indane Gas Booking & Cylinder booking Number

indane Gas के बारे में हमे बहोत से पाठकों के और से पूछा गया है की indane क्या है ? indane Gas Booking कैसे करते है ?

और Online Cylinder Booking Number क्या है ? तो आज के लेख में हम इन सभी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार में आप के साथ शेयर करने की कोशिश करेंगे

यदि आप भी Online Cylinder Gas के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को आखिर तक पढ़े क्यों की यहाँ आप को Indian Gas के बारे में वे सभी जानकारी प्राप्त होगी जो शायद और कही से हो सकती है

जैसे की Indane एक Liquefied Petroleum Gas (LPG) ब्रांड है जो भारत में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया है और इस कंपनी के Ownership भी Indian Oil Corporation के पास है |

यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी बाजार है। 1964 में भारतीय रसोई में आधुनिक खाना पकाने के लिए ब्रांड की कल्पना की गई थी। पहला इंडेन एलपीजी कनेक्शन 22 अक्टूबर 1965 को कोलकाता में जारी किया गया था

 

indane Gas Booking

 

Indane 9100 वितरकों के नेटवर्क के माध्यम से 90 मिलियन से अधिक परिवारों की सेवा करता है। इसके 27% ग्राहक अर्ध-शहरी या ग्रामीण बाजारों में निवास करते हैं

और भारत में रसोई गैस का हर दूसरा कनेक्शन indian Oil का है जिस से आप एक अंदाजा लगा सकते है की भारत में Gas Booking कितने तेज़ी से होती रहेगी

और इसी तेज़ी का विचार करते आज हम आप के साथ Gas Booking की ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शेयर करने की कोशिश करेंगे जहा से आप किसी समय और किसी भी जगह से Online Gas Booking कर सकते है

 

indane Gas Booking के लिए अकाउंट रजिस्टर कैसे करे

जैसे की लास्ट टाइम हम ने यहाँ Bharat gas booking कैसे करे इसपर लेख शेयर किया था जिसमे हमे शुरवात में भारत गैस के वेबसाइट पर हमे अपना अकॉउंट रजिस्टर करना अनिर्वाय होता है

उसी तरह indane Gas Booking के लिए उपभोक्ता का अकाउंट Indian Oil के वेबसाइट पर रजिस्टर होना जरूरी है जिसके बाद उपभोक्ता ऑनलाइन Gas Booking तथा Gas New Connection के लिए अप्लाई कर सकते है

 

Online Gas new connection Registration

  • Account Registration के लिए सब से पहले indane.co.in के Official page पर क्लिक करे जहा  के लिंक पर क्लिक करे यदि आप को यह लिंक मिल नहीं रही है तो आप निचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते है

New connection Registration

  • Cylinder Booking page पर आप को 3 Link दिखाई देंगे जहा आखरी Link पर क्लिक करे जैसे की Register for a online new connection

 

Gas Booking

 

  • Register new connection पर क्लिक करने के बाद वे आटोमेटिक आप को indianoil के रजिस्टर पेज पर Redirect करेगा जहा आप को अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा जहा आप अपनी बेसिक information देकर अकाउंट क्रिएट कर सकते है

 

Gas Booking2

 

  • यहाँ सभी information देने के बाद Proceed बटन पर क्लिक कर दिजिये..जिसके बाद यहाँ अपना मोबाइल नंबर देकर OTP प्राप्त करे और उस OTP को verify कर के indian oil पर अपना अकाउंट आसानी से क्रिएट करे

Account Successfully verify होने के बाद अपनी Login Details देकर अकाउंट में लॉगिन करे

 

Idian Oil

 

ऊपर दिए सभी स्टेप को फॉलो कर के आप indane gas New connection किये अपना अकाउंट Registration कर चुके है अब आप को Gas Booking के लिए KYC करना अनिर्वाय है जिसके बारे में हम निचे विस्तार में Discuss करेंगे

 

indane Gas Booking कैसे करते है 

यदि अपने Indian Oil portal पर अपना अकाउंट रजिस्टर कर लिया है तो अब आप New LPG के लिए apply कर सकते है तो New LPG connection के लिए कैसे अप्लाई करते है इसके बारे में हम निचे जानने की कोशिश करेंगे जिसे आप Step by Step फॉलो कर सकते है

1) Indian Oil के पोर्टल पर लॉगिन लेने के बाद आप के सामने इंडियन ऑइल का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जहा लेफ्ट मेनू में LPG नाम का एक बटन होगा उसपर क्लिक करे

 

LPG

 

2) बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने दो विकल्प दिखाई देंगे जैसे की

  • Apply For New connection (KYC)
  • Link Your Existing LPG Connection

यहाँ हम New Connection के लिए Apply कर रहे है इसीलिए पहले विकल्प का चुनाव करेंगे यदि आप Existing LPG को indane के साथ लिंक करना चाहते है तो दूसरे विकल्प का चुनाव कर सकते है लेकिन उसके लिए आप के पास Existing LPG का 17 नंबर का LPG नंबर होना जरूरी है

 

LPG2

 

3) Apply New Connection (Kyc) पर क्लिक करने के बाद आप के सामने KYC (know your customer details) का एक ऑनलाइन फॉर्म दिखाई देगा जिसमे योग्य जानकारी देकर फॉर्म को सबमिट करना होगा

इस फॉर्म में 4 pages है जिसके हर Pages में आप के इनफार्मेशन जमा की जाएगी जिसमे Personal info / Document / Other Details और लास्ट में Declaration देना जरूरी है

  1. Personal info : Name, Father, Mother, Address, contact, Email, phone.etc
  2. Document : Aadhaar Card, Driving License, Voter ID.More
  3. Other Details : other info Regarding Gas booking
  4. Declaration : Declaration meaning loyalty About Your Info

 

indane Gas Booking

 

यह सभी फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दिजिये जिसके बाद कुछ ही दिनों में आप का Application forum indane New connection के लिए Apply हो जायेगा जिसका स्टेटस आप ऑनलाइन भी देख सकते है

 

Documents Required for getting new LPG Connection?

जभी आप Gas Booking के लिए New Connection के लिए अप्लाई करोगे तब आप के पास कुछ डॉक्यूमेंट होना जरूरी है

जिसकी सूचि हम ने निचे प्रदान की है जिसे आप तैयार रखे ताकि जभी आप New Connection के लिए अप्लाई करे तब कोई डॉक्यूमेंट कम न गिरे

Documents linked with Identity Proof

  • Passport
  • PAN
  • Aadhar
  • Driver’s License
  • Government Issued Photo ID

Proof of Address

  • Passport
  • Driver’s License
  • Aadhar Card
  • Ration Card
  • House Registration Document
  • Utility Bills
  • Bank Account Passbook
  • Credit/Debit Card Statement
  • Passport-size photographs

 

Mobile se indane Gas Booking kaise kare

यदि आप के पास कंप्यूटर नहीं है या कंप्यूटर से Gas Booking करने में परिशानी हो रही है तो आप Android App के मदत से भी indane Gas Booking कर सकते है ,जिसकी प्रक्रिया हम ने निचे प्रदान करने की कोशिश की है जिसे आप आसानी से फॉलो कर सकते है

1) सब से पहले मोबाइल में IndianOil ONE नाम का App इनस्टॉल करे

2) installation के बाद आप के सामने LOG IN और SIGN UP का बटन दिखाई देगा यदि आप यहाँ रजिस्टर कर चुके है तो Log in Details देकर लॉगिन कर लीजिये या Sign Up पर क्लिक कर के अपना अकाउंट रजिस्टर कर लीजिए हमारा अकॉउंट यहाँ रजिस्टर है इसीलिए डायरेक्ट Log in बटन पर क्लिक कर के यह Login लेंगे

3) Log in के बाद वह New Connection का बटन दिखाई देगा उसपर क्लीक करे

 

LPGS

 

4) New connection पर क्लिक करने के बाद आप के सामने KYC Form आएगा जिसे आप को Fill कर के सबमिट करना है

जिसके बाद आप का New Connection के लिए Application Form सबमिट होगा जिसके कुछ दिनों बाद आप के एड्रेस पर Gas Connection शुरू किया जायेगा

उसके लिए आप indane Customer care पर बात कर के Conformation प्राप्त कर सकते है

 

Indi

 

indane gas booking Customer Care number

Cylinder संबंधित किसी भी तरह के परिशानी तथा New connection के लिए आप निचे दिए नंबर पर कॉल कर सकते है जो All State indane customer care number है

 

Customer Care Toll Free Number 

1800-233-3555

Leave a Comment

error: Content is protected !!