पता करे Vodafone balance check कैसे करते है

अभी भी बहोत सारे Customers को Vodafone balance check करने में बहोत परिशानी होती है जिसके वजह से वे आपने मोबाइल के balance का सटीक अंदाजा लगा नहीं पाते है और उस समय का इंतजार करते रहते है जब कंपनी सामने से इन्हे Balance Recharge करने के लिए Call तथा Message ना कर दे |

क्यों की Vodafone के बहोत सारे USSD Codes इंटरनेट पर उपलब्ध है जिसका इस्तिमाल कैसे करते है और कौनसे USSD से क्या Output आने वाला है इसके पता न होने के वजह से बहोत से Users Vodafone balance check करने से दूर रहते है

 

Vodafone balance check

 

इसके अलावा यहाँ ऐसे भी Vodafone Users है जिन्हे Vodafone balance check कैसे करते है यह जान ना है लेकिन अफ़सोस उन्हें यह जानकारी सही तरह से प्राप्त हो नहीं पा रही है क्यों की इंटरनेट पर ऐसे हजारो वेबसाइट है जिनपर रोजाना USSD Code शेयर किये जाते है लेकिन उनके Code का Collection देख कर ग्राहक Confuse होते है और इसी confusion को दूर करने के लिए हम यहाँ केवल Vodafone balance check नंबर लेकर आये है जहा से आप आसानी से पता कर सकते है मोबाइल में Vodafone का balance check कैसे करते है

 

Vodafone balance check karne ka number

निचे हम ने balance check कैसे करते है यह बताने की कोशिश की है जिसे आप को follow करना है क्यों की यह Balance check करने का सबसे आसान तरीका यही है जिस से आप अपने मोबाइल का Balance Check कर सकते है इसके अलावा balance चेक करने के और भी तरीके उपलब्ध है लेकिन Most Of Customers इसी तरीके का इस्तिमाल करते है

Vodafone USSD Code से बैलेंस चेक करना आसान है 

USSD Code से बैलेंस चेक करना आसान है क्यों की यहाँ आप को किसी भी तरह का Mobile app डाउनलोड नहीं करना पड़ता है या Balance संबंधित किसी Vodafone Customer care से बात नहीं करनी पड़ती है यहाँ केवल आप को आपने मोबाइल पर एक कोड टाइप करना है जिसके बाद आप के मोबाइल पर Automatic Vodafone का balance Details दिखाई देगा

 

Vodafone Balance Check Number & USSD Code

वोडाफोन बैलेंस चेक करने के लिए *141# Or *141#
वोडाफोन बेस्ट ऑफर चेक कोड *121#
इंटरनेट बैलेंस चेक करने के लिए *111*6*2#
GPRS डाटा बैलेंस चेक करने के लिए *111*2*2#
2G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए *111*2*2#
3G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए *111*2*2#
वोडाफोन नंबर चेक करने के लिए इस USSD कोड का इस्तेमाल करें *111*2#
कस्टमर केयर नंबर 111 or 9400024365
एक दिन के लिए GPRs पैक *121*05#
 लास्ट 3 रिचार्ज *111*5#
लास्ट चार्ज *111*4#
लास्ट 3 एसएमएस *111*3*2#
लास्ट 3 कॉल डिटेल *111*3*1#
वोडाफोन डिलाइट *111*1#
बोनस कार्ड *111*7#
यूसेज अलाउंस डिटेल *111*6*2#
लो बैलेंस सर्विस *111*9#
वोडाफोन स्पेशल ऑफर के लिए *121#
वोडाफोन लेटेस्ट ऑफर के लिए 121
नाइट मिनेट चेक करने के लिए *157#
वोडाफोन टू वोडाफोन नाइट मिनेट चेक करने के लिए *147#
हैलो ट्यून मेनू 5525 Or 54206090
वोडाफोन अलर्ट के लिए *123#
वोडाफोन DND के लिए 1909
 वोडाफोन प्लान एक्टिवेशन के लिए *111*6*1#
स्पेशल टैरिफ पैक के लिए *145#
वोडाफोन मिनेट बैलेंस चेक करने के लिए *148#
vodafone balance enquiry Call customer care 

 

यदि आप को Vodafone का Balance Transfer चेक करना है *131*# का इस्तिमाल कर सकते है इसके अलावा Vodafone Account Information Update की जानकारी प्राप्त करने के लिए *111*11# इस कोड का इस्तिमाल करे यदि आप Vodafone के Loan सेवा के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो मोबाइल पर 1241 यह नंबर डाइल करे और अपने मोबाइल के लिए Vodafone के Offer देखने है तो *111*8# इस USSD कोड का इस्तिमाल करे

 

Vodafone Postpaid USD Code
  • Vodafone current plans Details check करने के लिए मोबाइल पर *111*4# प्रेस करे
  • Vodafone 3G Activation के लिए मोबाइल पर “ACT” टाइप कर के 144 पर SMS करे
  • Vodafone VAS (value-added service)सेवा चेक करने के लिए *111*5# डाइल करे

 

Vodafone Prepaid Mobile F​AQs​​

निचे हम ने Vodafone balance check संबंधित कुछ Common सवाल के जवाब देने की कोशिश की है जहा वोडाफोन ग्राहकों को अक्सर कुछ सवाल परीशान करते है और हम ने उन सवालो का सटीक जवाब देने की कोशिश की है यदि आप के मन में भी Vodafone balance, recharge रिलेटेड कोई सवाल है तो आप उसे निचे दिए सूचि में चेक कर सकते है

 

Q : मैं अपना बैलेंस ऑनलाइन जांचना चाहता हूं

vodafone.in से आप ऑनलाइन बैलेंस चेक कर सकते है इसके अलावा play Store से MyVodafone App डाउनलोड कर के भी आप Balance check कर सकते है यदि आप Direct मोबाइल से balance चेक करना चाहते है तो *111# डाइल करे

 

Q: वोडाफोन का रिचार्ज कैसे करे

Vodafone का recharge आप Vodafone के Official Website पर लॉगिन लेकर कर सकते है इसके अलावा आपने नज़दीकी किसी भी मोबाइल रिचार्ज के शॉप पर जाकर वोडाफोन में रिचार्ज कर सकते है इसके अललवा यदि आप ऑनलाइन Mobile का recharge करना चाहते है तो paytm एक अच्छा विकल्प है

 

Q: रिचार्ज करने के बाद भी Vodafone में balance दिखाई नहीं दे रहा है

कही बार Recharge होने के बाद balance ट्रांसफर होने में 30 मिनिटो का समय लग सकता है इसीलिए 30 मिनिटो तक इंतजार करे जिसके बाद आप के मोबाइल में रिचार्ज दिखाई देगा तथा Vodafone.in पर login करे और Plans and Usage → Recharge history में चेक कर आप के balance का Status क्या दिखा रहा है

 

Q: मेरे खाते से पैसे काटे गए, लेकिन रिचार्ज failed रहा

यदि आप के Account से पैसे deducted होते है लेकिन recharge unsuccessful Show कर रहा है तो आप को उस दिन आने वाले 7 days तक इंतजार करना होगा जिसके बाद आप के पैसे आप के Account में Automatic Refund हो जायेंगे | इस प्रॉब्लम संबंधित आप Vodafone customer care number पर कॉल कर सकते है

 

Q : Postpaid plan को Prepaid में convert करना चाहते है 

यदि आप Vodafone का postpaid plan इस्तिमाल कर रहे है और उसे Prepaid में Convert करना चाहते है तो अपना आधार कार्ड लेकर नज़दीकी Vodafone service center में जाये जहा आप का plans आपके अनुसार चेंज कर के दिया जायेगा

 

Disclaimer 

आज हम ने Vodafone balance check कैसे करते है यह बताने की कोशिश की है इसके अलावा Vodafone USSD Codes और Customers care number के साथ Vodafone FAQ भी प्रदान करने की कोशिश की है यदि आप को यह लेख पसंत आया तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे ! क्यों की आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए बहोत महत्वपूर्ण है

4 thoughts on “पता करे Vodafone balance check कैसे करते है”

    • thank you Lav Raghuvanshi | aap isi tarah hum se jude rahe Beshak hum ist taha ke Acche acche Post aap ke liye late rahenge

      Reply

Leave a Comment