Urbanpro से Online Part Time job कैसे करे

Urbanpro :- रोजाना पेट्रोल, शिक्षा, अनाज ,कपडे के भावों में बढ़ती देखते हुए आज के ज़माने में अधिक Income की जरूरत किसे नहीं है जहा पुराने ज़माने में 1 रुपये अनाज आया करता था वह अब 1 रुपये में ठेंगा मिलता है

इसीलिए हर कोई नौकरी की साथ Part time income करने की सोचता रहता है लेकिन जिस तरह इस समाज में हर जगह Competition है उसी तरह Part time Job पाने के लिए भी हमे Competition में Race लेना अनिर्वाय है

जिसके बाद भी हमे गिने चुने पैसो के साथ समाधान रहना पड़ता है तो क्यों न हम इस Competition से हटकर कुछ नया करने की सोचे ? जी हाँ दोस्तों आज हम आप के लिए वे तरीका लेकर आये है

जहा से कोई भी व्यक्ति इंटरनेट के ज़रिये हजारो रुपये कमा सकते है और यह तरीका 100 % वास्तविक है जिसमे किसी भी तरह का fraud नहीं है

 

Urbanpro से Online Part Time job कैसे करे

देखा जाये तो Market में दो तरीके के part time job उपलब्ध होते है जैसे की Online और offline जहा भारत के सर्वधिक जनता Offline part time Job के तलाश में रहती है

क्यों की उन्हें पता है की Offline Job में 100% काम के बदले पैसे मिलेंगे जहा उनके अनुसार Online में fraud के chances ज्यादा होते है जिसके वजह से वे Online part time Job तलाश करना पसंत नहीं करते है

इसके अलावा बहोत से लोगों का यह कहना है की यदि online Part Time job करना है तो हमे English आना जरूरी है जिसके वजह से हम Online job के बदले Offline जॉब करना पसंत करते है

तो दोस्तों लोगों की यह सोच एकदम सही इसमें हम किसी भी तरह की कमिया नहीं निकालेंगे लेकिन जमाना बदल चूका है जहा Offline काम कर के कोई इंसान महीने के 4 से 5 हजार कमाता है

वही वे Online part time काम कर के दिन के 1000 से 2000 रुपये तक कमा सकते है बस आप को वे सही तरीका पता होना चाहिए

आज हम आप के साथ जो तरीका शेयर करने वाले है उसमे न आप के साथ fraud होगा न आप को English भाषा आना जरूरी है यह 100% genuine वेबसाइट है जहा आप आपने mother tongue Languages में भी काम कर सकते है जैसे की

  • Hindi Language
  • Kannada Language
  • Tamil Language
  • Telugu Language
  • Marathi Speaking

 

Urban pro कैसे काम करता है 

Urbanpro से Online Earning करने के पहले हमे पता होना चाहिए की Urbanpro किसी तरह से काम करता है ताकि हम Urban pro के Business module को समज़कर भविष्य में उस से अच्छी Earning कर सके

यदि आप कुछ पढ़े लिखे नहीं है लेकिन आप में किसी बच्चे को पढ़ाने का talent है तो आप यहाँ से Targeted बच्चों को पढ़ाकर अच्छी Earning कर सकते है

जैसे की मान लीजिये किसी व्यक्ति ने जीवन में कोई पढाई नहीं की लेकिन उस व्यक्ति की Painting लाजवाब है तो वे यह अपने स्किल को बच्चों को पढ़कर वह से पैसे कमा सकते है

Urbanpro का इस्तिमाल करते कोई भी व्यक्ति घर बैठे Online Part Time Job के चलते बच्चों को Online Classes ले सकते है जिसमे Tuition, IT Courses ,Hobby.etc उपलब्ध है

 

Urbanpro Reviews

 

 

यह Platform उन सभी लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो Online Part Time job करना चाहते है खास कर के महिलाये इसका अच्छा लाभ उठा सकते है |

इस Portal का इस्तिमाल कर के Qualified लोग बच्चो को Online Tuition भी ले सकते है जिस में बहोत सारे Categories उपलब्ध है

 

Urbanpro Hindi

 

UrbanPro.com भारत के सबसे भरोसेमंद ट्यूटर्स और संस्थानों का सबसे बड़ा नेटवर्क है। 1,000 से अधिक श्रेणियों में अपनी सीखने की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, 25 लाख से अधिक छात्र UrbanPro.com पर निर्भर हैं

 

Urbanpro पर अकाउंट रजिस्टर कैसे करे 

यदि आप इस Online Job में interested है और आप Urbanpro के जरिये online paise कमाने की कोशश करना चाहते है तो सब से पहिला आप को Urban pro पर आपने Free Account register करना होगा

जिसकी सारी Process हम ने निचे प्रदान की है उसे आप Step by Step Follow करे

 

Urbanpro par Account kaise banaye 

1) सब से पहिला urbanpro.com पर Click करे जिसके बाद Scroll Down करे जहा आप को Signup as Tutor का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे

 

Urbanpro Login

 

2) Signup बटन पर click करने के बाद आप के सामने Account Register के लिए Window Open होगा जहा दो विकल्प रहेंगे

जैसे की  i am individual or i run institute तो यहाँ आप को i am individual बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद निचे आप को आपने बारे में basic information प्रदान करना जरूरी है जैसे की

  • Name
  • Email ID
  • Contact number 
  • Gender 
  • Location 

 

Urbanpro Reviews

 

ऊपर दिए बेसिक information भरने के बाद आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे यहाँ Enter कर के Verify बटन पर क्लिक कर दिजिये

 

Part Time Job

 

3) Number Verify होने के बाद आप के सामने एक Form open होगा जिसमे आप की Qualification भरना जरूरी है यदि आप Qualified ना हो तो भी आप को यहाँ यहा बताना अनिर्वाय है की आप बिना Qualified के भी बच्चों को पढ़ा सकते है

जैसे की यह form में सब से पहिला आप के भाषा के बारे में पूछा जायेगा जहा बच्चों को पढ़ाने के लिए आप कौनसे language का इस्तिमाल करने वाले है

जैसे की English, Hindi, Telugu या कोई और यहाँ हमारा हिंदी भाषा पर कमांड अच्छा है इसीलिए हम हिंदी भाषा का उपयोग करेंगे आप अन्य भाषा भी इस्तिमाल कर सकते है

 

Create Account

 

4) जिसके बाद Scroll Down करे जहा आप को अपनी Education Degree के बारे में information Fill करना है जैसे की आप की पढाई कितनी हुई है |

आपने कुछ Extra courses किये है या आप केवल 10 या 12 तक पढ़े है जो भी आप की Education है वे यह लिख दिजिये

 

Collage

 

5) इसके बाद Scroll Down करे जहा आप को तीन विकल्प दिखाई देंगे जैसे की

यहाँ आप अपने अनुसार विकल्प का चुनाव कर सकते है जैसे की यदि आप को Students के घर जाकर पढ़ाना है तो आप पहला विकल्प चुने

यदि आप चाहते है की कोई Student आपके घर आये जिसे आप अपने अनुसार पढ़ा सके तो दूसरे विकल्प का चुनाव करे लेकिन आप घर बैठे Students को Urbanpro से Online पढ़ाना चाहते है तो तीसरे विकल्प को चुने यह सब आप पर निर्भय है की आप यहाँ क्या Select करना चाहते है

 

Collage

 

5) निचे Scroll करने के बाद आप को School boards के बारे में पूछा जायेगा याने आप कौनसे boards के Student को पढ़ाना चाहते है वे Select करे जैसे की

 

Collage 2

 

6) Board Select करने के बाद निचे आप को पूछा जायेगा की क्या आप ने इसके पहिला किसे पढ़ाया है या नहीं ? तो यहाँ आप Yes भी Select कर सकते है या No भी Select सकते है यहाँ कोई देखने नहीं आनेवाला है की आपने भूतकाल में किसे पढ़ाया है या नहीं लेकिन सच कहोगे तो योग्य रहेगा

उसके बाद आप को उस भाषा को Select करना है जिस भाषा में आप Students को सिखाने वाले है जैसे की Hindi

, English, Sanskrit, Marathi, Computer, Gujarati .etc

 

Collage 3

 

7) आखिर में आप को Experience पूछा जायेगा वह अपने अनुसार Experience लिखे जैसे की हमे कोई Experience नहीं है तो 0 सेलेक्ट करेंगे और Profile को Save करेंगे..

यदि आप को teaching का Experience ज्यादा है तो आप आपने अनुसार Experience बढ़ा सकते है Experience मेंशन करने के बाद Save बटन पर क्लिक करे

 

Collage 4

 

8) Save button पर click करने के बाद आप के सामने Premium Membership के लिए पूछा जायेगा जहा आप को कोई Premium plans खरीदने की जरूरत नहीं है वह निचे SKIP नाम का बटन होगा उसपर क्लिक करे

 

Urbanpro 1

 

Skip पर क्लिक करने के बाद आप के सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की

  1. Continue With Payment
  2. i don’t need Premium account

यहाँ Second Option याने i don’t need Premium account  बटन पर क्लिक करे | जिसके बाद आप के सामने एक Popup आएगा जिसमे आप को पूछा जायेगा की आप Premium account क्यों नहीं लेना चाहते है तो वह i am Not interesting anymore पर क्लीक करे और Submit button पर click कर दिजिये

 

9) Next Window में आप को अपने Profile Photo के साथ कुछ Basic Information देकर Continue बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप के सामने Urbanpro का Dashboard open होगा जहा से आप 1 से 5 तक के किसी भी Students को online पढ़ा सकते है

 

Urban pro

 

Urban Pro में कैसे काम करे

यदि आप ने UrbanPro में आपना अकाउंट create कर लिया है तो अब आप को उसके interface के बारे में जानना जरूरी है ताकि आप वह से अच्छा पैसे कमा सको

अगर देखा जाये तो यहाँ थोडासा तकनीकी दिमाग लगते है तो आप इसके Interface का अंदाजा लग सकते है क्यों की UrbanPro को समज़ना बहोत आसान है

 

Urban pro

 

  • Dashboard: आप को जितने भी Call या Enquirersआते है वे आप Dashboard से Manage कर सकते है
  • insights: आप ने अबतक कितने Students को पढ़ाया है उसका सारा Report आप insights में देख सकते है
  • Profile : प्रोफाइल में आप अपने Education ,teaching Fees रिलेटेड सेटिंग कर सकते है
  • Courses :आप कौनसे courses,batch उसके हिसाब से Assessments set कर सकते है
  • Community: यह एक UrbanPro का समुदाय Group है जहा Teacher या parents अपने अनुसार एक दूसरे से बाते कर सकते है ,Idea ,Question/Answers Share कर सकते है जैसे की Quora

 

UrbanPro अधिक जानकारी के लिए आप sanjiv kumar जी का Youtube Videos देख सकते है

conclusion

आज हम ने आप के साथ Urbanpro से Online Part Time job कैसे करे यह शेयर करने की कोशिश की है जहा से उपयोगकर्ता इंटरनेट के मदत से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है यह बताने की कोशिश की है

Urbanpro पर अब 25 लाख से भी अधिक Students ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहे है याने वे 25 लाख Studentsउनके भाषा में उन्हें सीखने के लिए online trainer ढूंढ रहे है जहा 6 लाख के अधिक trainer Urban pro पर रजिस्टर है

जो उन स्टूडेंट्स को ऑनलाइन सीखा रहे है याने अभी भी यहाँ बहोत chances है इसके अलावा यह कंपनी अपने business Model के Ads पर बहोत पैसे invest करती है

जिसके कारन भविष्य में यहाँ Students बढ़ने के संभवना अधिक है तो हमारा तो यह कहेना है की आप अभी से Urban pro पर अपना अकाउंट रजिस्टर कर लीजिये

और यहाँ काम कैसे होता है यह समझने की कोशिश करे जिसके बाद कुछ दिनों के भीतर आप यहाँ से अच्छा खासा पैसे कमाना शुरू कर दोगे

2 thoughts on “Urbanpro से Online Part Time job कैसे करे”

Leave a Comment