नमस्कार दोस्तों जैसे की हम सभी को पता है की अगर Computer या laptop में Window install करना है तो हमारे पास bootable DVD या USB होना जरूरी है पर अगर हम bootable DVD से Window install करने से bootable USB से Window install करते है तो वे काफी तेज़ी से load होता है और इसी वजह बहुत से it engineer Client के कंप्यूटर में window install करने के लिए pendrive का इस्तिमाल करते है पर अभी भी हम जब Market में देख ते है तब कही सारे engineer हर window के लिए Different – Different pendrive का इस्तिमाल करते है जैसे एक pendrive में window 7 और दूसरे pendrive में window 10 तो मित्रो आज के Post में हम एक ही Pendrive में Window 7,8,10 कैसे install करते है यह सिख ने की कोशिश करेंगे जिस के help से आप को ढेर सारे pen drive collect करने की जरूरत नहीं होगी बलकी एक ही pendrive में आप ढेर सारे window install कर सकते है तो चले पता करे → How to Create MultiBoot USB Flash Drive in hindi
Pen drive में Window 7,8,10 कैसे install करते है ( Hindi)
Single Pendrive में MultiBoot Operating system लोड करने के लिए आप के पास Minimum 16 Gb का pendrive होना जरूरी है इसके सिवाय WinSetupFromUSB नाम का एक सॉफ्टवेयर है वे आप के कंप्यूटर में install होना जरूरी है अगर आप के पास WinSetupFromUSB का software नहीं है तो निचे दिए link पर क्लिक कर के Software को download करे
1 ) सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद उसे desktop या किसी Drive में Extract करे जैसे की आप निचे इमेज में सकते फाइल extract करने के बाद हमारे पास 2 setup फाइल दिखाए दे रहे है यहां आप आपने कंप्यूटर के bit के अनुसार setup को open कर सकते है
2) जैसे ही आप Setup पर click करोगे वैसे ही आप के सामने WinSetupFromUSB का interface खुल जायेगा क्यों की यह सॉफ्टवेयर portable है इसीलिए आप को यहा setup को इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जैसे ही आप setup पर क्लिक करोगे वैसे ही वे open हो जायेगा
3) सॉफ्टवेयर Open होने के बाद आप को कुछ बेसिक setting करना होगा जैसे की
- सब से पहला auto format it with FBinst विकल्प को select करे
- फिर Advance option बटन पर क्लिक करे
4) Advance बटन पर click करते ही आप के सामने एक option box ओपन होगा जहा → Custom Menu name for vista/7/8/server source बटन को सेलेक्ट करे और विंडो को close करे
5) मित्रो अभी आप को Simply विंडो के ISO फाइल को अपलोड करना है जैसे की विंडो 7 या विंडो 8 की इमेज फाइल होती है तो बस वे आप के पास होना चाहिए अगर नहीं है तो आप उसे internet से free में डाउनलोड कर सकते है
जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है की हमारे computer में सारे operating system के इमेज फाइल है तो हम इन्हे 1 by 1 pen drive में इनस्टॉल करेंगे
6) मानलो की हमे pendrive में window 7 और window 10 install करना है तो हमे पहला विंडो 7 के iso इमेज को यह सॉफ्टवेयर में अपलोड करना होगा जिस के लिए बस आप को जहा विंडो 7 का विकल्प दिख रहा है उसे select करे और उसके बाये तरफ जो बटन है उसपर click कर के जहा आप ने विंडो 7 के इमेज को रखा है उसे अपलोड कर दीजिये
7) आखिर में Go बटन पर click करे
8 ) Go बटन पर click करते ही आप के सामने एक मैसेज आएगा जिस में लिखा होगा की अगर आप “YES” बटन पर क्लीक करोगे तो आप का pen drive format हो जायेगा तो मित्रो हमे यहां “YES” बटन पर क्लिक करना है क्यों की pendrive फॉर्मेट के बाद ही हमारे सारे विंडो pen drive में install होंगे
9) Yes बटन पर click करने के बाद pendrive में विंडो load होना शुरू हो जायेगा और कुछ समय के बाद आप को पूछा जायेगा की आप के setup को नाम क्या देना है तो आप यहा कुछ भी दे सकते है जैसे की हम window 7 दे रहे है
10) मित्रो यह प्रोसेस पूरा होने में कुछ समय लग सकता है तब तक आप चाय – नास्ता कर के आ सकते है
11) प्रोसेस पूरा होने के बाद आप के सामने Job Done का एक pop up आएगा याने की आप के pendrive में window ७ इनस्टॉल हो चूका है
12) अब हमे same pen drive में window 10 या window 8 इंस्टाल करना है तो फिर से WinSetupFromUSB को open करे सारे step फिर से फॉलो करे बस आप को यहां विंडो 10 के ISO इमेज को अपलोड करना है और सब से बड़ी बात auto format it with FBinst का सिलेक्शन निकाल ना है वरना हमारा pend drive फिर से फॉर्मेट होगा
ऊपर दिए सारे स्टेप को Follow कर के 1 by 1 विंडो Pen drive में install करने के बाद कंप्यूटर को Restart करे और boot manager में जाकर first boot device USB रखे और F10 बटन दबाकर सेटिंग को सेव करे और कंप्यूटर को Restart करे और जैसे ही कंप्यूटर start होगा तो आप देख सकते है की आप के सामने उन सारे विंडो की list दिखाई देगी जिसे आपने pendrive में लोड की है बस अब अपना मन पसंत window को सेलेक्ट करे और कंप्यूटर में नया विंडो install करे
इसी तरह आप single pendrive में मनचाहे उतने विंडो install कर सकते है जैसे की → win7/8/10/Linux | अगर आप को post रिलेटेड किसी भी तरह की कोई परिशानी होगी तो निचे comment करे जिसका हम जरूर जवाब देंगे …