IOB Net Banking : IOB का Fullform (indian overseas net banking) चेन्नई,भारत में स्थित एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जिसकी लगभग 3,400 घरेलू शाखाएँ हैं।
और लगभग 6 विदेशी शाखाएँ और प्रतिनिधि कार्यालय है और इस Bank के बारे में आज हम लेख प्रदान करने जा रहे है जिसमे net banking क्या होता है
और iob बैंक में iob net banking को कैसे Activation करे की पूरी जानकारी हिंदी में शेयर करेने की कोशिश करेंगे यदि आप आप का Account iob Bank में है
और आप iob net banking की सेवा शुरू करना चाहते है तो इस लेख को आखिर तक पढ़े और अपनी प्रतिक्रिया हमे Comment में जरूरी बताये
IOB Net Banking Activation | Registration | Login Details
यदि आप IOB में Net Banking Activate करना चाहते है तो आप को Net Banking क्या होता है | इसके बारे में पता होना जरूरी है क्यों की बिना net banking जानकारी के आप Net Banking की सुविधा लेने में असफल रह सकते है
इसीलिए हम ने Net Banking के बारे में संक्षेप में जानकारी देनी की कोशिश की है जिसे पढ़ कर आप Net Banking के बारे में पता कर सकते है
IOB NetBanking याने क्या ?
जभी आप किसी बैंक में अकाउंट खोलते है तब आप को पूछा जाता है की आप को Internet Banking चाहिए या नहीं चाहिए या आप किसी Bank में नया खाता खुलवाते है
तब आप को बैंक के तरफ से एक फॉर्म दिया जाता है जिसमे आप को Mention करना होता है की आप को netbanking की सुविधा चाहिए या नहीं उसके हिसाब से बैंक भी आप के सुविधा के अनुसार आप को Netbanking सेवा प्रदान करती है
SBI जैसे बैंक आपने उपयोगकर्ता के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 1000 रुपये में Check book और sbi net banking की सुविधा प्रदान करती है वही Privet Bank net banking के लिए 2500 से 5000 तक की शुल्क अपने ग्राहकों से ले सकते है
IOB Net banking याने internet Banking जो दो शब्दो से बना है ! Internet और banking जिसका मतलब यह होता है की आप का bank आप को ऐसी Power प्रदान करता है
जिस से आप आपने bank Account को इंटरनेट के मदत से कभी भी कही भी चेक कर सकते है यदि आप ऑनलाइन पैसे की लेन देन करना चाहते है तो Net banking के जरीये कर सकते है
इसके अलावा आप बहोत सारे banking सम्बंधित काम बैंक में जाये बिना इंटरनेट के मदत से आपने घर से कर सकते है
आप के पास net banking की सुविधा उपलब्ध है तो आप को बैंक में लंबे कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं है
आप के जितने भी बैंक सम्बंधित काम है वे आप ऑनलाइन कही से भी कर सकते है जैसे की Credit, Withdraw, balance,Funding,Saving.etc
यदि आप Mobile,DTH Recharge,Light Bill,money transaction,online payment करना चाहते है तो net banking के मदत से करना आसान है
internet netbanking बिलकुल फ्री होता है लेकिन उसके लिए आप को बैंक के अनुसार कुछ राशि बैंक में रखनी होती है जिसे Fix deposit कहते है यह Fix deposit हर बैंक की अलग -अलग हो सकती है .आप बैंक कर्मचारीयों से Netbanking के बारे में बात कर सकते है
IOB Net Banking Registration कैसे करे
यदि आप IOB के ग्राहक है और IOB की netbanking सेवा प्राप्त करना चाहते है तो सिंपली निचे दिए स्टेप को फॉलो करे और IOB के Net-banking सुविधा का लाभ उठाये
1) iob net banking के लिए सब से पहिला iobnet.co.in पर क्लिक करे ये IOB की Official वेबसाइट है | जिसके बाद आप के सामने IOB Net Banking की Registration Window ओपन होगी जहा New User?Register Now बटन पर क्लिक करे
2) Register Now बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक Registration Screen दिखाई देगी जिसमे आप को आपने बारे में सभी सही जानकारी प्रदान करनी है जैसे की
यहाँ प्रदान की जानकारी 100% सही होना चाहिए अन्यता आप का Form Cancel होगा | दोस्तों यह एक साधारण रूप की जानकारी होती है जिसमे ग्राहक का Login Information/Personal details/residential details देना अनिवार्य है जिसके बाद captcha फील कर के Submit बटन पर क्लीक कर दिजिये
आपके Netbanking खाते के सुरक्षा के लिए Login ID और Password Unique और Strong होना जरूरी है इसीलिए Password के लिए special characters का इस्तिमाल करे
Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक message आएगा जिसे आप निचे पढ़ सकते है जिसका मतलब यह है की निचे दिए Print out बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आप को एक फॉर्म मिलेगा उसका Printout निकाल कर उसे आपने bank में सबमिट कर दिजिये जिसके बाद आप का iob net banking सेवा शुरू हो जाएगी
click to View and take Print Out of Registration Form for Branch.Please Note That You Will be able to Login,Only after Your account details have been approved by the branch
iob net banking login
iob login याने जब आप के खाते के लिए बैंक से net banking की सुविधा प्रदान की जाती है तब आप iob bank Account या Internet banking रिलेटेड किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए iob के Dashboard में Login ले सकते है
जिसके लिए आप को वे password Enter करना पड़ेगा जिसे आप ने Online registration के समय दिया था
आज हम ने iob net banking के लिए कैसे आप Online Registration कर सकते है इसकी जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है
यह कोशिश आप को कैसे लगी यह हमे comment के माध्यम से जरूर बताये और iob net banking रिलेटेड किसी भी Problem के Solution के लिए हमे contact करे हम net banking सम्बंधित परिशानी दूर करने में आप की पूरी सहायता करेंगे