नमस्कार दोस्तों कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के हिंदी ब्लॉग में आप का स्वागत है ! तो सब से पहिला हम आप का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते है क्यों की आप के प्यार के वजह से ही www.pcbox.in पर दिन के 10,000 View आ रहे है और pcbox पर टोटल 500 Article हम ने शेयर किये है पर दोस्तों जब हम ने यह ब्लॉग शुरू किया था तब हमे Blogging और technology की कोई जानकारी नहीं थी और यही वजह के कारन हमारे पहले कुछ post किसी भी काम के नहीं है
पर जैसे जैसे टाइम बढ़ते गया उसी तरह हम ने हमारे ब्लॉग में और blogging team में बदलाव करते आये है और आज हमारे पास बेस्ट टेक्निशन की टीम है जो यह ब्लॉग को चला रही है !
मित्रो 2018 में हम ने एक बड़ा डिसीजन लिया है जहा हम www.pcbox.in के सारे लेख को हिंदी भाषा में और पूरी जानकारी के साथ www.computerwali.com में अपलोड करेंगे जिस के वजह से हमारे यूजर को कंप्यूटर और टेक्नोलोजी की पूरी जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगी
कंप्यूटरवाली एक tech वेबसाइट है जहा आप को रोजाना कंप्यूटर और मोबाइल रिलेटेड लेटेस्ट Trending लेख और अपडेट मिलते रहेंगे जिसका आप को जरूर फायदा होगा और हम उम्मीद करते है की जिस तरह आप ने हमारे PCBOX क सपोर्ट दिया था उसी तरह computerwali को भी सपोर्ट करोगे 🙂