Mobile से किसी भी Song का Vocals कैसे Remove करे

नमस्कार दोस्तों Hindi computer और Blogging में आप का स्वागत है तो आज हम किसी भी Song से Vocal कैसे remove करते है यह पता करेंगे ! तो भैया Vocal होता क्या है ? तो दोस्तों Vocal याने उस Singer का आवाज़ जो किसी भी Song के track पर आपने आवाज़ को record करता है ! जैसे की हम किसी भी Song को क्यों सुनते है क्यों की हमे उस Song के Singer का आवाज़ पसंत होता है उसके Tones पसंत होते है इसीलिए हम Song सुनते है ! पर कही बार Youtuber Creator या music industry के लोगों को उस Song की track की जरूरत होती ना की उस Singer की voice की तो ऐसे condition में हम technology के मदत से किसी भी Song के Singer का Voice delete कर के उस track को Save कर सकते है जिसे हम karaoke भी कह सकते है

 

vocal remove kaise kare

 

Kisi Bhi Song Se Singer ke voice ko Kaise hataye in Hindi

 

सब से पाहिले यह जान लीजिये की किसी भी Song से Vocal Remove करने की जरूरत क्यों पड़ती है ! तो दोस्तों अगर देखा जाये तो हर किसी को Vocal Remove करने की जरूरत नहीं होती है पर अगर आप Music industry से हो तो हो सकता है आप को उस Singer के music track पर अपना Voice record कर के किसी Event या Show में present कर सकते हो या किसी competition के लिए उस Song पर Practice करनी है तो आप Singer के voice को remove कर के उनके Track पर आपने Voice को Right कर के Practice कर सकते हो

और अगर बात करे Youtube creators की तो आप ने बहोत से Youtuber को Voice dubbing करते समय देखा होगा तो दोस्तों वो creator भी इसी vocal को किसी भी Movies या Song से Remove कर के आपने voice को dub करते है

 

Mobile से किसी भी Song का Vocals कैसे Remove करे

 

दोस्तों देखा जाये तो Vocal remove करने के लिए बड़े Software का इस्तिमाल किया जाता है जिसे केवल Computer पर ही run किया जा सकता है पर आज हम आप को आपने Mobile phone से Vocal कैसे Remove करे यह बताने की कोशिश करेंगे तो चले बिना देरी के post की शुरवात करते है

 

1) दोस्तों सब से पहिला आपने Mobile में BACKTRACKIT नाम को Mobile Application Download करे और उसे Install करे

2) App open करने के बाद आप के सामने Simple सा interface आएगा बस उसे Slide करते जाये फिर आगे एक policy Screen Show होगा वहा agreement को Accept करे और निचे Finish button पर click कर दिजिये

3) Finish button पर click करते ही आप के सामने backtrackit का Music player Open होगा जिस में आप Mobile सारे Song दिखाई देंगे ! जैसे की आप निचे image में देख सकते हो

 

Backtrack it kaise use kare

 

4) अब इस Music player से अपना कोई भी favorite Song को play करे जिसका vocal आप को remove करना है और निचे के और left Site में एक Mice Mute का Option होगा उसपर click कर दिजिये

और जैसे ही आप उस Mic पर click करते हो तो उस Song से Vocal Mute हो जायेगा और music player में केवल Track ही बजते रहेगा जिसे आप ऊपर दिए Save button पर click कर के track को Save कर सकते हो

Vocal remove in hindi

 

दोस्तों Save button पर click करने के बाद आप के सामने एक popup आएगा जहा 2 option होंगे जैसे की “watch video Ad ” और Purchase premium  तो यहा आप को Watch video Ad button पर click करना है जिसके बाद आप के सामने एक 5 Second का Ad Show होगा उसे देख लीजिये जिसके बाद आप के सामने track Save करने के लिए Destination पूछा जायेगा बस आपने According mobile के किसी भी folder का path दे कर track को mobile में Save कर लीजिये

Watch Ad free

 

दोस्तों इसी तरीके से हम Mobile phone से किस भी Song के background music को Save कर सकते है ! उसके सिवाय हम Movie,Video Clip के भी vocal को remove कर के उस Video पर आपने voice को Dubbing कर सकते है जैसे की English movie को hindi में Dubbing करते है ठीक उसी तरह आप भी English movies को या किसी video को आपने voice में Dub कर सकते हो पर video से vocal Remove करने का तरीका different है और अगर आप को यह जान “ना है तो हमे निचे Comment में बताये ! बेशक हम आप के मांग को अगले post में पूरी करने की कोशिश करेंगे

 

Leave a Comment