5 Best IT Courses of NIELIT – CCC , O Level, A Level, B Level, C Level

NIELIT full Form (National Institute of Electronics & Information Technology) जो एक government institute है और इनके पास Government और private Job के लिए लगने वाले बहोत सारे IT Course उपलब्ध है

आज हम आप के लिए nielit के 5 Best IT Courses लेकर आये है जो बहोत लोकप्रिय है यदि आप इन Courses को करते है तो भविष्य में Computer संबंधित career को और भी बेहतर बना सकते है..

तो चले विस्तार में पता करे NIELIT क्या है और NIELIT के भीतर कौन कौन से computer courses आते है जिसे आप वर्तमान में तथा भविष्य में कर सकते है

 

NIELIT CCC Online Forms

 

NIELIT क्या है – NIELIT KA FULL FORM

यदि आप NIELIT से Course करना चाहते है तो आप को इसके के बारे में पता होना जरूरी है जैसे की यह एक Government का Institute है जो NIELIT के नाम से जाना जाता है

लेकिन पहले यह DOEACC (Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes) नाम से जाना जाता था लेकिन अब इन्होने अपने name को Change कर के (National Institute of Electronics & Information Technology) रखा

यह Government of India की organization है और यह Human resources और Development के Related Activity करती है इसके साथ electronics and communication के ऊपर भी courses को प्रदान करती है

तो देखा जाये तो यह government की अतिशय सम्मानित वेबसाइट है जो कंप्यूटर certificate प्रदान करती है इसके अलावा जहा भी Government Job के लिए government certificate की requirement होती है वह NIELIT के certificate को प्रधान्य दिया जाता है इसीलिए यदि आप सरकारी नौकरी के खोज में है तथा करना चाहते है तो इसके के बारे में एकबार जरूर सोचे

 

NIELIT में कितने प्रकार के Courses उपलब्ध है

यहाँ कितने type के courses Students को प्रदान किये जाते है उसके बारे में थोड़ा समझने की कोशिश करेंगे जैसे की यहाँ information Technology / Multimedia and animation technology

इसके अलावा IT Related बहोत सारे Short courses भी Student को प्रदान करती है . Digital literacy, digital marketing related भी courses भी यहाँ उपलब्ध है

 

NIELIT

 

5 Best IT Courses of NIE LIT – CCC | O Level | A Level | B Level | C Level

अब हम इसके 5 Best IT Courses के बारे में जान ने की कोशिश करेंगे क्यों की यही हमारे Article का टाइटल है जहा हम आप को NIELIT के 5 best Computer Courses के बारे में बताने की कोशिश करेंगे जिस का Certificate प्राप्त कर के आप भविष्य में आसानी से सरकारी नौकरी पा सकते है

आज हम जिन Courses के बारे में बात करने जा रहे है वे Degree Courses है जिन्हे करने के लिए आप का 12 Pass होना अनिर्वाय है यदि आप 12 pass नहीं है तो NIELIT के अन्य Courses कर सकते है 

 

 O- LEVEL COURSE 

इस institute का ” O Level का Course बहोत पॉपुलर है जो Computer का Foundation Course है After 12 के बाद NIELIT का सब से ज्यादा Students की पसंत O Level Course है.

जो Degree के रूप में आप को प्राप्त होता है जहा 1 Year के course में 4 Examinations होते है और यह Exam हर 6 month के बाद होते है जैसे की January में First & Second semesters और July में Third और Fourth semesters

 

 CCC- COURSE 

CCC Full Form (Course on Computer Concepts) जो NIELIT का काफी Popular Course है क्यों की इसे आप बहोत कम समय में पूरा कर सकते है जैसे की इस Course का duration 80 घंटो का है

जो Officially 1 से 3 महीनो के भीतर करना जरूरी है लेकिन इसकी कोई सिमा नहीं है आप 80 घंटो का course एक महीनो में भी पूरा कर के CCC के Examinations के लिए prepare हो सकते है और इसी कारन NIELIT का CCC लोगों में बहोत लोकप्रिय Course है

 

 A- Level COURSE 

After O Level के Course के बाद आप A Level का course कर सकते है जहा अगर आप ने O Level का course पूरा किया है और आप चाहते है की Computer के Field में और बेहतर करे तो आप A Level का Course कर सकते है

और अगर आप ने O Level और A Level जैसे Course NIELIT पुरे किये है तो उसे BCA के बराबर माना जाता है

 

 B- Level COURSE 

अगर आप “O” Level “A ” Level के बाद भी NIELIT के Continue Courses करना चाहते है तो आप “B” Level का Course कर सकते है ! यह B” Level के course को MCA के बराबर है माना जाता है

 

 C- Level COURSE 

यदि आप शुरवात के सारे Courses करते है जैसे की O / A /B तो उसके बाद C Level का course आता है जो NIELIT का अंतिम course है जिसे करने से आप इस institute का Bachelor of Technology का certification प्राप्त कर सकते है , C Level के Computer course को B Tech के बराबर माना जाता है

 

Disclaimer

आज हम ने Student NIELIT के Best 5 IT Courses के बारे में पता करने की कोशिश की है यदि आप इन Courses में रूचि रखते है तो आंख बंद कर के जाये क्यों की यह courses खुद सरकार प्रोवाइड कर रही है

इसके अलावा इन के Exam fees भी ज्यादा नहीं है जैसे की 500 रुपये में आप Exam दे सकते है यदि आप चाहते है की इन Courses के ऊपर हम अधिक जानकारी प्रदान करे तो हमे निचे कमेंट में बताये आप के कमेंट के अनुसार हम इस लेख पर दोबारा Article Share करेंगे तब तक के लिए धन्यवाद

3 thoughts on “5 Best IT Courses of NIELIT – CCC , O Level, A Level, B Level, C Level”

Leave a Comment