Window में Emoji के साथ Folder को Rename कैसे करे

नमस्कार दोस्तो हम दावे के साथ कह सकते है की “Window में Emoji के साथ Folder को Rename कैसे करे ” यह आप को पता नही होगा !

क्यों की Microsoft ने इसे अबतक कभी Expose ही नहीं किया है Even यह सारे tricks आप को YouTube पर भी देखने नही मिलेंगे !

हाँ आप Software के मदत से किसी भी Icon को Change कर सकते हो और उसके हजारो Video आप को YouTube पर मिल जायेंगे पर बिना Software के Computer के folder को नाम देते समय emoji कैसे इस्तिमाल करते है यह Trick आप को कही नहीं मिलेगी शिवाय computerwali के तो चले शुरू करते है

 

Window में Emoji के साथ Folder को Rename कैसे करे

दोस्तो आप सभी को पता ही होगा की window 8 और 10 में Folder को नाम देते समय इस तरह के characters इस्तिमाल नहीं कर सकते है \ W/ : * ? ” < > | पर आप Emoji panel से Beautiful Emoji का इस्तिमाल कर सकते हो

 

characters

 

दोस्तों Short में Emoji के बारे में बात करे तो इमोजी इलेक्ट्रॉनिक Message और Web Pages में उपयोग किए जाने वाले Thinker और Smiley हैं। इमोजी का उपयोग emoticons की तरह बहुत किया जाता है

और Emoji चेहरे की Expressions, General goods, Area और weather के प्रकार और Animals सहित विभिन्न शैलियों में मौजूद हैं

अगर आप Whatsapp इस्तिमाल करते होंगे तो आप ने Emoji panel को देखा ही होगा जो इस तरह से दिखता है

 

Emoji Panel

 

तो दोस्तों जिस तरह आप Whatsapp पर Emoji का इस्तिमाल करते हो उसी तरह Window में भी Emoji का इस्तिमाल कर के किसी भी Folder को Rename कर सकते हो जैसे की आप निचे दिए image में देख सकते हो

 

Emoji Kaise Lagaye

 

Folder Ko Emoji ke Sath Rename kaise kare

1) सब पहिला से एक Folder Create करे और उसपर Right Click कर के Rename button पर click करे

 

Save

 

2) Rename पर click करने के बाद Keyboard से Microsoft with . ← इस बटन पर click करे जिस के बाद आप के सामने Emoji panel खुलेगा जहा से अपना Favorite Emoji को Choose कर के folder के नाम में इस्तिमाल कर सकते हो

 

Emoji Kaise Lagaye in Hindi

 

i Hope आप को “Window में Emoji के साथ Folder को Rename कैसे करे ” यह Post पसंत आया होगा तो इसे आपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले और post Related कोई भी परीशानी हो तो निचे comment करे हम आप के comment का reply जरूर देंगे

4 thoughts on “Window में Emoji के साथ Folder को Rename कैसे करे”

Leave a Comment