Google kya tum mujhse shaadi karogi

Google kya tum mujhse shaadi karogi : यह एक काफी मजेदार (funny) सवाल है जो आजकल के लोग गूगल से बार बार पूछते है | क्यों की इस सवाल पर गूगल का जवाब सुन कर आप भी अपनी हसीं रोक नहीं पाओगे |

गूगल असिस्टेंट शुरू होने के बाद जब से टीवी पर ” गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है ” यह वाला विज्ञापन प्रकाशित हुआ तब से लोगों ने ” न जाने क्या-क्या सवाल गूगल से पूछे है और वर्तमान में भी पूछ रहे है

और इन्हे सवालों में से ” कुछ ऐसे सवाल होते है जो अन्य सवालों से ज्यादा बार पूछे जाते है और ऐसे सवालो डायरेक्ट जवाब हम यहाँ नियमित पब्लिश करते है

आज का हमारा सवाल ” गूगल क्या तुम मुझसे शादी करोगी ” यह और इस सवाल पर गूगल का क्या कहना है

और ऐसे सवालो पर गूगल का बोट कैसे जवाब देता है, और अगर आप वाकही अपने शादी के लिए गूगल को पूछ रहे है तोआप की शादी कब होगी इसका जवाब हम आप को इस लेख के माध्यम से बताने की कोशिश करेंगे

इसीलिए इस ज्ञानवर्धक लेख को शुरवात से अंत जरूर पढ़े क्यों की इसका फायदा आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर होगा

 

Google kya tum mujhse shaadi karogi

Google kya tum mujhse shaadi karogi

गूगल तुम मुजसे शादी करोगी यह एक ऐसा सवाल है जिसका कोई अर्थ नहीं निकालता है | यह केवल मजे के लिए पूछे जानेवाले सवाल है और ऐसे हजारो सवाल है जो हमेशा गूगल को पूछे जाते है

अब आप के मन में यह सवाल आता होगा की लेकिन ऐसे सवाल पूछे क्यों जाते है | तब इसके पीछे गूगल असिस्टेंट की विज्ञापन है जिसमे ” एक्टर गूगल को बोलकर सवाल पूछता है और गूगल भी उनेक सवाल का जवाब बोलकर देता है !

असल में इस विज्ञापन में यह दिखाना था की “Google assistant एक Voice Recognition टूल है’ जिसके मदत से वह हमारे Voice को Recognition कर के हमारे सवाल का जवाब आसानी से दे सकता है

और वाकही में Google Assistant काफी अच्छा टूल है जिसके मदत से हम बोलकर गूगल को सवाल पूछ सकते है और गूगल भी वौइस् के माध्यम से हमे उसका जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहता है

अब गूगल के पास हर एक सवाल का जवाब है यह मानकर कही सारे लोग केवल “मजे” के लिए Google assistant को कुछ भी सवाल पूछना शुरू कर दिए है

परंतु Google assistant को भी डेवलपर ने इस तरह से डेवलप किया है” की गूगल को पूछे किसी भी सवाल का जवाब गूगल के पास पहले से तैयार है

और उसके लिए डेवलपर ने AI (Artificial intelligence) टेक्नोलॉजी का इस्तिमाल किया है जिसके वजह से गूगल आप के किसी भी सवाल को खाली देने नहीं देगा

 

गूगल तुम मुझसे शादी करोगी इसपर गूगल का जवाब

यदि आप गूगल पूछोगे की “Google tum mujhse shaadi karogi ” तब गूगल आप के सवाल का जवाब मुस्कुराकर देगी जो वाकही में सुनने जैसे है;

हम ने जब गूगल से यह सवाल पूछे तब हम ने पाया की गूगल मात्र एक ही जवाब दे रही थी ! बल्कि आप दूसरा कोई भी सवाल गूगल से पूछते है तब गूगल के पास कही सारे अलग अलग जवाब होते है लेकिन शादी के नाम पर गूगल के पास मात्र एक ही जवाब है

अब हम ने Google को एक सवाल अलग अलग तरीके से पूछा ” जैसे –

  • Google Mujse shaadi karogi
  • Mujse Shaadi kab Karogi Google
  • Mujse shaadi karo Google 
  • Chalo shaadi karte hai

इन सभी सवालो का एक ही जवाब Google ने हमे दिया जिसे आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है !

 

Google kya tum mujhse shaadi karogi

 

यदि कोई भी गूगल को शादी के लिए पूछता है तब Google सरल भाषा में कह देती है की ” में इंसान नहीं हूँ, में कोड से बनी हूँ ! मेरे इंसानो से रिश्ते एक सहायक के तौर पर है 

 

गूगल से शादी करने के लिए कैसे पूछे

गूगल असिस्टेंट के मदत से आप बोलकर गूगल को शादी के लिए पूछ सकते है | 18 मई 2016 को गूगल असिस्टेंट को सभी लोगों के लिए जारी किया गया था !

तब सुंदर पिचाई ने कहा था की यह एक ऐसा Android tool है जिसके मदत से आप इस से बातचीत कर सकते है

अपने सवाल बोलकर पूछ सकते है और जिन्हे टाइपिंग समस्या है वह बिना टाइपिंग करे केवल अपने Voice के मदत से Google को इस्तिमाल कर सकते है तो यह काफी अच्छा टूल है जिसका इस्तिमाल आप को जरूर करना चाहिए

वैसे आज सभी मोबाइल में पहले से गूगल असिस्टेंट का Application इनस्टॉल होकर आता है “आप को केवल उसे Open कर के अपना सवाल पूछना होता है”  जिसके बाद गूगल आप को बोलकर जवाब देगा !

याद रखे आप अपने सवाल को Google App या Chrome के जरिये पूछेंगे तो गूगल आपको बोलकर जबाब नहीं देगा, लेकिन वही अगर आप Google Assistant के जरिये अपने सवालों को पूछेंगे, तो गूगल बोलकर आपको जबाब देगा

 

गूगल असिस्टेंट डाउनलोड कैसे करे

वैसे तो सभी मोबाइल में गूगल असिस्टेंट पहले इनस्टॉल रहता है आप को केवल अपने मोबाइल में ” Google Assistant” को सर्च करना होता है

लेकिन अगर आप के मोबाइल में यह एप्लीकेशन नहीं है तो आप ” Google play Store से Google Assistant download कर के अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे

 

Google mujhse shaadi karogi

 

इनस्टॉल करने के बाद सिंपल इसे Open करे | जब आप इसे Open करोगे तब आप के सामने एक Mic दिखाई देगा उसके मदत से आप को अपना सवाल बोलकर पूछना है जिसके बाद आप आप का जवाब भी Voice Format में मिल जायेगा

 

गूगल को पूछे जानेवाले सब से मजेदार सवाल

कही सारे उपभोक्ता मात्र मनोरंजन के लिए गूगल असिस्टेंट का इस्तिमाल करते है और ऐसे में वह इसे अलग अलग सवाल पूछकर उनका Funny जवाब सुनाने की कोशिश करते है

इंटरनेट पर सर्च किये कीवर्ड के अनुसार निचे दिए सभी सवाल हमेशा गूगल को उपभोक्ता के और से पूछे जाते है और इन्ही सभी सवालो का जवाब हम ने विस्तार में आप के साझा करने की कोशिश की है जिसे आप को नॉलेज के एकबार तो जरूर पढ़ना चाहिए

ताकि आप को यह भी पता चले की लोग कैसे कैसे सवाल Google को पूछते है और उसके बदले Google कैसे जवाब देता है !

गूगल तुम्हारी शादी हो गई है मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी
गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है गूगल का अंत कब होगा
फौजी को काबू कैसे करें गूगल तुम कहां रहते हो 
ओके गूगल सेट अप माय डिवाइस मैं अभी किस गांव में हूं
सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें
सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है मेरी मम्मी का नाम क्या है
 पापा का नाम क्या है गूगल बीवी को काबू में कैसे करे
गूगल तुम क्या खाती हो बोलकर बताओ मेरी गर्लफ्रेंड कब बनेगी

 

FAQ : 

Q : गूगल को बोलकर सवाल कैसे पूछते है

बोलकर सवाल पूछने के लिए आप को मोबाइल में Google Assistant नाम के ऐप को ओपन करना होगा और वह सवाल पूछना होगा | अगर आप के मोबाइल में यह ऐप नहीं है तो आप ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते है

Q: क्या गूगल से शादी हो सकती है 

गूगल से शादी नहीं हो सकती है ” लेकिन गूगल के मदत से आप शादी कर सकते है क्यों की गूगल पर ऐसे कही सारे वेबसाइट उपलब्ध है जो आप की ऑनलाइन शादी करने में मदत करती है

Q : क्या बिना गूगल असिस्टेंट के गूगल को सवाल पूछ सकते है

हाँ आप क्रोम ब्राउज़र के मदत से से गूगल को सवाल पूछ सकते है” लेकिन वह से आप को जवाब बोलकर नहीं बल्कि टेक्स्ट फॉरमेट में मिलेगा

Q: क्या तुम मुझसे शादी करोगी” का अंग्रेजी में अनुवाद

will you marry me ?

 

Conclusion

आज के लेख में हम Google kya tum mujhse shaadi karogi इस सवाल का विस्तार में जवाब जानने की कोशिश की है ! और गूगल असिस्टेंट का इस्तिमाल कर के हम गूगल को बोलकर सवाल कैसे पूछ सकते है यह भी जाना और समझा !

यदि किसी को टाइपिंग की समस्या है तो वह इस टूल के मदत से गूगल का इस्तिमाल कर सकता है !

वही आज लाखो लोग इस टूल का इस्तिमाल कर के बोलकर गूगल को सवाल पूछ रहे है, और गूगल को कैसे पूछते है इसके बारे में जानकारी हम ने इस लेख में प्रदान की है

और उम्मीद करते है आप को यह लेख पसंत आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे क्यों की यहाँ हम रोजाना तकनीक से जुड़े लेख शेयर करते रहते है

Leave a Comment