Shadi kab hogi kaise pata kare | Date of Birth से जाने शादी कब होगी

Shadi kab hogi kaise pata kare : किसी भी इंसान के लिए जीवन में शादी का निर्णय लेना बहोत महत्वपूर्ण होता है क्यों की शादी एक ऐसा बंधन है जिसे जीवन भर निभाना होता है | शादी में आपस में नहीं बल्कि सह परिवार के उपस्थित में की जानेवाली परंपरा है

शादी एक सामाजिक और धार्मिक अथवा कानूनी संबंध है, जिसमें दो व्यक्तियों के बीच एक साथ रहने और एक-दूसरे के साथ अपना जीवन बिताने का संकल्प किया जाता है।

यह एक संबंध है जिसमें प्रेम, सम्मान, समर्थन और सहयोग की भावना होती है। शादी को समाज में एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठित संस्कृति माना जाता है

परंतु कही बार किसी कारन कही लोगों की शादी समय पर हो नहीं पाती है ! जिसके कही सारे कारन है

जभी किसी की शादी समय पर नहीं होती है तो उनके मन में हमेशा एक सवाल आता है ” शादी कब होगी ” या शादी कब कहाँ किससे होगी ? ऐसे में वे हमेशा अपने शादी को लेकर चिंतित रहते है और गूगल पर इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते है

आज हम इस लेख के माध्यम से आप की शादी कब होगी यह बताने की कोशिश करेंगे

वही इस विषय पर मनोविज्ञानी और विशेषज्ञ की क्या राय है यह भी आप को बताने की कोशिश करेंगे तो यदि आप अपने शादी को लेकर परेशान है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यों की आप की हर परेशानी का समाधान इस लेख में है जिसे आप शुरवात से लेकर अंत तक जरूर पढ़े

 

shaadi kaab hogi

 

Shadi kab hogi kaise pata kare

सरल शब्दों में कहे तो शादी की टाइमिंग जानने के लिए किसी ज्योतिषी से सलाह ले सकते हैं। वो आपकी जन्म कुंडली को देखकर सही समय का सुझाव देंगे। ज्योतिषी के द्वारा दिया समय या सुझाव मात्र सिर्फ एक अनुमान हो सकता है

असली जिंदगी में ऐसी कोई गारंटी नहीं होती। आप भी अपने अनुसार भविष्यवाणी, और सामाजिक परिस्थितयों का ध्यान रखते हुए शादी का समय चुन सकते हैं। ये एक व्यक्तित्व निर्णय है और आपको अपने अनुभव और परिवार के साथ समझौता कर के शादी करना चाहिए

Numerology विशेषज्ञ के अनुसार हम अपने जन्मतिथि से कब होगी आपकी शादी इसके बारे में पता कर सकते है

जिसके लिए वह एक अलग तरीके की कैलकुलेटर का इस्तिमाल करते है जिसे वे विवाह योग कैलकुलेटर या Marriage date prediction भी कहा जाता है

जिसमे वे आप के birth date के अनुसार आप की शादी कब होगी उसकी Prediction करते है और उनके अनुसार यह prediction 95% सच साबित होती है

आज हम आप को “अंकशास्त्र” के मदत से आप की शादी कब या कौनसे साल में होगी यह आप खुद कैसे पता कर सकते है

इसके बारे में जानकरी देने की कोशिश करेंगे और आप के साथ एक Math भी शेयर करेंगे जिसके मदत से आप किसी की भी शादी कब होगी यह उन्हें बता कर उनपर अपना प्रभाव डाल सकते है

 

शादी में देरी होने के कारन आज बहोत सारे युवा अपने शादी को लेकर चिंतित है और न जाने गूगल पर क्या क्या खोजते रहते है लेकिन हमारा यह मानना है की शादी को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है | जब नसीब में लिखा हो तब हो जायेगा

Numerology या astrology विज्ञानं के मदत से हम एक अनुमान लगा सकते है लेकिन आप को उसपर निर्भय नहीं रहना चाहिए |

निचे हम ने एक Formula शेयर किया है जिसके मदत से आप आपने या किसी के भी जन्मतिथि के मदत से उसकी या अपनी शादी कब होगी इसकी prediction लगा सकते है जो काफी आसान है

जन्मतिथि से शादी के बारे में पता करने के लिए ” आप को अपना Origin number और Personal Year Number के बारे में पता होना जरूरी है और इन्ही नंबर के मदत से आज हम शादी कब होगी पता करेंगे

  • Origin number : न्यूमेरोलॉजी में ‘Origin number’ वह संख्या होती है जो किसी व्यक्ति की जन्म तिथि का जोड़ होती है। इसे व्यक्ति की मूल स्वभाव और कार्यों को प्रतिनिधित्व करने वाला माना जाता है।
  • Personal Year : यह वह संख्या होती है जो किसी व्यक्ति के वर्ष के निर्धारण के लिए उपयोग की जाती है। इस संख्या के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में आने वाले साल में संभावित घटनाओं और परिस्थितियों का पूर्वानुमान किया जाता है

Origin Number और Personal Year निकालना काफी आसान है और इसे हम एक फार्मूला के मदत से निकालेंगे

निचे दिए सिंपल फॉर्मूले के मदत से आप भी अपना Origin और Personal Year का नंबर निकाल सकते है |

 

शादी के लिए ओरिजिन नंबर कैसे निकाले

मान लीजिये हमारा जन्म तिथि 4/8/1996 है तो इसमें हमारा Origin number – 4 रहेगा जो जन्मतिथि का पहिला नंबर होगा मतलब Origin number पता करना काफी आसान होता है

लेकिन ध्यान दीजिये पर्सनल ईयर हमारा जन्मतिथि का ईयर नहीं रहेगा और आप निचे दिए चार्ट में भी देख सकते है | की हम ने 2024 लिखा है मतलब current year

 

शादी के लिए पर्सनल ईयर कैसे निकाले

पर्सनल ईयर निकालने के लिए आप को निचे दिए calculator का इस्तिमाल करना पड़ेगा | आप निचे दिए इमेज में देख सकते है हम ने birthdate को 4/8/2024 इस तरह से लिखा है

मान लीजिये 2024 में अभी हमारी शादी नहीं हुयी है और हमे यह जानना है की ” मेरी शादी कब होगी ” तब में marriage calculator इस्तिमाल करने के लिए हमारा ओरिजिन नंबर जो है 4″ हमारा जन्मतिथि का महीना जो है 8″ और अभी जो साल चल रहा है उसका नंबर मतलब calculator के अनुसार हमे 4/8/2024 इस तरह से एक नंबर बनाना होगा..

अब हम ने जो नंबर बनाया है उन सभी नंबर को (+) addition मतलब (जोड़ना है) और इस तरह जोड़ना है ताकि आखिर में हमारे पास एक डिजिट का नंबर आये 

जैसे की आप निचे देख सकते है हम ने किस तरह 4/8/2024 को आपस में जोड़ा है

  • 4/8/2024 ( जन्म तिथि और चालू साल )
  • 4+8 =12 (ओरिजन नंबर और जन्मतिथि का महीना )
  • 2+0+2+4=8 ( चालू साल )
  • 1+2+8 ( ओरिजन नंबर और महीना को जोड़ने से जो 12 आये अब उन दोनों को अलग से जोड़ा और चालू साला के 8 को भी साथ में जोड़ा)
  • 3+8 =11 ओरिजन नंबर और महीना को जोड़ने से जो 12 आये अब इन दोनों को अलग से जोड़ने के बाद 3 आया और चालू साल के 8 अब 3 और 8 को जोड़ने से 11 आये
  • 1+1 = 2 (अब 1 और 1 को जोड़ने से 2 आया मतलब हमारा पर्सनल ईयर 2 है )

कंफ्यूज होने की बिलकुल जरूरत नहीं है यह Math एकदम आसान है आप को केवल ओरिजन नंबर + जन्म तिथि का महीना + चालू साल को जोड़ते जाना है और आखिर में 1 डिजिट नंबर लेकर आना है जो आप का पर्सनल ईयर कहलायेगा…

 

Marriage year calculation

 

अब हम ने शादी के लिए ओरिजन और पर्सनल ईयर निकालना सीखा और 4/8/2024 इस नंबर के अनुसार हमारा Origin number – 4 और Personal Year – 2 है

अब आप को निचे दिए टेबल में अपना ओरिजन नंबर और पर्सनल ईयर को चेक करना है जैसे :

हमारा ओरिजन नंबर 4 है और पर्सनल ईयर 2 है तो हमारे पर्सनल ईयर के अनुसार शादी का योग इस साल बन रहा है, लेकिन अगर मान लीजिये हमारा पर्सनल ईयर 3 होता तो हमारा अगले साल शादी का योग बनता क्यों की निचे दिए टेबल के अनुसार वह हमारा पर्सनल ईयर 3 यह दिखा नहीं रहा है

Origen No Personal Year
1 1, 4, 5, 7, 9
2 1, 2, 5, 6, 8
3 3, 6, 7, 9
4 1, 2, 4 ,7, 8
5 2,3 5,7, 9
6 1, 2, 3, 5, 6, 8
7 1, 2, 4, 8
8 1, 2, 4, 6, 8
9 1, 2, 3, 6, 7

वही अगर मान लीजिये आप की शादी हो चुकी है तो जिस साल आप की शादी हुई है उस साल के अनुसार आप इस Marriage year calculation का इस्तिमाल करना होगा जिसके बाद जो Result आप के सामने दिखाई देगा | मतलब आप अपनी शादी कब होगी या कब हो चुकी है इसके बारे में भी हम एक prediction लगा सकते है

और Astrologer के अनुसार यह Prediction हमेशा 90% से 95% सच निकलती है

Marriage Calculator

अभी हम ने Date of Birth और Marriage year calculation के मदत से जाना की शादी कब होगी लेकिन इस calculation से Numerology या Astrology केवल एक अनुमान लगाते है और Shaadi calculation को कैसे इस्तिमाल करते है इसके बारे में आप Youtube पर भी वीडियो देख सकते है

 

Marriage Calculator क्या है

Marriage Calculator एक ऑनलाइन टूल है जो आपको आपके जीवनसाथी के साथ शादी की संभावना को जांचने में मदद करता है।

यह विभिन्न पैरामीटर्स का उपयोग करता है जैसे कि जन्मतिथि, जन्मसमय, राशि, नक्षत्र आदि। इसके बाद, यह आपको आपके और आपके साथी के बीच की गुणमित्रता को अनुमानित करने में मदद करता है।

यह टूल लोगों को उनके जीवनसाथी के बारे में जानने एव विवाह कब होगा के बारे में अनुमान लगाने के लिए मदत करता है इसीलिए आज बहोत सारे लोग अपने शादी के बारे में जानने के लिए Marriage Calculator का इस्तिमाल करना पसंत करते है

लेकिन इंटरनेट पर और प्ले स्टोर पर Marriage Calculator के नाम से बहोत सारे Fake Website और App उपलब्ध है इसीलिए आप को ऐसे फेक वेबसाइट या ऐप से दूर रहना चाहिए और किसी अच्छे ज्योतिषी से सलाह लेना चाहिए

 

मेरी शादी कब होगी कैसे पता करे

यह एक कॉमन सवाल है ” जो कही बार लोगों के मन में आता है और खास कर उन लोगों के जिन के शादी में देरी हो रही है |

अनुभवी लोगों के अनुसार शादी यह कभी भी हो सकती है क्यों की जोडिया बनाना उपरवाले का काम है तो जब होनेवाली होगी तब हो जाती है और हम भी इसी मानसिकता के है

लेकिन कही सारे ऐसे लोग है जो मात्र कुंडली पर भरोसा करते है और कुंडली के अनुसार शादी की तिथि पता करने की कोशिश करते रहते है जो हमारे अनुसार सही नहीं है

क्यों की अगर आप अपने शादी के परेशानी को लेकर किसी ज्योतिषी के पास जाते है तब वे आप को ग्रहो के शांति, उपवास, और न जाने कौनसे कौनसे विधि को फॉलो करने के लिए कहेंग जो मात्र और मात्र समय और पैसे की बर्बादी के बराबर है

इंटरनेट एव प्लेस्टोर पर आप को कही सारे पॉपुलर Astroyogi website या ऐप्प देखने में मिल सकते है जहा ज्योतिषी ऑनलाइन आप की जीवन की परेशानी सुनने के लिए बैठे होते है आप उनसे Online consultation की सेवा लेकर अपने शादी के बारे में पूछ सकते है और शादी कब होगी यह पता कर सकते है

लेकिन कोई भी ज्योतिषी आप को सटीक समय नहीं बता सकता है वही आजकल मात्र पैसे कमाने के लिए कोई भी इन ऑनलाइन वेबसाइट और एप्लीकेशन पर अपना फ्री अकाउंट रजिस्टर कर के आप को ज्ञान दे सकता है

 

मेरी शादी कब होगी Online कैसे पता करे

एक समय था जब किसी की भी शादी में देरी होती तब लोग ज्योतिषी को ढूंढने में दिन और रात एक कर देते क्यों की समाज में ज्योतिषी से कुंडली निकलना और उनके अनुसार काम करना शुभ माना जाता है

लेकिन आज टेक्नोलॉजी का जमाना है जिसके वजह से किसी भी ज्योतिषी को ढूंढने में हमे अभी दिन रात एक करने की जरूरत नहीं है बल्कि हमारे लिए सभी ज्योतिषी दिन रात सेवा देने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहते है

जी बिलकुल सही सुना आप ने | यदि आप को ऑनलाइन शादी कब होगी यह पता करना है तब आप Astroyogi App के मदत से यह पता कर सकते है

आज प्ले स्टोर पर Astroyogi संबंधित कही सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसे डाउनलोड कर के आप वह उपलब्ध ज्योतिषी को अपने शादी की परेशानी और Marrige कब होगी के बारे में पूछ सकते है

वही उन सभी एप्लीकेशन पर ज्योतिषी ऑनलाइन सेवा देने के लिए बैठे रहते है जो वीडियो कालिंग एंव Voice कॉलिंग के जरिये आप को सहायता करेंगे जिसके बदले वे आप से कुछ शुल्क लेंगे और आप को शादी समस्या, जन्मतिथि, जन्मसमय, राशि, नक्षत्र आदि के बारे जानकारी प्रदान करेंगे

 

Astrology

 

यदि आप को कुंडली, ज्योतिषी, नक्षत्र.अदि पर विश्वास है तब आप को निचे दिए एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए जो आप को ऑनलाइन ज्योतिषी खोजने में और कुंडली के अनुसार शादी कब होगी यह जानने में मदत करेंगे

 

शादी के लिए लड़की चाहिए कहा मिलेगी

शादी के लिए लड़की चाहिए इस विषय पर हम ने एक आर्टिकल शेयर किया है जिसे आप एक बार जरूर पढ़ लीजिये ताकि आप को पता चल सके की शादी के लिए कहा मिलेगी

वही अभी हम आप संक्षेप में बताने की कोशिश करेंगे की ऑनलाइन शादी के लिए लड़की कैसे ढूंढ़ते है | वैसे तो आज का मोर्डर्न जमाना है जहा सोशल मीडिया के मदत से जोडिया बन जाती है

इंस्टाग्राम, फेसबुक ऐसे प्लेटफार्म है जहा लाखो लडके और लड़किया ऑनलाइन रहते है जिनसे बातें कर के आप उनसे दोस्ती कर के अपनी दिल बात रख सकते है

लेकिन कही लोगों को लड़की पटाना आता नहीं है ” इसीलिए वह हमेशा सिंगल रहते है और अपने नसीब को कोसते रहते है

लेकिन यह गलत बात है क्यों की जैसे की हम ने कहा आज टेक्नोलॉजी का जमाना है जहा ऑनलाइन लड़की पटाने से लेकर शादी तक बातें सब ऑनलाइन होती है तब ऐसे में अगर आप को फेसबुक या इंस्टाग्राम पर शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही है तो आप Matrimony वेबसाइट के मदत ले सकते है

Matrimony वेबसाइट मात्र शादी के लिए बनाये ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा पर हजारो लडके और लडकिया अपने शादी के लिए जीवनसाथी खोज रहे होते है ! यदि आप अपने शादी को लेकर सीरियस है तो आप को Matrimony जैसे वेबसाइट पर ऑनलाइन अकाउंट बनाना चाहिए

क्यों की ऐसे प्लेटफार्म जोडिया बनती है और आज हजारो लोगों की शादी केवल Matrimony वेबसाइट के मदत से हो पाई है हम ने निचे कुछ भारत के लोकप्रिय शादी वेबसाइट की लिंक प्रदान की है जिस पर क्लिक कर के आप अपने शादी के लिए लड़किया या लडके खोज सकते है

 

Google Meri Shaadi kab hogi 

जब से सुंदर पिचाई ने Google assistant को बोलकर सवाल पूछने के Tools के नाम से लांच किया तब से आजतक लाखो सवाल Google assistan को पूछे गए जिसमे सब से कॉमन सवाल ” गूगल मेरी शादी कब होगी या किससे होगी यह है

अब Google assistant केवल उन सवाल का जवाब दे सकता है जिसके लिए उसे डिज़ाइन किया गया है मतलब आप Google assistant एजुकेशन, मनोरंजन, राजनीती संबंधित कोई भी सवाल बोलकर पूछ सकते है जिसका सही जवाब Google आप को देने की कोशिश करेंगे

लेकिन भविष्य में होनेवाले किसी भी सवाल का जवाब Google के पास नहीं है और अगर ऐसे होता तो Google खुद एक भगवान होता

इसीलिए आप जभी Google को यह सवाल पूछोगे ” मेरी शादी कब होगी गूगल ” तब गूगल आप को ” एक गाना सुनाएगा जिसे आप निचे दिए स्क्रीन शॉट में देख सकते है

 

Google meri shaadi kab hogi

 

 

शादी को लेकर सबकी अलग अलग मानसिकता होती है, वही अलग अलग तरीका होता है, आज ज्यादतर युवा Love marrige से प्रभावित है वही कुछ ऐसे लोग है जो Arrange marrige को बेहतर मानते है

अब शादी को लेकर सबकी अलग अलग सोच होती है लेकिन हमारे अनुसार यदि आप की शादी नहीं हो रही है या शादी में देरी हो रही है तो आप को इंतजार करना चाहिए या किसी लड़की को पटाना चाहिए यही सब से बेस्ट तरीका होता है

क्यों की अगर आप ज्योतिषी, कुंडली और shaadi calculator के चक्कर में पड़ गए तो शादी कभी नहीं होगी क्यों की यह सब आप को एक अनुमान लगाकर देते है की इस समय आप की शादी हो सकती है और इनके अनुमान के अनुसार ज्यादा तर अनुमान झूठे निकलते है

हम ज्योतिषी और कुंडली के विरुद्ध नहीं है आप को देखनी चाहिए परंतु तब जब आप की शादी तय हो चुकी है या शादी होने के बाद जीवन में कोई परेशानी है तब आप अपने से बड़े लोगों की सलाह और कुंडली, नक्षत्र की शांति कर के जीवन में फिर से खुशिया ला सकते है

लेकिन अगर आप की शादी नहीं हो रही है और आप ज्योतिषी के पास जा रहे है तब वह गलत है अब यह भी आप के मानसिकता पर निर्भय करता है

क्यों की कही सारे लोगों को इस ज्योतिषी और कुंडली पर बहोत गेहरा विश्वास होता है अब ऐसे लोगो को आप कितना भी समझाने की कोशिश करे लेकिन वह नहीं मानेंगे

और हमारा यह कहना है की ऐसे लोगों को समझाना भी नहीं चाहिए क्यों की हो सकता है आप के बातों का वो गलत अर्थ निकाले या उन्हें बुरा लगे जिसके कारन आप के और उनके रिश्ते में दरारे आये

शादी क्यों नहीं हो रही है इसका कारन ढूँढना बहोत जरूरी है जैसे की शादी न होने के कुछ कारन हम ने निचे पॉइंट के माध्यम से बताने की कोशिश की है इन में से आप का मुख्य कारन क्या है यह जानिए और उसपर समाधान निकालने की कोशिश करे

  • नौकरी या व्यापार का न होना
  • खुद की कोई कमाई न होना
  • ज्यादा उम्र होना
  • अच्छी जीवन साथी न मिलना
  • धर्म, जात को मानना
  • परिवार में आपस में जगड़े
  • घर में बड़े भाई या बेहन की शादी न होना
  • कोई सीरियस बीमारी होना
  • क्रिमिनल बैकग्राउंड होना
  • पहले से शादीशुदा होना

जैसे कही सारे कारणों के चलते लोगों की शादी नहीं होती है | आप को मात्र इन कारणों से समाधान पाने का तरीका ढूंढना चाहिए न की ज्योतिषी और कुंडली के पीछे भागना चाहिए

 

FAQ : 

Q: हमें कैसे पता चलेगा कि हमारी शादी कब होगी

उम्र के साथ समज़दारियाँ लोगों को शादी के जिम्मेदारी को समझने के लिए तैयार करती है, भारत के कानून के अनुसार लड़कियों की 18 साल और लड़को की 21 साल पूरा होने के बाद शादी करने का नियम है इसके पहले आप को शादी के बारे में सोचना नहीं चाहिए

Q: शादी कब होगी कैसे जाने डेट ऑफ बर्थ से

डेट ऑफ बर्थ से शादी कब होगी यह जानने के लिए आप को Numerology तकनीक का इस्तिमाल करना पड़ता है जिसके मदत से आप एक अनुमान लगा सकते है की आप की शादी किस साल होगी | डेट ऑफ बर्थ से शादी की तारीख कैसे निकाले की जानकारी हम ने उप्पर शेयर की है उसे आप एक बार जरूर देख लीजिये

Q: शादी का योग कैसे पता करें

शादी का योग पता करने के लिए आप किसी अच्छे ज्योतिष से बात कर सकते है या ऑनलाइन astrology ऐप डाउनलोड कर के वीडियो कॉल के माध्यम से ज्योतिष से सहायता प्राप्त कर सकते है

Q: शादी के लिए लड़की चाहिए कहा मिलेगी

बिना तकनीकी जानकारी के आप अपने नज़दीकी पंडित, ज्योतिष, विवाह स्थल एव स्थान, रिलेटिव, और दोस्तों के मदत शादी के लिए लड़की खोज सकते है और यदि आप को इंटरनेट की नॉलेज है तब आप ऑनलाइन शादी वेबसाइट पर विजिट कर के शादी के लिए लड़की खोज सकते है

 

Conclusion 

आज के लेख में हम ने Shadi kab hogi kaise pata kare इस विषय पर विस्तार में जानकारी आप के साथ शेयर की है वही Date of Birth से कब होगी शादी के बारे में कैसे पता करे यह भी जाना !

शादी की तारीख का निर्धारण व्यक्ति की कुंडली और ग्रहों के संयोजन पर आधारित होता है। हालांकि, शादी का समय व्यक्ति के कर्मों, भाग्य, और संबंधों के संबंध में अनेक कारकों पर निर्भर करता है। किसी भी व्यक्ति के विवाह का समय अन्य व्यक्तियों के साथ अलग हो सकता है। इसलिए, व्यक्तिगत ज्योतिषीय सुजाव लेना उत्तम होता है

वही शादी का समय व्यक्ति की किस्मत, और परिस्थितियों पर निर्भर करता है। इसलिए, समय के साथ व्यक्ति को धैर्य और संवेदनशीलता बनाए रखना चाहिए

उम्मीद करते हैआप को हमारे द्वारा शेयर किया यह लेख पसंत आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और इस वेबसाइट को फ्री सब्सक्राइब करे क्यों की यहाँ हम रोजाना टेक्नोलॉजी संबंधित आर्टिकल शेयर करते है जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

Leave a Comment