कोप्सी मनीकंट्रोल – Kospi Moneycontrol in Hindi

कोप्सी मनीकंट्रोल :   कोप्सी एक शेयर मार्किट इंडेक्स है और मनीकंट्रोल शेयर मार्किट की एक एप है जिसमे शेयर मार्किट या जिसे हम स्टॉक मार्किट कहते है उससे जुडी खबरे होती है

निफ्टी (Nifty) के बारे में तो सुना ही होगा निफ्टी भारत की 50 सबसे मुख्य कंपनियों के स्टॉक के बारे में बताता है, उसी तरह कोस्पी  या कोप्सी भी कोरिया की सबसे मुख्य कंपनियों के स्टॉक के बारे में जानकारी देता है

भारत की स्टॉक मार्किट को निफ्टी के नाम से भी जाना जाता है उसी प्रकार साउथ कोरिया की स्टॉक मार्किट को KOSPI के नाम से जाना जाता है जिसका अर्थ होता है कोरियन स्टॉक एक्सचेंज (Korean Stock Exchange)

कोस्पी जिसको कोप्सी और KOSPI भी कहा जाता है उसकी फुल फॉर्म Korea Composite Stock Price Index है 

भारत में स्टॉक मार्किट में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और निफ्टी (NIFTY), सेंसेक्स (SENSEX) बहुत प्रसिद्ध है भारत के स्टॉक मार्किट को इन्ही के नामों से जाना जाता है

मनीकंट्रोल एप भारत की नंबर 1 एप है  जिसपे स्टॉक एक्सचेंज और शेयर मार्किट से जुडी सभी खबरे दी जाती है, स्टॉक मार्किट पे पैसा लगाना जानकारी की ही तो बात है यदि आपको सही जानकारी है

तो आप सही जगह पैसा लगा पाएंगे और यदि आपके पास जानकारी ही नही है तो आप निश्चित ही अपना नुक्सान करेंगे

बिना जानकारी के या किसी और के सहारे स्टॉक मार्किट में जाना एक बेवकूफी भरा काम है, मनीकंट्रोल आपको इन्ही सब बेवकूफियों से बचाती है इसपे भारत के स्टॉक के साथ साथ विदेशी स्टॉक की भी जानकारी है और KOSPI एक विदेशी स्टॉक का इंडेक्स है

आइये इस आर्टिकल में KOSPI और मनीकंट्रोल एप के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने का प्रयास करे

 

Kospi Moneycontrol in Hindi
Kospi Moneycontrol in Hindi

 

कोप्सी मनीकंट्रोल क्या है – Kospi Moneycontrol in Hindi

कोस्पी को कोप्सी कहते है और इसे इंग्लिश एमिन KOSPI नाम से जाना जाता है

इसे KOSPI कहा जाता है, मनीकंट्रोल एप पर स्टॉक मार्किट भारत का और बाहर की कंपनियों का स्टेटस दीखता है, यह एप कोप्सी के साथ में सभी स्टॉक मार्किट की खबरे, उतार चढाव, रियल टाइम अपडेट देती है

जैसा की हमने आपको बताया की मनीकंट्रोल एक एप है और कोस्पी लगभग 200 कंपनी के स्टॉक का इंडेक्स है, अर्थात की आप कोस्पी के बारे में जानकार बड़े आराम से जान सकते हो की कोरिया का स्टॉक मार्किट किन हालातों में है


मनीकंट्रोल क्या है कैसे डाउनलोड करे – Moneycontrol kya Hai in Hindi 

आपको बता दे की मनीकंट्रोल भारत की नंबर एक की एप है जो की साईट के रूप में भी मौजूद है इसका मुख्य काम भारत और बाहर के देश की कंपनियों के स्टोक के बारे में जानकारी देना है

कोप्सी मनीकंट्रोल के बारे में जानने से पहले आपको मनीकंट्रोल के बारे में जान लेना चाहिए

Moneycontrol.com

यह मनीकंट्रोल की साईट है जिसपे विजिट करके आप ऑनलाइन ही स्टॉक्स की जानकारी ले सकते है आप चाहे तो मनीकंट्रोल की एप भी डाउनलोड कर सकते है


मनीकंट्रोल एप कैसे डाउनलोड करे 

Step 1 : प्ले स्टोर से Money Control को सर्च करिए

Step 2 : सबसे पहले आपको मनीकंट्रोल की एप दिख जाएगी

Step 3 : Install के विकल्प पर Click करिये

 

मनीकंट्रोल एप कैसे डाउनलोड करे 

 

Download

 

इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करने के बाद यह एप खुदसे ही आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी

  • इस एप को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है
  • इसपे 4 लाख से ज्यादा रिव्यु है
  • इस एप पर 4.5 स्टार की रेटिंग है

Step 4 : इस एप को खोलते ही सबसे पहले भाषा चुनने का विकल्प आएगा जिसमे आपको अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर लेना है और Continue पर क्लिक कर देना है

Step 5 : एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए अच्छा होगा की हम इस एप पर लॉग इन कर ले, आप बाए तरफ के सबसे ऊपर वाले आइकॉन पर क्लिक करके लॉग इन कर सकते है

यूजर के विकल्प पर क्लिक करिये

 

लॉग इन

 

आप फेसबुक या गूगल किसी से भी लॉग इन कर सकते है और अगर इन दोनों से नही करना है तो आप अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी (OTP) डाल के लॉग इन कर सकते है


kospi moneycontrol से कैसे चेक करे 

  • यह स्टॉक के अंदर आता है, आपको इस एप में लॉग इन करने के बाद सबसे पहले सर्च बार पे सर्च करना है Kospi
  • इतना सर्च करते ही आपको कुछ विकल्प दिखेंगे जिसमे आपको स्टॉक के अंदर देखना है
  • आपको Kospi दिख जाएगा जिसपे क्लिक करना है
  • आपके सामने Kospi स्टॉक का अभी तक का पूरा डाटा आ जायेगा जिसमे आप बहुत सी चीज़े देख सकते है

 

kospi moneycontrol से कैसे चेक करे 

 

  • Open Price 

ओपन प्राइस किसी भी स्टॉक का सबसे स्टार्टिंग प्राइस होता है, इसी से आप किसी भी स्टॉक को खरीद सकते है, कभी कभी ओपनिंग और क्लोजिंग प्राइस सामान होते है और कभी कभी अलग होते है

ओपनिंग प्राइस वह प्राइस है जहा से स्टॉक की शुरुआत हुई थी

  • Close Price

यह वह प्राइस है जो स्टोक का सबसे ज्यादा प्राइस होता है, इससे ज्यादा स्टॉक का प्राइस नही हो सकता है, आजके समय में यह वह प्राइस है जिससे ऊपर स्टॉक बिकना बंद हो जाता है

  • Prev. Close

आखरी बार इस स्टॉक का क्लोजिंग प्राइस क्या है यह prev. close प्राइस होता है

  • Today’s Low/High

आजका इस स्टॉक में सबसे लोव और हाई प्राइस इस में दिखाया जाता है, लाल रंग वाले साइड सबसे लोव प्राइस है और हरे वाली साइड सबसे हाई प्राइस है

यह जिस तरीक को आप देख रहे है उस तारिख का हाई और लोव होता है, इससे आप पता कर सकते है की आजके दिन का इस स्टॉक का सबसे लो और हाई प्राइस क्या है

  • 52 WK Low/High

इसमें आपको दिखेगा की पिछले 52 हफ़्तों में इस स्टॉक का सबसे कम और सबसे ज्यादा प्राइस क्या है, लोव और हाई देख के आईडिया लगता है की स्टॉक कैसा है और स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए की नही करना चाहिए

  • Returns

इसपे आपको दिखेगा की आपको मुनाफा कितना होगा, इसमें भी कई केटेगरी में डाटा दिया हुआ है

  • ytd

इसका फुल फॉर्म है Year To Date, इसका मतलब होता है की इस स्टॉक के शुरुआत से अभी तक क्या स्टेटस है

इसमें आपको दिख जायेगा की जबसे यह स्टॉक आया है तबसे लेकर अभी तक इस स्टॉक में फायदा हुआ है या नुक्सान हुआ है

  • 1 Week

पिछले हफ्ते इस स्टॉक में मुनाफा हुआ है या नुक्सान हुआ है यह यहाँ पर दिख जाता है

  • 1 Month 

पिछले एक महीने में इस स्टॉक के Return में कितना मुनाफा या घाटा हुआ है यह यहाँ पर दीखता है यदि संख्या हरे रंग से लिखी है तो वह मुनाफे को दर्शाती है वही अगर लाल रंग से लिखी है तो वह घाटे को दर्शाती है

  • 3 Month 

इसमें पिछले 3 महीने के Return का डाटा दिया हुआ है

  • 6 Month 

इसमें 6 महीने के Return की जानकारी दी हुई है

  • 1 Year 

इसमें पिछले एक साल के Return की जानकारी दी हुई है

  • 2 Year 

इसमें पिछले दो साल के Return की जानकारी दी हुई है

  • 3 year 

इसमें पिछले तीन साल के Return की जानकारी दी हुई है

  • Simply Moving Average 

इसमें आपको पिछले कुछ समय का एवरेज दिखाया जायेगा

जिसमे 30 Days का एवरेज है और 50, 150 Days और 200 Days का एवरेज है


ग्राफ की मदद से देखे स्टॉक के प्राइस में बदलाव 

 

ग्राफ की मदद से देखे स्टॉक के प्राइस में बदलाव 

 

यह एप लाइव अपडेट भी देती है और सबसे ऊपर ग्राफ भी दिया हुआ है जिसपे आप एक दिन में घंटे के हिसाब से भी ग्राफ पर देख सकते है की कितना कितना बदलाव आया है

और चाहे तो अपने हिसाब से हफ्ते या महीने का भी देख सकते है की कितना बदलाव आया है


कोस्पी क्या है ? Kospi  kya Hai 

हमारे दिमाग में आता है की वास्तव में कोस्पी क्या है, इसकी महत्ता क्या है और कोस्पी के स्टॉक पर पैसा लगाना भी चाहिए या नही लगाना चाहिए आदि सवाल हमारे दिमाग में आते है

कोस्पी कोरिया की कुल 200 कंपनियों के स्टॉक का इंडेक्स है, Kospi का फुल फॉर्म है कोरिया कम्पोजिट स्टॉक प्राइस इंडेक्स

यह  इंडेक्स है उन सभी कॉमन स्टॉक का जो कोरिया में ट्रेड किये जाते है, यह कोरिया देश को स्टॉक मार्केट में रिप्रेजेंट करता है

  • इसका निर्माण 1983 में हुआ था जब इसकी कीमत बस 100 थी और 2007 तक ही इसकी कीमत मिलियन में चली गयी
  • अप्रैल 1989 में कोस्पी की वैल्यू 1000 से कम थी
  • 17 जून 1998 में कोस्पी की कीमत में बहुत ज्यादा मुनाफा देखने को मिला जोकि 8.50 परसेंट का था यह कुल 23.81 पॉइंट्स का बढाव देखने को मिला

यह एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ने वाला स्टॉक था

  • 12 सितम्बर 2001 में कोस्पी की कीमत में बहुत बड़ा ड्राप हुआ अर्थात उसकी कीमत नीचे आई, यह ड्राप कुल 12% का था जोकि कुल 64 पॉइंट का था
  • 28 फ़रवरी 2005 में कोस्पी बंद हो गया और जुलाई 2007 में कोस्पी ने 2000 लेवल का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया
  • 25 जुलाई को कोस्पी 2,004.22 पर बंद हो गया
  • 20 अगस्त 2007 में इसने फिरसे एक दिन में 5 परसेंट का राइज किया
  • 16 अक्टूबर 2008 को फिरसे ड्राप आया और यह ड्राप 9 परसेंट का था
  • 23 नवम्बर 2020 में इस इंडेक्स ने 2018 में सेट किया रिकॉर्ड तोड़ दिया

कोस्पी के स्टॉक में राइज (चढ़ाव) होने का रिकॉर्ड

Milestone  डेट  
100  4 जनवरी 1980 
200  1 अप्रैल 1986 
300  21 जनवरी 1987 
400  31 मार्च 1987 
500  19 अगस्त 1987 
600  26 जनवरी 1988 
700  24 मई 1988 
800  24 नवम्बर 1988 
900  12 दिसम्बर 1988 
1000  31 मार्च 1989 
1100  14 अक्टूबर 1994 
1200  26 सितम्बर 2005 
1300  1 दिसंबर 2005 
1400  4 जनवरी 2006 
1500  9 अप्रैल 2007 
1600  11 मई 2007 
1700  31 मई 2007 
1800  18 जून 2007 
1900  12 जुलाई 2007 
2000  25 जुलाई 2007 
2100  14 जनवरी 2011 
2200  25 अप्रैल 2011 
2300  22 मई 2017 
2400  13 जुलाई 2017 
2500  30 अक्टूबर 2017 
2600  23 नवंबर 2020 
2700  4 दिसम्बर 2021 
2800  24 दिसम्बर 2020 
2900  4 जनवरी 2021 
3000  7 जनवरी 2021 
3100  8 जनवरी 2021 
3200  25 जनवरी 2021 
3300  25 जून 2021 

 


कोस्पी मनीकंट्रोल इंडेक्स

साल   हाई   लोव  
2007  2,085.45  1,345.08 
2008  1,901.13  892.16 
2009  1,723.17  992.69 
2010  2,052.97  1,532.68 
2011  2,231.47  1,644.11 
2012  2,057.28  1,758.99 
2013  2,063.28  1,770.53 
2014  2,093.08  1,881.73 
2015  2,189.54  1,800.75 
2016  2,073.89  1,817.97 
2017  2,561.63  2,028.47 
2018  2,607.10  1,985.95 
2019  2,252.05  1,891.81 
2020  2,878.21  1,439.43 
2021  3,316.08  2,869.11 

 

क्या कोस्पी के स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए

जी हां, कोस्पी में इन्वेस्ट करना एक अच्छा उपाय है पर साथ में आपकी टाइमिंग से बहुत फरक पड़ता है और साथ में  आप कितना पैसा इन्वेस्ट कर रहे है इससे भी बहुत फरक पड़ता है

कोस्पी में 800 स्टॉक है और ये सबसे ज्यादा स्टॉक वाला ग्रुप है इसमें कोरिया की बड़ी बड़ी कंपनियां जैसे सैमसंग भी शामिल है

ऐसा कोई मार्किट इंडेक्स नही है जिसमे खतरा न हो बस इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है की आप जिस इंडेक्स में पैसा लगाने जा रहे है आपको उसके बारे में जानकारी हो


कोस्पी में कैसे इन्वेस्ट करे 

Step 1 : सबसे पहले अपनी इन्वेस्टमेंट का प्रकार चुने 

इन्वेस्टमेंट के मुख्य प्रकार नीचे दिए हुए है

  • ETF (Exchange Traded Funds)
  • Individual stocks
  • Mutual Funds

Step 2 : रिसर्च करके स्टॉक  चुने 

  • हमने सुना होगा की टिप से लोग स्टॉक में इन्वेस्ट करते है पर असल में टिप की सहायता से इन्वेस्ट करना बेवकूफी है
  • जिस भी स्टॉक में इवेस्ट करने जा रहे है उसके बारे में सही से रिसर्च करिये
  • एक बजट तैयार करिये जिसके हिसाब से आप स्टॉक में इन्वेस्ट करेंगे
  • एक सही प्लेटफार्म का चुनाव करे
  • अपनी इन्वेस्टमेंट को धीरे धीरे बढाए न की एक साथ ही ढेर सारा पैसा लगा दे

Step 3 : जिस प्लेटफार्म की सहायता से इन्वेस्ट करना है उसका चुनाव करे 

प्लेटफार्म के प्रकार

  • Brokers and Kospi trading platforms
  • Robo Advisors
  • Financial Advicer
  • Banks

FAQs : कोस्पी मनीकंट्रोल एशियाई मार्केट

Q : कोस्पी मनीकंट्रोल में आज कौन सा नंबर आएगा?

इस बात की कोई गारंटी नही है की कोस्पी में आज कौनसा नंबर आए यह पूरी तरह से लक पर निर्भर करता है 

1 से 9 तक में कोई भी नंबर आ सकता है

Q : KOSPI Moneycontrol Investing?

हां, इसमें इन्वेस्ट करना अच्छा विकल्प है इसमें कोरिया की सबसे बड़ी बड़ी कंपनिया है जिनके नाम नीचे दिए हुए है

  • Samsung
  • LG Energy Solution
  • Samsung Biologics
  • SK Hynix
  • LG Chem
  • Samsung SDI
  • Coupang
  • Hyundai
  • Naver
  • Kia
  • Celltrion
  • Kakao
  • POSCO
  • Hyundai Mobis
  • KB Financial Group
  • Shinhan Financial Group
  • Korea Electric Power
  • Yuhan
  • Netmarble
  • T’way Air
  • Air Busan

यह कुछ मुख्य कम्पनियां है जिनके इलावा और भी कुछ कंपनिया कोस्पी से जुडी हुई है

Q : kospi moneycontrol में कैसे इन्वेस्टर करे?

  • सबसे पहले अपनी इन्वेस्टमेंट का प्रकार चुने
  • रिसर्च करके स्टॉक  चुने
  • जिस प्लेटफार्म की सहायता से इन्वेस्ट करना है उसका चुनाव करे

Q : kospi moneycontrol कहा से देखे?

चेक करे 

आप ऊपर दिए गए लिंक से सीधा जाके देख सकते है की कोस्पी इंडेक्स के स्टॉक का क्या स्टेटस है


Conclusion

Kospi Moneycontrol के बारे में हमने सभी ज़रूरी जानकारी देने का प्रयास किया है हमें आशा है की आपको हमारा आजका आर्टिकल अच्छा लगा होगा

कोस्पी एक इंडेक्स है जिसमे कोरिया की लगभग 200 कंपनियों के स्टॉक है, इसमें कोरिया की सबसे बड़ी कंपनियां जैसे Samsung और LG भी शामिल है

कोस्पी के स्टॉक में पैसा इन्वेस्ट करना एक अच्छा विकल्प है पर ज़रूरी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि कोप्सी के स्टॉक एक बार में ऊपर भी गए है और एक साथ नीचे भी आये है इसलिए पूरी जानकारी और सही समय पर ही इसके स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए

किसी भी आशंका के लिए हमें Comment करे हम ज़ल्द से ज़ल्द आपके कमेंट पर रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment