Bharat Gas | मोबाइल से Bharat Gas cylinder कैसे Book करे

Bharat Gas – भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) भारत सरकार द्वारा नियंत्रित महारत्न तेल और गैस कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है जहा से वे पुरे भारत में Bharat Gas के अलग-अलग शहरो के सेंटर को संभालते है | Bharat gas क्या है यह हमे बताने की जरूरत नहीं है क्यों की आज कल ujjwala yojana के मार्फ़त हमारे PM गावों-गावों में Gas Connection को लगाने की कोशिश कर रहे जिसके वजह से आज हर घरो में Gas Connection उपलब्ध है और अबतकत जिस गांव में Gas की सेवा उपलब्ध नहीं है वह बहोत ही जल्द Connection लेकर अनेका प्रयास हमारी सरकार कर रही है

 

Bharat Gas booking

 

Gas booking का Regular तरीका तो आप को पता ही होगा जह हम डायरेक्ट Gas distributor को Call कर के Gas Booking करते है लेकिन आज हम Online Gas Book कैसे करे यह बताने की कोशिश करेंगे जहा आप घर बैठे Mobile से bharat Gas Booking कर सकते है इसके अलावा अगर आप के पास किसी और कंपनी का Gas Cylinder है फिर भी आप को इसी तरीके को फॉलो करना है जिसे हम ने निचे प्रदान किया है तो चले शुरू करते है

 

Bharat Gas | मोबाइल से Bharat Gas cylinder कैसे Book करे

मोबाइल से Bharat gas Book करना आसान है बस आप को वे तरीका पता होना चाहिए जिसे फॉलो कर के आप Online Gas Booking कर सके और इस तरीके के बारे में हम ने निचे विस्तार में लिखा है जिसे अंत तक जरूर पढ़े और इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया देना न भूले क्यों की आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए बहोत खास है

Online Gas Booking Karane ka Tarika in Hindi 

यदि आप Bharat gas के उपयोगकर्ता है तो आप के पास Gas Book करने के दो तरीके है [Offline/Online] जैसे की Offline में हम डायरेक्ट Gas distributor को Call कर के Call पर Gas Book कर सकते है और एक है Online जहा हमे वेबसाइट तथा मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तिमाल करना पड़ता है तो Offline gas Booking का तरीका तो सभी को पता है तो आज हम Android Mobile से bharat Gas कैसे book करे यह पता करने की कोशिश करेंगे

 

BharatGas cylinder कैसे बुक करे

 

1) Bharat Gas Book करने के लिए सब से पहिला मोबाइल में Bharatgas नामक एप्लीकेशन इनस्टॉल करे | App install करने के लिए Google ply Store पर विजिट करे और Search Box पर Bharatgas टाइप करे जिसके बाद आप के सामने जो First App दिखाई देगा उसे मोबाइल में इनस्टॉल करे

 

2) App install करने के बाद उसे Open करे जहा आप के सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की Login Now / Skip Login यदि आप bharat gas App पर अपना personal Account create करना चाहते है तो आप को login Now button पर click करना होगा जहा आप को आपने Account संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी

 

3) Login Now बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने Mobile वेरिफाई के लिए पूछा जायेगा जहा आप को आपने Register Number को सबमिट करना होगा जैसे की यदि आप के घर में आने वाला cylinder आपके पिता के नाम से है और उनके contact Number से Link है तो यहाँ आप को आपने पिता के Mobile number को सबमिट करना है और GET OTP पर क्लिक करना है जिसके बाद उनके नंबर पर एक OTP आएगा

 

जैसे ही आप नंबर टाइप करोगे वैसे ही उस नंबर संबंधित पूरी information आप के सामने Show होगी जैसे की नाम पता.अदि जिसके बाद वह Conform बटन पर क्लीक करे

 

Bharat Gas

 

4) Conform पर click करने के बाद जो OTP नंबर आप ने receive किया है उसे यहाँ Enter करे और Verify बटन पर क्लिक कर दिजिये जिसके बाद खाता सुरक्षा के लिए आप को 4 अंको वाला PIN नंबर देना होगा उसके बाद निचे Generate Pin बटन पर क्लिक कर दिजिए

 

Gas Booking

 

और जैसे ही आप Generate Pin बटन पर क्लिक करोगे वैसे ही आप का ऑनलाइन अकाउंट Bharat Gas से App से link होगा | जिसके बाद आप के सामने User Interface ओपन होगा वह से आप bharat Gas booking कर सकते है

आप निचे दिए image में User interface देख सकते है जहा से उपयोगकर्ता घर बैठे भारत गैस बुक कर सकते है | यहाँ आप को 4 विकल्प प्रदान किये जाते है जैसे की

 

  1. Quick book & pay– यदि आप अभी ऑनलाइन गैस बुक करना चाहते है तो इस विकल्प का इस्तिमाल कर सकते है
  2. Refill History– History के मदत से आप Cylinder बुकिंग की पूरी history पता कर सकते है जैसे की last Cylinder कब बुक किया था | आर्डर कब डिलेवर हुआ.अदि
  3. Service Request – यदि आप को New connection या किसी अन्य सेवा के संबन्धित जानकारी पता करनी है तो आप इस विकल्प का इस्तिमाल कर सकते हैं
  4. Emergency Help Number-आपातकालीन सेवा का लाभ उठाने के लिए इस विकल्प का इस्तिमाल करे जहा आप को भारत गैस कर्मचारियों का कांटेक्ट नंबर प्रदान किया जाता है

 

gas book

 

 

5) bharat gas online booking के लिए Quick book & pay बटन पर क्लिक कर दिजिये जिसके बाद आप के सामने distributor name और consumer name आएगा जहा distributor में आप को GAS प्रदान करने वाले व्यक्ति का नाम और consumer में आप का नाम दिखाई देगा और ठीक उसके निचे Submit Request नाम का बटन होगा उसपर click करे

 

ebharatgas login

Submit Request बटन पर क्लिक करने के बाद आप को conformation के लिए पूंछा जायेगा की क्या आप को Gas book करना है या नहीं तो यहाँ book now बटन पर क्लिक कर दीजिये

 

book now

 

6) Book Now बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने Make payment (bharat gas online payment) का विकल्प दिखाई देगा जहा आप online Payment कर सकते है जैसे की निचे image में देख सकते है Make payment के निचे उपयोगकर्ता का पूरा details मेंशन है उसी तरह आप के App में भी आप अपने Details देख कर conform कर सकते है की आप की details सही है और उसके अनुसार bharat Gas को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है

 

Booking Status in Hindi

 

Online payment ccavenue getaway के माध्यम से किया जायेगा और ccavenue getaway क्या है यह हम ने हमारे वेबसाइट पर शेयर किया है जिसे आप एक बार जरूर पढ़े | Online payment में उपयोगकर्ता Net-banking |debut card से money transaction कर सकते है

 

ebharatgas login क्या है 

e bharatgas भारत पेट्रोलियम की ऑनलाइन पोर्टल है जहा से आप कंप्यूटर के मदत से Gas cylinder booking कर सकते है | बहोत सारे उपयोगकर्ता मोबाइल एप्लीकेशन से comfortable नहीं होते है तो ऐसे उपयोगकर्ता इंटरनेट से ebharatgas portal पर Login लेकर bharatgas संबधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!