[Full Guide] Window 10 या 8 कैसे Repair करे in Hindi

हिंदी Computer और Blogging में आप का स्वागत है तो जब industry में Window Xp का जमाना था तब Xp ज्यादा crash नहीं हुआ करते थे

उसी तरह Window 7 भी ज्यादा Crash नहीं होते थे पर जब से Microsoft ने Window 8 और window 10 निकाले है उसमे window Startup Related बहोत problem हम users को Face करना पड रही है

याने System में अगर छोटे-मोटे Changes भी हो जाये तो Windows repairing का Error हमे “आ” जाता है और अगर ऐसे Error बार-बार आने लगे तो user डर के Computer को format कर देता है याने Computer में new Window 10 install कर लेता है

पर दोस्तों हो सकता यह तरीका हर किसी को फायदेमंद साबित “ना” हो क्यों की आज भी कही लोगों को computer में Window install करने में बहोत परिशानी होती है

तो दोस्तों ऐसे situation आप सिंपली Window 10 को repair कर के उसे पाहिले के जैसे इस्तिमाल कर सकते हो तो अगर आप भी window 10 के Startup problem से परीशान हो तो निचे दिए Step को follow करो और window 10 को repair करो और “हा” इस Post को आपने दोस्तों के साथ जरूर share करो क्यों की sharing is caring ना…..

 

 

Window 10 repair

 

Window ka Startup kaise repair kare in Hindi

सब से पहिला यह पता करे की window 10 में Automatic Repair Loop, Infinite Boot, Black screen जैसे Problem क्यों आते है.  तो दोस्तों Most off Computer या Laptop में Direct Computer बंद कर ने से इस तरह से Problem में आने लगते है

याने की अगर आप Computer को proper shutdown नहीं करते हो और direct उसे OFF करते हो तो आप का Window crash हो सकता है इसके सिवाय कही बार users के साथ यह घटना भी घटती है

जिस में users window का update चालू रख देता और जब वे Computer को shutdown करने की कोशिश करता है तब window आपने Software को update करने में busy हो जाता है

और ऐसे situation हमारा Computer Start या shutdown होने के लिए काफी समय लेता है और इसीलिए User अपने Window का update होने के पहिला ही उसे direct बंद कर देता है  और ऐसे करने से भी आप का Window crash हो सकता है

इसके सिवाय computer या Laptop के किसी भी Hardware को Downgrade करने से या Unknown Software या driver install करने से भी Window 10 crash हो सकता है

याने कहने का मतलब यह है की आप ने अगर Window 10 या Window 8 के प्रति थोडी भी गलती की तो window crash हो सकता है

 

Window Start-up kaise repair kare in hindi

 

1) Uninstall Recently install Software from Safe Mode

दोस्तों कही बार हम अनजाने में Computer में unwanted या unsupportable Software को install कर देते है और उसका बुरा नतीजा हमारे operating System पर हो जाता है

जैसे की Window में blue dump Error आ जाना ,या Computer बार -बार restart हो जाना तो यह सब problem unsupportable Softwareके वजह से कंप्यूटर में आते है

तो ऐसे situationमें हमे simply वो software uninstall करना होता है जिसे हमने कंप्यूटर में Recently install किया होता है क्यों की window का startup problem हमारे computer में शुरू से नहीं होता है

कुछ दिनों के बाद या कुछ महीनो के बाद दिखाई देने लगता है और ऐसा क्यों होता है क्यों की हम unsupportable Software या Driver कंप्यूटर में install कर देते है और वही से window में Startup problem का आना शुरू होता है

और अगर आप window के startup Problem से Free होना है तो simply निचे दिए Method को follow करे और Window 10 या Window 8 के Startup Problem से शुटकारा पाए…

 

Method 1

 

Win 10 safe mode

 

1) Window 10 के Safe mode में Enter करने के लिए computer को Start करो और पूरा Start होने के बाद उसका Power Off का बटन दबाकर रखे जिस से आप का computer Shut down होगा

और ऐसा continue 4 से 5 बार करे जिस के बाद आप के सामने diagnosing your pc का Window Show होगा और उसके बाद ” “Automatic Repair ” की blue Screen आप को दिखाई देगी | जिसे आप निचे image में देख सकते हो

बस अब Advance option पर Click कर दीजिये

 

Advance option

 

2) Advance option पर करते ही आप के सामने एक Window खुलेगा जहा आप को 3 option दिखाई देंगे जैसे की

  • Continue
  • Troubleshoot
  • Turn Of Your pc

 

Truble shoot Your Pc

 

यहा Troubleshoot बटन पर click करे और जैसे ही आप Troubleshoot पर click करोगे वैसे ही आप के सामने और 2 option दिखाई देंगे जैसे की

  • Reset this pc
  • Advance options

 

window 10 reset kaise kare

 

यहा Advance option बटन पर click करे और जैसे ही आप Advance बटन पर click करोगे वैसे ही आप के सामने multiple option show होंगे जैसे की

  • system restore
  • Go back to the
  • system image
  • startup Repair
  • Command prompt
  • Startup Setting

 

यहां last option याने Startup setting बटन पर click करे और एक बार computer को Restart कर दीजिये फिर Computer restart होते ही keyboard पर F4 या 4 नंबर के बटन को press करे जिस से आप का Computer safe mode में Open होगा

 

startup settings windows 8 56a6f90f3df78cf7729134e1

 

दोस्तों अब simply Control panel Add or remove program पर click कर के Computer में install सारे unwanted Application को Remove कर दीजिये | जिस के बाद आप का Startup problem Solve हो जायेगा

 

Method 2

Regback registry backup Command

Window के registry फाइल में changes कर के हम Window 10 के Startup को Repair कर सकते है उसके लिए हमे command prompt के मदत से Window के Registry File को edit करना होगा तो चले पता करे कैसे आप Regback registry backup के मदत से Window 10 के Startup को repair कर सकते हो

दोस्तों विंडो 10 का command prompt ओपन करने के लिए ऊपर दिए सारे स्टेप उसी तरह ही करने है जैसे आप ने किये है बस आप को आखिर में Startup Setting नहीं तो Command prompt बटन पर click करना है

  • Advance option
  • Troubleshoot
  • Advance options
  • Command prompt

Command prompt पर click करते ही आप के सामने एक black Window open होगी जिसे CMD कहते है और उसपर हमे कुछ command रन करने है तो जैसे की हम सभी को पता है की Window से सारे File C: drive में होते तो हमे C: Command से काम करना शुरू करना होगा तो चलो शुरू करते है

 

cmd 1

 

CMD में आप को निचे दिए command type करने है

  • C:
  • dir

 

Command Prompt

 

dir का full four Directory है याने की जब तुम C : command के बाद dir command रन करोगे तो तुम्हारे सामने C Drive के सारे File Show होंगे जैसे की आप ऊपर दिए Image में देख सकते हो

अब आप को कुछ एक Command type करना है जैसे की

  • cd \windows\system32\config 
  • MD backup
  • copy *.* backup

 

startup kaise repair kare

 

  • CD regback
  • Dir
  • copy *.* ..

ऊपर दिए सारे कमांड के बाद आप आप के सामने यह message आएगा → overwrite .. \DEFAULT? (YES/NO/ALL): यहा “A” टाइप करे 

 

WIN KAISE REPAIR

 

फिर आखिर में exit command टाइप कर दीजिये और Continue बटन पर click करे जिस के बाद 100 % आप का Window10 का startup Problem repair हो जायेगा

 

Choose an option

 

 

Method 3

दोस्तों विंडो 10 का Startup repair करने के लिए ऊपर दिए सारे स्टेप उसी तरह ही करने है जैसे आप ने किये है बस आप को आखिर में Command prompt नहीं तो Startup Repair बटन पर click करना है

  • Advance option
  • Troubleshoot
  • Advance options
  • Startup repair

 

startup repair kaise kare

 

Startup repair बटन पर click करने के बाद आप को आपने Window profile पर क्लिक करना है फिर अगर आपने आपने User Profile को पासवर्ड Set किया हो तो उसे Enter करे

और Continue बटन पर click कर दीजिये जिसके बाद आप का computer automatic Repair होना Start होगा और 5 से 10 मिनिट के भीतर आप के window 10 का Startup repair हो जायेगा…

 

Attempt Repair

 

इन 3 Method से आप आसानी से window 10 या Window 8 के Startup problem को repair कर सकते हो और अगर इन इन 3 method से भी आप का Window repair नहीं हो रहा है तो निचे comment करीये और आप ने computer का problem share करे जिसका Answer हम जरूर देंगे

27 thoughts on “[Full Guide] Window 10 या 8 कैसे Repair करे in Hindi”

  1. SUNO BSE MENE SARE STEP FOLLOW KAR LIYE H BSE TO LAKIN PHIR BHI REPAIR NHI HO RH JI AISE ME KYA KADAM UTHANA CHAIYE AAP BATAO

    Reply
    • Agar Sare Step Follow karane ke bavajud bhi Problem Solve NAhi Ho Rahi Hai to data Backup Lekar new Window Install Karo !

      Reply
  2. सर आटोमेटिक रिपेयर में अ गया लेकिन तीर नहीं अ रहा है

    Reply
  3. मुझे अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर में डीवीडी प्लेयर शो नहीं हो रहा है, और ना ही डिवाइस मैनेजर में डीवीडी का कोई ऑप्शन दिखाई दे रहा है, जबकि मेरा डीवीडी सही है और सीडी इन्सर्ट करते ही रीड भी करता, जबकि कंप्यूटर हार्डवेयर में भी डीवीडी नहीं दिख रहा है,
    विंडो 10 डीवीडी लगाकर इसे रिपेयर कैसे करें, शायद ड्राइवर की प्रॉब्लम भी हो सकती है ।

    Reply
    • Ji aap ke computer ka Window Ya Startup file crash hui hogi Aap ko upar diya article ko follow Karna hoga aur agar follow karane ke badbhi problem Solve nahi ho rahi hai to niche comment Ya Hume Email kare hum personally Aap ko guid kar denge : teamaryan99@gmail.com

      Reply
    • External keyboard connect kar ke dekhe problem Solve ho Rahi hai Ya nahi | uske bad Laptop ke keyboard ko disconnect kare , agar problem Solve hoti hai to laptop ke Keyboard Me koi to Ishu hai agar fir bhi problem Solve nahi ho raha hai to fir se comment kare

      Reply
  4. Hii Sir/ma’am mera system mein startup repair problem aa raha hai aur wo correct nahi ho pa raha hai usko kaise correct karein please help me

    Reply
  5. Mere me blue screen ya waisa kuch options hi no aarha hai only automatic repair uske bad pura black ho ja rha hai kya kte

    Reply

Leave a Comment