Computer Hardware Ki Puri Jankari Hindi me

आज के लेख हम Computer Hardware Ki Puri Jankari हिंदी भाषा में जानने की कोशिश करेंगे क्यों की आज कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का जमाना है जहा कंप्यूटर तथा लैपटॉप के बिना कार्य करना संभव नहीं है

वही एजुकेशन सेक्टर में कंप्यूटर का बहोत बड़ा रोल है, आज हर स्कूल और कॉलेज में कंप्यूटर कोर्सेस और शिक्षा दी जाती है ताकि स्टूडेंट को कंप्यूटर क्या होता है और कैसे चलाया जाता है

उसके बारे पहले से पता चले तो उसी तरह कंप्यूटर का इस्तिमाल गेम्स खेलने के लिए लेवल में किया जाता है ऑफिस, कॉलेज, स्कूल , निजी कामों के लिए कंप्यूटर का बहोत इस्तिमाल किया जाता है

लेकिन हम सभी को पता है की कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट है और हर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बिच बिच में ख़राब होते रहते है

जिसे हमे समय के चलते रिपेयर करना जरूरी होता है तो इसी तरह कंप्यूटर में भी कही सारे प्रॉब्लम आते रहते जिसमे हमे रिपेयर करना जरूरी होता है

क्यों की कंप्यूटर में हम केवल गेम खेलने के लिए नहीं बल्कि काम करने और डाटा सेव करने के लिए भी इस्तिमाल करते है और ऐसे परिस्थिति में यदि कंप्यूटर ख़राब होता है तो हमारा काम भी रूक जाता है तो वही डाटा लॉस होने का खतरा बना रहता है

इसीलिए कंप्यूटर को सही समय पर रिपेयर करना जरूरी होता है

आज के लेख में हम Computer Hardware की जानकारी हिंदी में जानने की कोशिश करेंगे जिस में आप को कंप्यूटर के हर एक हार्डवेयर पार्ट के बारे में जानकारी प्रदान की एंव यदि आप कंप्यूटर इस्तिमाल करते है तो आप को Computer hardware ki jankari पता होना बेहद जरूरी है

इसीलिए आज के लेख में हम ने कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट की पूरी जानकारी विस्तार में साझा करने की कोशिश की है यदि आप भी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी विषय में रूचि रखते है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

 

Computer Hardware Ki Puri Jankari Hindi me

अगर आप रोज़ाना Computer इस्तिमाल करते है तो आप को Computer hardware के बारे में पता होना बहुत जरूरी है

क्यों की क्या पता कब आप का Computer बंद हो जाये और भगवान ना चाहे ” अगर किसी important काम करते – करते आप का computer काम करना बंद कर देता है तो सोचो आप का कितना बड़ा नुकसान हो सकता है

“हाँ वो बात अलग है की अगर आप के नजदीक कोई Computer Repairing का Shop है तो आप वहा जाकर आपने problem का solution निकाल सकते हो पर अगर आप के पास ही वो सारी जानकारी हो जो वो Computer वाला आकर आप के computer में करनेवाला है तो आप का problem कितने आसानी से Solve हो सकता है ना…! और तो और आप के पैसे भी बच जायेंगे

तो इसी सोच के साथ और हमारे Regular readers के Comment के बाद आज हम Computer hardware के बारे में पूरी जानकारी Hindi main आप के साथ Share करने वाले है

अगर आप भी कंप्यूटर के हार्डवेयर में रूचि रखते हो और आप भी यह सब जान ना चाहते है तो यह Post आखिर तक पढ़े और post को शेयर करना ना भूले। क्यों की Sharing is Caring ना…

दोस्तों अगर आप निचे दिए image में देखोगे तो हम ने Computer का एक Simple सा overview दिया है जहा आप Computer के main components को देख सकते है

जिस में Desktop computer, Flat-panel display, Speakers, Keyboard,Mouse और Input & output Device है और यह Component ही Computer को Complete Computer बनाती है

 

computer Hardware Ki Puri Jankari
computer Hardware Ki Puri Jankari

 

अब बात आती है Computer History की तो बहोत से लोगों को Computer के history के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है जैसे की computer kaise bana ,computer kya hai ,computer kaise kam karata है और बहोत कुछ पर अगर आप computer के History याने इतिहास में रूचि रखते हो तो निचे दिए link पर click कर के computer के history के बारे में पता कर सकते हो जिसका आप को आगे जाकर जरूर फायदा होगा

Computer Hardware Yane kya – hardware ki Jankari

दोस्तों अगर Computer Hardware की बात करे तो Hardware उसे कहते है जिसे हम physically रूप से छू सकते है जैसे की Computer, Keyboard, mouse इन सारे Devices को हम आपने हाथो से छू सकते है

इसके सिवाय इन Devices को अपना काम करने के लिए उनमे एक खास तरह का circuit board को भी design किया जाता है जिस पर IC (integrated Circuit) , chip ,Coil जैसे electronics’s Component भी होते है और इन सब के मिलन को कंप्यूटर का Hardware कहा जाता है

बिना Computer Hardware के कोई भी Software इस industry में exist नहीं कर पाती थी क्यों की जभी कोई Software Design किया जाता है तो वे किसी Particular hardware को ही target बनाकर create किया जाता है

जैसे की मानलो Computer हमारा Hardware है अब उसे Access करने के लिए हमारे पास एक Software की जरूरत लगेगी क्यों की Computer हम human की langues समझ नहीं पाते है फिर engineer,s ने Window नाम का operating System बनाया जिसे हम computer के hardware से मिलाकर उसपर काम कर सके याने की यहां एक बात clear है अगर Hardware नहीं तो Software भी नहीं

दोस्तों अब Computer Hardware की बारे में जाने तो computer hardware के 2 type है जैसे की

  1. External hardware
  2. Internal hardware

 

External hardware in Hindi

जिन Hardware को computer के outside याने की बाहरी बाजु से इस्तिमाल किया जाता है उसे External hardware कहते है जैसे की

 

1] Flat-panel, Monitor, and LCD :

 

computer Hardware Jankari
computer Hardware Ki Puri Jankari

 

Computer monitor या Display जिसे English में Visual Display Unit भी कहते है यह एक electronic Display device है

पाहिले के Monitor में display unit के साथ एक भारी body आती थी जिसे हम CRT कहते थे जो किसी पुराने TV जैसे दिखते थे पर जमाने के चलते technology update होते चली गयी जैसे की CRT (Cathode ray tube) के बाद TFT-LCD (thin film transistor liquid crystal display) आ गए जिस की screen और Size CRT Monitor के मुकाबले बहोत पतली है ..और आज LED का जमाना चल रहा है जिस में [ Light-Emitting Diode ] का इस्तिमाल किया जाता है

 

2] Joystick

wired usb game controller gamepad joystick

 

Joystick एक तरह का input Device है जिसका इस्तिमाल कर के user,s game खेलते समय किसी भी character या players को आपने हाथो से control कर सकता है

most of Time इन Devices को बच्चे या game में रूचि रखने वाले User ही बहोत इस्तिमाल करते है | दुनिआ का पहिला joystick C.B.Mirick and patented ने 1926 में U.S. Naval Research Laboratory किया था और तब से लेकर आज तक game Lover इस device का इस्तिमाल जोरो से करते है

 

3] Keyboard

 

keyboard

 

Computer keyboard primary input devices है जिस के बिना Computer को इस्तिमाल करना impossible है | Computer Keyboard की बात करे तो यह Keyboard पुराने electric typewriters की तरह ही दिखते है पर इनमे कुछ additional function है जैसे की Computer keyboard में number ,letter ,symbol के Extra Buttons है जिसका इस्तिमाल computer को command देने में इस्तिमाल किया जाता है

 

4] Microphone

microphone in hindi

microphone को हम Mic भी कहते है जिसके जरिये हम किसी भी तरह के Sound, voice, Music को record कर के computer में save कर के रख सकते है in short में कहे तो अगर हमे high sound qulity recording चाहिए तो हम microphone का इस्तिमाल कर सकते है इसके सिवाय online calling के लिए भी microphone इस्तिमाल किया जाता है

1877 में Emile Berliner ने microphone का invention किया था.

 

5] MOUSE

Mouse
Computer Mouse एक handheld hardware input device है जिसे हम एक cursor के द्वारा Control कर सकते है याने की किसी भी text file या icon को एक जगह से दूसरे जगह Move करना हो या किसी Folder को open करना हो तो हमे mouse का इस्तिमाल करना पड़ता है

LED Mouse के निचे sensor लगे होते है जो flat surface पर ही काम करते है जैसे की mouse pad या a desk पर याने की अगर Next Time से आप का mouse काम करना बंद कर दिया तो direct mouse को change “ना” करना उसे पहिला flat surface पर चलाके देखे फिर mouse को change करीये

mouse का invention 1963 में Douglas Engelbart ने किया था.

 

6) Printer

 

printer in hindi

Printer एक तरह का External output device है जो computer या other device से electronic data लेकर उसे hard copy में convert करती है अगर सीधे भाषा में कहे तो अगर मानलो आपके पास कोई pdf फाइल है

जिसमे आप का Resume है पर वे resume आपके computer में है और उसे आप को किसी पेपर पर चाहिए तो ऐसे वक्त आप printer के मदत से उसे Soft copy याने Computer में save Resume को hard copy में याने किसी paper पर ले सकते हो

दोस्तों Printer एक most popular computer peripherals है जिसे बड़े प्रमाण में text and photos को Print कराने में इस्तिमाल किया जाता है

आप निचे printer के type देख सकते है जिसे अलग -अलग कामो के लिए इस्तिमाल किया जाता है पर इनमे भी Most popular printer को Point करे तो Inkjet and Laser printers यह और से मुकाबले ज्यादा इस्तिमाल किये जाते है

  • 3D printer
  • All-in-one (AIO) printer
  • Dot matrix printer
  • Inkjet printer
  • Laser printer
  • LED printer
  • Multifunction printer (MFP)
  • Plotter
  • Thermal printer

 

7] Projector

projector in hindi

प्रोजेक्टर output Device है जो Computer, Laptop या Blue-ray player द्वारा images को लेकर उसे किसी भी दिवार पर show करवा सकता है

जैसे की आपने Collages, computer room में प्रोजेक्टर को देखा ही होगा जो कंप्यूटर के small Screen को projector के मदत से किसी दिवार पर large size में दिखा रहे होते है तो बस projector का यही काम है और इसका इस्तिमाल ज्यादा तर Office ,collages ,school , computer class रूम में presentation के लिए किया जाता है.

 

8) Speaker

speaker के बारे में हर किसी को पता है की speaker का इस्तिमाल Sound के लिए किया जाता है और यह एक hardware device है

 

Internal hardware in Hindi

 

जिन Hardware को computer के Inside याने की Computer के भीतर इस्तिमाल किया जाता है उसे internal hardware कहते है

 

1] Processor (CPU)

 

Que procesador elegir

प्रोसेसर को central processor, या microprocessor भी कहा जाता है यह Processor Computer के Hardware और software के हर instructions Receive कर के system को handle करता है

और इसीलिए processor को Computer का brain भी कहा जाता ही पाहिले के ज़माने में processor पर hundreds connector pins हुआ करते थे जिसे Motherboard के ऊपर लगे Socket में लगाना पड़ता था पर समय के चलते processor में बहोत उन्नति हुयी है आज हम motherboard पर पाहिले से लगे in build processor देख सकते है

market में 2 Company processor की manufacturing करती है

  1. Intel
  2. AMD

और इन दोनों में से ज्यादा तर User’s Intel के processor इस्तिमाल करना पसंत करती है

 

2] Motherboard

motherboard को mb, mainboard, mboard, mobo, mobd, back plane board, base board, main circuit board, planar board, system board, या logic board भी कहा जाता है

यह motherboard printed circuit board होता है जिस पर कही तरह के electronic component लगे होते है जैसे की निचे दिए image में आप motherboard के Overview को देख सकते हो जहा multiple Port , IC ,Chip ,electronic Part लगे है

motherboard

computer के जितने भी hardware part है वो आखिर में motherboard से ही connect होते है जैसे की → Hard Disk →  DVD →  SMPS →  keyboard →  Mouse .etc

 

3] Hard Disk

hard disk

hard disk को HD ,Hard drive भी कहते है यह एक तरीके का non-volatile memory hardware device है जिस में हम किसी भी Data को permanent रूप से store कर के रख सकते है

Hard disk के अंदर platter होते है और एक magnetic head जो हमारे Data को save करने का काम कर रहा होता है अगर आप ने Hard disk में कोई भी डाटा याने Song ,video ,document जैसे file Save कर के रखी है

तो वे आपके Hard Disk से कभी भी delete नहीं होगी पुराने ज़माने में hard disk नहीं होती थी उसके जगह Floppy disk का इस्तिमाल किया जाता था

जहा कोई भी User 4 से 5 MB (mega byte) तक ही डाटा Save कर के रख सकता था पर समय के चलते और Users की Need को देखते कंपनी ने Hard disk का अविष्कार किया जहा डाटा save करने के लिए GB (gigabyte) का इस्तिमाल होने लगा और आज कल market में 2 और 3 Tb (Terabyte) के भी hard disk मिलने लगे है…

 

4] DVD

Blu ray and DVD inside

DVD का full forum Digital Versatile Disc या Digital Video Disc है जिसका इस्तिमाल data को save करने के लिए किया जाता है ,किसी भी DVD या CD को Read करने के लिए computer में CD writer का होना बहोत जरूरी है दोस्तों market में 4 type के DVD disk Available है जैसे की

  • एक वो जो total 4.7Gb की होती है जिसे all most सारे users इस्तिमाल करते है जो single-sided, single-layer disc होती है
  • एक वो जो total 8.5-8.7 GB की होती है जो single-sided, double-layer disc layer disc होती है
  • एक वो जो total 9.4 GB की होती है जो double-sided, single-layer disc होती है
  • बहोत कम इस्तिमाल करने वाले Disk 17.08 GB की है जो double-sided, double-layer disc होती है

 

 5] FAN

 

Computer FAN

 

Cpu fan एक hardware device है जिसका इस्तिमाल processor को ठंडा रखने के लिए किया जाता है किसी भी Fan को RPM (Revolutions per minute) measure किया जाता है याने जिस Fan की RPM ज्यादा उस fan की speed ज्यादा

दोस्तों कंप्यूटर में इस्तिमाल करने वाले कुछ Common fan है जिसे आप निचे देख सकते हो

  • Case Fan
  • CPU Fan
  • Power Supply Fan
  • Video Card Fan

 

6] RAM (Random Access Memory)

 

ram in hindi 1

 

RAM को main memory या system memory, Random Access Memory भी कहा जाता है यह एक hardware Device है जो कंप्यूटर की सब से Fasted memory होती है यह Primary Memory होती है

जो direct आप के Computer के Motherboard पर लगे Chip set याने north bridge से connect होता है और यह north bridge आपके processor से जुड़ा होता है ,

अब अगर आप का computer चालू है और आप उसपर कोई task कर रहे है हो जैसे की किसी Software पर काम कर रहे हो या Game खेल रहे हो तो ऐसे में अगर उस processor(cpu) को वे task पूरा करने के लिए जितना भी data चाहिए होता है वो सारा डाटा temporary base पर ram में store होता है

आप केवल इतना जान लो की ram एक temporary memory है जो Computer के On status में ही काम कराती है और जब कप्यूटर बंद हो जाता है तो वे सारी memory erase हो जाती है|

 

7] power supply [SMPS]

 

smps

AC को DC में convert करने का काम power supply का होता है और computer में लगे सारे hardware part and component को power देने का काम भी power supply का होता है | power supply को SMPS (Switched-mode power supply) भी कहा जाता है

अगर computer में SMPS ना होता तो Computer कभी On नहीं होता | और अगर आप के पास computer है और वो चालू नहीं हो रहा है तो हो सकता है आपके कंप्यूटर का power Supply ख़राब हो चूका है उसे change कर के देखे sure आप का Computer शुरू हो जायेगा

 

8] Network Card ,Video card ,Sound Card 

 

lan card

 

दोस्तों कंप्यूटर के जितने भी card आते है जैसे की Network Card ,Video card ,Sound Card यह Additional uses के लिए इस्तिमाल किये जाते है जैसे की मान लो की हमे office के लिए एक Small network group बनाना है तो Onboard motherboard पर एक ही Lan port होता है

जिस के जरिये हम computer में इंटरनेट इस्तिमाल करते है पर अगर हमे उस internet को किसी और के साथ share करना है तो हम हमारे कंप्यूटर में एक LAN card लगा कर किसी और के साथ अपना internet शेयर कर सकते है

उसके सिवाय Lan card का ज्यादा तर इस्तिमाल तब होता हैं जब आपके onboard motherboard का Lan port ख़राब हुआ है तो क्यों की अगर आपके on-board motherboard का Lan port ख़राब हो जाता है तो आप उसमे इंटरनेट का इस्तिमाल नहीं कर सकते है तो ऐसे situation में हम external Lan card का इस्तिमाल कर सकते है

और उसी तरह इन video card और USB card और sound card का इस्तिमाल किया जाता है

 

Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने Computer Hardware Ki Puri Jankari Hindi me के बारें में जाना। आशा करते है आप Computer Hardware, Part की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

5 thoughts on “Computer Hardware Ki Puri Jankari Hindi me”

  1. sir actually maine cms it training institute se hardware and networking ka course kiya tha jiske unhone hmko 37000 rs. btaye the maine 28000 rs. jamaa kr diye the and kuch or fee nhi de paya par mera course full ho gyA PR AB BO log hmko certificate nahi de rahe
    DEll ke services center me meri job lag gayi hai but bo ab certificate ki demand kar rahe hai sir koi tarika hai jis se me certificate paa saku
    sir pls help me

    Reply
    • ek tarika hai Amit Aap ko institute me Jakar unse bath karni hogi unhe kehana hoga ki kisi problem ke vajah se me puri fees de nahi paya hu par ab muze job lag gayi hai aur muze vaha se certificate ki demand kar rahe hai plz Aap muze certificate de dijiye jis ke vajah se meri JOB sabut rahegi .kyo ki meri financing condition thik nahi hai aur agar yah job bhi chale jayegi to bahot badi problem create hogi so Plz muze certificate chahiye to me aapne sallery se Aap ko next month me puri fees paid kar dunga …Aap ko Aisa bolkar Samane wale par emotional atyachar karna hoga ..aur thodi Acting karna hoga jis se 100% aap ko certificate milane ke chances hai …kyo ki koe bhi institute studentka nuksan nahi karati hai

      Reply

Leave a Comment