Shutterstock से Free में Wallpaper कैसे Download करे

नमस्कार दोस्तों Shutterstock ऑनलाइन फ़ोटो Sell और Purchase करने की एक बहुत ही Popular वेबसाइट है। इस पर आप को Photo, Wallpaper के अलावा Illustration, Video Clip, Vector जैसे Content का भंडार मिल जाता है ।

इस Website पर रोजाना 88 मिलियन का Traffic आता है जहा high definition के images मिलते है पर यह सब images paid होते है याने शटरस्टॉक से आप को कोई भी image या Vector Download करना होता है

तो आप को उसके बदले पैसे देने होते है फिर भी अगर आप शटरस्टॉक के photos को Save as image करते हो तो उन images के उप्पर shutterstock का water mark create होता है

 

Shutterstock se kaise image Download kare Free main

 

जिसे हमे इस्तिमाल कर के कोई भी फायदा नहीं है क्यों की वहा उनकी Ads होती है और उनके images हमारे platform पर उनके brand के साथ अच्छे भी नहीं दिखते है |

तो ऐसे Condition में बहोत से उपभोक्ता हमे एक कॉमन सवाल पूछते रहते है जैसे की shutterstock से Free में Wallpaper कैसे download करे तो दोस्तों अगर आप भी इसी सवाल का जवाब internet पर ढूंढ रहे है

तो भैया तलाश करना बंद कर दिजिये क्यों की आज हम एक ऐसी Computer trick लेकर आये है जिसके Help से आप शटरस्टॉक से Free में Wallpaper download कर सकते हो

 

shutterstock से Free में Wallpaper कैसे Download करे | in Hindi

1) शटरस्टॉक से Free में Wallpaper Download करने के लिए सब से पहिला shutterstock.com विजिट करे और वहा आप को जो image चाहिए उसे Search करे |

Search करने के बाद आप के सामने जो result Show करेगा उसमे से जो image आप को Free में Download करना है उसपर click करे

 

shutterstock से Free में Wallpaper कैसे Download करे

 

2) जैसे की आप निचे image में देख सकते हो की हम ने shutterstock पर Blogging Keyword search किया और हमारे सामने Blogging Related photos Show हो गए

पर दोस्तों यह सारे photos paid है क्यों की हम ने शुरवात में ही कहा था की shutterstock एक paid Website है जहा हमे HD images खरीदने पडते है पर यहा हमे कुछ खरीदना नहीं है क्यों की आज हम आप को जो Trick बताने जा रहे है वो शायद आप को पता हो

अब इन में से किसी भी एक Photo पर click करते है जैसे की हम पहले वाले image पर click करते है जिस पर BLOG लिखा है

 

shutterstock se Free me Photo | Wallpaper | images kaise Download kare

shutterstock se image kaise download kare

 

3) BLOG नाम के इमेज पर click करते ही हमारे सामने एक New Window Open हो गयी है जहा एक तरफ हमारा image है जिस पर शटरस्टॉक का Watermark है और दूसरी तरफ account बनाने के लिए registration forum है याने अगर आप को यह image बिना watermark के Download करना है तो आप को paid करना होगा

पर दोस्तों अब हम आप को जो तरीका बताने जा रहे है उसे सही तरह से Follow करे क्यों इस तरीके से आप शटरस्टॉक से किसी भी फोटो या वॉलपेपर को Free में Download कर सकते हो

 

दोस्तों आप को इस page पर आकर उपर से Address bar से पूरी URL Link Copy कर लेना है

ooo 2

 

4) अब मानलो आप को यह BLOG वाला image Free में Download करना है तो निचे दिए Visit Website पर click करे |

फिर आप के सामने एक Website Open होगी जहा Left Menu में आप को Find stock नाम का एक Option दिखाई देगा जिस पर आप को click करना है

Visit Website

 

shutterstock se free Vector kaise Download kare

 

5) अब Find Stock button पर click करने के बाद आप के सामने एक URL Search का button दिखाई देगा जहा आप को वो URL Past करना है

जिसे आप ने image के Location से Copy किया था और URL past होने के बाद right site में जो Search बटन है उसपर click कर देना है

 

Free me hd Photo kaise download kare

 

6) दोस्तों जैसे ही आप URL एंटर कर के Search button पर click करते हो वैसे ही निचे Wallpaper List में आप का Select किया हूआ image Add हो जायेगा जैसे की आप निचे दिए image में देख सकते हो

अब सिंपली यहां Find Button पर click करे जिस से यह Website आप के image को Shutterstock पर Find करेगी और वहा से उस image को बिना watermark के Download कर के आप को Show करेगी

 

Free Me Photo KAise Download karate hai HD Main

 

7) Find Link button पर click करने के बाद आप के सामने Click to View नाम का button show होगा बस अब उस button पर click करे

जिसके बाद आप के सामने Automatic image Downloading का popup दिखाई देगा वहा Save as कर के image को computer में किसी भी Folder या Drive में Save कर लीजिये

 

internet Se Wo Wale images Kaie Download kare In Hindi

 

दोस्तों उम्मीद है आप को “Shutterstock से Free में HD Wallpaper कैसे Download करे ” यह पता चला होगा ” तो इस trick को आपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और और post related किसी भी परिशानी के लिए निचे कमेंट करे हम आप के कमेंट का जरूर Reply देंगे

11 thoughts on “Shutterstock से Free में Wallpaper कैसे Download करे”

  1. 1. https://tomato.to/
    आप इस वेबसाइट से Getty Images से भी इमेज डाऊनलोड कर सकतें हैं।

    2. https://dont.co.in/
    और इस वेबसाइट से आप shutterstock से फ्री में इमेजेस डाऊनलोड कर सकते हैं।

    Reply
  2. बहुत खूब कंप्यूटर वाली मैडम जी अपने बहुत अच्छा बताया हैं।

    Reply
    • thank you Rakesh varma | isi tarah ke article padhana eke Liye humare blog ko roajana padhe aur is blog ko subscrib karna na bhule

      Reply

Leave a Comment