100+ Computer Repairing Tips and Trick in Hindi

Computer Repairing Tips and Trick in Hindi : कंप्यूटर की समस्या संबंधित कही सारे सवाल हमारे वेबसाइट पर पूछे जाते है और यह सवाल पूछना जायस है क्यों की computerwali एक ऐसी वेबसाइट है जहा पर कंप्यूटर रिपेरिंग संबंधित सभी सवालो के जवाब एक्सपर्ट द्वारा शेयर किये जाते है |

और यह वेबसाइट पिछले 5 सालो से केवल कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी रिलेटेड जानकारी शेयर करते आ रही है तो इस पिछले 5 सालों में कंप्यूटर रिपेरिंग संबंधित जितने भी सवाल हम ने प्राप्त किये है उन सभी सवालों के जवाब आज हम इस लेख के माध्यम से साझा करने वाले है

तो यदि आप भी कंप्यूटर इस्तिमाल करते है और वर्तमान तथा भविष्य में आपके कंप्यूटर में कोई समस्या आती है तो बेशक इस लेख को पढ़ कर आप अपने कंप्यूटर की समस्याएं से समाधान पा सकते है

 

Computer Repairing Tips and Trick in Hindi
Computer Repairing Tips and Trick in Hindi

 

विषय

Computer Repairing Tips and Trick in Hindi

जैसे की हम हमेशा कहते है कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है और जहा इलेक्ट्रॉनिक का संबंध आता है वह दुरुस्ती का भी काम निकालता है और यदि आप को यह दुरुस्ती आती है तो बेशक आप उस मशीन के किंग बन जाते है

वैसे तो Market में कही सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट उपलब्ध है और उन्हें एक्सपर्ट द्वारा रिपेयर भी किये जाते है लेकिन आज हम कंप्यूटर रिपेरिंग कैसे करते है और कंप्यूटर रिपेरिंग संबंधित सभी सवालों के जवाब के बारे पता करने की कोशिश करने वाले है

तो यदि आप भी कंप्यूटर रिपेरिंग में रूचि रखते है तो निचे दिए कंप्यूटर की समस्याएं से जुडी सभी सवालों को ध्यान से पढ़े और इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे क्यों हो सकता है इस लेख के वजह से आप के दोस्तों के ख़राब कंप्यूटर रिपेयर हो जाये

 

कंप्यूटर रिपेयरिंग कैसे करे | कंप्यूटर रिपेयरिंग करना सीखे

कंप्यूटर हार्डवेयर की पूरी जानकारी हम ने इस ब्लॉग पर शेयर की है जिसके मदत से आप कंप्यूटर में इस्तिमाल होने वाले सभी हार्डवेयर पार्ट के बारे में विस्तार में पता कर सकते है |

क्यों की जबतक आप को Computer hradware part के बारे में जानकारी नहीं होगी तबतक आप Computer ko repair karna नहीं सिख सकते है इसीलिए कंप्यूटर रिपेरिंग करना सीखने के पहले कंप्यूटर में इस्तिमाल होने वाले पार्ट के बारे में जरूर जान लीजिये

 

कंप्यूटर की समस्याएं और उनके समाधान 

यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तिमाल करते है तो इनके ख़राब होने के चांचेस ज्यादा रहते है क्यों की कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के मिलन से हमे आउटपुट दिखाई देता |

यदि इन दोनों में से किसी भी चीज़ में परेशानी होती है तो आप का कंप्यूटर प्रॉब्लम देना शुरू करता है और ऐसे में यदि आप को उस प्रॉब्लम का सोलुशन पता हो तो आप किसी इंजिनीअर को बुलाये बिना अपना कंप्यूटर खुद रिपेयर कर सकते है जिसमे आप का समय और पैसे दोनों की बचत होगी

निचे हम ने कंप्यूटर रिपेयर संबंधित पूछे जानेवाले सभी सवालों के जवाब विस्तार में देने की कोशिश की है | यदि आपके कंप्यूटर में कोई समस्या है तो उसका समाधान आप को निचे दिए जवाबों में जरूर प्राप्त होगा

 

कंप्यूटर शुरू नहीं हो रहा है ?

कंप्यूटर शुरू नहीं हो रहा है क्या करू ? यह एक कॉमन सवाल है जहा इस सवाल संबंधित हजारो कमेंट हमारे ब्लॉग पर आये है लेकिन इस सवाल का जवाब एक शब्द में नहीं हो सकता है क्यों की कंप्यूटर कही सारे हार्डवेयर पार्ट से बने होते है |

जहा किसी भी पार्ट में खराबी होने के कारन आप का कंप्यूटर शुरू नहीं होगा, इसके अलावा यदि कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेयर संबंधित समस्या है फिर भी आप का कंप्यूटर चालू नहीं होगा तो ऐसे में सब से पहले हमे यह पता होना जरूरी है की कंप्यूटर किस वजह से ख़राब हूआ है |

या कंप्यूटर में किस तरह की समस्या आप को सता रही है तो उस समस्या को पहचान कर उसका निवारण हमे करना चाहिए उदहारण :

यदि आप के कंप्यूटर में Motherboard ख़राब है तो Motherboard संबंधित जितने भी समस्या कंप्यूटर में होती है यह आप को पता होना जरूरी है वरना आप सोचोगे कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर का प्रॉब्लम है और नया Window install कर दोगे तो इस से प्रॉब्लम सोल्व नहीं होगा

केवल आप का समय ख़राब होगा तो हमेशा याद रखे जभी कोई कंप्यूटर तथा लैपटॉप ख़राब होता है तब उसके प्रॉब्लम को identify करना आना जरूरी है | जिस से हम identify किये समस्या का निवारण कर सके

समाधान : 

कंप्यूटर शुरू नहीं हो रहा है ( Dead Computer ) तो सर्वप्रथम कंप्यूटर के पावर केबल को चेक करे, यदि पावर केबल सही है तो SMPS (power supply) को चेक करे SMPS को चेक करने की प्रक्रिया हम ने निचे प्रदान की है |

SMPS चेक करने के बावजूद भी कंप्यूटर में समस्या है तो Power button, Motherboard, processor जैसे सभी हार्डवेयर पार्ट को चेक करना अनिर्वाय है

 

कंप्यूटर बंद चालू हो रहा है ?

कंप्यूटर बंद चालू होने के पीछे कही सारे कारन हो सकते है जिसमे सब से मुख्य कारन SMPS हो सकता है | जिसे हम power supply भी कहते है, कंप्यूटर पावर संबंधित समस्या होती है तब हमे सब से पहले SMPS को चेक करना चाहिए

Computer restart problem, dead computer जैसे पावर रिलेटेड कोई भी समस्या हो तो सब से पहले हमे SMPS चेक करना होगा उसके बाद स्टेप बाई स्टेप अन्य हार्डवेयर पार्ट जैसे की : Restart button, LED, Ram, HDD Error, operating system, CPU, motherboard .etc

समाधान : 

  • सर्व प्रथम Power supply चेक
  • Power supply ठीक होगा तो Restart और power button चेक करे | बटन शॉर्टिंग के कारन भी आप का कंप्यूटर बार बार restart हो सकता है
  • उसके बाद crashed Window (OS) भी कंप्यूटर रीस्टार्ट का कारन हो सकता है
  • यदि RAM पर लगे IC Overheat या burn हूए होंगे तो भी आप का कंप्यूटर रीस्टार्ट हो सकता है तो ऐसे में Ram को चेंज कर के देखे
  • CPU याने प्रोसेसर Overheat होकर कंप्यूटर बंद या रीस्टार्ट होने की समस्या कॉमन है यदि आपके कंप्यूटर में भी overheating की समस्या है तो CPU पर थर्मल पेस्ट लगाना अनिर्वाय है
  • CPU का temperature नार्मल है तो सब से लास्ट Motherboad को Repair या Replace करना पड़ सकता है

 

CPU शुरू लेकिन मॉनिटर पर कोई प्रदर्शन नहीं | कंप्यूटर शुरू हो रहा है लेकिन मॉनिटर पर कुछ नहीं दिख रहा है

यदि आप कंप्यूटर उपभोक्ता है तो ” कंप्यूटर शुरू हो रहा है लेकिन मॉनिटर पर कुछ नहीं दिख रहा है ” इस तरह के समस्या से वाकिब होंगे क्यों की यह एक आम समस्या है

जिसका कंप्यूटर में आना अनिर्वाय है, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज जैसे जगह कंप्यूटर का इस्तिमाल continue होता है और ऐसे जगह कंप्यूटर संबंधित कही सारे प्रॉब्लम उपभोक्ता को झेलने पड़ सकते है

तो ऐसे में यदि No display related समस्या आप के कंप्यूटर के साथ हो रही है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते है इसके अलावा “No disply problem”  संबंधित हम ने पुरे Details में लेख लिखा है उसे एक बार जरूर पढ़े

समाधान : 

  • कही बार यह भी देखा गया है जहा उपभोक्ता का सिस्टम सही तरह से काम कर रहा होता है वही VGA केबल में परेशानी होने के कारन मॉनिटर में आउटपुट दिखाई नहीं देता है तो ऐसे में सब से पहले VGA केबल चेक करे फिर CPU पर काम करना शुरू करे
  • यदि आप का CPU शुरू लेकिन मॉनिटर पर कोई प्रदर्शन नहीं हो रहा है तो सर्वप्रथम कंप्यूटर में लगे RAM को चेक करे
  • कंप्यूटर से RAM को निकाले और उसे रबर से क्लीन करे और फिर से लगाए | Ram के वजह से ज्यादातर कंप्यूटर में No डिस्प्ले की समस्या आती है
  • कंप्यूटर में लगाए दोनों RAM सही है तो RAM स्लॉट में प्रॉब्लम हो सकती है | ऐसे में RAM SLOT को सही तरह से क्लीन कर लीजिये
  • RAM स्लॉट को क्लीन करने के बाद भी “No Display” की परेशानी है तो प्रोसेसर या Motherboard ख़राब होने के चांचेस ज्यादा होते है
  • प्रोसेसर ज्यादा गरम होने के कारन भी ” नो डिस्प्लै ” का प्रॉब्लम आ सकता है | या Motherboard पर उपलब्ध Capacitor लीक होने कारन भी कंप्यूटर में यह समस्या हो सकती है

 

कंप्यूटर हैंग क्यों करता है 

कंप्यूटर हैंग होने के मुख्य 2 वजह होती है जैसे की हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर | यदि आप का कंप्यूटर बार बार हैंग हो रहा है तो सर्वप्रथम यह निश्चित करे की कंप्यूटर हैंग होने के पहले आप ने कोई सॉफ्टवेयर या ड्राइवर तो इंस्टॉल नहीं किये है |

क्यों की कही बार inlegal Software या Driver इनस्टॉल करने के वजह से आप के कंप्यूटर में Hanging की समस्या आ सकती है |

इसके अलावा इटरनेट से डाउनलोड किये पाइरेटेड फिल्मे Inlegal software, Games या अन्य मुफ्त के कंटेंट जिसे गैरकानूनी वेबसाइट से डाउनलोड किये है उनके वजह से भी कंप्यूटर हैंग हो सकते है

क्यों की इन कंटेंट के अंतर्गत कही सारे वायरसस होते है जो हमारे कंप्यूटर के लिए सुरक्षित नहीं है | और कंप्यूटर हैंग होने का मुख्य कारन वायरस भी होते है

यदि हार्डवेयर की बात करे तो Hard Disk और RAM इन दो चीज़ो के वजह ज्यादातर कंप्यूटर हैंग होते है क्यों की Hard disk में window इनस्टॉल होता है और यदि hard disk में कोई समस्या है

तो वे Window भी सही तरह से काम नहीं करेगा और कंप्यूटर हैंग होना शुरू होगा तो उसी तरह Ram shorting के वजह से भी कंप्यूटर हैंग हो सकते है

समाधान : 

  • सर्वप्रथम कंप्यूटर में Recent में इनस्टॉल किये सॉफ्टवेयर या ड्राइवर को Uninstall करे
  • कंप्यूटर से सभी Unwanted software को Remove करे
  • अगर कंप्यूटर में एंटी वायरस है तो कंप्यूटर को स्कैन कर लीजिये
  • यह सब करने के बाद भी कंप्यूटर में Hanging की समस्या है तो विंडो Format कर दीजिये
  • यदि Format करने के बाद भी प्रॉब्लम है तो आप के कंप्यूटर में हार्डवेयर रिलेटेड कोई प्रॉब्लम है
  • सब से पहले Hard disk की हेल्थ चेक करे Helth कम होगी तो आप को HDD चेंज कर New window इनस्टॉल करनी होगी
  • और यदि hard disk सही है तो आप को Ram Replace करनी पड़ेगी आप का प्रॉब्लम सोल्वे हो जायेगा
  • Hard disk और Ram चेंज करने के बावजूद भी कंप्यूटर HANG हो रहा है तो प्रोसेसर ज्यादा गरम हो रहा है उसे चेक कर Replace कर दीजिये

 

कंप्यूटर नो सिग्नल बता रहा है

कंप्यूटर नो सिग्नल बता रहा है तो इस में सॉफ्टवेयर को चेक करने की जरूरत नहीं है ऐसे में आप को हार्डवेयर पर ज्यादा समय देना होगा क्यों की यह कंप्यूटर हार्डवेयर रिलेटेड समस्या है

कंप्यूटर नो सिग्नल के भी कही सारे कारन हो सकते है लेकिन सॉफ्टवेयर का इस में कोई लेना-देना नहीं है, इसीलिए यहाँ आप को कोई सॉफ्टवेयर को चेक करने या सॉफ्टवेयर के बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है

समाधान : 

  • यहाँ कंप्यूटर Dead या No display जैसे प्रॉब्लम आप को देखने के लिए मिल सकते है लेकिन आप को यह सुनिश्चित करना है की आप का कंप्यूटर पूरी तरह से बंद है या चालू हो रहा है लेकिन डिस्प्ले नहीं आ रहा है क्यों की इन दोनों समस्या के समाधान अलग है
  • सब से पहले पावर केबल चेक करे क्यों की ख़राब Power cable के वजह से आप को कंप्यूटर को पावर नहीं मिलेगी जिसके वजह से पावर बटन दबाने के बावजूद भी कंप्यूटर शुरू नहीं होगा और मॉनिटर पर आप को No Signal दिखाई देगा
  • यदि कंप्यूटर शुरू हो रहा है लेकिन मॉनिटर पर “नो सिग्नल का Error आ रहा है तो सब पहले VGA केबल चेक कर लीजिये यह केबल ख़राब होने के वजह से भी आप के सामने नो सिग्नल का Error आ सकता है
  • यदि आप का कंप्यूटर पूरी तरह से Dead ( बंद ) है तो सब से पहले SMPS चेक करे जहा 70 % कंप्यूटर में SMPS के वजह से कंप्यूटर डेड होते है
  • अगर आप के कंप्यूटर में SMPS सही है तो सीधे Motherbord पर काम करना होगा क्यों की Dead कंप्यूटर में हम अन्य पार्ट को इस परेशानी में शामिल नहीं कर सकते है क्यों की Motherboard शुरू होने के बाद अन्य पार्ट काम करते है लेकिन यदि Motherboard ही ख़राब है तो अन्य पार्ट कैसे काम करेंगे

 

Computer mein sound nahin a raha hai | साउंड नहीं आ रहा है 

कंप्यूटर से साउंड कभी नहीं आता है, कंप्यूटर में लगे स्पीकर से साउंड आता है और स्पीकर और कंप्यूटर को आपस में जोड़ने के लिए Sound driver की जरूरत होती है

और यदि यह Sound driver आप के कंप्यूटर में इनस्टॉल नहीं है तो कंप्यूटर से स्पीकर की आवाज़ नहीं आएगी |

इसके अलवा कही बार पहले तो कंप्यूटर से साउंड आती थी लेकिन अब नहीं आ रही है ऐसे सवाल पूछे जाते है

दोस्तों पहले कंप्यूटर में साउंड ड्राइवर इनस्टॉल थी लेकिन अब किसी कारन वे डिलीट या करप्ट हूई होगी जिसके वजह से कंप्यूटर से आवाज़ नहीं आ रही है

समाधान : 

  • Computer mein sound nahin a raha hai तो इंटरनेट से sound driver Download कर के उसे कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा |साउंड ड्राइवर कैसे इनस्टॉल करे पर हम ने लेख लिखा है उसे एक बार जरूर पढ़े
  • कही बार Sound driver इनस्टॉल करने के बावजूद भी कंप्यूटर से आवाज़ नहीं आती है तो ऐसे में Motherboard पर उपलब्ध Sound IC ख़राब होने के कारन कंप्यूटर से आवाज़ नहीं आती है तो ऐसे में आप Sound card इस्तिमाल कर के इस समस्या से समाधान पा सकते है

 

कंप्यूटर का प्रोसेसर बहोत गरम हो रहा है

बेशक कंप्यूटर प्रोसेसर क्या है यह आप को पता होगा लेकिन प्रोसेसर ज्यादा गरम होने के वजह से कंप्यूटर में कौन-कौनसी समस्या आती है यह शायद आप को पता नहीं होगी तो चले विस्तार में पता करे प्रोसेसर गरम होने के वजह से क्या होता है और उसका समाधान कैसे करे

यदि किसी कंप्यूटर तथा लैपटॉप में लगा प्रोसेसर ज्यादा गरम हो रहा है तो उस कंप्यूटर में निचे दिए प्रॉब्लम देखने के लिए मिल सकते है

  • computer restart problem
  • No display problem
  • Blue dumb Error problem
  • computer hanging
  • Dead computer

समाधान : 

  • यदि कंप्यूटर का प्रोसेसर बहोत गरम हो रहा है तो सब से पहले CPU पर लगे FAN को सही तरह से clean कर लीजिये क्यों की उसपर जमा हुए धूल के वजह से प्रोसेसर हीट हो सकता है
  • Fan क्लीन करने बावजूद भी कंप्यूटर में प्रोसेसर रिलेटेड समस्या आ रही है तो प्रोसेसर पर Thermal paste नामक जेल लगाए | और 5 मिनिट के बाद कंप्यूटर शुरू करे प्रॉब्लम सोल्व हो जाएगी
  • फिर भी प्रोसेसर ठंडा नहीं हो रहा है तो आखरी समाधान प्रोसेसर को बदली कर दीजिये क्यों की प्रोसेसर दुरुस्त नहीं होते है

 

कैसे पता करे CPU (प्रोसेसर) ज्यादा गरम हो रहा है

प्रोसेसर ज्यादा गरम हो रहा है यह चेक करने के आप के पास 2 तरीके है जैसे की आप BIOS में जा कर processor का Temperature चेक कर सकते है या तो अपने हाथो से चालू कंप्यूटर के प्रोसेसर पर हाथ रख कर उसका temperature महसूस कर सकते है

निचे हम ने सभी टाइप के प्रोसेसर के Average temperature प्रदान करने की कोशिश की इन Value के अंदर प्रोसेसर की Temperature होना जरूरी है और अगर किसी प्रोसेसर की temperature value निचे दिए value से उप्पर जाती है तो वे प्रोसेसर ज्यादा गरम हो रहा है

Processor Average temp under full load
AMD A6 45°C – 57°C
AMD A10 50°C – 60°C
AMD Athlon 85°C – 95°C
AMD Athlon 64 45°C – 60°C
AMD Athlon 64 X2 45°C – 55°C
AMD Athlon 64 Mobile 80°C – 90°C
AMD Athlon FX 45°C – 60°C
AMD Athlon II X4 50°C – 60°C
AMD Athlon MP 85°C – 95°C
AMD Athlon XP 80°C – 90°C
AMD Duron 85°C – 95°C
AMD K5 60°C – 70°C
AMD K6 60°C – 70°C
AMD K6 Mobile 75°C – 85°C
AMD K7 Thunderbird 70°C – 95°C
AMD Opteron 65°C – 71°C
AMD Phenom II X6 45°C – 55°C
AMD Phenom X3 50°C – 60°C
AMD Phenom X4 50°C – 60°C
AMD Ryzen 70°C – 80°C
AMD Sempron 85°C – 95°C
Intel Celeron 65°C – 85°C
Intel Core 2 Duo 45°C – 55°C
Intel Core i3 50°C – 60°C
Intel Core i5 50°C – 62°C
Intel Core i7 50°C – 65°C
Intel Pentium II 65°C – 75°C
Intel Pentium III 60°C – 85°C
Intel Pentium 4 45°C – 65°C
Intel Pentium Mobile 70°C – 85°C
Intel Pentium Pro 75°C – 85°C

 

 

कंप्यूटर कैसे ठीक करते हैं?

कंप्यूटर को ठीक करने के लिए इंजीनियर कही तरह के Tools एंव Hardware parts का इस्तिमाल करते है और यदि आप computer repairing में रूचि रखते है तो बेशक आप के पास भी Reparing के लिए लगने वाले सभी टूल का कलेक्शन होना जरूरी है

निचे हम ने कंप्यूटर को ठीक करने के सभी टूल के नाम दिए है जिसके मदत से आप कंप्यूटर को आसानी से रिपेयर कर सकते है

  • Screwdriver Set
  • thermal paste
  • multimeter
  • cutter/ Suction pump
  • Cellophane Tape
  • soldering iron/ Solder tin wire/ wick
  • dc power supply machine
  • Hot Air gun/ Solding iron stand
  • Window CD and Software collection
  • SMPS, RAM, HDD, MB, CPU, VG/PW cables  (for checking)

 

कंप्यूटर में टाइम आटोमेटिक चेंज होता है | कंप्यूटर में तारीख और समय बदलना 

Date and time का विकल्प कंप्यूटर में समय देखने लिए किया जाता है यदि यह समय गलत दिखा रहा है तो हम सटीक समय और तारीख को निश्चित नहीं कर सकते है इसके अलावा यदि यह समय चेंज करने के बावजूद भी change नहीं हो रहा है

तो इसके पीछे Computer hardware का कारन है जैसे की मान लीजिये आप के कंप्यूटर में Date and time wrong है और आप उसे change करना चाहते है तो नॉर्मली आप Task bar या Control panel से Date and time change करोगे

लेकिन अगर यह change करने के बावजूद भी कंप्यूटर का समय बदली नहीं हो रहा है तो वह आप को CMOS (complementary metal oxide semiconductor) battery change करना पड़ेगी

समाधान : 

कंप्यूटर से CMOS battery कैसे चेंज करते है

CMOS एक बैटरी होती है जो कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर पार्ट का Time Managment करने का काम करती है | यदि यह बैटरी डाउन या ख़राब होती है तो हमारे कंप्यूटर में Date & time संबंधित समस्या आने शुरू होते है

तो यदि आप के कंप्यूटर में भी Date & time Related कोई प्रॉब्लम है किसी Stationery के दुकान से CMOS बैटरी लेकर आये जिसकी किंमत 20 से 30 रुपये होगी और उसे अपने कंप्यूटर के Motherbaord पर लगा दीजिये

CMOS बैटरी Motherboard पर लगाने के बाद कंप्यूटर शुरू करे और फिर से एक बार टाइम चेंज कर कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर दीजिये जैसे ही आप का कंप्यूटर रीस्टार्ट होता है वैसे आप के कंप्यूटर में Date & time संबंधित समस्या ख़तम हुई होगी

 

Blue Dump Error कैसे रिपेयर करे | मॉनिटर पर ब्लू स्क्रीन आ रही है

Blue Dump Error एक कॉमन समस्या है जिसे आप कंप्यूटर एंव लैपटॉप में देख सकते है, इस समस्या का मुख्य कारन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों है लेकिन ज्यादातर हार्डवेयर के वजह से कंप्यूटर में Blue Dump Error की समस्या दिखाई देती है

समाधान : 

यदि आप के कंप्यूटर में Blue Dump Error आता है सर्वप्रथम यह पता करे की Recently आपने कंप्यूटर में ऐसे कोई सॉफ्टवेयर या ड्राइवर तो इनस्टॉल नहीं किये जिसके वजह से आप के मॉनिटर पर ब्लू स्क्रीन एरर दिखाना शुरू हुआ..

क्यों की Unsupportable software या Virus के वजह से कंप्यूटर में इनस्टॉल विंडो के फाइल करप्ट हो सकते है और उसके वजह से Blue Dump Error की समस्या आप के कंप्यूटर में आ सकती है

  • Unwantend सॉफ्टवेयर को uninstall कर दीजिये और कंप्यूटर को लाइसेंस वाले Anti virus से स्कैन कर लीजिये
  • कंप्यूटर में Trial version antivirus कभी भी इनस्टॉल न करे, अगर आप के कंप्यूटर में trial version antivirus है तो उसे Uninstall कर दीजिये
  • सॉफ्टवेयर uninstall सिमित कंप्यूटर को स्कैन करने के बावजूद भी कंप्यूटर में ब्लू स्क्रीन एरर आ रही है तो एक बार Format कर दीजिये

अगर सॉफ्टवेयर रिलेटेड को समस्या है तो उसका समाधान हो जायेगा लेकिन अगर सॉफ्टवेयर रिलेटेड कोई समस्या न हो तो निचे दिए Hardware रिलेटेड समस्या के निवारण से आप का कंप्यूटर दुरुस्त हो जायेगा

  • यदि आप के कंप्यूटर में Blue Dump Error की समस्या है तो सर्वप्रथम कंप्यूटर से RAM को निकाल कर रबर से क्लीन कर के उसे फिर से लगाए या अगर RAM ख़राब है तो उसे Replace कर दीजिये क्यों की कंप्यूटर में ब्लू स्क्रीन संबंधित 50% से 60% समस्या RAM के वजह से आती है
  • RAM के अलावा Hard disk ख़राब होने के वजह से भी आप के कंप्यूटर पर ब्लू स्क्रीन Error आ सकता है, याने अगर आप के कंप्यूटर में Blue Dump Error related प्रॉब्लम है तो निचे दिए चीज़ो को स्टेप बाई स्टेप करना होगा
  1. RAM
  2. HARD DISK
  3. Graphic card
  4. SMPS
  5. WINDOW
  6. PROCESSOR
  7. MOTHERBOARD

 

Computer kaise repair kare | Computer repairing course | Notes

कंप्यूटर रिपेरिंग संबंधित सभी सवालो के जवाब हम ने निचे संक्षिप्त शब्दों में प्रदान करने की कोशिश की है उसे एक बार जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले !!

Q. computer bar bar restart Ho raha hai kya karu ? 

सब से पहले SPMS चेक करे यदि SPMS सही है तो ” पावर बटन ” और अन्य हार्डवेयर पार्ट चेक करना अनिर्वाय है जैसे की प्रोसेसर और Motherboard | विंडो ख़राब होने के वजह से भी कंप्यूटर बार बार रीस्टार्ट हो सकता है

Q. computer se tik tik awaz (Sound) aa raha hai ? 

टिक टिक आवाज़ कंप्यूटर से नहीं तो Hard disk से आती है | जभी Hard disk में actuator रिलेटेड समस्या हो तो यह टिक टिक का साउंड आता है ऐसे में यदि आप Hard disk repair कर सकते है तो उस रिपेयर करे वरना HDD को replace करना उचित निर्णय है

Q. computer shuru karane par monitor par alag alag color dikhai deta hai ?

अगर VGA केबल में कोई समस्या है तो मॉनिटर पर लाल, हरा ,नीला ऐसे कलर दिख सकते है , VGA केबल को चेंज कर दीजिये यह समस्या सॉल्व हो जाएगी

Q. computer ka power supply (smps) kaise check karte hai ?

पावर सप्लाई में आप को 2 कनेक्टर दिखाई देंगे जैसे MINI ATX और ATX ” ATX में टोटल 24 पिन होते है जिसमे आप को अलग अलग कलर दिखाई देंगे उसमे ग्रीन कलर और ब्लैक कलर को किसी केबल या U-pin के मदत से शार्ट करे

यदि शार्ट करने के बाद SMPS का फैन घूमने लगता है तो SMPS सही है अगर SMPS का फैन घूम नहीं रहा है तो SMPS डेड है ( SMPS को चेक करने के पहले SMPS को कंप्यूटर से निकाल कर चेक करे )

Q. Motherboard kaise repair kare 

यदि आप Motherboard Repair करना चाहते है तो बेशक आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है जहा हम Motherboard reparing related लेख शेयर करते है | Motherboard repairing के लिए Chip level करना जरूरी है और नेक्स्ट पोस्ट में हम Chiplevel in hindi पर 5000 Word का लेख शेयर करने जा रहे है जिसमे आप को Chiplevel या Motherboard reparing का पूरा ज्ञान प्राप्त होगा

Q. computer ka startup kaise repair kare  

Operating system ( विंडो) के CD के मदत से Startup रिपेयर किया जाता है, कंप्यूटर का स्टार्टअप कैसे रिपेयर करे इस पर हम ने विस्तार में लेख लिखा है उसे एक बार जरूर पढ़ लीजिये

Q. LCD Monitor repair kaise kare | Monitor Repair hote hai 

जी है आधुनिक तकनीक का इस्तिमाल कर के LCD Monitor रिपेयर किये जाते है, मॉनिटर के अंदर Logic board और Power supply जैसे दो मुख्य सर्किट होते है और एक LCD पैनल होता है जहा LCD Monitor reparing में आप को Logic board or Power supply रिपेयर करना सिखाया जाता है इसके अलावा LCD/LED में कुछ नहीं होता है

Q. LCD/LED Monitor ke disply Panel repair kaise karate hai ? 

अगर आप के LCD/LED Monitor के Disply पर लाइन आती है या कोई छेद होता है तो उसे replace करने के अलावा कोई तरीका नहीं है, लेकिन कुछ मशीन ऐसे है जिसके मदत से आप डिस्प्लै पैनल रिपेयर कर सकते है लेकिन उन मशीन के भाव 25 लाखो से शुरू होते है

12 thoughts on “100+ Computer Repairing Tips and Trick in Hindi”

  1. How to edit Operating System Please Tell me. I want to be edit Windows 10. in windows 10 i want edit my own personal software inbilled.

    Reply
    • Hum ne Is topic par Article likha aap use computer repair or Tips trick jaise categories me check kar Sakate hai

      Reply

Leave a Comment