PopShop Kya Hai | popshop par saman kaise sale kare in Hindi : आजकल सब लोग ऑनलाइन समान खरीदना पसंद करते है अनेक ऐसी वैबसाइट है जहां पर ऑनलाइन शॉपिंग की जाती है। आजकल फ्लिपकार्ट और अमजोन दोनों सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एप्प है,
जिनमें आप अपना सेलर अकाउंट बनाकर अपने प्रॉडक्ट को बेच सकते है। परंतु Amazon ओर Flipkart पर प्रॉडक्ट लिस्ट करने का काम काफी ज्यादा कठिन है
इसके अलावा इन फ़ेमस ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट के अंदर सेलर को Amazon को काफी ज्यादा कमीशन देना होता है।
इस कारण इन बड़ी वैबसाइट पर ज़्यादातर छोटे दूकानदारों को फायदा नहीं हो पाता है। परंतु आज हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताने वाले है
जो इंडियन एप्प है जिस पर आप अपने प्रॉडक्ट को लिस्ट करके ऑनलाइन बेच सकते है। तो चलिये डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए अपने इस भारतीय एप्प से जुड़ी सारी जानकारी लेते है।

पॉपशॉप एप्प क्या है | What is PopShop App in Hindi
पॉपशॉप एक ऑनलाइन सेल को बढ़ावा देने वाला इंडिया का एप्प है। जिसकी मदद से आप अगर ऑनलाइन प्रॉडक्ट सेल करते है तो पॉपशॉप की मदद से अपने प्रॉडक्ट को लिस्ट करके उन्हे Social Media जैसे Facebook, WhatsApp पर शेयर करके बेच सकते है।
पॉपशॉप एक इंडियन सेलर एप्लिकेशन है, जिस पर आप अपना ऑनलाइन शॉप क्रिएट करके उसे बड़ी आसानी से मैनेज करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
आसान भाषा में आप पॉपशॉप को इस प्रकार समझ सकते है की इसमें आप अपने कस्टमर से ऑर्डर ले सकते है। उन ऑर्डर की पेमेंट आप अपने कस्टमर से ले सकते है, तथा अपने ऑर्डर के पार्सल को शिफ्ट कर सकते है
इसके अलावा अगर आपका कस्टमर किसी कारण से अपना प्रॉडक्ट रिटर्न करना चाहता है तो आप उसे भी मैनेज कर सकते है।
इस एप्प में आपको फ्री शिपिंग मिलती है। भारत के 25 हजार से ज्यादा पिनकोड वाली जगह पर आप अपने प्रॉडक्ट को बड़ी आसानी से पॉपशॉप की मदद से भेज सकते है।
पॉपशॉप का भारत की सबसे बड़ी कूरियर कंपनी के साथ में अपना टाईअप किया है जिस कारण आपको अपने हर ऑर्डर को कहीं पर भी फ्री शिपिंग मिल जाएगी।
यह एक ऑनलाइन प्रॉडक्ट बेचने वाले छोटे सेलर के लिए काफी फायदेमंद एप्प है जिसकी मदद से वे अपने बिज़नस को बढ़ा सकते है।
पॉपशॉप पर अपना अकाउंट कैसे बनाए – How to Create Account on PopShop
पॉपशॉप एक एंड्राइड और आईओएस एप्प है। पॉपशॉप पर अकाउंट बनाना काफी आसान है इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है। तो चलिये पॉपशॉप पर अकाउंट बनाने के स्टेप्स के बारे में जान लेते है।
1 सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर प्ले स्टोर पर जाना है तथा ऊपर सर्च में जाकर पॉप शॉप लिखकर सर्च कर देना है।
2 अब आपके सामने पॉपशॉप एप्प के सामने इन्स्टाल का बटन दिखाई देगा, ईसपे क्लिक करके आप अपने मोबाइल में पॉपशॉप एप्प इन्स्टाल कर लें।
3 इसके बाद आपने पॉपशॉप एप्प को ओपन कर लेना है। यहाँ आपको डेशबोर्ड पर नीचे Start Now लिखा हुआ निले रंग का बटन दिखाई देगा, आपने इस पर क्लिक करना है।
4 इसके बाद में आपसे अपने मोबाइल नंबर मांगे जाएंगे, यहाँ आप जिस नंबर पर अपना पॉपशॉप अकाउंट बनाना चाहते है वह नंबर डाल दें।
5 नंबर डालने के बाद में नीचे SEND OTP वाला बटन नीले रंग का हो जाएगा, आपने इस बटन पर क्लिक कर देना है।

6 अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आने वाला है आपने इस ओटीपी को यहाँ पर डालना है। ओटीपी डालने के बाद कुछ प्रोसैस पूरा होने के बाद आपको अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी डालने के लिए कहा जाएगा।
7 अब आपने यहाँ अपने बिज़नस का जो नाम है उसे डालना है ओर Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपने अपनी वैबसाइट का लिंक क्रिएट करना है, इसमें आप अपने बिज़नस का नाम डाल सकते है। यह लिंक कुछ इस प्रकार क्रिएट करें जैसे popshop.in/yourbusinesname ।
8 अब आपने अपना लिंक बनाने के बाद Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
9 अब आपकी लिंकशॉप पर अपनी वैबसाइट/अकाउंट क्रिएट [PopShop Account Create] हो गया है। इसके बाद का काम लिंकशॉप पर प्रॉडक्ट लिस्ट करने का है। आप नीचे इमेज देखकर भी पॉपशॉप पर अकाउंट बना सकते है
पॉपशॉप पर प्रॉडक्ट कैसे लिस्टिंग करें। How to List Product in Popshop.
अकाउंट बनाने के बाद आपने पॉपशॉप पर प्रॉडक्ट लिस्ट करने के लिए Add Your First Product वाले बटन पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद प्रॉडक्ट लिस्ट करने की सारी प्रक्रिया शुरू होगी।
1 सबसे पहले आपने अपने प्रॉडक्ट की इमेज अपलोड करनी है, आप अपने प्रॉडक्ट के लिए अलग अलग एंगल से 10 इमेज अपलोड कर सकते है।
2 इमेज अपलोड करने के बाद आपने अपने प्रॉडक्ट का नाम डालना है, यहाँ आपका जो भी प्रॉडक्ट किसी भी कैटेगरी का हो उसका नाम डाल दें।
3 अब आप अपने प्रॉडक्ट को किस कीमत पर पॉपशॉप पर बेचना चाहते है उस किमर को Price वाले फॉर्म में भर दें। यहाँ पर आपने प्रॉडक्ट की कीमत सिर्फ रुपए में डाल सकते है।
4 अपने प्रॉडक्ट की कीमत डालने के बाद आपके प्रॉडक्ट की कौनसी कैटेगरी है वह सिलैक्ट कर लेना है। इसके अंदर 7 अलग अलग कैटेगरी है, आपके प्रॉडक्ट की इसमें से कोई कैटेगरी नहीं है तो आप 8 वें Other ऑप्शन को भी सिलैक्ट कर सकते है।
5 इसके बाद 3 ऑप्शन दिखाई देंगे जो सबसे ध्यानपूर्वक सिलैक्ट करें। अगर आप अपने प्रॉडक्ट के लिए Cash on Delivery चाहते है तो इसके सामने टिक कर दें नहीं चाहते तो इसे टिक न करें।
- यानि अगर आप कैश ऑन डिलिवरी के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके प्रॉडक्ट को लेते समय कस्टमर पेमेंट करेगा पहले पेमेंट नहीं होगी।
- दूसरा ऑप्शन रिटर्न का है। आप चाहते है आपके प्रॉडक्ट में कोई प्रॉबलम हो तो कस्टमर आपको रिटर्न कर दें तो आप Allow Returns के सामने टिक करें। आप अपने प्रॉडक्ट को रिटर्न नहीं करवाना चाहते है इसे अनटिक कर दें।
- तीसरे ऑप्शन के बारे में ध्यान से जाने, अगर आप अपने प्रॉडक्ट को पॉपशिप लॉजिस्टिक्स के साथ डिलीवर करना चाहते है इस तीसरे ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
अगर आप पॉपशॉप लॉजिस्टिक्स के साथ अपने प्रॉडक्ट को डिलीवर करते है तो 40 रुपए आपसे डिलिवरी के लिए जाएंगे। यानि आप 300 का प्रॉडक्ट बेचते है तो आपके 40 रुपए पॉपशॉप डिलिवरी चार्ज के रूप में काटकर आपको 260 रुपए देगा।
यदि आप चाहते है यह चार्ज कस्टमर वहाँ करें तो इसे पहले ही एड कर दें, पॉपशॉप कस्टमर से नहीं यह चार्ज आपसे लेगी। इसमें आप अपने किसी दूसरे लॉजिस्टिक्स से प्रॉडक्ट डिलीवर करना चाहते है तो इसे अनटिक कर सकते है।
6 अब नीचे Additional Option में आप चहाए तो जरूरी जानकारी भर सकते है। अगर आप किसी Shoes को बेचना चाहते है तो यहाँ पर उसका कलर, इसके साइज़ के बारे में डिटेल्स दे सकते है।
साथ ही प्रॉडक्ट की कितनी स्टॉक आपके पास मौजूद है तथा कस्टमर कितने दिन में आपके प्रॉडक्ट को रिटर्न कर सकता है। ये Additional Option में जरूर है, परंतु सबसे ज्यादा जरूरी इन्फॉर्मेशन है।
7 सबसे नीचे आप अपने प्रॉडक्ट से जुड़ी कुछ Description डाल सकते है। इसमें आप उस प्रॉडक्ट के कुछ फीचर के बारे में बता सकते है उसके अंदर कौनसा मैटिरियल इस्तेमाल किया गया है ये सब जानकारी डाल सकते है।
8 अब आपके सामने Product Update Successfully लिखा हुआ आ जाएगा। यानि आप अपने पहले प्रॉडक्ट को पॉपशॉप पर लिस्ट कर लिया चूकें है। इसे आप अब अपने Social Media Platform पर शेयर कर सकते है और बेचकर पैसे कमा सकते है।
नीचे इमेज देखकर आप पॉपशॉप पर प्रॉडक्ट लिस्ट करना सीख सकते है।
Note: अगर आपके प्रॉडक्ट बिक जाते है यां स्टॉक खत्म हो जाता है तो आप इसमें In Stock वाले ऑप्शन को ऑफ कर सकते है जिसके बाद ये प्रॉडक्ट आपकी लिस्ट में आउट ऑफ स्टॉक के रूप में दिखाई देंगे।
पॉपशॉप शिपिंग चार्ज और फ्री शिपिंग | FREE DELEVRY
पॉपशॉप के द्वारा किसी भी प्रॉडक्ट को लिस्ट करने के लिए आपसे कुछ नहीं लिया जाएगा। परंतु अगर आप पॉपशॉप के लॉजिस्टिक्स की मदद से किसी भी प्रॉडक्ट को अपने कस्टमर तक डिलीवर करवाते है तो आपसे उस प्रॉडक्ट के शिपिंग चार्ज के रूप में 40 रुपए चार्ज किए जाएंगे।
पॉपशॉप प्रॉडक्ट को शिपिंग करने का चार्ज सेलर से लेता है कस्टमर से किसी भी प्रकार का शिपिंग चार्ज नहीं लिया जाता है।
अगर एक सेलर चाहता है की उसके प्रॉडक्ट का शिपिंग चार्ज का भुगतान उसका कस्टमर करे तो उसे अपने प्रॉडक्ट की कीमत में 40 रुपए एक्सट्रा पहले से ही जोड़ने होंगे।
पॉपशॉप पर आप एक कस्टमर है तो पॉपशॉप से आप कोई भी पहला प्रॉडक्ट खरीदते है तो आपको वह प्रॉडक्ट बिलकुल फ्री में मिलने वाला है। परंतु सेलर के द्वारा आपको चार्ज जोड़कर भी दिया जा सकता है।
पॉपशॉप से पैसे कैसे कमाएं। How to Earn Money From PopShop.
अब हम अपने सबसे अहम मुद्दे पर आते है की हम पॉपशॉप की मदद से पैसे कैसे कमा सकते है तो मैं आपको बता दूँ की आपके पास पॉपशॉप से पैसे कमाने के अनेक तरीके है तो चलिये जानते है उसके बारे में।
सेलर बनकर पॉपशॉप से पैसे कमाएं –
आप पॉपशॉप पर सेलर बनकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। पॉपशॉप से पैसे कमाने के लिए आपने पॉपशॉप एप्प पर अपना स्टोर ओपन करना है उसके बाद अपने प्रॉडक्ट पॉपशॉप पर लिस्ट करके उन्हे बेचकर पैसे कमा सकते है।
सेलर बनकर पैसे कमाने का एक तरीका में आपसे शेयर करता हूँ। मैंने दिल्ली से कुछ स्क्रीनगार्ड 7 रुपए के हिसाब से खरीदे और उन प्रॉडक्ट को पॉपशॉप पर लिस्ट करके मैंने प्रत्येक स्क्रीनगार्ड को 60 से 70 रुपए में बेचकर अच्छा कमीशन कमाया।
इस प्रकार आप अपना खुद का प्रॉडक्ट बनाकर पॉपशॉप पर लिस्ट करके बेचकर कमीशन कमा सकते है।
इसके अलावा आप अपने आस-पास की किसी दुकान से समझोत करके उसके प्रॉडक्ट को अपने पॉपशॉप पर लिस्ट करके महंगा बेचकर पैसे कमा सकते है, साथ ही उस दुकानदार से भी प्रत्येक सेल पर कमीशन ले सकते है।
PopShop Affiliate Marketing से पैसे कमाएं –
पॉपशॉप का Affiliate करके भी आप एक अच्छा पैसा कमा सकते है। पॉपशॉप का Affiliate करके पैसे कमाने के लिए आपको पॉपशॉप के एप्प को प्रमोट करना होगा।
इसके लिए आपने सबसे पहले अपना पॉपशॉप पर अकाउंट [How to Create PopShop Account] बनाना है। इसके बाद आपको अपने पॉपशॉप अकाउंट को ओपन करना है इसमें आपको राइट बॉटम में Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब आपका अकाउंट यहाँ पर ओपन हो जाएगा, इसमें आपको दूसरे नंबर पर Refer and Earn का ऑप्शन दिखाई देगा। आपने इस ऑप्शन को क्लिक करके ओपन कर लेना है।
यहाँ आप देख सकते है की अगर आप इस एप्प को किसी दुकानदार को रेफर करके डाउनलोड करवाते है और उसे पहले ऑर्डर मिलते ही आपको 50 रुपए मिल जाएंगे।
इसके बाद अगर आपके दुकानदार दोस्तो के द्वारा 5 ऑर्डर ले लिए जाते है तो आपको 150 रुपए ओर मिल जाएंगे। 10 ऑर्डर लेने पर आपको 300 रुपए मिल जाएंगे। इस प्रकार यह कर्म चलता रहेगा।
अब आप इस एप्प को जल्दी से डाउनलोड करें और अपने जीतने भी दुकानदार दोस्त यां ऑनलाइन सेलर है उन्हे डाउनलोड करके इस पर अपना अकाउंट बनाकर सेल करने के लिए कहना है।
उनके द्वारा जितनी ज्यादा सेल की जाएगी आपको उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। आप इस प्रकार पॉपशॉप एप्प की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते है।
आप इस पैसे को अपने बैंक अकाउंट के अंदर डाइरैक्ट जब चाहो तब ट्रांसफ़र भी कर सकते है। ट्रान्सफर करने के लिए आपको अपना अकाउंट नंबर और कुछ डिटेल्स देनी होगी।
पॉपशॉप के कस्टमर केयर नंबर। Popshop Customer Care Number.
अगर आपको अपने पॉपशॉप के अंदर किसी भी प्रकार की कस्टमर तक प्रॉडक्ट भेजने यां फिर पैसा अकाउंट में न आने पर आपको कोई प्रोब्लेम हो तो आप पॉपशॉप से संपर्क कर सकते है।
उनसे बात करके आप अवगता करा सकते है। इसके लिए पॉपशॉप का एक कस्टमर केयर का नंबर 8047190575 भी है आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी कोई भी समस्या के बारे में अवगत करा सकते है।
इसके अलावा भी आप ईमेल पर भी कांटैक्ट कर सकते है पॉपशॉप का Official ईमेल : help@popshop.in है।
- Popshop Customer Care Mobile Number +91 8047190575
- Popshop Customer Care Email : help@popshop.in
आप पॉपशॉप के कस्टमर केयर नंबर के बारे में Account के अंदर Contact us में जाकर भी चेक कर सकते है हो सकता है भविष्य में कुछ अपडेट आए तो आप वहाँ जाकर नयें नंबर चेक कर सकें।
पॉपशॉप एप्प के क्या फायदा है Benefits of Popshop App in Hindi.
यह एक भारतीय एप्प है जिसकी मदद से आप अपने प्रॉडक्ट को भारत में कहीं पर भी किसी के साथ में सेल कर सकते है। इसमें आपको किसी भी प्रकार से अकाउंट बनाने के लिए कागजी कार्यवाही नहीं करनी होगी।
आप अपने खुद के बनाए प्रॉडक्ट को पॉपशॉप पर अपनी शॉप यां वैबसाइट क्रिएट करके बेच सकते है। इससे आप अपनी खुद के बनाए प्रॉडक्ट की मदद से पैसे कमा पाएंगे।
आप पॉपशॉप की मदद से इस एप्प को शेयर करके बड़ी आसनी से पैसे कमा पाएंगे। इसमें आपको शेयर के बदले में पैसे मिल जाएंगे।
इस एप्प पर आपको अपने प्रॉडक्ट बेचने के बदले में किसी भी प्रकार का कमीशन पॉपशॉप को नहीं देना होगा यानि आपको अमजोन की तरह अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा गवाना नहीं पड़ेगा।
पॉपशॉप का खुद का अपना लॉजिस्टिक्स नेटवर्क है जिसकी मदद से आप पूरे भारत में 25 हजार पिन कोड पर अपने प्रॉडक्ट को सिर्फ 40 रुपए के शिपिंग के चार्ज पर ही भेज सकते है जो आपके लिए काफी सस्ता है।
इसके अलावा भी पॉपशॉप के अनेक फायदे है इस पर हम अपने प्रॉडक्ट सेल करके डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा देते है। यह एक अच्छी पहल है, हमारे देश के लिए।
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको पॉपशॉप एप्प के बारे में विस्तार से बताया है। पॉपशॉप एप्प क्या है तथा इससे दुकानदार और हमें कैसे फायदा होने वाला है इसके बारे में भी हमने चर्चा की है।
पॉपशॉप ऑनलाइन समान सेल करने के लिए Made in India App है जिसकी मदद से हम ऑनलाइन स्टोर ओपन करके अपने समान को भारत में कहीं भी बेच सकते है।
इसके अलावा आप इस एप्प को रेफरल करके कमीशन भी कमा सकते है। अगर आपको पॉपशॉप एप्प से जुड़ी किसी अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
भाई आपने अपना विषय वाला गैजेट कैसे जोड़ा है कृपया एक बार हमें बता दिजिए।। हम आपके आभारी होंगे।।
hello Sabit Easy Table of Contents nam ka plugin Download kare
Popshop par edit kaise karen