whatsapp se delete Kiye message kaise dekhe : नमस्कार मित्रो हिंदी computer & Blogging में आप का स्वागत है तो जैसे की हम सभी को पता है की Whatsapp एक popular social Messenger है जो आपने Users को नए नए feature से introduction करवाते आ रहे है |
नवंबर 2017 में whatsapp ने Delete for Everyone feature को officially Launch किया है जिस के मदत से हम अगर व्हाट्सप्प पर किसी को भी message भेजते है
और अगर हमे वे message delete करना है तो हम उसे Delete कर सकते है पर problem तब होती है जब किसी सामनेवाले ने हमे Message सेंड कर के Delete किया है
तो Whatsapp हमे यह बताता है की भाई आप को इस इंसान ने Message सेंड कर के delete किया है तो humanity के हिसाब से हमे रहा नही जाता है, हमे बार -बार लगता है की क्या message हो सकता है जो send कर के delete किया है
उसके चलते हम उस इंसान को फिर से message करते है की भाई तुम ने क्या message किया था जो पढ़ने के पहिला ही delete कर दिया और ऐसे situation में अगर सामने वाले का कोई response नहीं आया तो हमे बहुत घुस्सा आता है
तो दोस्तों अब घुस्सा करने की कोई बात नहीं है क्यों की आज हम के लिए एक बढ़िया post लेकर आये है जो है Whatsapp पर किसी ने Message ,Videos या Photo सेंड कर के delete कर दिए तो उसे फिर से कैसे देखे तो अगर आप भी यह Trick पता करना चाहते है तो Scroll Down करे और पूरा Post हिंदी में पढ़े .
- 7 मिनिट बाद भी भेजे हुए Whatsapp मैसेज को delete कैसे करे
- Mobile को छुए बिना किसी का भी Whatsapp कैसे hack करे
किसी ने भी Whatsapp पर Message या photos Send कर के Delete किये तो उसे फिर से कैसे देखे in Hindi
दोस्तों मानलो की आप को किसी ने Whatsapp पर कुछ messages भेजे या कुछ Photos भेजे पर आप उसे देखने के पाहिले ही उस इंसान ने वे सारे मैसेज Delete Every one कर के Delete कर दिए और ऐसे Delete कर ने से होता क्या है ?
उस इंसान ने भेजे हुए सारे message और photos जो Automatic आप के mobile के Gallery में Save होते है तो वे photos वहा से भी delete हो जाते है कह ने का मतलब यह है की आप उस इंसान ने गलती से भेजे हुए किसी भी message को पढ़ नहीं सकते है
या photo को देख नहीं सकते है फिर भी अगर आप को वे सारे message और photos देखने है तो निचे दिए Step को follow करे और किसी ने भी Whatsapp पर Message या photos Send कर के Delete किये तो भी उसे देखे 🙂
1) सब से पहिला Whatsapp खोलिये फिर ऊपर 3 डॉट option बटन पर क्लिक करे फिर वहा एक drop down मेनू खुलेगा जहा से Setting बटन पर click करे Setting बटन पर Click करते ही आप के सामने एक New Window खुलेगा जहा से Data and storage uses option पर click करे
2) Data and storage uses option पर click करते ही आप के सामने और एक Window ओपन होगा जहा When Using Mobile Data बटन पर click करे
जैसे ही आप वहा Click करोगे वैसे ही आप के सामने एक popup आएगा जिस में 4 option होंगे जैसे की →Photos→ Audio→ Video→ Document अब इन चारो को select करे और Ok बटन पर click कर दीजिये
3) दोस्तों अब Direct Google play store पर आ जाये और WhatsDelete नाम का Application इनस्टॉल करे | Application successfully मोबाइल में Install होने के बाद उसे Open करे और Close कर दीजिये
दोस्तों आप का काम हो चूका है अब जभी कोई आप को व्हाट्सअप पर मैसेज या फोटो Send कर के delete कर देगा तो वे Message या photos डायरेक्ट आप के इस Software में Save हो जायेगा फिर आपने According आप उसे कभी भी Read या Seen कर सकते हो
तो दोस्तों इसी तरह आप को Whatsapp पर किसी ने Message ,Videos , Photo या Document सेंड कर के delete कर दिया है तो आप ऊपर दिए trick से उसे आसानी से Read कर सकते हो
आप को यह Article कैसे लगा यह हमे comment में जरूर बताये और यह post अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले क्यों की sharing is caring ना 🙂
अगर आप ने हमारे Blog को अबतक Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe कर दो क्यों की हम रोजाना कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्डवेयर, चिपलेवेल, हैकिंग, टेक्नोलॉजी, ट्रिक, टिप्स से जुड़े नए – नए लेख आप के लिए हिंदी में लाते रहते है