop,Mobile को आसानी से check कर सकते है

उम्मीद है की आप को Multimeter का इस्तिमाल कैसे करते है यह पता चला होगा पर अगर अभी भी आप को Multimeter के इस्तिमाल में कोई problem सता रही है तो निचे जरूर comment करे हम आप की problem Solve करने की पूरी कोशिश करेंगे…

12 thoughts on “Multimeter का इस्तिमाल कैसे करे – Multimeter ka istemal kaise kare”

  1. HELLO SIR POST ACHA HAI SIR JI

    OR KAFI TIME BAAD AAPNI POST SHRE KIYA SIR Q AND HAM SAB AAP K NEXT POST KA WAIT KAR RAHA HAI SIR JI OR ME AAAP KO PHONE KARNE VALA THA KI AAP NE POST WALA SIR
    OR AAP ACHI POST DALO JO BEST HACKING TRICK HO JO 2018 NUMBER TRICK

    Reply
    • yah Pradip bahoot dino ke bad yah post publish ki hai kyo ki bahot hi jald hum aapna YouTube Chanel ko launch karanewale hai so kuch dino se hum usme hi busy the…aur bath aati hai hacking post ki to hum hacking related latest update blog par share karane ki puri koshish karenge 🙂

      Reply
    • ji aap humare website ke laptop repair aur computer repair ke category ko Read kar sakate hai jaha hum ne vistar me motherboard repair ke bare me likha hai

      Reply
    • kafi asan hai aap ko volat agar 12 or 24 hai to aap ko multimeater me use volatge se dairect DC volatage set kar ke board ka voltage check karna hota hai agar aap ko ampere current check karna hoga to aap AC currunt rakhate hai multimeater par sabhi volatage likhe hote hai

      Reply

Leave a Comment