5 SEO Mistake के वजह से आप का blog कभी Rank नहीं करेगा

नमस्कार दोस्तों Hindi Blogging में आप का स्वागत है ! तो आज हम ” उन 5 SEO Mistake के बारे में बात करेंगे जिसे Most of Blogger ignore करते है

और आखिर में सर पकड़कर बैठते है की भाई blog पर रोजाना Article Share करने के बावजूद भी Website rank नहीं कर रही है

तो दोस्तों सब से पहिला यह बात दिमाग से निकाल लो की रोजाना Article Share करने से आप का Blog Rank करेगा

क्यों की internet पर ऐसे हजारो Blogger है जो इसी बात पर यकीन कर के दिन -रात लगे पड़े है फिर भी उनके Blog पर कोई Traffic नहीं है या कोई Rank नहीं है तो ऐसा क्यों होता है ?

और ऐसे condition में हमे क्या करना चाहिए इस पर हम किसी और दिन Article Share करेंगे फिलाल तो बस इतना जान लो की अगर आप

10 article बीना SEO के एक दिन में Share कर रहे हो और एक Article जिस पर 10 दिन लगाकर उसे SEO Free बनाकर Share करते हो तो 101 % आप का SEO FREE वाला Article गूगल पर Rank कर जायेगा

 

carlos muza 84523 unsplash

 

5 SEO Mistake के वजह से आप का blog कभी Rank नहीं करेगा

दोस्तों आज के Post हम ऐसे 5 SEO Mistake की बात करेंगे जिसे हर beginner आपने Blog पर जरूर करता है और उसके साथ Experience वाले Blogger से भी कभी -कभी यह गलतिया होती है !

तो अगर आप 2019 में आकर आपने Blog पर इन 5 Mistake को दोहराते हो तो definitely आप के blog का Rank कभी improve नहीं होगी |

उसके साथ -साथ अगर आप के Blog की कोई Ranking है वो भी कुछ दिनों बात निकल जाएगी इसीलिए अगर आप को इस blogging के Race में आपने Blog को दूर तक दौड़ाना है तो भाई निचे दिए 5 Mistake अपने Blog पर कभी ” ना करे

 

1) Broken Page With Back-link

दोस्तों बहोत से Blogger गलती कहा करते है यह हम आप को बताते है जैसे की Suppose आप को कोई Webpage है जिस पर कही ना कही से 10 back link Point कर रहे है

तो और ऐसे situation में आप उन Webpage को delete करते हो ,पर अभी भी जो AnchorText बना हुआ है उसमे आप के Delete किये page का URL mention है

तो ऐसे में Google का कोई Bot आता है और वो अगर आप के उस Link पर जाता है जिसे आप ने Delete किया है

पर अगर उस Link पर कोई Webpage ही Available नहीं है तो Bot का Experience ख़राब होता है और दोस्तों ऐसे में Google के crawler को ऐसे लगेगा की आप की Site User के resources को और समय को ख़राब कर रही है क्यों की उस Topic के related आप के पास कोई content नहीं है

तो दोस्तों अगर आप के Blog में भी कही ना कही Broken Link है जो 404 Nam का Error Create कर रही है तो उसे जल्द से जल्द Fix कर दिजिए वरना आप का Blog कभी Google पर Rank नहीं करेगा

 

Download Broken Link Checker WordPress Plugins

 

2) Many poor Quality pages

दोस्तों आप आपने According Off pageOn Page SEO कर लेते हो इसलिए आप को लगता है की सब कुछ सही चल रहा है पर कही बार क्या होता है

आप के page का content बहोत Poor Quality का होता है याने उसमे कोई दम नहीं होता है तो ऐसे में Google Webmaster के और से आप को “this content with little or no value ” का Message देखने को मिल सकता है

 

Webmaster Message

 

तो यह Message क्यों आता है ? देखो दोस्तों Google Policy के According आप के Webpage पर कोई Quality Content नहीं है जिसमे User पढ़ने में interested नहीं है

तो Google के और से आप को यह वाला Message देखने को मिल सकता है इसके सिवाय अगर आप ने आपने post में duplicate Content, या Copy -past, Automatic content generator का इस्तिमाल कर के Webpage को boost करने की कोशिश कर रहे हो तो google आप को “this content with little or no value ” का Message Send कर सकता है

दोस्तों अगर in-future आप को Google के और से no value का mail आता है तो उसे Fix करने के लिए सिंपली आप को उन Post को फिर से Modify करना होगा

जिस में कोई Value नहीं है या आप ने उसे कही से Free में generate किया है और सारा काम होने के बाद Google Webmaster में जाकर Request Review पर click कर दिजिये 24 hour के अंदर आप का Request Accept किया जायेगा

जिसके बाद google policy के according आप ने सारे Step Follow किये होंगे तो आप का page फिर से google में index होना शुरू होगा

 

3) Duplicate Content Issue 

दोस्तों बहोत सारे blogger या content Writer इस बात को ignore करते कही ना कही से कुछ ना कुछ Content Copy कर लेते है पर दोस्तों आप को पता चाहिए Google crawl हम से 10 गुना Smart है जिसे हम किसी भी तरह से गुमरा नहीं कर सकते है |

बहोत से Blogger Article Spinning या Keyword Stuffing करते है पर दोस्तों अगर आप को long Time Blogging करना है तो इन सब से दूर रहे क्यों की इन्हे black Hat SEO कहते है जिसे Google बिलकुल पसंत नहीं करता है और ऐसे Website या blog को google के और से penalize मिल जाती है

 

4) Targeted Research Keyword

दोस्तों बहोत सारे beginner आप ने Blog के लिए Targeted Keyword ही सही तरह से Choose कर नहीं पाते है याने की वो भूल जाते है की हम अब किस Stage पर है याने अगर हम beginner है

याने हम ने हल ही में एक Blog बनाया है तो हमे दूसरे type के Keyword targeting strategies को अपनाना होता है अगर मान लो हमारे Blog को 5 से 6 महीने हो चुके है

जहा हमे SEO क्या होता है ? BackLink create कैसे करते है यह पता चल चूका है तो आप आपने Experience According Blog के लिए Keyword Select कर सकते हो

दोस्तों निचे हम ने एक chart बनाया है उसे Follow कर के आप आपने Keyword strategies को target कर सकते हो

 

SEO Chart in Hindi

 

जैसे की आप की Domain Authority 30 से कम है तो आप को target key phrases With Monthly Searches 100 के होने चाहिए और उसमे 5 word के Keyword होना चाहिए

और उसी तरह अगर आप की Domain Authority 50 से कम है तो target key phrases With Monthly Searches 1000 के होने चाहिए जिस पर 4 word के Keyword होना चाहिए

और As etc Same अगर आपके Domain की Authority 70 से कम है तो आप को Fewer than 3000 Monthly Search वाले Keyword पर काम करना होगा जिसमे 3 main Word होंगे

 

Note:

दोस्तों अगर आप नया Blog बनाते हो और high Competition वाले keyword को target कर लिया है जिस पर पाहिले से बहोत सारे लोग SEO कर रहे है और उन्होंने उस Keyword पर बहोत सारे back-link create कर के रखे है तो भैया आप को अपने Blog को rank करते करते सालो बीत जायेंगे ! फिर 100 में से कोई एक Post Google के Top 10 में index होगा | इसीलिए New Blog शुरवात करने के पहिला Unique Keyword को target करो और उस पर काम करो ताकि आगे जाकर आप को Strong competition ना मिले

 

5) SEO Friendly URL

दोस्तों बहोत से beginner आपने Article को Best SEO करने के पीछे लगे होते पर कही ना कही वो page के URL को ignore कर देते है जिसे हम Permalink भी कहते है और बिना URL Friendly की आप के Post के SEO कभी भी पूरी नहीं होगी !

जिस के वजह से Top 5 के अंदर आने वाला आप का Article आपने -आप Google के 2nd या 3rd page पर Show होने लगेगा इसीलिए Permalink को कभी भी ignore ना करे ! उसे Modify करे और आपने targeted Keyword को URL में इस्तिमाल करे

दोस्तों हम ने निचे Good URL और Bad URL का Screen Short शेयर किया जिसे देख कर आप एक अंदाजा लगा सकते हो की आप को आपने blog में URL को किस तरह से SEO Friendly बनाना है

 

URL SEO

 

उम्मीद है दोस्तों आप को “SEO के 5 Mistake के बारे में पता चला होगा तो ऐसे Mistake आपने Blog पर ना करे और हमारे Blog अपने दोस्तों के साथ Share करे और सब से पहिला Blog को Subscribe करे क्यों की हम रोजाना Computer Technology related Latest Post यहा Share करते रहते है

crackthunder.com

fullwarezcracks.com

techiedownloads.com

usecrack.com

imagerocket.net

techbytecode.com

pspdev.org

takwin.info

7 thoughts on “5 SEO Mistake के वजह से आप का blog कभी Rank नहीं करेगा”

    • Ya Mr Guju me Next Time Se Puri Koshish Karunga Ki Blogging Niche Par Article Share Karu

      Reply
  1. Dear Sir hamko adsense Safety Ke Bare bataye ki Kaise Adsense Ko Sefy kaise rake or apne Blog ko kaise safe rakhe

    Mera Blog http://www.meghrajgurjar.com ko Visit kar ke Deko sit Ki Isme Ads sahi lag rahe hai yaa galat Ek Baar Visit jarur kar ke Dekhe

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!