Lockdown Main Ghar Baithe Online Grocery (Kirana) kaise Order Kare

Lockdown Main Ghar Baithe Online Grocery kaise Order Kare : कोरोना के इस महामारी के वजह से लोगों मैं आर्थिक नुकसान के अलावा मानसिक नुकसान का भी प्रभाव दिखाई दे रहा है |

और ऐसे मैं इस मारामारी से बचने के लिए सरकार के पास केवल एक ही तरीका है याने Lockdown |

क्यों की कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो एक-दूसरे के संपर्क में आने के वजह से फैलती है और यदि इस बीमारी को काबू में लाना है तो लोगों को आपस में मिलना और भीड़ करने से रोकना होगा जिस से कोरोना लोगों मे फैलेगा नहीं

और वही कोरोना की चैन टूट जाएगी और इसी तरीके को अपनाकर आज तक अन्य देशो ने कोरोना पर जित हासिल कर ली है और भारत में भी lockdown का असर दिखाई दे रहा है, और धीरे धीरे भारत फिर कोरोना से रिकवर हो रहा है और इस रिकवरी पीछे सब से बड़ा रोल Lockdown का है |

 

Lockdown Main Ghar Baithe Online Grocery kaise Order Kare

जिस तरह Lockdown के वजह से हम कोरोना को बढ़ने के लिए रोक रहे है तो वही इस Lock Down के वजह से लोगों में आर्थिक मंदी भी दिखाई दे रही है |

लेकिन आर्थिक मंदी से ज्यादा हमे जान प्यारी है इसीलिए हम सरकार के आदेशों का पालन कर रहे है और अपने-अपने घरों में रहकर सुरक्षित रह ने की कोशिश कर रहे है

तो ऐसे में यदि हमे बिलकुल भी जोखिम नहीं लेनी है और खुद को और परिवार को इस बीमारी से दूर रखना हो तो हमे घर से बहार जाने की सोचने भी नहीं चाहिए और यदि कोई Urgant काम हो तो डबल मास्क लगा कर जाना चाहिए

और घर आने के बाद sanitizer से हाथ धोना और गरम पानी से नहाना अनिर्वाय है

लेकिन हम तो आप को यही सहला देंगे की इस सकंट के समय घर से बहार जाने से अच्छा वो हर चीज़ आप घर मँगाओ जिसे आप ऑनलाइन मंगा सकते है जैसे की :

  • सब्जी
  • राशन
  • दूध
  • कोविद प्रोडक्ट (Mask, sanitizer)
  • अन्य

सब्जी, राशन, दूध जैसे अत्य-आवश्यक चीज़ो को लेने के लिए लोग घर से बहार निकलते है जिसके वजह से उनपर कोरोना का संकट बना रहता है |

तो ऐसे में समझदारी इसी में है की हम घर से बहार निकलना बंद करे और वे सभी अत्य-आवश्यक चीज़ो को ऑनलाइन ऑर्डर करे जिसकी हमे जरूरत है

आज हम आप को उन ऑनलाइन प्लेटफार्म के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है जिसके मदत से आप Lockdown Main Ghar Baithe Online Grocery Order kar sakate hai 

 

लॉक डाउन में घर बैठे सब्जी, किराना माल, दूध कैसे आर्डर करे

बेशक आप ने ऑनलाइन शॉपिंग की होगी जिसमे ज्यादा तर Amazon और Flipkart का इस्तिमाल किया होगा लेकिन इस Lockdown में इन वेबसाइट के सेवाएं भी बंद है तो ऐसे में यदि आप को Grocery Order करना है तो आप Bigbazar, Dmart, jiomart, bigbasket जैसे वेबसाइट का इस्तिमाल कर सकते है

असल में अबतक Bigbazar और Dmart को हम Oflline shoping के लिए इस्तिमाल करते थे लेकिन Lockdown के चलते इन कंपनी ने ऑनलाइन आर्डर लेना शुरू कर दिया है

जहा कस्टमर के परेशानी को दूर करने के लिए उन्हें होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया है | तो ऐसे में सभी को इस सेवा का फायदा जरूर उठाना चाहिए तो चले डिटेल्स में पता करते है ” लॉक डाउन में ऑनलाइन समान कैसे ख़रीदे

 

 1   Bigbazar : 

बिग बाजार हाइपरमार्केट, डिस्काउंट डिपार्टमेंट स्टोर और किराना स्टोर की एक भारतीय Retail chain है।

इस Retail chain की स्थापना किशोर बियानी ने अपने मूल संगठन फ्यूचर ग्रुप के तहत की थी, जो भारतीय खुदरा और फैशन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रमुखता के लिए जाना जाता है।

बिग बाजार फूड बाजार, फैशन एट बिग बाजार (एफबीबी के रूप में संक्षिप्त) और eZone की मूल श्रृंखला भी है, जहां यह सभी स्थानों पर एक ही छत के नीचे है, जबकि यह ब्रांड फैक्ट्री, होम टाउन जैसे खुदरा दुकानों की बहन श्रृंखला है।

2001 में स्थापित, बिग बाजार भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी हाइपरमार्केट श्रृंखला में से एक है, जिसमें देश भर के १२० से अधिक शहरों और कस्बों में लगभग २५०+ स्टोर हैं। जिस से आप एक अंदाजा लगा सकते है की bigbazzar से कितने सारे लोग जुड़े होंगे

 

bigbazzar

 

बिगबाजार से ऑनलाइन किराना माल कैसे आर्डर करे

  • सब से पहले बिगबाजार के Offical Website पर विजिट करे
  • उसके बाद वह अपना कांटेक्ट नंबर सबमिट करे |
  • कांटेक्ट नंबर सबमिट करते ही आप के मोबाइल पर एक OTP आएगा उस OTP को वेरिफाई करे
  • उसके बाद आप के सामने लोकेशन या एरिया पिन कोड एंटर करने के लिए कहा जायेगा | तो यहाँ आप अपने एरिया का पिनकोड टाइप करे या Current location पर क्लिक वे आटोमेटिक आप के नियर बाई जो बिगबाजार होगा उसका एड्रेस लेगा
  • बिगबाजार का लोकेशन सेलेक्ट करने के बाद आप बिगबाजार के वेबसाइट से कोई भी किराना माल सहित सब्जी, फल इत्यादि ऑनलाइन आर्डर दे सकते है |
  • ऑनलाइन चीज़ो की प्रक्रिया एकदम आसान है जहा आप Amazon तथा flipkart से प्रोडक्ट आर्डर करते है वैसे ही bigbazaar से आप सभी अत्या-आवश्यक चीज़ो का ऑनलाइन आर्डर कर सकते है

 

bigbazaar की सब से अच्छी बात यह है की ये आप को केवल 2 घंटो के भीतर समान आप के घर आकर डिलीवर करती है तो हमारे अनुसार फिलाल बिगबाजार से तेज़ ऐसा कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नहीं है जो 2 घंटो के भीतर अपने उपभोक्ता के लिए समान की डिलीवर कर सके

 

 2   JioMart : 

JioMart एक भारतीय ऑनलाइन किराना डिलीवरी सेवा है, जिसे Reliance Retail और Jio Platforms के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू किया गया था

JioMart पास के स्टोर से किराना और दैनिक आवश्यक सामान डिलीवर करता है। जिओ मार्ट प्लेटफॉर्म को दिसंबर 2019 में सॉफ्ट-लॉन्च किया गया था। अप्रैल 2020 में नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण के चुनिंदा क्षेत्रों में एक पायलट लॉन्च किया गया, मई 2020 में, JioMart को भारत के 200 शहरों और कस्बों में लॉन्च किया गया था !

इसके लॉन्च के कुछ ही दिनों के भीतर, JioMart एप्लिकेशन ने 1 मिलियन डाउनलोड को पार कर लिया। जिस से आप अंदाजा लगा सकते है की लोगों में जिओ मार्ट की कितनी लोकप्रियता है

 

Jio mart

 

जिओ मार्ट से ऑनलाइन किराना माल कैसे आर्डर करे

  • सब से पहले JIO MART के Offical Website पर विजिट करे
  • उसके बाद वह अपना कांटेक्ट नंबर सबमिट करे |
  • कांटेक्ट नंबर सबमिट करते ही आप के मोबाइल पर एक OTP आएगा उस OTP को वेरिफाई करे
  • उसके बाद आप के सामने लोकेशन या एरिया पिन कोड एंटर करने के लिए कहा जायेगा | तो यहाँ आप अपने एरिया का पिनकोड टाइप करे या Current location पर क्लिक वे आटोमेटिक आप के लोकेशन का एड्रेस लेगा |
  • यदि आप को अपने एड्रेस में कुछ बदलाव करना है तो आप Edit बटन पर क्लिक कर के डिलीवरी एड्रेस चेंज कर सकते है
  • जिओ मार्ट पर अकाउंट रजिस्टर और एड्रेस वेरिफाई होने के बाद आप JIO MART के वेबसाइट से कोई भी किराना माल सहित सब्जी, फल इत्यादि ऑनलाइन आर्डर दे सकते है |
  • ऑनलाइन चीज़ो की प्रक्रिया एकदम आसान है जहा आप Amazon तथा flipkart से प्रोडक्ट आर्डर करते है वैसे ही JIO MART से आप सभी अत्या-आवश्यक चीज़ो का ऑनलाइन आर्डर कर सकते है

 

जिओ मार्ट के द्वारा आर्डर किये किराना माल की डिलीवरी के लिए आप को 2 से 6 दिन तक इंतजार करना पड सकता है और इसीलिए हम डिलीवरी के मामले में बिगबाजार का चयन करते है, लेकिन जिओ मार्ट में आप को वो हर एक चीज़ मिलेगी जिसकी आप को जरूरत है 

 

 3  Big Basket 

Big Basket एक भारतीय ऑनलाइन किराना डिलीवरी सेवा है। यह कंपनी मुख्य रूप से अपने ग्राहकों को सुविधा स्टोर, घरेलू आवश्यक वस्तुओं और खाद्य आपूर्ति में मिलने वाले किराना सामान वितरित करती है।

BigBasket की स्थापना दिसंबर 2011 में हुई थी और इसका मुख्यालय बैंगलोर, भारत में है

बिग बास्केट में आप को किराना माल से लेकर वे सभी चीज़े प्राप्त होगी जिसकी हमे रोजाना जरूरत होती है जैसे की : सब्जी, किराना, फल, मसाला इत्यादि

लेकिन Big Basket की सब से अच्छी सेवा दूध की है जो अन्य कोई प्लेटफार्म अपने उपभोक्ता को प्रदान नहीं करती है और इसीलिए हम Big basket का ज्यादा इस्तिमाल करते है

याने Big basket अपने उपभोक्ता को रोजाना दूध की डिलीवरी प्रदान करता है |

याने यदि आप बिग बास्केट से कुछ समान न लेते केवल दूध के एक पॉकेट की मासिक Subscribetion लेते है तो यह कंपनी रोजाना पुरे 30 दिन तक आपके घर दूध की एक पॉकेट भी डिलीवर करेगी तो हमारे अनुसार यह एक बेस्ट सेवा है जो big basket अपने उपभोक्ता को प्रदान कराती है

 

बिग बास्केट से रोजाना ऑनलाइन दूध, सब्जी, किराना माल कैसे आर्डर करे

big basket ने अपने उपभोक्ता के लिए 2 अलग अलग प्लेटफार्म प्रदान किये है जैसे की bigbasket.com और bbdaily application

याने यदि आप महीने का किराना माल एकसाथ आर्डर करना चाहते है तो आप big basket के वेबसाइट का इस्तिमाल कर सकते है

और यदि आप रोजाना लगने वाले चीज़ो का आर्डर देना चाहते है जैसे की : दूध ” और अन्य सब्जी इत्यादि तो आप bbdaily application का इस्तिमाल कर सकते है

 

bb

 

  • यदि आप रोजाना फ्रेश सब्जी, दूध या अन्य आवश्यक चीज़ो की डिलीवरी चाहते है तो सब से पहले मोबाइल में bbdaily नामक एप्लीकेशन डाउनलोड करे
  • एप्प डाउनलोड करने के बाद वह अपना मोबाइल नंबर और लोकेशन सेलेक्ट कर के एप्प को पूरी तरह से ओपन करे
  • और वह आपने अनुसार उन चीज़ो की subscription लीजिये जिसकी आप को रोजाना जरूरत है | subscription का मतलब यदि आप दूध का एक महीने subscription लेते है तो big basket के और से आप के एड्रेस पर एक महीने तक दूध की डिलीवरी मिलती रहेगी
  • इसी तरह Subscription लेकर आप आपने अनुसार किसी भी चीज़ो की डिलीवरी रोजाना ले सकते है

 

 4   Dmart ready 

डीमार्ट (DMart) एक भारतीय Retail corporation है जिसकी स्थापना वर्ष 2002 में राधाकिशन दमानी ने की थी। यह भारत में हाइपरमार्केट, विभागीय भंडार और किराने की दुकानों की एक शृंखला संचालित करता है।

इसकी पहली शाखा पवई के हीरानन्दानी उद्यान में हुई है, 31 दिसम्बर 2019 के अनुसार भारत के 11 राज्यों के 72 शहरों में डीमार्ट के 196 स्टोर हैं।

डीमार्ट के प्रोमोटर अवेन्यू सुपरमार्केट्स लिमिटेड हैं। इसका मुख्यालय मुंबई में है। 31 मार्च 2019 तक, डीमार्ट के पास कुल 7,713 स्थायी कर्मचारी थे तथा 33,597 कर्मचारी अनुबंध के आधार पर काम पर रखे गए है अब 2021 आते – आते Dmart ने कही सारे कर्मचारी और ब्रांच बढ़ाये है

 

Dmart

 

डी मार्ट से ऑनलाइन किराना माल कैसे आर्डर करे

सभी अन्य प्लेटफार्म के तरह आप ड मार्ट से भी ऑनलाइन किराना माल का समान घर मंगा सकते है |अगर ऑफलाइन रिटेलर चैन की बात करे तो DMart काफी लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है

जहा से लाखो लोग शॉपिंग करते है और अब यही DMart लॉक डाउन के समय लोगों के सहायता के लिए ऑनलाइन आ चूका है | और इसी बात का फायदा हम सब लोग घर बैठे उठा सकते है और घर से ही Dmart से रोजाना शॉपिंग कर सकते है

 

Online Grocery (Kirana) order karane ke fayade 

लॉक डाउन के नियम का पालन करते ऑनलाइन चीज़ो को मंगाना एक समझदारी का लक्षण है और इसी समझदारी के वजह से आप के कितने फायदे है उसके बारे में हम ने निचे विस्तार में चर्चा की है !

  • ऑनलाइन किराना आर्डर करने से आप के समय की बचत होगी
  • लॉक डाउन के नियम के अनुसार आप सरकार के सभी नियमों का पालन कर सकते है
  • देश जिस कोरोना के बीमारी से लढ रहा है वही कोरोना की बीमारी आप को घर रहने से नहीं होगी और आप सुरक्षित रहोगे
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हमेशा कोई न कोई डिस्काउंट चलते रहता है जिसका आप को फायदा होगा
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आप हर वो चीज़ आर्डर कर सकते है जिसकी आप को जरूरत है जैसे की सब्जी, किराना, स्वीट, दूध. इत्यादि

 

Online Grocery (Kirana) order karane ke Nuksan

वैसे देखे तो ऑनलाइन Grocery (Kirana) आर्डर करने के कोई नुकसान नहीं है बस Lockdown के चलते ज्यादातर यूजर चीज़ो को ऑनलाइन आर्डर करते है ऐसे में कही बार हम ने आर्डर किये सभी समान की डिलीवरी नहीं मिलती है |

याने अगर हम 10 चीज़ो की आर्डर देते है तो ऐसे में Out of stock होने के कारन हमे 10 में से 8 चीज़ो की डिलीवरी मिलेंगी और बाकि के सारे पैसे फिर से आपने बैंक में रिफंड किये जायेगे

उम्मीद करते है आप को Lockdown Main Ghar Baithe Online Grocery (Kirana) kaise Order Kare यह लेख पसंत आया होगा |

और आप से गुजारिश करते है की जितना हो सके उतना इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि आप के एक शेयर के वजह से किसी पर आने वाला कोरोना का संकट टल सकता है…

crackthunder.com

fullwarezcracks.com

techiedownloads.com

usecrack.com

imagerocket.net

techbytecode.com

pspdev.org

takwin.info

Leave a Comment