Workindia – India’s Largest Job Portal Reviews in Hindi

Workindia – कहा जाता है की Experience के बिना जिंदगी जीना भी क्या जीना है क्यों की जबतक हमे धक्के नहीं मिलते है तबतक हम कामयाब होने के सपने नहीं देखते है

बचपन से हर कोई यह सपना देखते बड़ा होता है की भविष्य में कुछ कर दिखाना है जिस से उन्हें समाज में एक पहचान मिले और उसी सपने को पूरा करने के लिए वे इस जिंदगी के राह पर चल पड़ते है

जहा एक मोड़ पर उनके सामने दो चुनाव आते है जैसे की Job या Business और यहाँ वे उन्ही रास्ते का चुनाव करते है जिस के उन्होंने बचपन से सपने देखे होते है तो चले आज उन्ही सपने को पूरी करने की कोशिश करते है

 

Work India Portal

 

यदि आप वर्तमान में किसी Job के खोज में है और उसे खोजने के लिए आप को सही तरीका मिल नहीं रहा है तो परीशान होने की जरूरत नहीं है

क्यों की आज हम India’s Largest Job Portal Workindia के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है जहा से कोई भी व्यक्ति बिना तकनीकी नॉलेज के अपने अनुसार नौकरी का चुनाव कर सकते है

 

Workindia – India’s Largest Job Portal Reviews in Hindi

पढाई पूरी होने के बाद हर Students सब से पहिला Job के बारे में सोचता है यदि उन्हें भविष्य में व्यापार करना है तो भी Experience के लिए Job करना अनिर्वाय है क्यों की हमे ऐसा लगता है की बिना Experience के व्यापार करना मुश्किल है

खैर आज हम Workindia के बारे में चर्चा करेंगे याने | Workindia क्या है | Work india पर Job कैसे Find करे.

अदि यदि आप भी Workindia के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े और Work India पर अपनी प्रतिक्रया देना न भूले क्यों की आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए बहोत महत्वपूर्ण है

 

Work india क्या है

WorkIndia India’s Largest Blue Collar recruitment market है जहा Blue Collar Employ के लिए लाखो जॉब उपलब्ध है इसके साथ यहाँ White Collar जॉब भी Available है

लेकिन यह वेबसाइट खास Blue Collar Employ के लिए Design की गई है जहा भारत के सभी प्रकार के Job उपलब्ध है

यदि आप Blue Collar और White Collar में confuse है तो हम आप इस दोनों के बिच का फरक बताने की कोशिश करेंगे जैसे की White Collar याने professional job जैसे की Doctor, Teacher, lawyer और Blue Collar याने Electrician, Hardware, designer, जैसे तमान Physical job Blue Collar के भीतर आते है

जिस तरह भारत में Naukri / indeed / monsterindia जैसे पुराने वेबसाइट आपने उपयोगकर्ता के लिए अलग अलग categories में Online job उपलब्ध कर के देती है

उसी तरह Workindia भी अपने यूजर के लिए Job Find करने का काम करती है लेकिन इनका तरीका जरा आसान है जहा non Technical उपयोगकर्ता भी अपने अनुसार Workindia से job का पता लगा सकते है

इस वेबसाइट की लोकप्रियता की बात करे तो यह भारत के 760 City में अपना नेटवर्क बना चुके है जहा Workindia App को 10M से भी अधिक लोगों ने Download किया है

इसके अलावा हर महीने 1.7M से भी अधिक job seeker Workindia के जरिये interviews के लिए Select किये जाते है जहा हर महीने 300,000 से भी अधिक Unique Job की listing होती है जिस से आप एक अंदाजा लगा सकते है की Workindia अब india में कितना popular बन चूका है

 

Workindia Registration | अकाउंट कैसे रजिस्टर करे 

WorkIndia पर अकाउंट बनाना आसान है जैसे की आप Other Job Portal पर Account Create करते है उसी तरह आप Work India पर भी अकाउंट बना सकते है

जिसके लिए आप कंप्यूटर तथा मोबाइल फोन का इस्तिमाल कर सकते है अभी हम आप को WorkIndia app के जरिये अकाउंट कैसे बनाया जाता है यह बताने की कोशिश करेंगे उसके लिए निचे दिए Step को Follow करे

 

1) Workindia पर अकॉउंट रजिस्टर करने के लिए सब से पहिला Google Play Store पर Work india Search करे और जो First App दिखाई देगा उसे Download और Install करे

2) App install होने के बाद उसे Open करे जैसे ही आप App Open करोगे वैसे ही आप के सामने language Selection के लिए पूछा जायेगा वह अपने अनुसार language Select करे

3) फिर Next Window में अपना नाम और contact Number Enter कर के निचे Submit button पर क्लिक कर दिजीए

 

Workindia

 

4) Submit पर क्लिक करने के बाद आप के समाने जो Window Open होगा वह अपने City को Select करे फिर आप के नज़दीक कौनसा Railway station है वे लिखे और Submit बटन पर क्लिक करे

5) Next Window में आप के सामने वे तमाम Job Categories दिखाई देंगे जिसके लिए आप ऑनलाइन Apply कर सकते है यहाँ आपने फिल्ड के अनुसार किसी भी Categories Choose करे और Submit button पर क्लिक करे दिजिये

 

Work India

 

6) आप यहाँ जो Job Categories चुनोगे उसी के related notification आप के Mobile में आते रहेंगे | निचे दिए Image में आप देख सकते वह आप को आपने profile के बारे में Information देने की सलाह दे रहा है जैसे की आप का job Title क्या है | आप में किस तरह का Skill है .इत्यादि

 

Work India jobs 1

 

यह आपने फिल्ड अनुसार info भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लीक कर दिजिये जिसके बाद workindia आप के प्रोफाइल के अनुसार आप के एरिया में जितने भी जॉब उपलब्ध है

उनकी details की सूचि आप को प्रदान करेगी जिसके हिसाब से आप अपने according किसी भी कंपनी को call कर के interviews के लिए मीटिंग फिक्स कर सकते है

 

Workindia के बारे में अधिक जानकारी

यदि कोई व्यक्ति पढा लिखा नहीं है लेकिन वे किसी जॉब के खोज में है तो उनके लिए Workindia best Platform है जह हर Qualification के लोगों के लिए Job ढूँढना आसान है जैसे की Graduate ,12th Pass ,10th Pass ,Below 10th Pass

 

 

अगर job type की बात करे तो यह कंपनी संपूर्ण 41 से अधिक job categories अपने यूजर के लिए Provide करती है जिसमे चाहिए तो आप Job post कर सकते है

या Job Find कर सकते है यह आप पर निर्भय करता है की आप Workindia को किस काम के लिए इस्तिमाल करना चाहते है

 

Work India interviews 1

 

Frequently Asked Questions

 

Q .क्या Workindia Free है 

जी हाँ यदि आप यहाँ Job Find कर रहे है तो यह आप के लिए बिलकुल फ्री है लेकिन अगर आप को Workindia पर job Post करना है तो आप को यहाँ paid plans लेना जरूरी है | लेकिन अगर आप फर्स्ट टाइम Job post करते है तो आप को 1000 का free Recharge मिलता है जिस से आप के mobile number पर 20 call आते है

 

Q.Workindia Refer & Earn क्या है 

इसके मदत से आप अपने pocket Money पा सकते है जहा आप को खुद का एक refer code मिलता है जिसे आप Social media पर Share करते है और वहा से कोई यह app Download करता है तो उसके बदले आप को पैसे मिलते है

 

Q.Workindia fake or Real 

यह Portal 100 % real है जिसपर लाखो लोगों ने भरोसा किया है और हम खुद इस Portal को पिछले 2 सालो से इस्तिमाल कर रहे है

 

Q.Workindia App कैसे डाउनलोड करे 

इस App को आप Google play Store से Download कर सकते है इसके अलावा निचे दिए Download button पर क्लीक कर के भी आप Workindia को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है

 

DOWNLOAD WORKINDIA

 

Leave a Comment