UPPSC PCS क्या है | What is UPPSC PCS in Hindi

इस लेख में आप जानेंगे कि UPPSC PCS क्या है और इसका परीक्षा कैसे दें आप भी UPPSC के बारें में पूरी जानकारी जानना चाहते है तो इस लेख को अंतिम तक पढ़ते रहें, जिसमें आप UPPSC Full Details in ही Hindi के बारें में जान सकते है।

 

upsc Result

 

UPPSC PCS क्या है | What is UPPSC PCS in Hindi

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा हर साल आयोजित होने वाली यह परीक्षा है। यह परीक्षा Provincial सिविल सेवाओं तथा अन्य राज्य सेवाओं में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है।

UPPSC Exam और अन्य तरह की सभी दस्तावेज़ के पास हो जाने के बाद यह अधिकारी भूमि राजस्व (Land Recorder) सामान्य प्रशासन तथा अन्य तरह की नौकरी प्रदान की जाती है।

 

UPPSC परीक्षा की मुख्य विशेषताएँ क्या है

इस राज्य स्तरीय परीक्षा की कई विशेषताएँ है, जो नीचे Chart में दर्शायी गई है:-

परीक्षा का नाम UPPSC
UPPSC का पूरा नाम Uttar Pradesh Public Service Commission
परीक्षा स्तर राज्यस्तरीय परीक्षा (State Level)
एक साल में होने वाली परीक्षा की सख्या एक बार
एक्जाम मोड ऑफलाइन
एक्जाम लैड्ग्वेज हिन्दी और इंग्लिश
एक्जाम परपस राज्य सेवाओं के लिए होनहार युवाओं का चयन करना
Website http://uppsc.up.nic.in

 

UPPSC का एक्जाम कब होगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 16 अक्टूबर 2019 को सूचना जारी किया गया था जिसमें कई अन्य तरह का एक्जाम की तारीख बताई गई थी, जो निम्नलिखित है:-

 

UPPSC All Exam Date 2020

जैसा कि आपको पता है UPPSC कई तरह की रिक्त पदों पर भर्ती के लिए हर साल परीक्षा आयोजित करती है। जिसका UPPSC परीक्षा 2020 की शुरुआत 16 फरवरी 2020 से हो चुकी है।

नीचे UPPSC Exam Calendar 2021 में सभी Exam की तारीख और उसका नाम देख सकते है।

एक्जाम तारीख
Assistant Prosecution Officer Prelims 2018 16 फरवरी 2020
Assistant Forest Conservator/Range Forest Officer Mains 2018 Exam 23 फरवरी 2020
UPPSC PCS Main Exam 2019 20 अप्रैल 2020
Assistant Prosecution Officer Main 2018 Exam 16 मई 2020
UPPSC PCS (Prelims) Exam 2020

UPPSC Assistant Conservator of Forest (ACF)/ Range Forest Officer (RFO) Prelims 2020

21 जून 2020
UPPSC Assistant Conservator of Forest (ACF)/ Range Forest Officer (RFO) Main 2019

UPPSC PCS Main 2020 Exam

16 अगस्त 2020

15 अक्तूबर 2020

 

UPPSC Assistant Conservator of Forest (ACF)/ Range Forest Officer (RFO) Main 2020 3 दिसंबर 2020

 

UPPSC Exam कैसे दें और कौन दे सकता है

आप भी अगर UPPSC का एक्जाम देना चाहते है तो इसके लिए आपको Graduation Complete होना होगा तथा वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी और यही से स्नातक की पढ़ाई पूरी की हो।

आपको बता दें कि आपका Graduations में कितना परसेंट है वह मायने नही रखती है, बल्कि आप Pass Marks से अधिक अंक प्राप्त किए हो।

आप UPPSC का Exam देने के लिए मान्य है और लोक सेवा आयोग की सभी शर्ते को पूरा करते है तो आप अपने पसंदीदा अनुसार पद के लिए आवेदन कर सकते है और उसका एक्जाम दे सकते है।

UPPSC द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न एक्जाम और उसका एजुकेशन क्वॉलिफ़िकेशन निम्नलिखित है:-

 

पद का नाम एजुकेशन क्वॉलिफ़िकेशन
सब रजिस्टर, असिस्टेंट अभियोजक ऑफिसर, विधि अधिकारी स्नातक (कानून)
जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्रशासनिक अधिकारी पीजी डिग्री
जिला गन्ना अधिकारी स्नातक (कृषि)
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी स्नातक (वाणिज्य)
असिस्टेंट कोंट्रोलर (ग्रेड 1 और 2) भौतिकी या मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ विज्ञान में डिग्री
असिस्टेंट लेबर कमिशन आर्ट डिग्री (समाजशास्त्र / सामाजिक विज्ञान / गृह विज्ञान)
सीनियर लेक्चरर, DIET पीजी डिग्री (बी. एड)
जिला प्रोबेशन ऑफिसर पीजी डिग्री (रिलेवेंट डिसिपीलिन्स)
पशु चिकित्सा और कल्याण अधिकारी B.V.Sc. और A.H या समकक्ष

 

Exam देने के लिए आयुसीमा क्या है

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग अलग-अलग जाति-वर्ग के लिए अलग-अलग उम्र सीमा तय की है और उसमें छूट प्रदान की है जिसे नीचे देखा जा सकता है:-

जातिवर्ग आयु में छुट आयु सिमा
अनुसूचित जाति 5 वर्ष 45 वर्ष
अनुसूचित जनजाति 5 वर्ष 45 वर्ष
ओबीसी 5 वर्ष 43 वर्ष
पीडब्लूडी 15 वर्ष 55 वर्ष

 

UPPSC चयन प्रक्रिया क्या है

यह परीक्षा UPSC IAS के Exam Pattern पर आयोजित की जाती है। UPPSC का चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से तीन चरण में होता है, जब उम्मीदवार इस तीनों चरण को सफलता पूर्वक पास कर जाता है तो उसे उसके पद पर नौकरी दे डी जाति है। UPPSC का तीनों Selection Process नीचे दिया गया है:-

  1. प्रीलिम्स परीक्षा
  2. मुख्य लिखित परीक्षा
  3. इंटरव्यू

 

PCS Prelims Result कैसे Check करें    

आपने अगर 15 दिसंबर 2019 को UPPSC PCS Prelims Exam दिया है तो उसका रिज़ल्ट जारी किया जा चुका है। आप अपना UPPSC PCS Prelims Result 2020 को UPPSC की Official Website

http://uppsc.up.nic.in पर चेक पर सकते है और वहाँ अपना Result देख सकते है। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा UPPSC Exam 2020 का आयोजन 23 फरवरी से 06 फरवरी तक किया जायेगा।

 

UPPSC Exam Pattern 2020 in Hindi

UPPSC ने अपना Exam Pattern 2020 को पिछले वर्ष के अलावा उसमें बहुत सारी बदलाव किया है, जिसे हम कह सकते है कि UPPSC New Exam Pattern 2020 क्या है। जिसे नीचे बताया गया है:-

परीक्षा का नाम पेपर 1 पेपर 2 समय अवधि अंक
ऊपरी अधीनस्थ सेवाएं सामान्य अध्ययन सामान्य अध्ययन 9.30 AM – 11.30 AM

2.30 PM – 4.30 PM

2 घंटा 200

 

पेपर 1 मेन 150 प्रश्न तो वही पेपर 2 में 100 प्रश्न पुछे जाएंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जायेगी तथा इसमें पुछे जाने वालेन प्रश्नो का प्रकार ओबेजेक्टिव होगा।

इसके लिए अभ्यर्थी को ओएमआर शीट प्रदान की जायेगी। अगर आप UPPSC एक्जाम में पुछे जाने वालें किसी भी प्रश्न का जवाब गलत देते है तो आपका सही जवाब वालें अंक से 0.33% काट ली जायेगी।

 

UPPSC PCS Syllabus 2020 2021 UP PCS Pre Mains Exam Pattern PDF

आपने भी UPPSC PCS का application form fill किया है तो एक्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए UPPSC PCS Syllabus 2020 2021 UP PCS Pre Mains Exam Pattern PDF यहाँ से Download कर सकते है।

 

UPPSC PCS Admit Card 2020 Download

एक्जाम देने जाने से पहले आपको  PCS Admit Card Download 2020 करना होगा। इसके लिए आपको UPPSC के Portal Download UPPSC PCS Admit Card 2020 वालें Link पर Click करना होगा।

जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म-तारीख, जेंडर और दिखाये गये Verification Code को Type करके Download Admit Card वालें Button पर Click करना है।

यह सब करने के बाद आपका UPPSC PCS Admit Card 2020 Download हो जायेगा, जिसके जरिये आप Exam देने जा सकते है।

 

UPPSC 2020 Result

जब UPPSC Exam 2020 सफलतापूर्वक हो जायेगी तो सभी उम्मीदवारों पर answer sheet चेक करने के बाद Result 2020 30 जून 2020 को जारी कर दिया जायेगा। आप इसका Result इसके Official Website http://uppsc.up.nic.in/ पर देख सकते है।    

 

UPPSC का Salary कितना होती है

जैसा कि आपको पता है कि UPPSC कई विभिन्न पदो के लिए आवेदन की माँग करता है। (Union Public Service Commission) का मिलने वाला वेतन अलग-अलग पदो पर अलग-अलग होती है क्योंकि सभी अधिकारी को उनके कम और योग्यता पर वेतन प्रदान की जाती है।

आप जब UPPSC के सभी चरण को पास कर जाते है तब आपको आपके दिये आवेदन पर नौकरी दी जाती है, जिसका वेतन आपके पद के अनुसार 10 हजार से 80 हजार के बीच में या उससे अधिक भी हो सकती है।

 

conclusion

आपने इस Article में UPPSC Exam की पूरी जानकारी जाना। आशा करता हूँ आपको यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी। ऐसी Gadgets लेने से पहले आप जरूर सोचेंगे

इसे Social Media पर अवश्य Share करें, जिससे हर को इसके बारें में जान सकें। शुरू से अनत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…  

Leave a Comment

error: Content is protected !!