नमस्कार मित्रो हिंदी computer & Blogging में आप का स्वागत है तो जैसे की हम सभी को पता है की Whatsapp एक popular social messaging Application है जो आपने Users को नए नए feature से introduction करवाते आ रहे है
नवंबर 2017 में whatsapp ने Delete for Everyone feature को officially Launch किया है जिस के मदत से हम अगर व्हाट्सप्प पर किसी को भी Message भेजते है
और अगर हमे वे message delete करना है तो हम उस message को 7 मिनिट के अंदर delete कर सकते है |
पर याद रखे किसी को भी send किया हुआ message हमे 7 मिनिट के अंदर ही delete करना होता है अगर 8 मिनिट के बाद हमे याद आता है की पिंकी को इस तरह से बोलना नहीं चाहिए
जिस से वे नाराज हो | तो दोस्तों अब पिंकी नाराज होगी ही होगी क्यों 8 मिनिट के बाद आप यह मैसेज delete नहीं कर सकते है
- Computer Driver क्या है और 1 मिनिट में Driver कैसे install करे
- Video कैसे edit करे – Video Cutting , joining ,Text Effect ,Filters in Hindi
पर आज के Post में हम आप को एक सीक्रेट Trick बताएंगे जिस के help से आप 8 मिनिट क्या 8 दिन या 8 महीने के बाद भी किसी को Send किया मैसेज delete करना चाहते है तो आप उसे delete कर सकते है
दोस्तों अगर आप भी यह ट्रिक जान ना चाहते है तो ” 7 मिनिट बाद भी भेजे हुए Whatsapp मैसेज को delete कैसे करे ” यह पोस्ट आखिर तक पढ़े और आपने दोस्तों के साथ शेयर करे
7 Minute ke Badh bhi bheje huye Whatsapp message Delete kaise kare in hindi
1 ) 7 मिनिट बाद भी भेजे हुए Whatsapp मैसेज को delete करना है तो सब से पाहिले आपने मोबाइल का internet बंद कर दीजिये
2) फिर Mobile setting बटन पर click करे
3) फिर Manage Application को select कर के वहा Whatsapp पर click करे
4) अब अगर आप के मोबाइल में force Stop का विकल्प होगा तो Whatsapp को force stop करे या Stop running बटन पर click करे
5) अगर आप के मोबाइल में force stop का विकल्प होगा तो बस force stop से आप का काम हो जायेगा पर अगर आप के mobile में Stop Running का विकल्प है तो clear cache जरूर करे
याद रखे Clear data बटन पर click ना करे क्यों की उसके वजह से आप के whatsapp का पूरा data Clear हो सकता है
6) whatsapp को force stop कर ने के बाद फिर से Setting में आये और Date & Time बटन पर क्लिक करे
7) अब यहा Automatic date & Time को disable करे और date & Time को manually उस Date और Time के साथ सेट करे जब तुम ने किसी को मैसेज भेजा था
Example:– मानलो की हम ने पिंकी को 4/3/2018 को रात के 8 बजे एक message send किया था और हमे 6/3/2018 के शाम के 5 बजे ऐसा लगा की पिंकी को यह Message send नहीं करना था
तो हम Mobile में manually तरीके से date : 4/3/2018 और Time :7 या 7:30 Set करेंगे और back बटन पर क्लिक कर के फिर से Whatsapp खोलेंगे
8) दोस्तों अब whatsapp खोले और जिस व्यक्ति को आप ने message भेजकर 7 मिनिट या उसके ऊपर हुए है और आप को वे message 7 घंटे या 7 दिन के बाद भी delete करना है
तो सिंपली उस message को select करे और delete बटन पर click करे फिर आप के सामने 3 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की
- Delete
- Cancel
- Delete for Everyone
आप को इन में Delete for Everyone विकल्प पर click करना है जिस के बाद सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल से आपने भेजा हुआ message delete हो जायेगा
दोस्तों आप को हमारा पोस्ट कैसे लगा यह हमे जरूर बताये ये और यह Post आपने दोस्तों के साथ जरूर share करे और सब से important बात कंप्यूटरवाली.कॉम को subscribe करे
क्यों की हम रोजाना इसी तरह कंप्यूटर ,हार्डवेयर, टेक्नोलॉजी ,हैकिंग रिलेटेड जानकारी ब्लॉग पर शेयर करते है
Suprbbbbbbb article and thank you soooo much for providing us this information…. Mujhe pdk bohat acha lga Thankyou
thank you irfan
Yes! bahut acchi trick hai ye.
Yes Anish
Thank You Sir
Welcome Ramesh
helpful article