Future of Hindi Blogging | हिंदी ब्लॉग्गिंग का भविष्य क्या है

नमस्कार दोस्तों Hindi Blogging 2023 में आप का स्वागत है तो हमेशा के जैसे आज भी हम एक serious Topic पर बात करेंगे जैसे की Future of Hindi Blogging | हिंदी ब्लॉग्गिंग का भविष्य क्या है ?

जी हाँ दोस्तों समय के बीतते हमारे पास हिंदी Blogging Related बहोत सारे Question और mail आते रहते है जिसका आज हम पुरे Royalty के साथ जवाब देंगे क्यों की हमे पता है की हमारा एक जवाब किसी का साल बरबाद कर सकता है तो

अगर आप भी 2023 में आकर Hindi Blogging Start करने की सोच रहे हो तो इस Article को एक बार पूरा पढ़े फिर आपने hindi blogging के journey की शुरवात करे क्यों की आधी-अधूरी जानकारी हमेशा नुकसान देती है तो चले दोस्तों Hindi me पता करे भविष्य में Hindi blogging का क्या कॅरिअर होगा

 

Future-of-hindi-Blogging

 

Future of Hindi Blogging | हिंदी ब्लॉग्गिंग का भविष्य क्या है

दोस्तों अगर 2015 के पहले की बात करे तो hindi blogging Start करने में कोई interested नहीं था क्यों की 2015 के पहले Google Adsense Hindi भाषा को Support नहीं करता था क्यों की India में online selling और Ecommerce Website से Product Buy करते समय भी Log सोचते थे

पर Amazon और flipkart जैसे multinational eCommerce वेबसाइट ने india consumer के सामने अपना trust build किया जिसके वजह से Indian Consumer Online product खरीदने में interest दिखाने लगी

जिसके वजह से India के population का बहोत बडा part internet और eCommerce में Jump हो गया जिसके वजह से 2015 के बाद adsense ने India भाषा hindi को Support करने का फैसला लिया और देखते ही देखते india में hindi blogger बढ़ने लगे जिसके बाद आजतक वे सिलसिला शुरू है

 

हिंदी ब्लॉग्गिंग का भविष्य क्या है

 

अब बात आती है की क्यों इतने सारे blogger Hindi में blogging करते है तो दोस्तों इसका एक ही सरल जवाब है की इंडिया की 1,350,438,098 के Population में almost लोग Hindi भाषा को समझते है

क्यों की hindi हमारी राष्ट्रीय भाषा है और hindi blogging करने की सब से बड़ी बात यह है की जिस Blogger को English में परिशानी है वे आपने Skill को या talent को Hindi भाषा में logon के सामने रख सकते है

और जिन लोगों को English Content पढ़ने और समझने में परिशानी होती है वे भी hindi blog read कर के आपने परिशानी को दूर कर सकते थे

तो चले हमे तो यह पता चल गया की 2015 के बाद क्यों hindi Blog का ग्राफ ऊपर गया पर यह ग्राफ ऊपर जाने की सब से बड़ी वजह Online Earning है जी हाँ दोस्तों जितने भी Blogger अभी internet पर मौजूद है वे online earning करने के लिए ही Blogging करते है

जिसे हम blogger कहते है और यह बात 100 % सही है की एक Successful Blogger इंटरनेट से लाखो रुपये कमाता है पर क्या 2023 में आकर एक Hindi blogger आपने ब्लॉग से लाखो रुपये कमा सकता है ?

तो दोस्तों यहा 100 % sure कुछ बोल नहीं सकते है क्यों की 2021 में आते – आते इंटरनेट पर हजारो Blogger हिंदी ब्लॉगिंग कर रहे है और इनमे से कुछ ब्लॉगर 2015 से ही किसी particular topic पर Rank बनाकर बैठे है जिसके वजह से Newbie ब्लॉगर को उन्हें बिट करने में बहोत परिशानी हो सकती है |

जिसके वजह से वे New Blogger  Demotivate होकर आपने Blogging के कॅरिअर को full Stop भी दे सकते है → तो चले अब बात करते है की Hindi Blogger की कमाई कैसे होती है और कितनी हो सकती है

 

Hindi Blogger kaise paise kamate hai 

दोस्तों जैसे की हम सभी को पता है की blogger का earning का main Source Google Adsense होता है और उसके बाद affiliate या Short Link पर हम अभी Adsense की बात करे

क्यों Most Off Blogger google adsense से ही Earning करने के लिए blogging का career Choose करते है तो दोस्तों देखा जाये तो एक Blogger आपने Blog से तभी पैसे कमा सकता है

जब उसके ब्लॉग पर organic traffic हो जो उस के Blog के google के Ads पर Click करे जिसके बाद उस Blogger की Earning होती है

 

Hindi Blogger kaise paise kamate hai

 

जैसे की Hindi blog की बात करे तो किसी भी hindi blog पर Blogger को 0.2 से 0.10 के आस -पास CPC मिलता है CPC याने अगर कोई Visitor आप के blog पर आकर आपके Ads पर Click करता है

तो उसके पीछे आप को 0.2 से 0.10 के बिच में पैसे मिलेंगे याने की indian रुपये के हिसाब से 1.37 Rs से 6.86 Rs अब यह CPC Country wise भी बढ़ती है पर हमारे 4 साल के Experience according hindi Blog के लिए यह 0.2 से 0.10 CPC perfect है

 

Google Adsense se Earning kaise kare

 

तो दोस्तों अब मान लेते है की आप के Blog पर हर दिन के 2000 page view है और उनमे से से 100 लोग आप के Ads पर click कर रहे है जिसके पीछे आप को 0.5 की CPC मिली तो आप की उस दिन की Earning 5 $ के आस – पास होगी

याने 342.80 रुपये पर यह पूरी earning आपके Blog के traffic और CPC पर निर्भय करती है याने जिस दिन आप का traffic low होगा तो आप की Earning कम होगी

या जिस दिन CPC कम होगी तो Same फिर से Earning कम होगी याने यहा Fix Earning नहीं है कभी ज्यादा होगी तो कभी कम सब Adsens CPC पर निर्भय करता है

 

Hindi Blogging Me competition kithna hai 

दोस्तों एक जमाना था जहा Hindi blogging में कोई competition नहीं था याने आप किसी भी Topic पर Article Share करोगे तो वो Top पर आ जाता था और ऐसे ज़माने में हम ने भी बहोत सारे blog बनाकर छोड़ दिए है

पर जैसे -जैसे समय बीतते गया वैसे – वैसे hindi Blogging में लोग आने लगे और देखते ही देखते हिंदी blogging में भी तगड़ा competition हमे मिलने लगा और Compare उस समय के साथ अभी करे तो भैया उस समय में हम किसी भी blog को 2-2 महीनो में google के Search result पे rank करवाते थे

और traffic भी तगड़ा मिलता था पर अभी की बात करे तो आप इस computerwali.com को ही देख लीजिये जो पिछले एक साल से इसपर Regular post Share कर रहे है फिर भी इस की matrix अबतक Improve नहीं हो रही है और उसके पीछे केवल एक ही वजह है जो है online Earning

क्यों की आजकल हर किसी को घर बैठे -बैठे पैसे कमाना है जिसके लिए वे Blogging में try करते रहते है जिसके वजह से internet पर बहोत सारे Hindi blog बन चुके है

और ऐसे competition में अगर आप 2023 में कोई Hindi Blog शुरू करते हो तो भैया आपको आने वाले 6 से 7 महीनो तक बिना किसी Earning के केवल content और Quality पर  काम करना होगा जिसके बाद शायद आपके Blog पर कुछ traffic दिखाई दे

 

हिंदी ब्लॉग्गिंग का Future क्या है

देखो दोस्तों हम आप को clear बताते है की एक blogger किसी YouTube से 10 गुना ज्यादा पैसे कमाता है पर Text Content से ज्यादा लोग Visual content को देखना पसंत करते है

और Youtuber पर Hindi Youtuber और knowledge की कमी बिलकुल नहीं है जिसके वजह से लोग Text read करने से अच्छा Video देखना पसंत करते है

और यही main reason है जिसके वजह से 2023 में Blogger को अपने Blog पर traffic लाने में परिशानी हो रही है और आने वाले सालो में भी लोग Video Content ही popular होने वाले है जिसके वजह से आनेवाले समय में Blogger का क्या होने वाला है

यह तो हमे पता नहीं है पर अगर blogger नहीं रहे तो you-tubers भी नहीं रहेंगे क्यों की हमारा जो Google है वो Bloggers के वजह से चलता है

और यह Youtubers इन Bloggers के Articles को read कर के ही आपने video में Share करते है तो दोस्तों देखा जाये तो यह सब एक Game है जिसे खेलने वाला सही तरह से खेल ता है और जो खेल नहीं पाता है वो OUT हो जाता है

 

Kya Hum 2023 Me Hindi Blogging Shuru kare 

देखो दोस्तों यह सब आप पर निर्भय करता है की आप को blogging में जाना है या नहीं | पर अगर आप ने hindi blogging करने का मन बना लिया है

तो बिंदास्त जाओ पर अगर आप Job कर रहे हो या किसी business में हो तो उसे बिलकुल ना छोड़े क्यों की Hindi Blogging Earning का कोई भरोसा नहीं है और अगर आप 2021 में Hindi Blogging शुरू कर रहे हो तो आप को Topic भी बहोत सोच समज़कर Choose करना होगा

क्यों की अगर आप गलत topic में चले गए तो आप का blog शायद कभी Google के top search result में Show नहीं होगा जिसके वजह से आप का समय और सपना दोनों टूट जायेंगे तो दोस्तों हम बस आप से यही Ummid रखते है की जो भी डिसीजन लेना है वो सोच समझकर लेना और अगर डिसीजन ले लिया तो फिर से पीछे “ना “हटना

 

दोस्तों अगर आप को भी Hindi Blogging शुरू करने की सोच रहे हो तो हमे mail करे और हम से Discus करे जिस से हो सकता है आप के hindi Blog related Doubt और Vision Clear हो जाये [teamaryan99@gmail.com]

4 thoughts on “Future of Hindi Blogging | हिंदी ब्लॉग्गिंग का भविष्य क्या है”

  1. Too good. Jab kisi blogger ladki ko blogging field me dekhta hun to bahut achha lagta hai.. khushi hoti hai. Q ki hamare india me gine chune hi bahut kam female bloggers hain.

    Reply

Leave a Comment