ओके गूगल सेट अप माय डिवाइस | Ok Google Set Up My Device Configuration

ओके गूगल सेट अप माय डिवाइस : आज का जमाना टेक्नोलॉजी से बढ़कर AI का है मतलब intelligent agents के इस दौर में यदि हमे टेक्नोलॉजी के बेसिक जानकारी की नॉलेज नहीं रखते है तो शायद हम इस बढ़ते टेक्नोलॉजी का उपयोग कभी भी नहीं कर सकते है

आज टेक्नोलॉजी का फायदा हर एक व्यक्ति को हूआ है जिन्हे टेक्नोलॉजी का उपयोग करने आता है और यही कारन है की आज टेक्नोलॉजी का विकास दिन दुगना और रात चार गुना बढ़ते जा रहा है

Google Assistant भी आज के बढ़ते टेक्नोलॉजी का एक अच्छा उदहारण है और हम आज के इस लेख में Google Assistant technology के बारे में ही विस्तार में जानने की कोशिश करेंगे, भले आप का आज का सवाल, ओके गूगल सेट अप माय डिवाइस का मतलब क्या है यह है

लेकिन इस सवाल का जवाब Google Assistant के अंतर्गत ही आप को मिलेगा तो चले जानते है यह Ok Google क्या है और Google assistant को हम किस तरह से एक कमांड देकर हमारे फोन का सेटअप स्टार्ट कर सकते है

 

Ok Google Set Up My Device Configuration

 

ओके गूगल सेट अप माय डिवाइस का मतलब क्या है 

ओके गूगल सेट अप माय डिवाइस यह एक कमांड है जिसके मदत से हम Google को हमारे मोबाइल को सेटअप करने के लिए कहते है

क्यों की Google Assistant एक आवाज पर चलने वाली डिजिटल सहायता सेवा है जो Google द्वारा विकसित की गई है। यह एक AI (Artificial Intelligence) आधारित सेवा है जो आपके सवालों और निर्देशों का उत्तर देती है

इसीलिए आप Google Assistant को कोई भी सवाल पूछते है तो वे आप के सवाल के अनुसार आप को जवाब देने की कोशिश करेगी,

अब कही सारे उपभोक्ता का मानना है की Google Assistant के वजह से हमारे जीवन में इंटरनेट को समझने में काफी आसानी हो चुकी है तो कही सारे उपभोक्ता का मानना है की Google Assistant उनके लिए एक मनोरंजनक टेक्नोलॉजी है अब यह सब अलग अलग उपभोक्ता के सोच पर निर्भय करता है

लेकिन हमारा यह मानना है की Google Assistant के वजह से कही सारे उपभोक्ता को इंटरनेट को समझने में काफी मदत मिली है

और तो Google Assistant एक Voice recognition को पहचान सकता है और आप के बोल को रिजल्ट के तौर पर आप को प्रदान कर सकता है इसीलिए उनलोगों को यह टूल सब से उपयोगी साबित हुआ है जिन्हे अंग्रेजी समझने में परेशानी होती है

क्यों की Google Assistant को इस्तिमाल करना आसान है और यह एप्लीकेशन हर एक मोबाइल में प्रीलोड होता है इसीसलिए उपभोक्ता Google को जैसे चाहिए वैसे कमांड देते रहते है जैसे की

लेकिन आज हम गूगल के मदत से एंड्रॉइड डिवाइस सेट कैसे करे यह सीखेंगे क्यों की ओके गूगल सेट अप माय डिवाइस यह एक कमांड है

जिसके बोलने पर गूगल आप के एंड्राइड मोबाइल को सेटअप करना शुरू कर देता है तो इसी कमांड की जानकारी हम जानने की कोशिश करेंगे

 

सेट अप माय डिवाइस का मतलब क्या है 

जभी हम एक नया एंड्राइड मोबाइल खरीदते है तब हमे उस मोबाइल को Setup करना पड़ता है जैसे की Wi-Fi Password , Screen Lock, fingure print,  Mobile Network, Permissions.इत्यादि तब यह सब सेटिंग पूरी होने के बाद हमारा मोबाइल इस्तिमाल करने के लिए तैयार होता है

लेकिन यह Setup केवल नए मोबाइल के लिए नहीं होता है तो यदि भविष्य में आप के मोबाइल में कोई वायरस अटैक होता है या किसी कारन आप को मोबाइल को रिसेट या फॉर्मेट करने की जरूरत पड़ती है तो उसके बाद भी आप को अपने मोबाइल को Setup करना जरूरी होता है

अपने मोबाइल को सेटअप करने के लिए आप Manually option के मदत से आप फोन को सेटअप कर सकते है उसके लिए आप को मोबाइल में Setting विकल्प को चेक करना होगा जहा आप को अपने मोबाइल को Setup करने के सभी विकल्प दिखाई देंगे

इसके अलावा यदि आप Google Assistent को Ok Google सेट अप माय डिवाइस बोलकर कमांड देते है तब Google सेटअप करना शुरू कर देता है लेकिन यह सेटअप मोबाइल का सेटअप नहीं होता है यह अन्य तरह का सेटअप होता है जिसके बारे में हम निचे विस्तार में जानने की कोशिश करेंग

 

अपने आस-पास मौजूद डिवाइस ढूंढना और उन्हें सेट अप करना मतलब ?

यदि आप गूगल के अन्य डिवाइस जैसे स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी को अपने मोबाइल के Google assistant के साथ जोड़ना चाहते है तो आप को अपने मोबाइल में Ok Google set up my device नाम के कमांड का इस्तिमाल करना पड़ेगा

जिसके बाद आप Google assistant को बोलकर अपने अपने आस-पास मौजूद किसी भी डिवाइस से कनेक्ट हो सकते है

यदि आप भी अपने फ़ोन के गूगल असिस्टेंट के साथ कोई अन्य डिवाइस कनेक्ट करना चाहते है तो निचे दिए निम्नलिखित कदम फ़ॉलो करें:

यदि आप के मोबाइल में Google Assistant है तो आप Google Assistant को ओपन कर के वह बोलना है की ” ओके गूगल सेट अप माय डिवाइस ” उसके बाद आप के मोबाइल में Getting Started की स्क्रीन दिखाई देगी

 

Ok Google find my device

 

अब आप को वह Next बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप के मोबाइल के bluetooth आटोमेटिक शुरू हो जायेंगे

और Next बटन प्रेस करने के बाद Google Assistant आप के मोबाइल के नज़दीक जितने भी bluetooth enable डिवाइस होंगे उन्हें Search करना शुरू कर देंगे

याद रखे यदि आप को Google Assistant के साथ अन्य डिवाइस को कनेक्ट करना है तो उन डिवाइस में bluetooth या WiFi को शुरू रखना जरूरी है

Ok Google set up my device इस कमांड से आप अपने आस-पास मौजूद डिवाइस को अपने एंड्राइड मोबाइल के Google assistant से कनेक्ट कर सकते है

लेकिन वे सभी डिवाइस Google assistant को सपोर्ट करने वाले डिवाइस होना जरूरी है और उनमे bluetooth या WiFi शुरू होना जरूरी है उसके बाद आप आसानी से एक कमांड देकर अपने आसपास के स्मार्ट डिवाइस को अपने मोबाइल के साथ लिंक कर सकते है

 इस बात का ध्यान रखें कि आपका डिवाइस उस डिवाइस के आस-पास मौजूद हो जिसे आप सेट अप करना चाहते हैं. आपका फ़ोन, ‘फ़ास्ट पेयर’ के साथ काम करने वाली एक्सेसरी के1.6 फ़ीट के दायरे में होना चाहिए. 

 

FAQs – OK गूगल Set Up My डिवाइस

Q. सेट अप माय डिवाइस यह कमांड कौनसे मोबाइल में सपोर्ट करता है

गूगल के अनुसार सिर्फ़ Android 10 और उसके बाद वाले वर्शन पर यह काम करते हैं

Q. यदि मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ना हो तो क्या करे

अगर आप के मोबाइल में गूगल असिस्टेंट नहीं है तो आप उसे प्ले स्टोर से Download कर सकते है

Q. गूगल असिस्टेंट के मदत से हम क्या कर सकते है

गूगल असिस्टेंट के मदत से हम मोबाइल में वो सभी काम बोलकर कर सकते है जिसकी हम जरूरत है जैसे, अलार्म सेट करना, नज़दीकी रेस्टोरेंट, दुकान खोजना, मैप देखना और कही सारे काम इसके अलवा गूगल सर्च करने के लिए भी हम गूगल असिस्टेंट की हेल्प ले सकते है

 

Conclusion 

आज के लेख में हम ने ओके गूगल सेट अप माय डिवाइस जैसे महत्वपूर्ण और सवाल की पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की है और उम्मीद है की हमारे द्वारा साझा की यह ज्ञानवर्धन जानकारी आप को पसंत आयी होगी

यदि आप को यह लेख पसंत आता है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और उन्हें भी इस नए टेक्नोलॉजी के बारे सूचित करे

और यदि आप के मन में इस गूगल असिस्टेंट नहीं चल रहा है या सेटअप माय डिवाइस इस कमांड को लेकर कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट में जरूर बताये हम आप के हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए – धन्यवाद

Leave a Comment