सबसे अच्छा गेम कौन सा है (2024) Sabse Accha Game ka Naam

सबसे अच्छा गेम कौन सा है : गेमिंग एक ऐसा नशा है जिसकी लत किसी को भी लग सकती है और यह ” लत ” ज्यादातर बच्चों में दिखाई देती है

रिपोर्ट के अनुसार 12 से 22 साल के बिच के लड़के एंव लड़किया वीडियो गेम के लिए दीवाने होते है

गेमिंग में इस्तिमाल किये Animation, Fight, Sound, VFX जैसे सफी इफ़ेक्ट बच्चों के साथ युवाओं के भी अपने पास आकर्षित करती है और इसीलिए Gaming आज World’s Best leading industry है

भारत की बात करे तो हर महीने 20 हजार से अधिक गेम लवर इंटरनेट पर ” Sabse Accha Game kounsa hai ” इस सवाल का जवाब खोजने की कोशिश करते है

वही अंतरराष्ट्रीय स्थर पर 50 हजार से अधिक उपभोक्ता इंटरनेट पर दुनिआ का सब से अच्छा गेम कौनसा है यह सर्च करते है | इसका मतलब भारत हो या विदेश हो सभी को Acche Games के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है

गेमिंग प्रति उपभोक्ताओं की खोज को देखते आज हम कुछ डाटा आप के साथ साझा करने वाले है जिसके मदत से शायद आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाये |

यह डाटा गेमिंग के विशेषज्ञ के अनुभव और इंटरनेट के मदत से प्राप्त किया है जिसमे हम ने Gaming के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और विशेषज्ञ के अनुसार Dunia ke sab se best Game के बारे मे चर्चा की है | जिससे आप को बेहतरीन गेम खोजने में काफी मदत हो सकती है

 

Sabse Accha Game kounsa hai

 

सबसे अच्छा गेम कौन सा है – Sabse accha Game Kounsa hai

जभी हम ने गेमिंग के विशेषज्ञ को यह सवाल पूछा की ” सब से अच्छा GAME कौनसा है ” तो उनके अनुसार Gaming एक काफी बड़ी industry है | जिसमे दुनिआ के बेहतरीन से बेहतरीन कंपनी अलग अलग तरह के गेम को डेवेलोप कर रहे होते है

कंपनी हर नए वर्शन के साथ अपने उपभोक्ता को नए Features देने की कोशिश करती है और वे हमेशा गेमर के सोच को हकीकत में बनाने की योजना कर रही होती है

ऐसे में “अच्छा गेम कौन सा है” इस सवाल का सटीक जवाब किसी के पास भी नहीं होगा क्यों की जितने Gamers और Users है उन सभी की गेम्स के प्रति सोच अलग होती है

और सभी लोग अपने अनुभव के अनुसार राय देने की कोशिश करते है तो ऐसे में आप को देखना है की आप के लिए कौनसा गेम बेहतर है

 

वीडियो गेम के कितने प्रकार है

गेमके कही सारे प्रकार होते है जैसे Action, Racing, Shooting. more लेकिन टेक्नोलॉजी की बात करे तो उपभोक्ता मोबाइल, कंप्यूटर, टेबलेट, प्ले स्टेशन जैसे हार्डवेयर डिवाइस का इस्तिमाल कर उनपर जैसे चाहिए वैसे गेमिंग कर सकते है

यदि हम इतिहास को देखे तो मोबाइल फोन पर सबसे पहले ज्ञात गेम 1994 से हेगनुक एमटी-2000 डिवाइस पर Tetris नामक गेम पब्लिश किया था | जिसके बाद 1997 में, नोकिया ने बेहद सफल Snakes Games लांच किया।

स्नेक (और इसके प्रकार), जो नोकिया द्वारा निर्मित अधिकांश मोबाइल उपकरणों में पहले से स्थापित था, तब से Snakes सबसे अधिक खेले जाने वाले खेलों में से एक बन गया है और यही से मोबाइल गेमिंग की शुरवात हूई |

हालांकि एक समय था जहा टेलीविज़न पर वीडियो गेम को लगाकर जॉयस्टिक के मदत से गेम खेलने वाले लोगों की संख्या भी अधिक थी | लेकिन जिस तरह गेमिंग और टेक्नोलॉजी में विकास होते गया उसी तरह से आज पुराने Video Game consol को सभी भूल गए है

 

निचे दिए इमेज में आप देख सकते है किस तरह से गेमिंग कंसोल का विकास होते गया है

 

Sabse Accha Game ka Naam
image source : wikipedi

 

 

सबसे अच्छा गेम का मतलब क्या होता है

बेशक हर कोई अपने गेमिंग के अनुभव को अगले स्तर पर लेकर जाने के लिए मौजूदा गेम या किसी अन्य गेम में ग्राफ़िक, प्रदर्शन, कॉन्फ़िगरेशन, सपोर्ट, गेम प्ले सिमित अन्य फीचर को देखना पसंत करते है

क्यों की यही वे फीचर होते है जिसके वजह से उपभोक्ता अपने गेमिंग के अनुभव अच्छे से एक्सपेरिएंस कर सकता है और यदि किसी उपभोक्ता को अच्छे गेम मिलते है तो वे उपभोक्ता उस गेम को खलेने के लिए जितना समय चाहिए उतना दे सकता है

और हमारे अनुसार किसी उपभोक्ता को या प्लेयर को किसी विशेष गेम को बार-बार खेलने की लत लग जाये तो उस Game को सबसे अच्छा गेम कहा जाता है

 

दुनिआ के सब से अच्छी गेम की लिस्ट

विशेषज्ञ के अनुसार इस सवाल का सटीक जवाब किसी के पास नहीं है क्यों की समय के चलते हर कंपनी उपभोक्ता के मांग के अनुसार नए नए गेम डेवेलोप कर रही होती है

याने आज अगर सब से अच्छा गेम PUBG है तो भविष्य में कोई अन्य गेम लांच हो सकता है जो उस समय सब से अच्छा हो !

आज हम जिस सब से अच्छी गेम की लिस्ट आप के साथ साझा करने जा रहे है यह Game सब की पहेली पसंत है और आज भी उपभोक्ता इन गेम को दूसरे गेम के मुकाबले ज्यादा खेलते है और शायद इसीलिए इन Games को Most Popular Mobile Games कहा जाता है

 

GTA V (Grand Theft Auto V)

वाइस सिटी रॉकस्टार नॉर्थ द्वारा विकसित और रॉकस्टार गेम्स द्वारा प्रकाशित 2002 का एक एक्शन-एडवेंचर गेम है जो सब से पहले कंप्यूटर के लिए पब्लिश किया था | 2002 में यह गेम इतना लोकप्रिय हो चूका था की हर किसी के जबान पर GTA गेम का नाम था |

आज GTA को 20 साल पुरे हूए है लेकिन आज भी इस गेम का क्रेज़ उतना ही है जितना 2002 में था | इसके अलावा आज GTA के मोबाइल वर्शन भी पब्लिश हूए है जिसे आप Google playstore से डाउनलोड कर सकते है

कही लोगों के अनुसार GTA 5 यह World no. 1 mobile Game है क्यों की इस गेम की कहानी काफी रोचक है |

जहा आधुनिक दक्षिणी कैलिफोर्निया का एक विशाल व्यंग्यपूर्ण मनोरंजन, जिसमें पहाड़ और समुद्र तट, महंगे स्टोर और स्ट्रिप मॉल, और प्रकृति शामिल है।

इसके विपरीत इस गेम में आप को उदात्त और ऊटपटांग, लोभ और पाखंड लोगों का दर्शन होता है । यह आपको एक उच्च-ऑक्टेन क्षण से दूसरे तक चलने के लिए प्रेरित करता है।

यह मिशन को विविधता और तीव्रता के नए स्तर प्रदान करता है। इसके अलावा, जब एक मिशन पर नहीं होते हैं, तो ग्रैंड थेफ्ट ऑटो वी के तीन प्रमुख पात्र भी दृश्यता के स्पर्श की अनुमति देते हैं। आप उन्हें किसी भी क्षण छोड़ सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपके नए मित्र क्या कर रहे हैं।

यह अब तक का सबसे लोकप्रिय खेल है। यहां तक ​​कि नवीनतम अपडेट में भी, कारों पर उनके GTA वर्षगांठ समारोह पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।

इस गेम में कारों का कलेक्शन, बाइक, पुलिस, बार, नए मिशन, एक्शन ,फाइट और चिट कोड का भंडार है | GTA V को यदि एकबार किसी ने खेला तो उसे इस गेम की लत लग सकती है इसीलिए आज भी GTA VICE सिटी गेम काफी पॉपुलर है

GTA 5 OFFICIAL

 

Call of Duty: Mobile

सबसे अच्छा गेम के लिस्ट में कॉल ऑफ़ ड्यूटी को शामिल करते है क्यों की यह जभी कोई लेटेस्ट गेम लांच होता है तो हमे उसे गेम के बारे में Reviews के लिए इंतजार करना होता है |

और समय के चलते उन गेम पर Reviews आना शुरू होते है और Call of Duty एक ऐसा मोबाइल गेम है जिसे Launching डेट याने 1 October 2019 से आज तक सर्वधिक सकारत्मक Reviews प्राप्त हूए है इसीलिए हम ने इस गेम को प्रथम स्थान पर जगा दी है

गेम में सामान्य FPS ऑनलाइन PvP मोड के साथ-साथ 100-खिलाड़ी बैटल रॉयल दोनों हैं। यह इसे एक दुर्लभ श्रेणी में रखता है जहां यह PUBG मोबाइल की तरह बैटल रॉयल करता है, लेकिन नियमित FPS PvP जैसे क्रिटिकल ऑप्स या मॉडर्न कॉम्बैट भी करता

वैसे तो कॉल ऑफ़ ड्यूटी एक FREE गेम है लेकिन यदि आप को गेम के अंदर कुछ पॉइंट्स खरीदने है तो उसके लिए in-game purchases फीचर्स उपलब्ध है

Call of Duty मल्टीप्लेयर शूटर गेम है जहा आप लाखों दोस्तों और दुश्मनों से मुकाबला कर प्रतिस्पर्धी रैंक मोड में सबसे अधिक कबीले पुरस्कार जीतने के लिए कौशल और रणनीति का उपयोग कर सकते है

यह शूटिंग गेम वॉइस, टेक्स्ट चैट और रोमांचकारी 3D ग्राफ़िक्स और ध्वनि के साथ आपके फ़ोन पर Consol Qulity HD Gaming का अनुभव प्रदान करता है

Call of Duty को खेलकर चलते-फिरते मनोरंजन के लिए आप अपने फ़ोन पर दुनिया के सबसे अच्छे शूटर गेम के रोमांच का अनुभव FREE में कर सकते है

OPEN PLAY STORE

 

GRID Autosport

2019 में लांच होते ही GRID Autosport Racing गेम ने हाहाकार मचा दिया है | एंड्राइड प्ले स्टोर पर यह गेम पब्लिश होते ही सर्वश्रेष्ठ रेसिंग गेम्स में से एक बन गया |

अबतक हम ने Asphalt, Riptide GP और NFS जैसे गेम को खेलने का अनुभव ले चुके है और यह सभी गेम काफी अच्छे गेम है

लेकिन GRID ऑटोस्पोर्ट उसके प्रतियोगी के लगभग सभी चेकमार्क को FREE हिट करता है, क्यों की इस मोबाइल रेसिंग गेम में आप को कोई भी कोई इन-ऐप खरीदारी या विज्ञापन दिखाई नहीं देगी

इसके अलावा इस गेम में उत्कृष्ट ग्राफिक्स, उत्कृष्ट नियंत्रण, हार्डवेयर नियंत्रक समर्थन, खेलने के लिए ढ़ेरों सामग्री, अनलॉक करने के लिए ढेर सारी कारें और विभिन्न प्रकार की रेसिंग शैलियाँ उपलब्ध हैं है जो आप के गेम के अनुभव के अगले स्तर पर लेकर जाने के लिए काफी है

यदि आप मोबाइल के लिए रेसिंग श्रेणी में सब से अच्छा गेम कौनसा है यह पूछते है तो शायद आज Asphalt, Riptide GP, और NFS के साथ GRID Autosport का भी नाम लिया जायेगा

OPEN PLAY STORE

 

PUBG ( PlayerUnknown’s Battlegrounds )

पबजी मोबाइल अब तक का सबसे अच्छा और बेहतरीन लोकप्रिय मोबाइल गेम है | और हम इसीलिए कह रहे है क्यों की PUBG 100 से अधिक देशों में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम ऐप बन गया है

इस गेम में एक सौ खिलाड़ी एक बैटल रॉयल में लड़ते हैं, यह एक प्रकार का बड़े पैमाने पर अंतिम व्यक्ति डेथमैच खड़ा होता है जहां खिलाड़ी अंतिम जीवित रहने के लिए एक दूसरे के साथ लड़ते हैं।

खिलाड़ी एकल, युगल या अधिकतम चार लोगों की छोटी टीम के साथ मैच में प्रवेश करना चुन सकते हैं |

PUBG मोबाइल का गेम प्ले इतना खूबसूरत है इसे यदि किसी ने एक बार खेला तो उसे बार-बार खेलने का मन बनता है

PUBG मोबाइल में कही सारे विकल्प उपलब्ध है जो इस खेल को सब से अच्छा बनाता है जैसे : मिनी ज़ोन मोड, वॉर मोड और स्नाइपर मोड यह सभी तरीके TPP (Third Person Perspective) और FPP (First Person Perspective) सर्वर दोनों के लिए उपलब्ध हैं

इसके अलावा यह ऑनलाइन लोकप्रिय गेम होने के कारन इसे कही हैकर के द्वारा बिच -बिच में हैक भी किया जाता है तो वही कुछ प्लेयर PUBG को हैक कर खेलते है

इसीलिए कंपनी ने गेम में किल कैम फीचर उपलब्ध करवाया है जो आपको यह पहचानने में मदद करता है कि कोई हैकर गेम में है या नहीं

PUBG खेलते समय BlueZone, Undergraound, winner winner chicken dinner जैसे नाम अक्सर आपने सुने होंगे तो इन सभी का मतलब क्या होता है और PUBG दुनिआ में इतना लोकप्रिय गेम क्यों है इस विषय पर हम ने विस्तार में जानकारी शेयर की है जिसे एक बार जरूर पढ़ लीजिये

OPEN PLAY STORE

 

GRIS – Adventure

Gris स्पैनिश डेवलपर नोमाडा स्टूडियो द्वारा एक एडवेंचर गेम है और डेवोल्वर डिजिटल द्वारा प्रकाशित किया गया है। गेम को अप्रैल 2020 में एंड्रॉइड के लिए जारी किया गया था। इस गेम की 1 मिलियन से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं।

ग्रीस Paid गेम है याने इस गेम को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए आप को 4.99$ का भुगतान करना पड़ेगा इसके बावजूद भी आज प्ले स्टोर पर इस adventure गेम के 1000 से अधिक Download है

ग्रिस एक आशावादी युवा लड़की है जो अपनी ही दुनिया में खो गई है जो अपने जीवन में एक दर्दनाक अनुभव से निपट रही है। दुख के माध्यम से उसकी यात्रा उसकी पोशाक में प्रकट होती है,

जो उसकी फीकी वास्तविकता को बेहतर ढंग से नेविगेट करने के लिए नई क्षमताएं प्रदान करती है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, ग्रिस भावनात्मक रूप से विकसित होगी

और अपनी दुनिया को एक अलग तरीके से देखेगी, अपनी नई क्षमताओं का उपयोग करने के लिए नए रास्तों का खुलासा करेगी।

और इसके दरम्यान आप के सामने अलग अलग स्टेज और Puzzels आते जाते है और आप उस स्टेज को पार करते जाते है | इस गेम का कोई अंत नहीं है जितना आप खेलोगे उतना यह बढ़ते जायेगा | यह एक काफी Adventure गेम है इसे आप को एक बार जरूर खेलना चाहिए

OPEN PLAY STORE

 

Sniper 3D:Gun Shooting Games

एक्शन फिल्म देखने के लिए हम काफी Exitement रहते है क्यों की एक्शन मूवीज देखते समय हम अप्रत्‍यक्ष रूप से एक ऐसे Virtualy दुनिआ से जुड़े होते है जहा सब रियल होने का महसूस होता है, जहा किसी के Action एंट्री से या Fight सिन से सिनेमा घरो में सीटिया बजती है

वही फील आप को Sniper 3D गेम खेलते समय अपने मोबाइल पर देखने के लिए मिलेगा | यदि आप एक्शन से भरपूर मल्टीप्लेयर FPS गेम के लिए तैयार हैं

तो स्निपर 3 डी एक मजेदार ऑनलाइन मल्टीप्लेयर एफपीएस गेम है जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन गेम मोड के साथ, आप कभी भी, कहीं भी खेल सकते हैं

यदि आप को एक्शन गेम पसंत है तो मज़ेदार नियंत्रण और अनगिनत रोमांचक मिशनों के लिए इस गेम को जरूर खेलें

Sniper 3D एक मजेदार एक्शन से भरपूर मल्टीप्लेयर एफपीएस गेम है जो खिलाड़ियों को कई घंटों के मल्टीप्लेयर फन के लिए बहुमुखी प्ले मोड प्रदान करता है

अलग अलग Weapons, Unlock Guns, Levels, Mission और बेहतरीन ग्राफ़िक के वजह से हम ने दुनिआ के सब से अच्छे गेम में स्निपर 3 डी को शामिल किया है

OPEN PLAY STORE

 

Legends of Runeterra

प्ले स्टोर पर उपलब्ध लेजेंड्स ऑफ रनटेरा सब से अच्छा एक प्रसिद्ध फ्री-टू-प्ले डिजिटल संग्रहणीय कार्ड गेम है | इसे यह League of Legends के क्रिएटर Riot Games द्वारा प्रकाशित किया गया है।

यह एक कार्ड गेम है जिसमे एक खिलाडी दूसरे खिलाडी को चुनौती देता है | त्येक खिलाड़ी अपने डेक से ताश खेलता है ताकि विभिन्न प्रकार के कार्ड और तकनीकों का उपयोग करके अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने की कोशिश की जा सके

प्रत्येक खिलाड़ी चार कार्डों के साथ खेल शुरू करता है, जिन्हें डेक से बेतरतीब ढंग से चुना जाता है। दोनों खिलाड़ियों को खेल की शुरुआत में अपना पहला मन रत्न प्राप्त होता है,

और एक खिलाड़ी को एक आक्रमण टोकन भी प्राप्त होता है,प्रत्येक दौर के समापन पर खिलाड़ियों के बीच हमले और रक्षात्मक टोकन का आदान-प्रदान किया जाता है

Legends of Runeterra Game play देख कर आप के मन में यह सवाल आता रहेगा की शायद यह गेम काफी कठिन होगा

लेकिन ऐसा कुछ नहीं बस आप को यह गेम शुरू करने के पहले Yoututube पर इसके बारे में थोड़ी जानकारी हासिल कर इस गेम को खेलना शुरू करना है | इसका इतना आसान प्रारूप है कि कोई भी थोड़े से अभ्यास से इस खेल को समझ सकता है

OPEN PLAY STORE

 

Into the Dead 2 

यदि आप ने Into the Dead मोबाइल गेम खेला होगा तो आप को पता होगा की इस गेम में आप को एक जगह फेका जाता है जहा चारों और ज़ोंबी होते है और आप को उन ज़ोंबी से लड़कर खुद को बचाना होता है

यह काफी एक्शन और हॉरर गेम है जिसे लोगों ने काफी पसंत किया है | Into the Dead के कामयाब के बाद PIKPOK नामक कंपनी ने इस गेम का Next Version याने Into the Dead 2 प्ले स्टोर पर पब्लिश किया है जिसका Game play और भी खतरनाक और एक्शन से भरपूर है

Into the Dead 2 में अपने आपके साथ आपका परिवार होता है और उन सभी को बचाने के लिए आप को मरे हूए Zombie से लड़ना होता है

इस गेम में आप को जीवित रहने के लिए कुछ भी करना पड़े वह करें जैसे : घास काटना, और मरे हुओं का नरसंहार करना. इत्याद

यह एक ऐसी दुनिआ है जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है और ऐसे खतरनाक दुनिआ से आप को अपने परिवार को सुरक्षित बहार निकालना होता है

यदि आप को Zombie, Horror, wepons, Powers से भरा एक्शन गेम खेलना पसंत है तो Dead 2 गेम अपने एंड्राइड फोन में जरूर इनस्टॉल करे क्यों की हमारे अनुभव से यह बहोत अच्छा गेम है

और पेर्सनली हमे यह गेम काफी पसंत है और इस गेम के Reviews भी बेहतरीन है जिसे आप Google Play store पर जाकर चेक कर सकते है

OPEN PLAY STORE

 

Garena Free Fire

यह एक Battle Royale Action Game है। जिसे मोबाइल और कम्प्युटर की सहायता से ऑनलाइन खेला जाता है। जिसके शुरुआती में 50 लोगों की एक टीम होती है। जिसका एक सदस्य आप भी होते है।

इन सभी लोगों को बिना किसी हथियार और अन्य सामाग्री के एक टापू पर छोड़ दिया जाता है। जहाँ सिर्फ एक व्यक्ति ही जिंदा रह सकता है

जिसमें शामिल हर 50 खिलाड़ी एक दूसरे के दुश्मन हो जाते है और एक दूसरे के जान के पीछे पड़े हुये रहते है और उनको मारना चाहते है।

दूसरे खिलाड़ी को मारने के लिए उस टापू पर सभी अपने-अपने लिए हथियार खोजते है और उससे उन सभी 49 लोगों को मारते है। जो एक खिलाड़ी सबसे अंतिम में बच जाता है वह इस गेम को जीत जाता है। इस गेम को पूर्ण करने के लिए 10 मिनट का समय दी जाती है

और इसी दौरान खिलाड़ी को अपने दुश्मन को मार कर उसे जीतना होता है इसके बदले उन्हे पॉइंट मिलते है और गेम लेबर बढ़ने लग जाती है।

यदि आप इंटरनेट पर सर्च करते हो ” PUBG का बाप कौन है ” तो आप को अक्सर FREE FIRE का नाम दिखाई देगा क्यों की भारत में Garena Free Fire गेम को काफी पसंत किया जाता है

OPEN PLAY STORE

 

Dead Trigger 2

डेड ट्रिगर 2 को ” Nonstop (FPS) Action शूटर गेम है और यह Play Store में 110 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ सबसे लोकप्रिय ज़ोंबी निशाने बाजों में से एक गेम है

डेड ट्रिगर 2 एक ज़ोंबी वाला प्रथम-व्यक्ति शूटर है जिसमें अस्तित्व हॉरर और एक्शन रोल-प्लेइंग तत्व हैं, जो वर्तमान में आईओएस, एंड्रॉइड और हाल ही में विंडोज फोन 8.1 मोबाइल उपकरणों पर उपलब्ध है।

यूनिटी गेम इंजन पर चल रहा है, गेम में एक प्रगति प्रणाली, कई वातावरण, अनलॉक करने योग्य और अपग्रेड करने योग्य हथियार, और विभिन्न कहानी-आधारित और त्वरित-प्ले मिशन प्रकार हैं।

इस गेम में आप 70 से अधिक प्रकार के हथियारों का इस्तिमाल कर सकते है जिसमे अलग अलग राइफल, शॉटगन, और रॉकेट लॉन्चर से लेकर माचे, चेनसॉ और रिंच तक का समावेश है

वही अत्याधुनिक ग्राफिक्स, मनोरंजक मिशन, साप्ताहिक टूर्नामेंट के वजह से यह गेम युवाओ में काफी लोकप्रिय है | यदि आप इस गेम को खेलना शुरू करते है तो इसे खेलते खेलते घंटो कैसे बीत जायेंगे यह आप को पता भी नहीं चलेगा और इसीलिए हम ने इस गेम को दुनिआ के सब से अच्छे गेम के इस लिस्ट में शमिल किया है

OPEN PLAY STORE

 

इंडिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है – India ka Sabse Accha Game kounsa hai

भारत के जनता की बात करे तो भारत में एक्शन, रेसिंग, पज़ल और फाइटिंग जैसे गेम ज्यादा पसंत किया जाता है | जिसमे बच्चे और युवाओं की संख्या ज्यादा होती है तो वही महिलाय और कर्मचारी भी अपने फ्री समय में मोबाइल पर टाइमपास के मिनी गेम खेलना पसंत करते है

निचे हम ने कुछ ऐसे गेम के नाम साझा किये है जिसे पिछले कुछ सालों से इंडिया में ज्यादा खेले गए है और आज भी यह गेम इंडिया में ज्यादा पसंत किये जाता है |

यदि आप भारत में है और भारत के लिए इंटरनेट पर सब से अच्छा गेम कौनसा है यह सर्च कर रहे है स्क्रॉल डाउन करे और india ke sab se acche games Free main download करे

 

भारत में सब से ज्यादा खेले जानेवाले मोबाइल गेम्स की सूचि
Ludo King  Free Fire
Battlegrounds Mobile India Mini Militia – Doodle Army 2
Carrom Pool Among Us
Hill Climb Racing Bridge Race
Subway Princess Runner Real Racing 3

 

प्ले स्टोर पर सबसे अच्छा गेम कौन सा है

वैसे तो प्ले स्टोर पर हजारो ऐसे गेम है जो अच्छे है क्यों की सभी गेम अलग-अलग संकल्पना पर बने होते है तो वही गेम खेलने वाले की अपनी चॉइस होती है जिसके अनुसार वे डिसाइड करता है की उसके लिए सब से अच्छा गेम कौनसा है

आज हम ऑनलाइन रिपोर्ट और सकारत्मक Reviews के अनुसार आप को Playstore पर सब से अच्छा गेम कौनसा है यह बताने की कोशिश करेंगे

यह सभी गेम अलग अलग श्रेणियों के अंतर्गत है | आप को जिस श्रेणी के गेम पसंत है उन श्रेणी को चुन कर आप अपने अनुसार उस में दिए अच्छे गेम के नाम को Playstore पर टाइप कर उन्हें Download कर सकते है

 

प्ले स्टोर के सबसे अच्छे एक्शन गेम
Ailment  Dead Cells
Evoland 2 Need for Speed
Call of Duty: Mobile Into the Dead 2
Worms Zone Candy Crush Saga
Subway Surfers Sky Force Reloaded
Brawl Stars Monster Dash
Pokemon Go Sky: Children of Light

 

सबसे अच्छा कार रेसिंग गेम कौन सा है

रेसिंग ऐसे ऐसी श्रेणी है जो ज्यादतर सभी को पसंत होती है क्यों की इस गेम में प्रतियोगी के केवल कार को भगाना होता है | आप जितने तेज़ी से और जिस तरह से कार को रोड पर भगाएंगे उतना ही आप का गेम खेलने में इंट्रेस्ट बढ़ते जायेगा

अलग अलग डिज़ाइन के कार , प्रकृति, पावर, फिउल, स्पीड, कण्ट्रोल और पॉइंट जैसे कही सारे फीचर इन गेम में होते है इसीलिए बच्चों को यह श्रेणी काफी आकर्षित करती है

निचे हम ने कुछ Popular car racing game की सुच प्रदान की है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है | यह सभी गेम अभी भी लोगों के दिलो पर राज कर रहे है

 

Car vaale Sabase Achchhe Game Download 
Asphalt 9: Legends Mario Kart Tour
Beach Buggy Racing 2 Top Speed 2
Hill Climb Racing 2 Horizon Chase
Grand Prix Story Real Racing 3
CSR Racing 2 Riptide GP series
Dirt Trackin 2 Real Drift Car Racing
Dr. Driving KartRider Rush+

 

सबसे अच्छा बाइक या मोटरसाइकिल गेम कौन सा है

बेशक सभी को एक्शन और कार फाइटिंग गेम पसंत नहीं होते है तो वे अरेसिंग गेम के और जाते है क्यों की जैसे की हम ने कहा रेसिंग गेम हैंडफ्री गेम होते है

इसके अलाव इन श्रेणी के गेम में मोशन गेम ज्यादा आता है इसीलिए केवल मोबाइल को स्टेरिंग कर कार या बाइक को भगाने का अनुभव अलग ही स्तर का होता है

ऊपर हम ने सब से अच्छे कार रेसिंग गेम के URL शेयर किये है और अब बाइक या मोटरसाइकिल श्रेणी के सब से अच्छा गेम साझा करने कोशिश करते है यह सभी मोटरसाइकिल Game काफी अच्छे है जिसे प्ले स्टोर पर काफी सकारत्मक Reviews प्राप्त हूए है

Bikewale Sabase Achchhe Game Download 
Trials Frontier Traffic Rider 
Moto Loko HD  Bike Race Free
Stick Stunt Biker 2 Racing Fever : MOTO 
Highway Rider  Bike Racing 3D 
Ultimate Motorcycle Simulator  Bike Attack Race 
Mad Skills motocross Racing Moto

 

सब से अच्छे MIX गेम | Download Best Android Games

मोबाइल गेम की बात करे तो प्ले स्टोर पर हजारो अच्छे अच्छे गेम उपलब्ध है और हम उन सभी Games के नाम यहाँ प्रदान नहीं कर सकते है लकिन सब से ज्यादा खेले जानेवाले गेम्स की लिस्ट हम ने ऊपर प्रदान की है और निचे भी प्रदान कर रहे है

निचे दिए सभी गेम विश्व के सभी लोग अपने मोबाइल पर खेलते है याने यह WORD के सब से अच्छे गेम है

शायद आप के मोबाइल में अभी भी इन सूचि में से कोई गेम उपलब्ध होगा | लेकिन इस सूचि में कुछ ऐसे गेम भी उपलब्ध है जिसके बारे में शायद आप को पता न हो |

इसीलिए निचे दिए सभी गेम एक बार तो डाउनलोड कर के चेक करे हम दावा करते है आप को यह बेहतरीन गेम काफी पसंत आएंगे

 

Dunia ke sab se acche Game ki List 
The Walking Dead Garena Free Fire – Booyah Day
MARVEL Future Revolution Crash Bandicoot: On the Run
Beatstar CarX Drift Racing 2
Score! Hero 2022 Gwent: The Witcher Card Game
Fishdom Brawl Stars
Summoners War Genshin Impact
Cats in Time Brawlhalla
Pokémon Unite Gardenscapes
Critical Ops: Multiplayer FPS Tiny Room Stories: Town Mystery
Angry Birds Dream Blast Call of Duty: Mobile

 

Disclaimer

आज के लेख में हम ने सबसे अच्छा गेम कौन सा है (2022) Dunia ka Sabse Accha Game ka Naam जाना और उम्मीद करते है आप जिस गेम के तलाश में थे उस गेम की जानकारी आप को इस लेख के माध्यम से प्राप्त हूई होगी |

इस लेख में हम ने ज्यादतर सभी अच्छे गेम कवर करने की कोशिश की है लेकिन जैसे की हम ने कहा प्ले स्टोर पर लाखो अच्छे गेम उपलब्ध है

और उन सभी गेम के बारे में जानकारी नहीं दे सकते है लेकिन हमारे दिए सूचि में यदि कोई अच्छा गेम का नाम नहीं है तो आप हमे निचे कमेंट में बता सकते है हम उस गेम के नाम को इस लेख में ADD कर इस पोस्ट को Re-Publish करेंगे

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोशल मीडिया पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

7 thoughts on “सबसे अच्छा गेम कौन सा है (2024) Sabse Accha Game ka Naam”

Leave a Comment