Computer Driver क्या है और 1 मिनिट में Driver कैसे install करे

Computer Driver क्या है और 1 मिनिट में Driver कैसे install करे यह सवाल हमे हजारो बार पूछा जा चूका है इसके शिवाय हमारे Computer service center में भी कही सारे customer इसी Problem के साथ कंप्यूटर को लेकर आते है

पर क्या दोस्तों आप को पता कंप्यूटर driver क्या होता है और driver को कंप्यूटर या लैपटॉप में install करने की क्यों जरूरत होती है ?

अगर नहीं तो tension लेने की कोई जरूरत नहीं है क्यों की आज के Post में हम Computer Driver Related सारे problem का solution आप के साथ शेयर करने जा रहे है तो अगर आप भी यह सब – कुछ जान ना चाहते है तो यह post आखिर तक पढ़े और आपने दोस्तों के साथ शेयर करे

जैसे की हम सभी को पता है computer में Software crash होने से या Virus Attack होने से हमे computer को format करना पड़ता है और एक बार हम ने कंप्यूटर को फॉर्मेट कर दिया तो उसमे install किये हर software और driver भी Uninstall हो जाते है

फिर हमे हमारे जरूरत नुसार फिर से कंप्यूटर में  Software और Driver install करने पड़ते है | तो चलो Software का तो हमे पता है पर Driver क्या होता है

और driver को computer में install करने की क्या जरूरत है यह सवाल बहुत से लोगों के मन में अभी भी आते है तो चले दोस्तों हिंदी में पता करे computer ड्राइवर क्या है और उसे computer में कैसे install करे.

 

Computer Driver क्या होता है ?

Computer driver को Device driver या Hardware driver भी कहते है यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर ही होता है जो कंप्यूटर में लगे हार्डवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ communicate करने के लिए सपोर्ट करता है

जैसे की मानलो की तुम्हारे कंप्यूटर में Sound नहीं आ रहा है तो अब यह Sound क्यों नहीं आ रहा है ? तो दोस्तों ऐसे situation में होता क्या है कंप्यूटर में जो Sound driver होता है  वे Motherboard पर लगे Sound IC को operating system के  साथ  Connect करने का काम करता है

और कंप्यूटर में आवाज़ “ना” आने के परिस्थिति में  Sound driver एक तो crash होता है या तो delete होता है और इसीलिए उसे sound IC याने हार्डवेयर को Computer में install software याने operating system के साथ communicate कर नहीं पाता है और उसी वजह से  हमे Computer में Sound Problem को face करना पड़ता है

Driver Related प्रॉब्लम की बात करे तो कंप्यूटर में बहुत सारे ऐसे प्रॉब्लम है जो केवल Driver “ना ” होने के वजह से आते है जैसे की

 

  • कंप्यूटर में आवाज़ ना आना
  • इंटरनेट ना चलना
  • गेम का काम ना करना
  • डिस्प्ले सही तरह से नहीं दिखना
  • फोंट बड़े -बड़े दिखना
  • विडियो धुंदला दिखना
  • वाईफाई शुरू ना होना
  • or More

 

और इन सारे परिशानी का एक ही हल है जो है computer driver | जिसे install कर के तुम खुद बा खुद ही इन problem से छुटकारा पा सकते है तो चले पता करे computer में driver कैसे install करे

 

1 मिनिट में Computer  में Driver कैसे install करे in Hindi

 

1)  मित्रो जभी तुम एक New computer या लैपटॉप खरीदते हो तो उसके साथ जो CD तुम्हे दी जाती है वो Computer Driver की होती है जिस में तुम्हारे कंप्यूटर के सारे Driver write किये होते है

क्यों आगे जाकर कभी तुम्हे कंप्यूटर Format करने की नौबत आयी तो Driver के लिए तुम्हे internet पर search करने की जरूरत ना पड़े | direct उस CD को कंप्यूटर में डालो और driver install कर दो

 

driver kya hota hai

 

2) अगर तुम्हारे पास Driver की कोई CD वगेरा नहीं है तो डर ने की कोई बात नहीं है ऐसे में आप internet से कंप्यूटर के सभी driver डाउनलोड कर सकते है पर एक शर्त पर याने की तुम्हे आपने कंप्यूटर में लगे motherboard का model number पता होना चाहिए |

मानलो की आप को आपने motherboard का model नंबर पता नहीं है तो सीधे कंप्यूटर के Side panel को खोले और motherboard के ऊपर एक number लिखा होगा जो इस तरह होगा

  • Gigabyte h61m-s1
  • Gigabyte h110m-s2

motherboard model number in hindi

 

Different-Different motherboard के Different-Different नंबर होंगे बस आप को आपने motherboard मॉडल नंबर नोट करना है और Google पर search करना है

जैसे ही आप model number को google पर search करोगे वैसे google के Top one पर जो Link दिखाई देगी उसपर क्लिक करे यह Website आप के Motherboard के manufacturing कंपनी की official website होगी जहा आप को आपने computer के लिए A to Z Driver मिलेंगे → बस अब इन Driver को download करे और कंप्यूटर में install करे

 

driver kaise install karate in hindi

 

दोस्तों कंप्यूटर में driver कैसे install करते है यह तो आप को पता चला होगा अब Laptop की बात करे क्यों चलते ज़माने के साथ Laptop के यूजर Computer से ज्यादा बढ़ रहे है उसका सब से बड़ा कारन है

portability याने Laptop को हम एक जगह से दूसरे जगह लेकर जा सकते है पर कंप्यूटर को नहीं और इसके शिवाय भी ऐसे कही सारे laptop feature जो हमे laptop लेने पर मजबूर करती है जिसे हम आने वाले post में पढ़ेंगे फिलाल तो Driver के और आते है

अगर आप को लैपटॉप के लिए Driver download करना हैं तब तुम्हे laptop के motherboard का नंबर नोट करने की जरूरत नहीं है सरल से laptop के model नंबर को google पर search करे और आपने laptop के लिए ड्राइवर download करे

” laptop का  model (serial) नंबर Laptop के निचे के और होगा  “

 

Acer model number in hindi

 

दोस्तों यहा एक बात पर ध्यान देने की जरूरत है जैसे की हमे desktop के लिए कुछ चुनिंदा driver की ही जरूरत होती है जैसे की

  • Lan Driver
  • VGA driver
  • Sound Driver

बस desktop में यह 3  ड्राइवर होना जरूरी है और वो भी आज कल latest operating system में Free लोडेड आते है जैसे की अगर आप window 8 या 10 install करते है

तो आप के computer में automatic सारे diver install हो जायेंगे पर कुछ driver skip हो जाते है या आगे जाकर delete होते है फिर ऐसे में हमे कंप्यूटर के driver को manually डाउनलोड कर के install करना पड़ता है

 

laptop driver in hindi

 

पर बात जब laptop की आती है तब हमे बड़े ध्यान से काम करना होता है क्यों की desktop के लिए एक common driver हम अलग अलग computer में इस्तिमाल कर सकते है

पर लैपटॉप के लिए ऐसा बिलकुल भी नहीं कर सकते है क्यों की हर एक लैपटॉप अलग -अलग brand के होते है और हर एक brand हजारो model के लैपटॉप market में launch करती है और उन हजारो laptop के लिए भी अलग अलग driver होते है

दोस्तों बस आप इतना जान लो की एक model के laptop के driver दूसरे model के laptop में support नहीं करेंगे आप को उसी laptop के लिए particular Driver इंटरनेट से download करना होगा |और लैपटॉप के ड्राइवर डेस्कटॉप के मुकाबले ज्यादा होते है जैसे की

  • WiFi Driver : WiFi के लिए
  • Bluetooth Driver : Bluetooth के लिए
  • MMC Driver : Card Reader के लिए
  • Camera Driver :- Camera के लिए
  • or more

 

अब इन Driver को इंटरनेट search करो !  फिर download करो !फिर install करो ! यह सब हमारे लिए बहुत बड़ा परिशानी का कारन बन जाता है . और अगर इस काम के लिए बाहर से engineer को बुलाते है तो वो कम से कम 400 रुपये से 500 रुपये लेगा

तो क्यों ” ना ” हम एक ऐसे Trick का पता करे जिस के मदत से हमे desktop या Laptop के किसी भी model number या serial नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी

internet पर घंटो समय बिताने की जरूरत नहीं होगी तो आज हम जिस trick की बात कर ने जा रहे है वो एक Officially software है जिस का नाम शायद आप को पता होगा जो है → all in one Driver pack Solution

all in one Driver pack Solution एक ऐसा software है जिस में हजारो laptop और desktop के model के driver package install कर रखे है जिसे में हमे केवल एक click करना है

उसके बाद यह सॉफ्टवेयर automatic आप के computer को scan कर के उसमे जो ड्राइवर missing है उसे install कर देगा तो यह एक fabulous software है जिसे हर कंप्यूटर इंजिनीअर इस्तिमाल जरूर करता है

 

Driver Solution Pack को कैसे इस्तिमाल करे

 

1) सब से पहिला Driver Solution Pack के ISO फाइल को कंप्यूटर में डाउनलोड करे | आप निचे दिए Download लिंक पर क्लिक कर के Driver Solution pack डाउनलोड कर सकते है

2) दोस्तों यह सब अलग-अलग version के ISO फाइल है आप को बस किसी भी एक को download कर ना है और आपने कंप्यूटर Extract करना है जैसे ही ISO को किसी Folder extract करोगे वैसे ही आप कुछ इस तरह के window दिखाई देगा

 

HindimeDriver

3) Driver Solution Pack सेटअप बटन पर click करे . जैसे ही आप setup पर click करोगे वैसे ही आप Driver Solution Pack का interface खुलेगा

और वो आप के कंप्यूटर में missing ड्राइवर scan करेगा और आप को दिखायेगा की आप कंप्यूटर में कितने driver missing है

 

4) install automatic बटन पर click करे

 

missing Driver in hind

 

5) install automatic बटन पर  क्लिक करते ही 5 मिनट में सारे driver आप computer में install हो जायेंगे . जहा आप को किसी भी internet connection की जरूरत नहीं पड़ेगी

 

driver install ho rahe hai

 

दोस्तों यह एक popular तरीका था जिसे इस्तिमाल कर के आप बिना किसी tension के कंप्यूटर या लैपटॉप में driver install कर सकते है | पर कही लोगों के पास Slow internet की problem होती है जिस के वजह वे computer मे से यह सॉफ्टवेयर download कर नहीं सकते है क्यों की इन software की size जरा बड़ी है.

otherwise कही सारे इंजिनीअर आपने client के पास जाते वक्त यह software ले जाना भूल जाते है और ऐसे situation में Driver Solution Pack हमे एक विकल्प देता है

जिस के मदत से हम बिना किसी software आपने या client के कंप्यूटर में सभी driver इनस्टॉल कर सकते है जैसे की आप सिंपली Driver Solution Pack का Online version इस्तिमाल कर सकते है

उसके के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के आपने कंप्यूटर में केवल 1.8 MB की फाइल download करे और उसे आपने computer खोले जैसे ही आप यह Online version खोलते है वैसे ही तुम्हारे कंप्यूटर में सारे Driver automatic install हो जाते है बस आप के कंप्यूटर में इंटरनेट होना जरूरी है

 

 

computer me one click me driver install kare

20 thoughts on “Computer Driver क्या है और 1 मिनिट में Driver कैसे install करे”

  1. Mam, Kindly help me,
    Maine PC format kiya tha….To driver dalne se bhi show nhi ho rhe hain hain…..Computer Sleep mode par nhi jata hai….Camera work nhi kar rha hai….Or Bluetooth,Wifi bhi work nhi kar rhe hain…….driver pack solution ko 2 baar use kar chuka hu…..

    Thanks with Regards

    Reply
    • Shivam Thakur Ji Yadi Aap ne computer format kiya hai to Aap ko Usme driver dalna Jaroori hai uske liye Aap Online driver pack ka istimal kare jaha Aap ko Yah Software Download Karane ki Jaroorat nahi hai bas Uske homepage ko Downlaod kar aur use Computer me run kare jis ke bad Automatic Aap ke computer me Sabhi driver install honge

      Reply
      • Mam, Mai driver pack solution ka use kar chuka hu…aapko pahle hi btaya tha…par usse kuchh nhi hua…..Na bluetooth wifi or camera work kar rha hai……or na hi sleep mod par ja rha hai

        Reply
        • aap manually driver Download kar Sakate hai jaise ki Yadi aap ke computer me gigabyte ka motherbord hai to Uske Serial number ko check kare Aur Google par Use Serach kare jaha Aap ko Us motherboard ke Sabhi driver prapt honge Aap vaha se unhe download kare Aur computer me Install kare Vaha Se 100% Aap ka problem Solve hoga Yadi Aap Laptop Use kar Rahe hai to Laptop ka Model number Google pa Search kare

          Reply

Leave a Comment