गूगल लेंस क्या है – Google Lens कैसे काम करता है

गूगल लेंस : यह गूगल का इमेज रिकग्निशन टेक्नोलॉजी है जोकि किसी भी चीज़ की फोटो देख के उसके बारे में ज़रूरी जानकारी बताता है

गूगल ने 2017 में में फोटो डाल के उस फोटो की जानकारी बताने की सुविधा प्रदान की थे जोकि आजके समय में हम सबके फ़ोन में गूगल फोटोज और गूगल लेंस नाम की एप में मौजूद है

गूगल लेंस नाम की एप को गूगल की तरफ से 2017 में लांच किया गया था इस एप के साथ गूगल पर भी सीधे Google Lens का विकल्प दे दिया गया है और साथ में गूगल फोटोज को भी सीधा गूगल लेंस से कनेक्ट कर दिया गया है

गूगल लेंस नाम की एक एप भी प्ले स्टोर पर मौजूद है जोकि ज़्यादातर डिवाइस मे पहले से इंस्टाल है और जिसके फ़ोन में प्रीइंस्टाल नही है वो भी गूगल फोटोज से इस सेवा का फायदा उठा सकता है

गूगल ने पहले टेक्स्ट डाल के सर्च करने का विकल्प दिया था उसके बाद गूगल वोइस टू टेक्स्ट यानी बोल के सर्च करने के विकल्प दिया था, पर सर्च की सुविधा को और आसान बनाने के लिए लेंस की सुविधा भी दे दी है और इसमें भी बहुत से फीचर दिए है

आज हम आपको गूगल फोटेस से कैसे लेंस का इस्तेमाल करे और लेंस क्या है और कैसे इस्तेमाल किया जाता है और साथ में गूगल के सर्च बॉक्स में लेंस के विकल्प को कैसे इतेमाल करे आदि के बारे में पढेंगे

 

Google Lens in Hindi

 

गूगल लेंस क्या है और कैसे काम करता है – Google Lense in Hindi 

 

गूगल लेंस

 


  • नाम – Google Lens
  • लांच डेट – 4 अक्टूबर 2017
  • संस्थापक – गूगल कंपनी
  • रेटिंग – 8.9
  • कुल डाउनलोड – 1 बिलियन से अधिक

गूगल के बहुत से एप का इस्तेमाल हम अपनी रोजाना ज़िन्दगी में करते है जैसे की Youtube, Gmail, Chrome, Maps, Android OS, Google Assistant आदि जिसमे गूगल ने एक और कमाल का प्रोडक्ट जोड़ा है जिसे हम Google Lens कहते है

गूगाल लेंस एक एप है जो ज़्यादातर फोन में आपको पहले से इनस्टॉल मिलेगा और इस लेंस की सुविधा आजके समय में गूगल के सर्च बार और गूगल फोटोज में भी दी हुई है

जहाँ पर भी आपको यह लोगो दिखे वहाँ यह समझा जा सकता है की यहाँ पर गूगल लेंस को जोड़ा गया है और इसपे क्लिक करके सीधा लेंस के विकल्प पर पहुच सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है

 

गूगल लेंस क्या है | What is Google Lens in Hindi

यह एक फोटो से जानकारी निकालने वाली टेक्नोलॉजी है, यह एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित है और यह भी समय के साथ खुदको बेहतर बना है

इस पर आप जो भी फोटो डालेंगे आपको उस फोटो से जुडी जितनी भी जानकारी इन्टरनेट पर होगी वह आपको दिख जायेगा, यह Deep Search करता है और किसी भी टेक्स्ट या फोटो से जुडी जितनी भी संभावित जानकारी हो सकती है वह दिखाता है

यह QR को भी स्कैन कर सकता है, आप किसी भी QR कोड को स्कैन करके उस QR से जुडी जानकारी निकाल सकते है और साथ में यह हर तरह की चीज़ों को स्कैन कर सकता है इसमें और भी बहुत कमाल के फीचर दिए हुए है

 

गूगल लेंस कैसे काम करता है – Google Lense Kaise kaam Karta Hai 

इस पर कोई भी फोटो सर्च करने पर उस फोटो से जुडी इंटरनेट पर उपस्थित सारी जानकारी दिखा देता है जिसमे उस चीज़ पर लिखे आर्टिकल और उस चीज़ से जुडी फोटो, Youtube चैनल आदि चीज़ें शामिल होती है

जैसे यदि आप इसमें किसी रेस्टोरेंट के बारे में जानना चाहते है तो यह आस पास के सभी रेस्टोरेंट के बारे में दिखा देगा इसको इस्तेमाल करने का भी तरीका है जिसके इस्तेमाल से आप बहुत ही आराम से फोटो से ही उस चीज़ के बारे में पूरी जानकारी निकाल सकते है

 

गूगल लेंस को इस्तेमाल कैसे करे – How to Use Google Lens  In Hindi

  1. इसका इस्तेमाल आप 4 तरीको से कर सकते है एक तो है की आप इसकी एप प्ले स्टोर से Download कर लीजिये,
  2. दूसरा है की गूगल फोटेस में जाके इसका इस्तेमाल करे,
  3. तीसरा है की गूगल असिस्टेंट की सहायता से इसका इस्तेमाल करे
  4. और आखरी है की Google से इस्तेमाल करे

बहुत से फोन बहुत पुराने समय के है और समय के साथ अपडेट न करके के कारन उन फोन में बहुत से ऐसे फीचर नही आए है जो की आजके स्मार्टफोन में है इसलिए ज़रूरी है की आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाके अपने फोन को अपडेट कर ले और यदि यह अपडेट है तो सबसे अच्छी बात है

 

Google lens एप कहाँ से Download करे और इसमें क्या फीचर है 

  • सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाइये
  • Google Lens सर्च करिये
  • आपको डाउनलोड का विकल्प दिखेगा जिसपे आपको Click करना है

यदि आपको Download का विकल्प नही दिख रहा और उसके स्थान पर Open का विकल्प दिख रहा है तो यह एप आपके फोन में पहले से है इसको ओपन करिये, यदि आपको अपडेट का विकल्प दिख रहा है तो अपडेट कर लीजिये

 

Google lens के क्या फीचर है 

 

Google lens के क्या फीचर है 

 

आप देख पा रहे होंगे ही सबसे ऊपर हमारा लेंस है जहाँ से हम फोटो खीच के भी डाल सकते है या नीचे से अपनी गैलरी में से फोटो का चुनाव भी कर सकते है

आपको Translate, Search, Text और Homework का विकल्प दिख रहा होगा इसके साथ आपको थोडा सा आगे की तरफ स्वाइप करने से Shopping, Places और Dining का विकल्प भी दिख रहा होगा

 

फीचर गूगल लेंस

 

  • Translate 

इस विकल्प का इस्तेमाल किसी भी फोटो में मौजूद बातचीत या टेक्स्ट को आपकी मनचाही भाषा में ट्रांसलेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

  • Text 

इस विकल्प का इस्तेमाल किसी भी फोटो में टेक्स्ट को अलग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसके ज़रिये आप किसी भी फोटो के टेक्स्ट को अलग से सर्च कर सकते है और उसको कॉपी भी कर सकते है

  • Search

यह एक आम गूगल सर्च जैसा काम करता है इसपे सर्च करने से आपको फोटो, विडियो आदि दिख जायेगा

  • Homework

इस विकल्प को चुनके जब आप कोई फोटो क्लिक करके डालते है या गैलरी से अपलोड करते है तो यह आपकी डाली हुई फोटो को एक होमवर्क जैसे देखता है और यदि आपने किसी सवाल को डाला होगा तो वह उस सवाल का जवाब इंटरनेट से ढूंढ कर आपको दिखाता है

  • Shopping 

इस केटेगरी को चुनके आप किसी भी कपडे की जूते की या कोई भी ऐसा सामान जिसकी आप ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है उसकी फोटो डालते है

तो आपको वह बहुत ही प्रसिद्ध वेबसाइट जैसे Flipkart, Amazon, Myntra, Meesho आदि से सर्च रिजल्ट दिखाता है जिसके ज़रिये अप सीधा जाके अपने लिए ड्रेस या कोई भी ऑनलाइन शौपिंग का सामान खरीद सकते है

  • Places 

इस विकल्प पर जाके यदि आप फोटो सर्च करते है तो उस जगह से जुडी सभी जानकारियाँ आपके पास आ जाती है और उस जगह से जुड़े फेमस आर्टिकल भी आपके सामने आ जाते है

  • Dining 

इस विकल्प पर जाके आप खाने की फोटो डाल सकते है गूगल आपको उस खाने से जुडी फोटो और उनके रेस्टोरेंट भी दिखा देगा

 

गूगल लेंस एप का इस्तेमाल कैसे करे – Google Lense App Kaise Use kare 

 

Step 1 : एप को खोलिए

 

search with your camera

 

Step 2 : आपको सबसे ऊपर लेंस दिखेगा जिसपे Search With Your Camera लिखा होगा जिसमे आप फोटो क्लिक करके डाल सकते है और फोटो गैलरी से अपलोड भी कर सकते है

Step 3 : आपको केटेगरी का चुनाव कर लेना चाहिए क्योंकि यह आप क्या ढूंढ रहे है इसमें आपकी सहायता करेगा

    1. लेंस पर Click करिये और फोटो क्लिक करके सर्च करिये
    2. लेंस पर Click करके गैलरी से फोटो सेलेक्ट करके ओके कर दीजिए

Step 4 : आए हुए विकल्पों को ऊपर स्वाइप करिये और अपनी इच्छा अनुसार जिस भी चीज़ के बारे में जानना है उसपे क्लिक करिये

इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसका निर्माण ही इसीलिए किया गया था ताकि इसको हर कोई इस्तेमाल कर सके

 

Google Photos के द्वारा Google Lens का इस्तेमाल कैसे करें

Step 1 : Google Photos खोलिए

Step 2 : किसी भी फोटो को खोलिए जिसको आप गूगल लेंस द्वारा सर्च करना चाहते है

Step 3 : सबसे नीचे जहाँ आपको शेयर, मॉडिफिकेशन का विकल्प दिया होगा उसी के साथ में लेंस का लोगो भी दिया होगा आपको उस आइकॉन पर क्लिक करना है

 

google photos

 

Step 4 : आपकी फोटो स्कैन होने के कुछ ही सेकंड में या पलक झपकने में जितना समय लगता है उतने समय में आपकी फोटो स्कैन हो चुकी होगी

Step 5 : आपको अपनी फोटो के नीचे सर्च का विकल्प दिया होगा जिसपे आपको क्लिक करना है

Step 6 : आपकी फोटो से जुडी जानकारियाँ आपके सामने प्रस्तुत हो चुकी होंगी, आपको जिस भी जानकारी के बारे में जानना है उसपे क्लिक करिये

यदि आपको आपके फोटोज में लेंस का आइकॉन न दिखे तो कृपया अपनी एप को अपडेट करे

 

Google Assistant के द्वारा Google Lens का इस्तेमाल कैसे करें

Step 1 : आपके फोन में गूगल असिस्टेंट की एप इंस्टाल होनी चाहिए, यदि नही है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाके Google Assistant की एप इंस्टाल कर सकते है

Step 2 : गूगल अस्सिस्टेंट की एप को खोलिए या होम बटन को दबा कर भी आप सीधा असिस्टेंट को शुरू कर सकते है

Step 3 : इसमें नीचे की तरफ लेंस का आइकॉन दिया होगा जिसपे आपको क्लिक करना है

 

Google Assistant

 

Step 4 : Click करते ही कैमरा खुल जायेगा आप चाहे तो फोटो खीच कर या फोटो गैलरी से चुन के ओके करना है

Step 5 : आपको चुने हुए फोटो के बारे में जानकारी मिल जाएगी

 

गूगल लेंस की विशेषताएं | Feature of Google Lens in Hindi

  • इसमें आप अलग-अलग तरीके से चीज़ों को सर्च कर सकते है जैसे की शौपिंग के लिए आपको बस शौपिंग की केटेगरी को चुनना है और बस फोटो डालते ही आप अलग-अलग वेबसाइट से डाले गए कपडे की फोटो जैसे कपडे की शौपिंग कर सकते है
  • पौधों और जानवरों के बारे में भी आराम से जाना जा सकता है, हमारे आस पास ऐसे बहुत से पौधे है जिनके बारे में हम जानना तो चाहते है पर उनके नाम क्या है यह न पता होने के कारन हम नही जान पाते है
  • इस एप की सहायता से आप आराम से फोटो द्वारा ही पौधे का नाम और उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है
  • जगह के बारे में भी जानकारी मिल जाती है बस जिस जगह के बारे में जानना चाहते है बस उसकी एक फोटो डाल दीजिए
  • ट्रांसलेट और टेक्स्ट को स्कैन करने में सर्च और कॉपी करने में भी आसानी होती है यह फोटो में से टेक्स्ट को अलग कर सकता है जिसके कारन हम अपने हिसाब से  टेक्स्ट का इस्तेमाल कर सकते है

 

Google Lens के फायदे 

  • इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है और इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है
  • इससे फोटो से जुड़े टेक्स्ट को अलग किया जा सकता है
  • और किसी अन्य भाषा में लिखे टेक्स्ट की फोटो जो दूसरी भाषा में ट्रांसलेट भी किया जा सकता है
  • इससे आप आम से आम और ख़ास से ख़ास चीज़ की फोटो खीच के उसके बारे में जानकारी ले सकते है
  • इसपे सर्च करने के लिए आपको चीज़ का नाम पता हो ज़रूरी नही है बल्कि आप सर्च करके किसी भी चीज़ का नाम पता कर सकते है
  • बारकोड से जुडी जानकारी भी इस लेंस पर स्कैन करने से मिल जाती है

FAQs : Google Lens क्या है और कैसे काम करता है

Q1 : मेरे फोन में गूगल लेंस कहां है?

यह आपके फ़ोन में कैमरा में भी है और साथ में यह गूगल फोटोज में भी मौजूद है इसको आप बिना लेंस एप डाउनलोड किए भी इस्तेमाल कर सकते है

Q2 : गूगल लेंस को हिंदी में क्या कहते हैं?

इसको हिंदी में भी गूगल लेंस ही कहते है यह आपके फोन में अगर हिंदी भाषा का चुनाव हुआ है तो भी आपको लेंस ही लिखा हुआ मिलेगा

Q3 : गूगल लेंस की कीमत कितनी है?

यह एक मुफ्त सेवा है इसकी कोई कीमत नही है

Q4 : मैं गूगल लेंस के साथ प्रयोग कैसे शुरू करूं?

आप सबसे पहले इस एप को डाउनलोड कर लीजिये और उसके बाद इस एप को खोलिए, कैमरा के फोटो पर क्लिक करके आप आराम से फोटो को अपलोड करके या फोटो को क्लिक करके आराम से इस सेवा का इस्तेमाल करके फोटो की जानकारी जान सकते है

आप कैमरा, गूगल असिस्टेंट, गूगल फोटोज से भी लेंस का इस्तेमाल कर सकते है, लेंस का इस्तेमाल कैसे करे पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से पढ़े

Q5 : चीजों की पहचान करने वाला गूगल ऐप कौन सा है?

गूगल लेंस, यह आपको आपके फोन में लेंस के नाम से मिल जाएगी


Conclusion 

उम्मीद करते है की आप को हमारे द्वारा साझा किया गूगल लेंस के बारे में संपूर्ण जानकारी आसान भाषा में समझ चुकी होगी

यदि अभी भी आप के दिल में Google Lens संबंधित कोई सवाल या सुजाव हो ! तो आप बेशक निचे कमेंट में बता सकते है हम आप के सवाल एव सुझाव का रिप्लाई देने की जरूर कोशिश करेंगे

Leave a Comment