नमस्कार दोस्तों Hindi computer और technology के Blog में आप का स्वागत है तो दोस्तों पिछले कुछ दिनों से हमे “आवाज बदलने वाला ऐप्स ” के बारे में बहोत पूछा जा रहा है जैसे की ” किसे भी call कर के उस से लड़की के आवाज़ में कैसे बात करे ” या अगर हमे हमारा voice change कर के किसी से बात करना है तो वे कैसे करे |
तो दोस्तों अब इंतजार ख़तम क्यों की आज के Article में हम आप को ” आवाज़ बदलने वाला Android ऐप्स के बारे में बताने “जा रहे है
जिसका इस्तिमाल कर के आप अगर लड़के हो तो लड़की के आवाज़ से किसी से भी बात कर सकते हो या आप कोई लड़की तो आप लड़के के आवाज़ में किसी भी इंसान से फोन पर बात कर सकते हो तो है “ना यह interesting trick तो चले समय ना गवाए article की शुरवात करते है
- किसी भी Mobile पर किसी के भी Number से Call कैसे करे
- 1 Click में पता करे Computer की पूरी Configuration क्या है
लड़कियों की आवाज में बात करने वाला ऐप्स | Voice Changer App | Call par ladki Ke Awaz me kaise Bath kare
दोस्तों आज हम आप को जिस mobile application के बारे में बताने जा रहे उसका नाम MagicCall है जिसे आप केवल Android Mobile इस्तिमाल कर सकते हो ,इस Application की खासियत यह है की इसके मदत से हम किसी भी voice में सामने वाले से बात कर सकते है जैसे की → girl →Boy →Man →cartoon →robot
- किसी भी WinZip या WinRar फाइल का Password को कैसे तोड़े
- Computer के 2GB Ram को Hack कर के 4GB कैसे बनाये in Hindi
most of User इस तरह के Application का इस्तिमाल आपने friends के साथ मजाक-मस्ती करने के लिए करते है तो कोई आपने GF या BF को डराने के लिए करते है |
दोस्तों एक जमाना था जब चाइना ने India के market में चाइना मोबाइल उतारे थे तब उसमे दो खासियत थे जिस के वजह से market में चाइना mobile की बहोत डिमांड बढ़ी थी और वे दो खासियत याने Mobile में लगे Loud Speaker और voice changer future जिस के मदत से हम आवाज़ बदली कर के किसी से भी बात कर सकते थे !
पर voice changer future के वजह से बहोत से लोग अपनी identify छुपाकर लोगों को बेवकूफ बनाने लगे थे और बहोत से illegal Activity भी करने लगे थे जिस के वजह से mobile से इस future को हटाया गया |
और उसी वजह आजतक किसी भी mobile में voice changer का future पहले से ही देना बंद कर दिया पर अब उसी future के popularity को देख कर developers ने अपना खुद का Application बनाना शुरू किया है और उसमे से आज हम एक Application के बारे में बात करेंगे जिस का नाम है ” magicCall “
अगर आप को लड़की के आवाज़ में किसी से call पर बात करनी है तो निचे दिए Step को follow करे
1) सब से पाहिले अपने Android mobile में magic call नाम का application download करे जिसे आप निचे दिए बटन पर click कर के download कर सकते हो
Download MagicCall.apk
2) App डाउनलोड करने के बाद उसे simply mobile में install करे .एप्प को mobile में install कर ने की प्रक्रिया बहोत आसान है याने की download किये Application के Setup File को open करे जिस के बाद आप के सामने installation screen आएगी जहा install बटन पर click कर के Magic Call को अपने मोबइल में install कर दीजिये
3) application install होने के बाद उसे open करे जहा आप को different -different टाइप के Voice दिखाए देंगे जैसे की
- Sunny
- kid
- Man
- chartoon
- robot
इन में से आप किसी भी voice को select कर के सामने वाले से बात कर सकते है फिलाल तो हम लड़की के आवाज़ में call कैसे करे इस पर focus करेंगे तो दोस्तों Sunny जिस voice का नाम है वे लड़की का आवाज़ है बस आप को उसपर click करना है
4) Sunny बटन पर click करते ही आप के सामने 2 option आयंगे जैसे की Test और Call | यहा test बटन का इस्तिमाल कर के आप voice को test कर सकते हो
जैसे की अगर आप लड़के हो और लड़की के आवाज़ में बात करना चाहते हो तो वो आवाज़ कैसे होगी यह आप Test बटन से पता चलेगा और Call बटन से आप जिसे Call करना चाहते हो उसे Call कर सकते हो तो यहा Call बटन पर click करे और victim का contact number select कर के उसे call कर दीजिये
दोस्तों अब आपके mobile से निकला हुआ call सामने वाला जब उठाएगा तब उसे लड़की की आवाज़ सुनाई देगी बल्कि यहा से आप बात कर रहे हो तो यह एक बहोत बढ़िया Application है
जिस का इस्तिमाल आप जरूर करे और इस App की और एक खासियत है याने के की background Music याने अगर आप किसी को call करते हो और आप को उसे ऐसा दिखाना है की भाई अब में traffic में फसा हु तो आप इस background Music का इस्तिमाल कर के सामने वाले को बेवकूफ बना सकते हो इसमें total 6 टाइप के music मौजूद है जिसका इस्तिमाल आप जरूर कर के देख लीजिये
आवाज बदलने वाला ऐप्स फ्री है क्या ?
आप के दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा की क्या यह App Free है ? तो दोस्तों इस Application में पाहिले 6 मिनिट आप को Free मिलते है जिस के बाद उनके Earn credits प्रोग्राम से free application download कर के आपने account में 5 -5 मिनिट Add कर सकते हो पर अगर आप Earn credits पसंत नहीं है
तो केवल 30 रुपये का recharge कर के आप टोटल 50 credit “पा सकते हो जिसका इस्तिमाल आप पुरे Week में कभी भी कर सकते हो तो दोस्तों इतने अच्छे future के लिए 30 रुपये कोई बड़ी बात नहीं है
दोस्तों अगर आप को Magiccall पसंत नहीं आया हो तो को problem नहीं है क्यों की internet पर और भी application है जो voice changer का काम करती है जिस की link हम ने निचे Share की है चाहिए तो आप उन्हें भी try कर सकते हो
- Best Voice Changer
- Call voice Changer
- Fun Call
- Call Voice Changer Allogag
उम्मीद है आप को इस “आवाज बदलने वाला ऐप्स ” के बारे में जानकर अच्छा लगा हो तो इसी तरह interesting पोस्ट रोजाना पाने के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe करे और ऊपर दिए Article Related कोई भी परिशानी हो तो निचे comment में बताये हम आप के हर comment replay जरूर देंगे…
THNXXX PRIYAJI AAPKI POST BEST HAI BUT ARYAAN BRO JESI TO AK BHI NHI HAI SIR
AAP HACKING KE BAARE ME ACHI POST SEND KARO
THNXX
ok pradip me try karungi Accha Article likhane ki …bass Aap hume thoda Support kariye hum accha post likhane Ki puri Koshish karenge Thank you
THNXX SIR
Ladki ki awaaz mein baat karni hai
ladaki ke Awaz me Bat kaise kare yah process Hum ne is post me Pradan ki hai Aap Pls use pura padhe
Mujhe ladki ki awaz mein baat karni hai aisa koi apps Nahin hai Jo free mein baat hoti ho
Apki post mujhe bahut achi lgti h m new follower hu apka mujhe haker bnna hai ap mujhe bataiye sabse pahle me kya kru
basic Step clear kare aur Hacking ke bare me jan ne ke Liye humare block ko Subscribe kare kyo ki hum yaha Hacking Ke Articles Bhi Share karate hai Jo Apa Ko future me bahot Kam Aaa Sakata hai
Hello ma’am
Is any apps for voice changing in free…????
Yes