Chat GPT Kya Hai : आजकल आप ने इंटरनेट, यूट्यूब और न जाने कहा-कहा ChatGPT का नाम जरूर सुना होगा और यह इसीलिए क्यों की ChatGPT ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और यह केवल हम नहीं तो हर एक तकनीकी विशेषज्ञ कह रहे है
इसके अलावा यह भी बात हो रही है की ChatGPT के वजह से दुनिआ का नंबर 1 सर्च इंजिन Google भी खतरे में है | तो बेशक हर किसी के मन में यह सवाल जरूर आता होगा की यह Chat GPT क्या है ?
और Chat GPT का इस्तिमाल कैसे होता है और क्यों ChatGPT तकनीक इतनी वायरल हो रही है, इन्ही सभी सवालों का जवाब आप को इस लेख में मिल जायेगा क्यों की आज हम ने चैट जीपीटी से जुड़े उन सभी जानकारी को आप के साथ साझा किया है जो आप को अन्य किसी भी वेबसाइट पर देखने मिलेगी तो चले शुरवात से शुरू करते है
Chat GPT क्या है – चैट जीपीटी क्या है ?
सीधे भाषा में कहे तो चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल रोबोट है , जो ओपनएआई (OpenAI) द्वारा बनाया गया है।
यह एक Large language Model है, जो बहुत सारे Natural Language Tasks को करने में सक्षम होता है।
इस मॉडल के उपयोग से हम Speech Recognition, Machine translation, Sentiment Analysis, Chatbot Development, Text summarization, Question answering, Language Generation के अलावा और बहुत सारे टास्क कर सकते हैं।
चैट जीपीटी एक ट्रांसफॉर्मर (Transformer) आधारित मॉडल है, जो Unsupervised Learning से ट्रेन किया गया है।
यह मॉडल बहुत सारे लैंग्वेज जैसे – विकिपीडिया, बुक्स, न्यूज़ आर्टिकल्स, ब्लॉग को प्री-ट्रेन करता है और उसके कंटेक्स्ट को समझता है और कुछ सेकड़ो में हमे प्रदान करता है
चैट जीपीटी को GPT-1, GPT-2, और GPT-3 के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसमें GPT-3, बहुत बड़ा और Powerful version है
इसके अलावा चैटजीपीटी के साथ, ओपनएआई (Open AI) Open AI का मतलब इसके इस्तिमाल के लिए उपभोक्ता को किसी भी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं है
(Open AI) ने बहुत सारे लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग और लैंग्वेज जेनरेशन प्रॉब्लम्स को सॉल्व किया है।
ये मॉडल बहुत सारी नेचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग टास्क जैसे – नाम वाली एंटिटी रिकग्निशन, पार्ट-ऑफ-स्पीच टैगिंग, सेंटिमेंट एनालिसिस, टॉपिक मॉडलिंग, लैंग्वेज मॉडलिंग, और टेक्स्ट क्लासिफिकेशन को करने में सक्षम है।
चैटजीपीटी का एक बड़ा फायदा ये है कि ये बहुत बड़ी डेटासेट से प्री-ट्रेंड किया गया है
जिसके वजह से इस चैटजीपीटी का इस्तिमाल बहुत सारे उद्योग और संगठन जैसे हेल्थकेयर, फाइनेंस, एजुकेशन, कस्टमर सर्विस, और चैटबॉट डेवलपमेंट में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या आप को पता है चैटबॉट का इस्तिमाल प्रोगरामिंग डेवलपमेंट के लिए भी किया जा सकता है।
चैटबॉट एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम है जो हमारे सवालों का जवाब देता है और हमारे साथ बात करता है। अभीतक के जितने भी AI बेस चैटबॉट पब्लिश हुए है उन सभी में से ChatGPT सब से स्मार्ट और फ़ास्ट है
और यह साबित करने के लिए डेवलपर ने दुनिआ के सब से हार्ड university के MBA के Quetion paper के सवाल इस ChatGPT को पूछे थे जिसके बदले इस ChatGPT को B ग्रेड मिला है और इसके अलाव Law Question paper में C ग्रेड मिला है
अभी आप सोचोगे फिर A ग्रेड क्यों नहीं मिला तो इसका सीधा जवाब है की अभी तो लांच हुआ है धीरे धीरे A क्या A + भी लेकर आ सकता है
क्यों की पेर्सनली हम ने इस ChatGPT को सब मुश्किल गणित, सामन्यज्ञान और इतिहास के सवाल पूछे थे जिसके सटीक जवाब हमे इस ChatGPT ने प्रदान किये है
तब इस बात से समझ लीजिये यह ChatGPT कितना पावरफुल र्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल है
Chat Gpt का फूल फॉर्म क्या है
ChatGPT का फुल फॉर्म “Chat Generative Pre-trained Transformer” है,जो कि एक विशेष प्रकार का Artificial intelligence model होता है,
AI का मतलब यह रोबोट इतना स्मार्ट है की इसके पास आप के हर एक सवाल का जवाब है, आप chatGpt को दुनिआ का कोई भी सवाल पूछिए इसके पास उस सभी सवालो का सटीक जवाब है
Chat Gpt kis Desh ka Hai ?
ChatGPT Open Ai के अंतर्गत आता है और Open Ai का Headquarters San Francisco, California, USA में स्थित है . इसीलिए ChatGPT भी USA देश का एप्प या सॉफ्टवेयर है
चैट जीपीटी (ChatGpt) के संस्थापक कौन हैं
चैट GPT का विकास Research and deployment कंपनी OpenAI द्वारा किया गया है, इस संगठन का मुख्यालय San Francisco में है और इसकी स्थापना कुछ प्रमुख खिलाड़ियों द्वारा की गई थी जिनमें :
- Elon Musk
- Sam Altman
- Peter Thiel
- Open AI के मुख्य वैज्ञानिक Ilya Sutskever
- Jessica Livingston
- Linkedin के सह-संस्थापक Reid Hoffman शामिल हैं।
इसका मतलब चैट जीपीटी के संस्थापक कोई अकेला नहीं बल्कि एक संघटना है
रिपोर्ट के अनुसार 2015 में जब Open Ai के निर्माण के बाद, Elon Musk ने OpenAI के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया।
यह उनकी दूसरी कंपनी टेस्ला में होने वाले परस्पर विरोधी घटनाक्रमों से बचने के लिए था। लेकिन आज भी Open Ai में इन्वेस्टर और मैनेजमेंट के पथ पर स्थिर है
ChatGpt Use कैसे करे
चैटजीपीटी को इस्तिमाल करना काफी आसान है इसे बिना तकनीकी नॉलेज के कोई भी आसानी से Use कर सकता है, जिस तरह हम गूगल का इस्तिमाल किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए करते है
उसी तरह हम चैटजीपीटी का कर सकते है फरक केवल इतना है की गूगल अपने डाटा बेस में स्टोर कंटेंट को उसके गुणवत्ता के अनुसार हमे दिखता है और चैट जीपीटी ChatGpt की Official वेबसाइट पर क्लिक करते ही आप के सामने चैटजीपीटी के Dashboard में लॉगिन करने के लिए registration के पूछेगा | अब यहाँ आप के सामने 3 विकल्प है जैसे की खुद अपना कंटेंट क्रिएट कर के हमे में देता है
अब ChatGpt का इस्तिमाल 2 प्रकार के उपभोक्ता कर सकते है जैसे की यूजर और डेवलपर
यूज़र याने हम जिन्हे हमारे किसी भी सवाल का जवाब पाना है और डेवलपर याने वे जिन्हे अपने AI based प्लेटफार्म पर Chatgpt को intigrade करना है तो हम दोनों उपभोक्ता की इस्तिमाल पर चर्चा करेंगे
ChatGpt का interface और जानकारी
पुब्लिक के लिए चैट जीपीटी का इस्तिमाल करना बहोत आसान है निचे दिए कुछ स्टेप को फॉलो कर के आम पब्लिक, स्टूडेंट, एम्प्लॉय इत्यादि काफी आसानी से इस नए टेक्नोलॉजी का फायदा उठा सकते है जैसे
1) ChatGpt openai को इस्तिमाल करने के लिए आप को अपने कंप्यूटर में इंटरनेट होना जरूरी है उसके बाद आप को निचे दिए लिंक पर क्लिक करना है यह ChatGpt की Official वेबसाइट है
2) ChatGpt की Official वेबसाइट पर क्लिक करते ही आप के सामने चैटजीपीटी के Dashboard में लॉगिन करने के लिए registration के पूछेगा | अब यहाँ आप के सामने 3 विकल्प है जैसे की
- Account Registration
- Gmail login
- Microsoft Login
यहाँ आप अपने अनुसार किसी भी मध्यान से चैटजीपीटी में लॉगिन कर सकते है | हम आप को Gmail से लॉगिन करने की सलाह देंगे क्यों की वो आसान स्टेप होता है
3) जैसे ही आप Login करते है तब आप के सामने इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी जिसकी स्क्रीन शॉट हम ने निचे साझा किया है
4) अब यहाँ आप को एकदम सिंपल इंटरफ़ेस दिखाई देगा और की लेफ्ट साइट में कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे की
- New Chat – यह एक किताब के पन्ने जैसे है यदि आप New chat बटन पर क्लिक करते है तब आप के सामने एक ब्लेंक विंडो ओपन होगी निचे एक सर्च बार जहा आप अपना सवाल पूछ सकते है जिसका जवाब यह रोबोट आप कुछ ही सेकड़ो में प्रदान करेगा | उसी तरह आप यहाँ Multiple Chat Box ओपन कर के अपने अलग अलग सवाल का multiple time जवाब पा सकते है
- Clear Converstion – यदि आप ने किसी चैटबॉट से बाते की है और आप चाहते है की जो converstion आपने की है वो सब Delete हो जाये तब आप Clear converstion नामक बटन पर क्लिक कर के Chat clear कर सकते है
- Dark Mode – बेशक आप सभी को इस विकल्प का मतलब पता होगा जैसे की अगर आप मोबाइल या कंप्यूटर पर दिखाई देने वाली सफ़ेद रोशनी से परेशानी है तो आप Dark mode का विकल्प सेलेक्ट कर सकते है जिसके बाद आप के सामने आप के मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन ब्लैक हो जाएगी आप चाहिए तो उसी बटन पर क्लिक कर के black mode से white mode पर ला सकते है
- Updates & Faqs – क्यों की यह एक ऑनलाइन सॉफ्टवेर है तो डेवलपर हमेशा इसमें कुछ नया अपग्रेड करते रहेंगे तो जभी इस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में कोई New update आएगा तब आप उसे यहाँ चेक कर सकते है इसके अलवा FAQs के मदत से आप को यहाँ ChatGpt के रिलेटेड सभी सवालों के जवाब प्राप्त होंगे
- Log Out – इस विकल्प के मदत से आप अपने चैट जीपीटी से Log out कर सकते है
ChatGpt के साथ Chat कैसे करे
1) चाट जीपीटी के साथ chat करने के लिए आप को सब से पहले OpenAi के Chatgpt में Dashboard में Login करना होगा | चाट जीपीटी में लॉगिन करने की प्रक्रिया हम ने उप्पर प्रदान की है
2) डैशबोर्ड में लॉगिन करने के बाद आप के सामने एक Search Bar दिखाई देगा अब उस Search Bar में आप को जो सवाल पूछना है वो टाइप कर के इस रोबोट को पूछ सकते है जैसे की
- Who is the prime minister of india ?
आप देख सकते है कितने सरल तरीके से आप को इस रोबोट ने जवाब दे दिया है
डेवलपर का मानना है की इस रोबोट को दुनिआ का कोई भी सवाल पूछे इसके पास उसका जवाब मिलेगा तो वही Programming languages के अलवा Medical science तक के सभी सवालो का सटीक जवाब यह चाट बॉट आप को प्रदान कर सकता है इसीलिए यह दुनिआ का सब से नंबर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट रोबोट बन गया है
Chat Gpt को अपने वेबसाइट के साथ integrate कैसे करे
किसी भी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तथा सेवा को अपने वेबसाइट में integrate करने के लिए हमे सामने वाले सॉफ्टवेयर या सेवा API अपने वेबसाइट में integrate करना जरूरी होता है
अब यदि आप को Chatgpt को अपने वेबसाइट के साथ integrate करना है तो OpenAI द्वारा भी एक API जारी की है जिसके मदत से आप अपने Online website में Chatgpt जैसे आर्टिफिशियल रोबोट की सेवा अपने उपभोक्ता को प्रदान कर सकते है
चैटजीपीटी को integrate करने के लिए, आपको OpenAI API का प्रयोग करना होगा। इसके लिए, आपको OpenAI की Website पर जाना होगा और वहां पर “API” सेक्शन में जाना होगा। वहां पर, आपको एक अकाउंट बनाकर API key प्राप्त करना होगा।
API key प्राप्त करने के बाद, आपको OpenAI API को अपने वेबसाइट ले कोड में integrate करना होगा।
इसके लिए, आप Python programming languages का प्रयोग कर सकते हैं। आपको OpenAI Python library को इंस्टॉल करना होगा, जिसके बाद आप अपने वेबसाइट को OpenAI API के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं।
इसके बाद, आपको अपने चैटबॉट के कोड में OpenAI API के फंक्शन का उपयोग करना होगा, जिससे Chat GPT से इंटरैक्ट किया जा सके।
लेकिन कृपया ध्यान दें कि integrate को एकीकृत करना एक Advanced task है और इसके लिए आपको Programming skills और Machine learning की जानकारी होना जरूरी है
Chat Gpt को Download कैसे करे
चाट जीपीटी एक Online artificial intelligence वेब टूल है जिसे हम केवल वेबसाइट के लिए इस्तिमाल कर सकते है और फिलाल OpenAi ने चाट जीपीटी का कोई भी Application जारी नहीं किया है
और शायद भविष्य में भी नहीं होगा क्यों की अगर आप ने दुनिआ के नंबर सर्च इंजिन Google की बात करे तो आप ने देखा होगा की Google Chrome के पहले गूगल का कोई एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं था
और अभी भी नहीं है क्यों की गूगल को अपना खुद का ब्राउज़र जारी करना था और आज वो ब्राउज़र दुनिआ का नंबर 1 ब्राउज़र याने Google Chrome के नाम से जाना जाता है
तो भविष्य में भी ChatGpt इसी तरह अपना खुद का कोई प्लेटफार्म लेकर PlayStore पर एंट्री करेगा तबतक के लिए हमे चैट जीपीटी को वेब टूल अनुसार इस्तिमाल करना होगा
Chat Gpt का Chrome Extensions कैसे Download करे
OpenAi ने Google Chrome Browser के लिए ChatGpt Extensions publish किया है जिसे आप Download कर के सीधे सीधे अपने Google Chrome browser में इस्तिमाल कर सकते है बिना वेबसाइट पर विजिट करे
इस Extensions को आप Google Chrome Web Store से Free Download कर सकते है | डाउनलोड होने के बाद यह ChaBot डायरेक्ट आप के ब्राउज़र के tool bar में add हो जायेगा
जिसके बाद आप बिना OpenAi के वेबसाइट में लॉगिन किये केवल टूल बार पर उपलब्ध ChatGpt Extensions पर Right-Click कर के इस ChatGPT को Access कर सकते है
Mobile में Chat Gpt का istimal कैसे करे
जैसे की हम ने कहा मोबाइल के लिए फिलाल कोई Application उपलब्ध भी आप चैट जीपीटी को अपने मोबाइल फ़ोन में इस्तिमाल कर सकते है उसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
- सब से पहले आप को पाने मोबाइल में Chrome या firefox जैसे High rating ब्राउज़र को ओपन करना है
- उसके बाद Google ओपन कर के वह आप ChatGpt Login page ऐसे सर्च करे, रिजल्ट में जो सब से पहले जो Link आप को दिखाई देगी उसपर क्लिक करे
- उसके बाद वह आप को लॉगिन के लिए पूछा जायेगा केवल Gmail login कर के चाट जीपीटी के Dashboard में लॉगिन कर दीजिये
- अब आप के मोबाइल में दुनिआ का नंबर वन Ai base Robot ओपन हो चूका है अब आप इसे जो चाहिए वो पूछ सकते है
Chat Gpt के वजह से Job खतरे में है ?
अब हम इसे Human resource Vs Robot resource के तौर पर देख सकते है याने इंसान और रोबोट के बिच के अंतर को हमे यह टेक्नोलॉजी दिखाएगी |
ChatGpt वायरल होने के बाद हर जगह एक की हड़कंप मचा हूआ है की जॉब खतरे में है, ब्लॉगर, टीचर, लॉयर और मीडिया की जॉब चले जाएगी
लेकिन दोस्तों ऐसा कभी नहीं होगा की किसी टेक्नोलॉजी की वजह से ह्यूमन की जॉब खतरे में होगी… हाँ कुछ हद तक प्रभाव पड़ेगा लेकिन यह कुछ समय तक रहेगा उसके बाद फिर से सब नार्मल होगा
इसीलिए आप किसी भी बात पर ध्यान मत दो इसके अलावा हम ने जब ChatGpt को यह सवाल पूछा तब उनका जवाब पढ़ने जैसे है जिसे आप निचे देख सकते है
CHATGPT– ” मैं एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित लैंग्वेज मॉडल हूं और किसी भी जॉब के लिए सीधे जिम्मेदार नहीं हूं, इसलिए कोई जॉब चैट जीपीटी के कारण से खतरों में नहीं है।
लेकिन, एआई टेक्नोलॉजी के इस्तेमल से कुछ जॉब रोल्स और इंडस्ट्रीज में चेंज हो सकते हैं जैसे कि कस्टमर सर्विस, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्टेशन आदि। हो सकते हैं।
इसलिए, लोगों को अपने कौशल और ज्ञान को अप-टू-डेट रखना और उभरती हुई प्रौद्योगिकियां और रुझानों के बारे में जानना महत्वपूर्ण है ”
Chat Gpt Customer Care Number
ChatGpt के ग्राहक सेवा अधिकारी से संपर्क करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
- अपने चैट जीपीटी डैशबोर्ड में लॉगिन करे
- वह Left Menu में आप को निचे Update / FAQs नाम का विकल्प दिखाई देगा
- अब उस विकल्प पर क्लिक कर ने के बाद एक विंडो ओपन होगी
- अब उस विंडो में आप को एक सर्च बार दिखाई देगा वह आप अपने किसी भी सवाल का टाइप कर के पा सकते है
- इसके अलवा राइट साइट में आप को निचे एक Chat popup दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के आप ChatGpt customer care Number पर बात कर सकते है
FAQs – Chat Gpt Kya Hai in Hindi
Q. चैट जीपीटी क्या होता है
ChatGPT एक Artificial Intelligence (AI) पर आधारित रोबोट है जो आप के हर सवाल का जवाब देने में सक्षम है
Q. चैट जीपीटी किसने बनाया है
चैट जीपीटी को OpenAI द्वारा विकसित किया गया है
Q. चैट जीपीटी लॉगिन कैसे करे
चैट जीपीटी में Login करने के लिए आप के पास 3 विकल्प होते है जैसे की अपना खुद का Account रजिस्टर करे या जीमेल या माइक्रोसॉफ्ट के साथ चैट जीपीटी को लिंक कर के लॉगिन करे
Q. चैट पीपीटी फुल फॉर्म क्या है
चैट जीपीटी का पूरा नाम “चैट जनरेटेड प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफार्मर” (Chat Generated Pre-Trained Transformer) है
Q. चैट पीपीटी डाउनलोड कैसे करे
वर्तमान में चैट पीपीटी को डाउनलोड करना संभव नहीं है लेकिन भविष्य में शायद OpenAi के द्वारा कोई सॉफ्टवेयर जारी किया जा सकता है
Q. चैट जीपीटी वेबसाइट में लॉगिन कैसे करे
उसके लिए आप को OpenAI के ChatGpt Login Page पर क्लिक करना होगा
Conclusion
आज के लेख में हम ने Chat GPT क्या है, Chat GPT Download कैसे करे और चैट जीपीटी पूरी की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की है और उम्मीद है की हमारे द्वारा साझा की यह ज्ञानवर्धन जानकारी आप को पसंत आयी होगी
यदि आप को यह लेख पसंत आता है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और उन्हें भी इस नए टेक्नोलॉजी के बारे सूचित करे
और यदि आप के मन में इस Chat bot को लेकर कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट में जरूर बताये हम आप के हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे – धन्यवाद
Nice Article
Thank You