Google tum kahan Rehte Ho – यह एक ऐसा सवाल है जो ज्यादातर उपभोक्ता अपने मनोरंजन के लिए Google Assistent को पूछते है और यहाँ गौर कर ने की बात यह है की Google भी इस सवाल का जवाब काफी फनी तरीके से देता है
आज भारत में लाखो उपभोक्ता रोजाना Google Assistent का इस्तिमाल करते है, और रोजाना नए सवाल पूछ कर उसका जवाब जानने की कोशिश करते है क्यों की Google के पास हर एक सवाल का जवाब है
अभी कुछ महीनो से आप Chat Gpt का नाम सुना होगा जो AI बेस टूल है जिसके पास आप के हर एक सवाल का जवाब है लेकिन यकींन माने Chat Gpt के पास उतने सवाल के जवाब नहीं है जितने Google के पास है
यदि आप Chat Gpt को Google tum kahan Rehte Ho यह सवाल पूछोगे तो Chat Gpt के पास इस सवाल का जवाब नहीं मिलेगा इसके अलावा ऐसे कही सारे सवाल है जिनके जवाब आप को केवल गूगल के पास ही मिलेंगे
तो इन्हे सभी सवालों में से एक सब से लोकप्रिय सवाल जो अक्सर Google को पूछा जाता है उसके बारे में ही आज हम जानने की कोशिश करेंगे जैसे की गूगल आप कहा रहते हो !
यदि आप भी इस सवाल का सटीक जवाब जानना चाहते है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे क्यों की आज हम इस सवाल से जुड़े गूगल के पास उपलब्ध सभी जवाबो को विस्तार में जानने की कोशिश करेंगे तो चाहिए शुरू करते है
Google Tum kahan Rehte Ho ?
क्यों की यह सवाल उन उपभोक्ता के और से पूछा जाता है जिन्हे यह जानने की जिज्ञासा होती है की Google इस सवाल का जवाब क्या दे सकता है? और Google के पास इस सवाल का क्या जवाब है
वही कुछ उपभोक्ता ऐसे होते है जिन्हे Google का Head office कहा है या Google का Headquarters कहा है यह जानना होता है, लेकिन इस भाषा में पूछे कैसे या उन्हें पता नहीं होता है की यह गूगल से पूछे कैसे इसीलिए वे सरल भाषा में पूंछते है की Google tum kahan Rehte Ho ?
अब हम पहले गूगल तुम रहते कहा हो इस सवाल का जवाब जानेगे याने गूगल का Head office या Headquarters कहा है इसके बारे में जानेंगे उसके बाद हम यह देखेंगे की Google के पास इस सवाल का क्या जवाब है
गूगल तुम कहां रहती हो ? Google का Headquarters कहा है
Google का मुख्यालय (Headquarters) जिसे गूगलप्लेक्स भी कहते हैं वह Mountain View, California, United States में स्थित है ।
यह स्थान Silicon Valley के उत्तरी हिस्से में है, जो टेक्नोलॉजी के लिए विश्वविद्यालयों और कंपनियों का एक Hub है।
Silicon Valley को दुनिया भर में टेक्नोलॉजी के Biological fragments का केंद्र माना जाता है, जिसमें कई टॉप टेक कंपनियां जैसे Apple, Facebook, HP, Intel, Oracle और अन्य हैं।
Google का मुख्यालय कुल मिलाकर 2.5 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्रफल पर बना हुआ है और इसमें करीब 20,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
साथ ही, Google के अन्य कार्यालय भी दुनिया भर में हैं जो कंपनी की सेवाओं और उत्पादों का Management करते हैं। इसके कुछ सबसे बड़े कार्यालय न्यूयॉर्क, लंदन, डबलिन, सिंगापुर और सिडनी में स्थित हैं।
गूगल की स्थापना 4 सितंबर, 1998 में हुई थी और उस दिन से आज तक Google United States में रहता है याने आप के सवाल का सटीक जवाब है
- Google Mountain View, California, United States में रहता है
Google Assistant से पूछें Google तुम कहा रहते हो ?
गूगल असिस्टेंट एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वर्चुअल असिस्टेंट है जो गूगल के द्वारा विकसित किया गया है। यह उपभोक्ता के Voice को कमांड के रूप में जान कर उसका जवाब प्रदान करता है
गूगल असिस्टेंट voice recognition जैसे टेक्नोलॉजी पर काम करता है, इसे पूछे जानेवाले हर सवाल का जवाब Google के पास है
आज के हर स्मार्टफोन जैसे मोबाइल फोन में Google Assistant जैसे एप्लीकेशन पहले से उपलब्ध होते है जिसके मदत से आप गूगल को कोई भी सवाल पूछ सकते है जिसका जवाब आप को जरूर मिलेगा
वही यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जिन्हे टाइप करने में कोई दिक्कत है तो वे अपने Google Assistant को अपने Voice के मदत से जिस चीज़ की जानकारी चाहिए वह पूछ सकता है जिसके बदले गूगल उस व्यक्ति को चुटकी में रिजल्ट दिखा देगा
गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल हम किसी भी जानकारी को सर्च करने, रिमाइंडर्स सेट करने, अपॉइंटमेंट्स बुक करने, डायरेक्शन्स फाइंड करने, वेदर चेक करने, न्यूज अपडेट्स चेक करने, म्यूजिक प्ले करने, स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल करने और और भी कोई एक्टिविटी करने के लिए कर सकते हैं
जभी हम ने Google Assistant के मदत से Google को पूछा की Google tum kahan Rehte Ho तब गूगल ने हमे कुछ इंट्रेस्टिंग जवाब प्रदान किये है
जिसे आप निचे पढ़ सकते है और भविष्य में यदि आप भी गूगल को यह सवाल पूछोगे तब गूगल का आप के लिए भी शायद यही जवाब हो सकता है
Q. गूगल आप कहा रहते है |
|
Q. गूगल बताओ तुम कहा रहते हो |
|
Q. गूगल तुम सच में कहा पर रहते हो |
|
Q. गूगल तुम कहा के हो |
|
Q. Google तू कहा रहती है |
|
Q. गूगल तुम कहां से बोलती है |
|
Q. गूगल तुम कहां पर हो अभी |
|
Q. गूगल असिस्टेंट क्या है |
|
Google Assistant कैसे इस्तिमाल करे
गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) एक वाणिज्यिक स्तर का आवाज नियंत्रण सेवा है जो गूगल ने बनाई है। इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट ऐप होना चाहिए। इसे आप प्ले स्टोर से Download कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसे उपयोग करने के लिए, सिर्फ आपको अपने फ़ोन पर गूगल असिस्टेंट को खोलना होगा। आप इसे खोलने के लिए “Ok Google” या “Hey Google” बोल सकते हैं।
Google Assistant का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। निम्नलिखित कदमों का पालन करके आप Google Assistant का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- स्मार्टफोन के होम बटन को दबा करे रखे या “Ok Google” बोलें।
- उसके बाद आप के सामने Google Assistant की स्क्रीन ओपन होगी अब वह आप को जिस चीज़ की जानकारी चाहिए वह बोलिये जैसे Google tum kahan Rehte Ho, आप के बोलने के बाद Google आप को आपके सवाल का जवाब प्रदान करेगा
जैसे की आप निचे दिए स्क्रीन शॉट में देख सकते है गूगल ने हमे कितना फनी जवाब दिया है तो इसी तरह से आप भी अपने मोबाइल फ़ोन में Google Assistant के help से गूगल को जो चाहिए वो पूछ सकते है
आप गूगल असिस्टेंट से निम्नलिखित सवाल पूछ सकते हैं जो काफी लोकप्रिय है और अक्सर Google को यह सवाल बार बार पूछा जाता है जैसे की
- “आज का मौसम क्या है?”
- “मेरी नेक्स्ट मीटिंग कब है?”
- “गूगल आप का घर कहा है”
- “मेरे नजदीकी रेस्तरां बताइए”
- “एक नापाक संदेश हटाएं”
- “बैंक खाते में बचत खाते के लिए बेस्ट ऑफ़र्स बताइए”
- “इंग्लैंड में अटलांटिक ओशन रोड हाइवे पर ट्रैफिक कैसा है?”
गूगल असिस्टेंट सवाल का उत्तर तुरंत देता है या आपको संबंधित जवाब वाली वेबसाइट का लिंक देता है। आप भी गूगल असिस्टेंट को कई तरह की कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं,
FAQ – Google tum kahan Rehte Ho?
Q. गूगल तुम कहा से हो, कहा रहते हो
वैसे तो गूगल हम सभी के दिल में रहती है लेकिन गूगल का मुख्यलय Mountain View, California, United States में स्थित है
Q. गूगल असिस्टेंट क्या है
गूगल असिस्टेंट Commercial grade voice control service है जिसके मदत से हम गूगल को हम Voice याने बोलकर कोई भी सवाल पूछ सकते है जिसका जवाब गूगल टेक्स्ट और वौइस् के माध्यम से देगा
Q. गूगल से सवाल कैसे पूछे
गूगल असिस्टेंट के मदत से आप मोबाइल, टेबलेट,स्मार्ट टीवी जैसे डिवाइस में गूगल को बोलकर अपना सवाल पूछ सकते है जिसके बाद आप के हर सवाल का जवाब गूगल आप को प्रदान करेगा उसके लिए आप के डिवाइस में गूगल असिस्टेंट नामक एप्लीकेशन होना जरूरी है जो आजकल हर डिवाइस में पहले से ही आता है यदि आप के डिवाइस में नहीं है तो आप इंटरनेट से फ्री में Download कर सकते है
Conclusion
आज के लेख में हम ने Google tum kahan Rehte Ho जैसे महत्वपूर्ण और फनी सवाल की पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की है और उम्मीद है की हमारे द्वारा साझा की यह ज्ञानवर्धन जानकारी आप को पसंत आयी होगी
यदि आप को यह लेख पसंत आता है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और उन्हें भी इस नए टेक्नोलॉजी के बारे सूचित करे
और यदि आप के मन में इस Google Assistant को लेकर कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट में जरूर बताये हम आप के हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए – धन्यवाद