FREE किसी भी Mobile पर किसी के भी Number से Call कैसे करे

नमस्कार दोस्तों हिंदी कंप्यूटर ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है तो जिस तरह Technology का विकास हो रहा है

उसी तरह उनके उपभोक्ता भी बढ़ते जा रहे है जैसे की आज से 10 साल पहिला Market में किसी दस लोगों में से एक के पास Mobile हुआ करता था

पर अब हर एक के पास दस-दस मोबाइल उपलब्ध है, क्यों की समय के चलते मोबाइल और टेक्नलॉजी में भी काफी विकास होते जा रहा है और यह विकास समय के साथ और तेज़ होते जायेगा

लेकिन अगर हम वर्तमान की बात करे तो में आज हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन उपलब्ध है

जिओ आने के बाद हर गांव में फ़ोन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हूई है आज की युवा मोबाइल को ज्यादातर Calling से ज्यादा Entertainment के लिए इस्तिमाल करते है जैसे की

  • Gaming
  • Charting
  • Music & video
  • Hacking & internet
  • more 

और इनमे से कही लोग Mobile के कीड़े होते है जिन्हे मोबाइल के लिए नए नए Application खोजना और उन्हें एक्सपोज़ करने का या किसी का Account हैक करने का बड़ा शौक होता है

लेकिन आज हम और एक ऐसे तकनीक की चर्चा करेंगे जिसके मदत से आप किसी भी मोबाइल नंबर पर किसी के भी मोबाइल नंबर से कॉल कर सकते है और इस तकनीक को Call Spoofing कहते है जो काफी खतरनाक के साथ मजेदार होता है

 

Fake Call Kaise Kare Kisi Bhi Mobile Number Se
Fake Call Kaise Kare Kisi Bhi Mobile Number Se

 

kisi bhi Mobile par kisi ke bhi mobile se call kaise kare

 

Call ID spoofing क्या होता है

अगर सरल भाषा में कहे तो Call spoofing तकनीक के मदत से हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर के मदत से किसी और के मोबाइल पर किसी तीसरे के मोबाइल से कॉल कर सकते है


उदाहरण अगर मेरा नाम यश है और में रवि को सुरेश के मोबाइल से कॉल या मिस कॉल देना चाहता हूँ तो वैसे में कॉल स्पूफ़िंग तकनीक के मदत से कर सकता हूँ


ज्यादातर Call spoofing, Call tracking जैसे तकनीक को साइबरस सुरक्षता के दरम्यान स्पेशल संघटना के के और से इस्तिमाल किया जाता है तो वही हैकिंग में रूचि रखने वाले यह खुद हैकर इन तकनीक का इस्तिमाल कर लोगों के साथ ठगी करते है

वैसे तो कॉल स्पूफ़िंग करना इतना आसान नहीं होता है लेकिन आजकल इंटरनेट पर कही सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनके मदत से कोई भी व्यक्ति कॉल स्पूफ के मदत से किसी के भी मोबाइल से किसी को भी कॉल कर सकते है

निचे हम ने उन्ही एप्लीकेशन के लिस्ट से एक बेहतरीन एप्लीकेशन खोज कर आप के लिए लाये है जिसके मदत से आप बिना किसी तकनीकी नॉलेज के आसानी से अपने मोबाइल से Call spoofing कर सकते है

यदि आप को उस एप्लीकेशन के बारे में जानना है और उसे कैसे इस्तिमाल करना है यह पता करना है तो केवल स्क्रॉल डाउन करे जहा हम ने कॉल स्पूफ़िंग कैसे करते है इसके बारे में विस्तार में जानकारी साझा की है जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

 

call spoofing in hindi

 

Fake Number se kisi ke bhi mobile par Call kaise kare in Hindi

Free call spoofing करने के लिए निचे दिए स्टेप को अपने मोबाइल में इस्तिमाल करे और अपने एंड्राइड मोबाइल से किसी भी नंबर पर कही से कॉल करे

 

1) कॉल spoofing कर ने के लिए सब से पहले Android मोबाइल में fake call नाम का Application Download करे और मोबाइल में install करे

 

call spoofing ki jankari

 

2) Application मोबाइल में install करने के बाद उसे खोले जैसे ही आप उसे Open करोगे वैसे ही आप के सामने एक यूजर फ्रेंडली interface दिखाए देगा जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है

एप्लीकेशन खोलते ही आप के सामने कुछ Option दिखाए देंगे जैसे की


  • Caller ID :-आप को यहा वो नंबर डाइल करना है जो आप सामने वाले को दिखाना चाहते है
  • To :- यहा आप वो Contact number जोड़े जिसे आप को Call करना है
  • Dial :- दोनों नंबर इंटर करने के बाद Dial बटन को प्रेस करे जिस के बाद सामने वाले Contact person को Fake call जायेगा
  • Hang Up :- कॉल Cut करने के लिए Hang Up बटन का इस्तिमाल करे
  • balance :- इस Application की सब से बड़ी कमजोरी यह है की Paid Application है पर कंपनी हमे कुछ फ्री सेकंड भी देती है जिसका इस्तिमाल कर के हम बहुत सारे Fake call कर सकते है
  • Advance :- इस एप्लीकेशन की खासियत यह है की आप Setting बटन पर क्लिक कर के अपना Voice चेंज कर सकते है जैसे की अगर आप लड़के है तो आप लड़की के आवाज़ से सामने बात कर सकते है या आप लड़की हो तो आप लड़के के आवाज़ से call कर सकते है

यह काफी अच्छा एप्लीकेशन जिसके मदत से आप Call Spoofing कर सकते है लेकिन इतनी अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए यह एप्लीकेशन कुछ शुल्क आप से लागु करती है, वैसे कुछ सेकंड आप को फ्री मिलते है

जिसके मदत से आप को यह पता चल जाता है की यह एप्लीकेशन वर्क करता है या नहीं यदि आप को लगता है की यह एप्लीकेशन आप के काम है तो आप तो सेवा को लगातार रखने के लिए शुल्क का भुगतान कर सकते है

वरना कुछ सेकंड के बाद यह काम करना बंद कर देगा

लेकिन निचे हम ने लिंक शेयर की है उसपर क्लिक कर के आप इसी एप्लीकेशन के सेवा को बिना भुगतान करे फ्री में चाहिए उतना इस्तिमाल कर सकते है

उप्पर दिए विकल्प के अलवा इसमें और कोई विकल्प नहीं है याने यदि आप को Call spoofing करना है

तब आप को केवल Fake call नामक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है उसे मोबाइल में इनस्टॉल करनी है फिर Caller ID के यहाँ अपने दोस्तों को याने फेक नंबर टाइप करिये To के यहाँ विक्टिम का नंबर टाइप करे और डाइल बटन पर क्लिक करे

जैसे ही आप डाइल बटन पर क्लिक करते है वैसे ही विक्टिम को फेक नंबर से कॉल चला जाता है तो यह call spoofing का आसान तरीका है जिसके मदत से फेक नंबर से किसी को भी कॉल कर सकते है

 


free call kare in hindi


जैसे की हम ने कहा था इस Fake कॉल एप्लीकेशन को FREE में इस्तिमाल करने के लिए हमारे पास एक ट्रिक है

जिसे इस्तिमाल कर के इस एप्लीकेशन के मदत से आप अनलिमिटेड कॉल फ्री में कर सकते है तो वह ट्रिक जानने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक कर उस ट्रिक के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करे

Follow me


गूगल प्ले स्टोर के पॉलिसी के अनुसार कोई गैरकानूनी एप्लीकेशन को कोई भी डेवलपर प्ले स्टोर पर अपलोड नहीं कर सकता है और यदि कोई करता है तो प्ले स्टोर उस एप्लीकेशन को पॉलिसी के चलते remove कर देता है तो ऐसे में यह सभी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर के पॉलिसी को फॉलो नहीं करते है इसीलिए इन एप्लीकेशन का कोई भरोसा नहीं रहता है आज है तो कल नहीं

इन एप्लीकेशन के बारे में बताने का हमारा केवल एक ही मकसद है की इस तरह की तकनीक भी उपलब्ध है जिसके मदत से हम किसी को भी फेक कॉल कर सकते है


 

FAQs – Fake Call Kaise Kare Kisi Bhi Mobile Number Se

Q. कॉल स्पूफ़िंग (spoofing) का मतलब क्या होता है

यदि हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी दूसरे व्यक्ति को तीसरे व्यक्ति के नंबर से कॉल करते है तो उस दूसरे व्यक्ति के साथ कॉल स्पूफ़िंग तकनीक का इस्तिमाल कर रहे है

और वही तीसरे व्यक्ति को इसके बारे में पता भी नहीं होता तो वही दूसरे व्यक्ति को यह लगता है की उसे तीसरे व्यक्ति ने कॉल किया है लेकिन सच्चाई तो यह होती है उसे पहले व्यक्ति ने कॉल किया है

Q. कॉल स्पूफ़िंग के लिए तकनीकी नॉलेज की जरूरत है

अगर हैकिंग की बात करे तो हाँ क्यों की हम तब केवल मोबाइल एप्प के मदत से कॉल स्पूफ़िंग नहीं करते है तो वह सामने वाले की imei number, Caller ID, Network सहित अन्य जानकारी के मदत से उनके नेटवर्क को हैक कर उनके साथ स्पूफ़िंग करते है तो इसमें काफी तकनीकी जानकारी की जरूरत होती है तो वही अगर आप एप्लीकेशन का इस्तिमाल कर रहे है तो आप को किसी भी तकनीकी जानकारी की जरूरत नहीं होती है

Q. कॉल Spoofing फ्री में कैसे करे 

कॉलिंग ID चेंज कर के किसी के भी नंबर फ्री में कॉल करने के लिए आप हमारा Free में किसी के भी मोबाइल फ़ोन पर Fake Number से कॉल कैसे करे लेख को पूरा पढ़े जहा हम ने विस्तार में जानकारी साझा की है

Q. फेक कॉल कैसे करे किसी भी मोबाइल नंबर से 

किसी भी मोबाइल नंबर पर फेक कॉल करने की जानकारी हम ने इस लेख में विस्तार में प्रदान की है जिसे शुरवात से लेकर अंत तक जरूर पढ़े जहा हम कुछ सीक्रेट भी साझा किये है

 

Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने Fake Call Kaise Kare Kisi Bhi Mobile Number Se के बारें में जाना। आशा करते है आप FREE किसी भी Mobile पर किसी के भी Number से Call कैसे करे की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

 

31 thoughts on “FREE किसी भी Mobile पर किसी के भी Number से Call कैसे करे”

    • कुछ दिन रुको अजय हम यह लेख ट्रिक भी शेयर करेंगे बस अपना फ्री बैलेंस ख़तम मत करो

      Reply
  1. Koi hmara call details chek kr le to use rokne ke liye kya kr skte he ki koi hmari call details chek na kr ske mere pass keypad mob. He usme kese kisi ko call history janane se roke

    Reply

Leave a Comment