यदि आप का Smartphone, Laptop तथा कोई समान चोरी या खोया जाता है तो आप को उसका Online FIR (First Information Report) दर्ज करना जरूरी होता है
उसके लिए चाहिए तो आप Police Station में जाकर Offline FIR फाइल करे या आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से FIR फाइल करे यह आप पर निर्भय करता है की आप को किस तरीके से अपनी FIR दर्ज करनी है
दोनों तरीके सुरक्षित है और आज हम Online Fir complaint कैसे Register करते है यह बताने की कोशिश करेंगे जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा
आमतौर पर पीड़ित व्यक्ति या किसी और की ओर से दायर की गई शिकायत जब FIR आर पुलिस द्वारा दर्ज की जाती है, तो पीड़ित या उसी व्यक्ति को एक हस्ताक्षरित प्रति भी दी जाती है
जिसने FIR दर्ज की थी। पुलिस FIR दर्ज करने से इनकार नहीं कर सकती क्योंकि यह कानून के खिलाफ है
FIR एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि यह आपराधिक न्याय की प्रक्रिया में मदद करता है। FIR दर्ज होने के बाद ही पुलिस जांच शुरू कर सकती है।
एक बार FIR दर्ज होने के बाद, FIR की सामग्री को उच्च न्यायालय या भारत के सर्वोच्च न्यायालय के एक फैसले के अलावा नहीं बदला जा सकता है
Online FIR : मोबाइल चोरी की ऑनलाइन कंप्लेन कैसे करे
आज के लेख में हम मोबाइल चोरी की Online complaint रजिस्टर कैसे करे यह जान ने की कोशिश करेंगे जहा आप घर बैठे आपने किसी भी समान की चोरी की Police complaint online कर सकते है
लेकिन इसके पहले यह पता करने की कोशिश करेंगे की हमे Online FIR करना क्यों जरूरी है
FIR क्यों जरूरी है
FIR का Full form First Information Report होता है याने हमारे साथ कोई घटना घटती है जैसे की हमारा मोबाइल, कार तथा बाइक चोरी होती है
तब हम Police Station में जाकर उस चीज़ की complaint करते है की हमारा समान चोरी हुआ है याने आप आपके साथ घटी घटना के बारे में police को inform कर रहे है तो इसी चीज़ को FIR कहते है
अब यह एक सवाल आता है की मोबाइल जैसे छोटे चीज़ो के लिए FIR क्यों करना चाहिए तो दोस्तों जभी हमारा मोबाइल या बाइक चोरी होती है और उसके बाद अगर वे किसी क्राइम में इस्तिमाल की जाती है
लेकिन उसके पहले अगर आप ने उस समान की FIR दर्ज करवाई है तो उस क्राइम का आप पर कोई Effect नहीं पड़ता है लेकिन अगर आप ने उस समान की FIR दर्ज नहीं की है तो उसका आप पर बहोत बड़ा Effect गिरता है
उदाहरण : अगर आप का मोबाइल चोरी हुआ है और उसे किसी क्राइम में इस्तिमाल किया गया है तो उस क्राइम के चलते आप को ठाणे में बुलाया जायेगा और आप को सवाल पूछा जायेगा या कस्टडी में भी रखा जायेगा
और अगर जरूरत पड़ी तो पिटाई भी होगी क्यों उन्हें लगता है की शायद तुम झूट बोल रहे है लेकिन अगर आप के पास FIR की कॉपी है तो आप उन्हें बता सकते है की इस तारीख को मेरा मोबाइल चोरी हुआ था और मेने इसकी FIR दर्ज की थी जिसके बाद तुम्हे कुछ भी नहीं किया जायेगा
Online FIR complaint kaise kare
यदि आप Delhi से है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के आप Online FIR फाइल कर सकते है लेकिन आप अन्य शहरो से है जैसे की Mumbai, UP, Hyderabad, kolkata, Rajasthan जैसे किसी भी अन्य शहर से है तो तरीका यही रहेगा बस वेबसाइट अलग रहेंगे जिसकी लिंक हम अंतिम में आप के साथ शेयर करने की कोशिश करेंगे
1) सब से पहले delhipolice.nic.in वेबसाइट पर विजिट करे यह delhi police की Official वेबसाइट है जहा से आप online Police complaint कर सकते है
2) ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप के सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आयेगा जिसका इमेज हम ने निचे शेयर
आप Left Site में Delhi के Police Commissioner’s के फोटो देख सकते है जो Delhi के IPS Officer है और Right site में वे सभी विकल्प उपलब्ध है जहा से आप किसी भी घटना के संबंधित Online police complaint कर सकते है
3)आप को यहाँ से Lost & Found विकल्प को चुन ना है जिसका मतलब यह है की आप का कोई समान चोरी हुआ है या खोया है जिसके खिलाप आप यहाँ से Online तरीके से Fir कर सकते है
4) Lost & Found बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया विंडो ओपन होगा जहा आप को दो विकल्प दिखाई देंगे जैसे की Lost Article और found Article यहाँ Lost Article button पर क्लिक करे क्यों की हमारा समान Lost हुआ है अगर आप को कोई समान मिलता तो आप found Article पर क्लिक कर सकते है
5) Lost Article पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक Drop Down menu ओपन होगा जहा आप को 4 option दिखाई देंगे वह Register option पर क्लिक करे
6) रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक Form ओपन होगा वह आप को अपनी जानकारी भरकर Form को Submit करना है जिसके बाद आप की FIR Successfully सबमिट होगी
- Complainant’s name : अपना नाम डाले
- Father’s/Mother’s Name : अपने पिता या माता का नाम डाले
- Complainant’s Address : यहाँ अपना एड्रेस डाले
- Complainant’s Mobile Number : यहाँ अपना चालू मोबाइल नंबर डाले /
- Complainant’s Email ID : यहाँ अपना ईमेल एड्रेस डाले क्यों की FIR की कॉपी आप को ईमेल के जरीये भेजी की जाएगी जो आपके भविष्य में काम आएगी
- Place of Loss in Delhi : किस जगह पर आप का समान चोरी हुआ है या खोया है
- Date of Loss : आप का समान किस तारीख को चोरी हुआ है या खोया है
- Time of Loss : यदिआप को पता है की आप का समान कितने बजे चोरी हुआ है तो यह यहाँ मेंशन करे वरना इसकी जरूरत नहीं है
- Lost Articles: यहाँ अपनी वो चीज़ mention करो जो चोरी हुई है या खोई है जैसे की मोबाइल, कार.etc
- Description:यहाँ अपने समान के बारे में जानकारी प्रदान करे अगर मोबाइल होगा तो मोबाइल के Configuration के बारे में लिखे जैसे की मॉडल नंबर, कलर, कंपनी.etc
- Any Other Details :इसके अलावा और कोई अधिक जानकारी है तो आप वे यहाँ लिख सकते है
- Enter Code :जो कोड दिखाई देगा वे कोड डाले
- Submit : आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक कर दिजिये
7) फॉर्म सबमिट करने के बाद आप की फाइल FIR हो गयी है जिसके बाद आप के ईमेल पर एक PDF भेजा जायेगा उसमे एक LR नंबर होगा जिसे आप निचे दिए इमेज में देख सकते है
LR नंबर से आप आपने Online FIR की स्टेटस पता कर सकते है जैसे की आप के FIR पर police ने क्या करवाई की है
Online FIR की स्टेटस कैसे पता करे
Online FIR सबमिट करने के बाद उस FIR का स्टेटस चेक करने के लिए आप निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
- Delhipolice.nic.in वेबसाइट के Home पर आये और फिर से उसी विकल्प को चुने जिसे हम ने शुरवात में चुना था याने (Lost & Found)
- Lost & Found बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया विंडो ओपन होगा जहा आप को दो विकल्प दिखाई देंगे जैसे की Lost Article और found Article यहाँ Lost Article button पर क्लिक करे
- Lost Article पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक Drop Down menu ओपन होगा जहा आप को 4 option दिखाई देंगे वह अब Retrieve बटन पर क्लिक करे
- Retrieve बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने Search Bar ओपन होगा जहा आप को प्राप्त हुआ LR नंबर और रजिस्टर ईमेल एड्रेस डालकर Search बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप के सामने आप के FIR का पूरा स्टेटस दिखाई देगा
इसी तरह आप मोबाइल चोरी तथा किसी अन्य समान के चोरी की Online FIR रजिस्टर कर सकते है |
यह Police का उस FIR पर क्या स्टेटस रहेगा या आप का मोबाइल आप को मिलेगा या नहीं यह आप को मेल के द्वारा बताया जायेगा लेकिन सब से important यह है की आप के खोये हुए समान से कोई क्राइम न कर दे जिसका परिणाम आप को भुगतना पड़े इसीलिए हमेशा अपनी कोई भी चीज़ चोरी होती है या खो जाती है तो उसकी FIR फाइल करना बहोत जरूरी है
All India State FIR Complaint Website
यदि आप दिल्ली के अलावा अन्य किसी शहर से है तो आप को गूगल में केवल Online FIR Mumbai टाइप कर के Search करना है यहाँ हम Mumbai से है
इसीलिए हम ने मुंबई टाइप किया है यदि आप UP से है तो FIR UP टाइप कर के Search बटन पर क्लिक कर दीजिये जिसके बाद आप के सामने जो Government पहली वेबसाइट होगी वे उस शहर के Police department की होगी जहा पर विजिट कर के मोबाइल चोरी की Online तरीके से FIR complaint कर सकते है
Disclaimer
आज हम ने Online Fir और Online police complaint के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जिसका इस्तिमाल कर के आप भारत के किसी भी स्टेट से घर बैठे FIR फाइल कर सकते है ” हो सकता है यह जानकरी आप को अभी नहीं लेकिन भविष्य में बहोत काम आ सकती है
- PayNearby – Aadhaar Banking | ATM | Money Transfer
- Truelancer – Best Online Data Entry Job and registration
इसके अलावा इस लेख को अपने तक सिमित न रखे क्यों की आप के एक शेयर से किसी की खोई हुई चीज़ फिर से मिल सकती है
इसीलिए हो सके उतना इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करे और इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया निचे कमेंट में देना न भूले क्यों की आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए बहोत महत्वपूर्ण है
Mera mobile 17 March 2021 ko kho Gaya hai
Mara phone kal kho gaya ha
pahale customer care call kar ke SIM card ko deactive kare , fir phone ki Value dekhe aur uski police me complain kare , agar 10,000 se 15,000 ka phone hoga to complain kar ke Koi fayda nahi hai phone shayad hi aap ko milega lekin kar ke dekh lijiye
Mera mobile diwali wala din chori ho gaya hai vikas Puri jg 3 se
aap online FIR register kar sakate hai hum ne is article me puri process batai hai | agar aa[p ko online nahi pata chal raha hai to jis location se mobile chori hua hai use location ke police complaint karo | aap ke maddat ke liye batatte hai agar aap ka moble 25,000 ke upar hoga to shayad aap ko mobile fir se milega varna jada to case main sasta mobile fir se nahi milate hai
nera mobile 24/11/22 ko raat ko 12 bje chori ho gya tha imei number 866240055346030 mobile number 8076047515
alrt mobile number +91 99964 31207
aap online Ya offline FIR darj kar sakate hai lekin uske pahale ap customer care me call kar ke apna SIM deactive kar lijiye
मोबाइल गुम गया है दिनांक13/09/2022 मोबाइल कंपनी का. नाम VIVO. Y21L कीमत 7400रु/1/ME no. (1)865449032928676 (2)865449032928668 गुम हुआ है स्थान दुर्ग छत्तीसगढ़ आवेदक महेंद्र पटेल गांधीनगर गुजरात से मोबाइल
hum ne uppar article share kiya hai use padhkar aap apne mpobile ko khoj sakate hai aap par diye sabhi step ko follow kar sakate hai