गूगल तुम्हारी शादी हो गई है (Google Tumhari Shaadi ho Gayi Hai)

गूगल तुम्हारी शादी हो गई है – आज कल हमारे सारे काम इंटरनेट पर ही होते है , जैसे खाने की रेसिपी ढूंढने से लेकर शॉपिंग तक हमारे अधिक काम इंटरनेट के बगैर अधूरे है ,

इसी बीच अगर हमें किसी सवाल का जवाब न पता हो तोह देश भर सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला वेबसाइट Google की मदत लेते है ,

गूगल नहीं सिर्फ अमेरिका में चलता है बल्कि कन्नडा , चीन , जापान और भारत जैसे बड़े बड़े देशो में भी पाए जाते है

गूगल का इस्तेमाल लग बघ बच्चे से लेकर बड़े तक सभी इस्तेमाल करते है , गूगल हम सभी लोगो की ज़िन्दगी का एक हिस्सा बन गया है ,

मगर एक सवाल जो अक्सर लोग गूगल से पूछते है की” Google Tumhari Shaadi ho Gayi Hai ” मन में सवाल पैदा करता है क्या सच में Google की शादी हुई है, या गूगल की भी शादी हो सकती है

गूगल जो एक सर्च इंजन है, इसमें लोग कई प्रकार के सवाल पूछते है, जैसे आज कोनसा दिन हैइंडिया का प्राइम मिनिस्टर कोन है जिनसे लोगो को सारे सवाल का जवाब मिलता है

आज लोग गूगल से यह सवाल पूछते है की गूगल तुम्हारी शादी हो गई है, या गूगल मेरी शादी कब होगी यह सब कोई बेकार सवाल नहीं है

बल्कि काफी दिलचस्प सवाल है , क्या आप जानना चाहते है की गूगल की शादी हुई है या नहीं, अगर गूगल कि शादी हुई है तोह किस्से हुई है

 

Google Tumhari Shaadi ho Gayi Hai
Google Tumhari Shaadi ho Gayi Hai

 

गूगल तुम्हारी शादी हो गई है – Google Tumhari Shaadi ho Gayi Hai

मूल रूप से शादी और विवाह जैसी चीज़े इंसानो पर लगे होती है |शादी का मतलब ही दो इंसानो के बीच का रिश्ता जुड़ना होता है

पर गूगल जो नाही कोई मनुष्य नहीं; लड़का है और नहीं लड़की तोह विवाह जैसा बंधन गूगल या कोई भी वेबसाइट या मशीन या फिर दुनिया का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओ पर लागु नहीं होती है

नियमित रूप से गूगल एक Multi Tasking  सर्च इंजिन है जो लोगो को उन के रोज़ के सवाल का जवाब देता है, मगर गूगल तुम्हारी शादी हो गई है , गूगल तुमने खाना खाया, गूगल रहती हो, जैसे सवाल लोग गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) से ज़्यादा पूछने लगे

अब आपके मन में सवाल होगा की गूगल अस्सिस्टेंस कोण है और यह क्या करता है | इस लेख में हम आपको गूगल असिस्टेंट के बारे में भी बताएगे की उसका असल काम क्या है

 

गूगल की शादी क्यों नहीं हूई है

गूगल मूल रूप से कोई लड़का या लड़की नहीं और नहीं गूगल कोई जीवित वस्तु है , गूगल सिर्फ एक सर्च इंजिन है जिसका काम लोगो के सवालों का जवाब देना होता है, और मूल रूप से वेबसाइट की शादी कही से भी होना नामुमकिन है |

लेकिन टीवी पर दिखाए गूगल असिस्टेंट के “ पूछने से सब मिलता है” इस विज्ञापन के वजह से उपभोक्ता अपने मोबाइल में ऐसे कोई भी सवाल सर्च करते रहते और उसका जवाब क्या आता है यह देखने में रूचि रखते है

इसीलिए गूगल तुम्हारी शादी हो गई है ऐसे सवाल बोहोत से लोगो ने पूछा है मगर गूगल की शादी नहीं हुई है

क्यों की गूगल एक प्रोग्राम है और न की मनुष्य और इसी कारन गूगल की शादी नहीं हूई है लेकिन अगर आप गूगल को पूछते है की गूगल मेरी शादी कब होगी तो आप को गूगल से काफी रोचक जवाब प्राप्त होगा जिसे आप एक बार जरूर कोशिश करे

  • गूगल का सीईओ (CEO) सुन्दर पिचाई (Sundar pichai) उनकी शादी हो गई है

 

गूगल के सीईओ 

गूगल के सीईओ (CEO) सुन्दर पिचाई है , इनका जन्म १० जून, १९७२ में Tamil Nadu में हूआ था, सुन्दर पिचाई यह एक अमेरिकी व्यवसायिक है और अल्फाबेट कंपनी के सीईओ के तौर पर काम करते है

सुन्दर पिचाई दिखने में तोह भारत वासी लगते है मगर वह भारत वासी बिल्कुल भी नहीं है बल्कि वह वह अमेरिका के रहने वाले है मगर भारत में उनकी बड़ी रूचि है

कई बार सुन्दर पिचाई को भारत की तारीफ करते हुए सुना है,

सुंन्दर पीछे १ दिन में ३.६ करोड़ कमाते है , मगर उनके काम के हिसाब से ३ करोड़ भी काफी काम है

क्यों की गूगल जैसे वेबसाइट को चलना और उनके सारे सिस्टम रन करना नए नए फीचर्स डालना इन सभी कामो में काफी दिमाग लगता है , सुन्दर पिचाई वाकही में बहुत अच्छा काम करते है

और उनकी शादी हूई है और आज उन्हें दो बच्चे है जिनका नाम Kavya Pichai, Kiran Pichai है

 

गूगल की शादी हो गई है ?

गूगल की शादी हो गई है ऐसे सवाल ज़्यादा तर गूगलर असिस्टेंट के मदत से पूछा जाता है तो चले हम जानते है गूगल अस्सिस्टेंस इस सवाल का क्या जवाब देता है और मोबाइल गूगल अस्सिस्टेंस का कैसे इस्तिमाल किया जाता है

 

गूगल अस्सिस्टेंट क्या है ( Google Assistant )

गूगल अस्सिस्टेंस काफी शानदाय प्लेटफार्म है, गूगल अस्सिस्टेंस एक साथ कई सवालों का जवाब देता है , और सारे सवालों का जवाब सही देता है

गूगल अस्सिस्टेंस के जैसे कई सारे प्लेटफार्म दूसरी कंपनियों द्वारा बनाए गए है मगर उन सब में गूगल के जैसे शानदार सिस्टम नहीं है

गूगल असिस्टेंट गूगल का ही दूसरा प्रकार है जिसमे वौइस् का इस्तेमाल किया जाता है

गूगल अस्सिस्टेंट के दुवारा लोग टाइपिंग में अपना समय न बर्बाद करके सीधा बोल देते है क्यू की इसमें माइक का इस्तेमाल होता है

यह कोई साधारण माइक नहीं होता बल्कि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) Artificial intelligence और (NLP )Natural language processing का उपयोग होता है

जिससे एक ही बार में आपके आवाज़ की गति को पकड़के यह आपकी वौइस् रिकॉर्ड कर लेती है | और उसके अनुसार जवाब प्रदान करता है

 

गूगल अस्सिस्टेंट कहा काम आता है

गूगल अस्सिस्टेंट Android और iphone पर काम करता है जो एक ही बार में आपकी आवाज़ को रिकॉर्ड करके आपसे पूछे गए सवाल का जवाब देता है

Google अस्सिस्टेंट सवाल का जवाब देता है बल्कि अपनी आवाज़ में बोलता भी है जिससे जिन लोगो को पढ़ने में दिक्कत आती है वह आसानी से सुन सकते है

गूगल अस्सिस्टेंट के पीछे की आवाज़ Louisa Jacobson की है जो एक मल्टीटैलेंटेड स्टार है

 

गूगल का मालिक कोन है

गूगल का मालिक दो महँ और बुद्धिमान व्यक्ति लररय पेज और सिरजे ब्रिन है , इन दोनों ने मिलकर गूगल को बनाया है यह काफी टैलेंटेड है

लररय पेज का जन्म २६ मार्च १९७३ को अमेरिका में हुआ था और सिरजे ब्रिन का जन्म २१ ऑगस्ट १९७३ में हुआ था

 

गूगल का मतलब क्या है

गूगल का असल नाम गोगोल Googol है जिसका मतलब एक बड़ी संख्या है

फिर कुछ समय के बाद Googol नाम हटके गूगल रख दिया गया जिसका मतलब ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ ओरिएंटेड ग्रुप है

 

गूगल से क्या नहीं पूछना चाहिए

कुछ ऐसे चीज़े जो आपको गूगल से नहीं पूछना चाहिए या सीधे अर्थ में कुछ सवालों का पूछना गूगल से आपके लिए खतरा हो सकता है जैसे

  • बम बनाने का तरीका ,

अक्सर ऐसी चीज़े लोग गूगल से पूछते है जिसका कोई मतलब नहीं होता

बम बनाना जैसे सवाल गूगल से नहीं पूछने चाहिए , और साधारण इंसान को बम कैसे बनाते है यह नहीं पूछना चाहिए क्यू की यह काफी हानिकारक भी साबित हो सकती है


  • ईमेल सर्च करना

गूगल में अपना या किसी का भी ईमेल गलती से भी सर्च न करे क्यू की ईमेल में उसेर्स के सारे इन्फ़ोर्मतिओं मौजूद होती है और अपने अपना ईमेल गूगल पर डाला तोह हैक करनी सम्भावना बी ही भी हो सकती है


  • किसी इंसान की पेच्चान देखना

वैसे तोह गूगल पर किसी भी इंसान की जानकारी नहीं मिलेंगी , पर किसी की आइडेंटिटी सर्च करना गलत है


  • कॉस्टमेर केयर का नंबर पूछना

वैसे तो Customer Care Number खोजना गलत बात नहीं है लेकिन आज कही सारे फ्रॉड लोगो ने लोगों के इस जरूरत को एक जाला बना लिया है याने उन्होंने कस्टमर केयर नाम से कही सारे फेक पेज बनाकर रखे है जैसे

जिओ कस्टमर केयर नंबर ” और यदि आप जिओ के कस्टमर केयर नंबर को खोजते खोजते गलती से इन फ्रॉड लोगों के वेबसाइट पर जाते है तो वह जिओ कस्टमर केयर नाम से उनके नंबर प्रदान किये जाते है

और ऐसे में यदि आप उन्हें कॉल करते है तो संभवना अधिक होती है की आप के साथ फ्रॉड हो जाये

 

क्या गूगल से शादी करना संभव है

जैसे की हमने आपको बताया की गूगल एक सर्च इंजिन (वेबसाइ ) है और अक्सर दुनिआ में अभीतक किसी वेबसाइट की शादी नहीं हूई है और शायद भविष्य में भी नहीं होगी

फिर भी यदि आप को गूगल के शादी को लेकर चिंता हो रही है तोह आप गूगल असिस्टेंट के मदत से Google को खुद बोलकर पूछ सकते है की गूगल तुम्हारी शादी कब है फिर आप को जो जवाब मिलेगा वो काफी मजेदार होगा

वरना आज कल के ज़माने में कुछ भी नामुमकिन नहीं है इसलिए आप एक बार कोशिश ज़र्रूर कर सकता है

आशा करते है की अब आपको पता चल गया होगा की गूगल की शादी हुई है या नहीं आशा करते है की अब आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हुई है और जिसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को लेकर अन्य किसी वेबसाइट पर जाने की जररूरत नहीं

 

गूगल अस्सिस्टेंस और सीरी में क्या अंतर है

क्या आपको पता है गूगल अस्सिस्टेंस एंड्राइड के अलावा IPHONE में भी काम आता है मगर

Iphone में गूगल अस्सिस्टेंस का नाम सीरी (Siri) है जो गूगल अस्सिस्टेंस की तरह ही काम करता है

क्या आपन जानते है गूगल अस्सिस्टेंस लगभग 92.9% सवालों का जवाब सही देता है

गूगल अस्सिस्टेंस सारे वौइस् अस्सिस्टेंस ज़्यादा अच्छा काम करता है क्यू की यह एक साथ ८०० सवालों का जवाब सही देने की क्षमता रखता है

जबकि सीरी एक साथ दो सवाल का जवाब देने में असफल रही | गूगल अस्सिस्टेंस का असल नाम ओके गूगल है Ok Google है

 

गूगल की शादी हो गयी है

अगर हम गूगल से यह सवाल पूछते है की गूगल तुम्हारी गूगल तुम्हारी शादी हो गई है आपको पता है गूगल क्या उत्तर देता है इसका जवाब आपको सुन्ना चाहिए

गूगल कहता है की “गूगल एक एप्लीकेशन है यह एक प्लेटफार्म है जिसका शादी विवाह लाखो करोडो लोगो से हो चूका है अगर आप गूगल से शादी करना की सोच रहे है तोह भूल जाइये

गूगल का यह सवाल सुनके आपको भी हस्सी ज़र्रूर आई होगी और गूगल का यह सवाल सुनकर आपके मन से भी की शादी को लेकर चिंता चली गई होगी

 

Conclusion

आशा करते है की गूगल की शादी हो गई है इस की आपको पूरी जानकारी मिल गई है , उम्मीद करते है की हम आपके सवालो का सही जवाब दे पाए है, अगर फिर भी आपको को भी दिक्कत है तोह आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाके कमेंट कर सकते है, जिसका हम जरूर जवाब देंगे धन्यवाद !

Leave a Comment