HP Service Center– HP का Full form (Hewlett-Packard) है जिसे आमतौर पर HP के रूप में संदर्भित किया जाता है यह सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर संबधित सेवा विकसित तथा प्रदान करने वाले बड़ी कंपनी है इस कंपनी का Headquarters , U.S के California में स्तिथ है |
आम तौर पर HP को Laptop, Printer और IT संबधित प्रोडक्ट विकसित करने के लिए जाना जाता है लेकिन इस कंपनी का इतिहास बड़ा interesting है
जैसे की 1935 में बिल हेवलेट और डेविड पैकर्ड ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की थी जिसके बाद उन्होंने IT कंपनी स्थापन करने की सोची
जहा उन्होंने फैलोशिप के दौरान पास के पालो ऑल्टो में एक गैरेज में HP कंपनी की शुरवात की ,1938 में, पैकर्ड और हेवलेट ने यूएस $ 538 के प्रारंभिक पूंजी निवेश के साथ एक किराए के गैरेज में अंशकालिक काम शुरू किया
यह कंपनी साझेदारी से शुरू की थी इसीलिए किस कंपनी का नाम क्या होगा यह तय करना मुश्किल था इसीलिए इन्होने एक फैसला किया याने वे एक कॉइन को उछलेंगे और जो यह कॉइन जीता उसका नाम कंपनी के शुरवात में इस्तिमाल किया जायेगा
और इस गेम में हेवलेट कॉइन जित गए इसीलिए कंपनी का नाम Hewlett से शुरू किया गया और आज यह कंपनी HP याने Hewlett-Packard के नाम से जनि जाती है
HP Service Center and Customer care Number
जैसे की हम सभी को पता है यह कंपनी printers, scanners, digital cameras, calculators, PDAs, servers, workstation computers, and business Computer जैसे सभी IT Hardware संबंधित Devices बनती है
भारत सहित पुरे दुनिआ में HP कंपनी के laptop and Printers बहोत लोकप्रिय है जिसके वजह से HP कंपनी का Consumer based भी अधिक है
80 साल पुराणी कंपनी होने के कारन लोगों को इस कंपनी पर पूरा भरोसा है इसके साथ HP का Service Center भी हर शहरों में उपलब्ध है इसीलिए consumer अपने सुविधा और नज़दीकी HP Service center अनुसार इस कंपनी के printers, scanners,Digital camera या Laptop खरीदते है
Service Department.
जैसे की हम सभी को पता है की Service center वो जगह होती है जहा consumer के हर परिशानी का समाधान किया जाता है और customer care number वे नंबर होता है
जहा से ग्राहक उस कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी से डायरेक्ट कॉल कर के अपने परिशानी के बारे में बता सकते है अब यह दोनों अलग-अलग होते है
उदाहर के नाम पर रामु का HP का laptop chalu nahi ho raha hai तो अगर उसके Near by Hp Service center होगा तो वे वह डायरेक्ट लैपटॉप लेकर वहा जायेगा जहा उसके laptop का Servicing कर के उसे उसका लैपटॉप प्रदान किया जायेगा
लेकिन यदि रामु को पता नहीं है की उसके laptop के लिए Service center कहा है या उसे पता करना है की उसका laptop warranty में है या Out of Warranty में है तो वे Direct HP customer care number पर call कर के HP संबंधित सभी जानकारी call पर ही प्राप्त कर सकता है
यदि आप HP (Hewlett-Packard) कंपनी के प्रोडक्ट इस्तिमाल कर रहे है तो आप को HP customer Number के बारे में जरूर पता होना चाहिए जिसका आपको वर्तमान में या भविष्य में जरूर फायदा होगा
HP Customer Support – Service Center Locator
आज के लेख में हम आप को Service Center Locator के बारे में बताने का कोशिश करेंगे जहा से कोई भी ग्राहक अपने नज़दीक Service center उपलब्ध है या नहीं यह पता कर सकते है यदि वे Service Center आप के नज़दीक नहीं है तो अगला HP Service Center आप के Address से कितना दूर है इसके बारे में भी आप जानकारी पता कर सकते है
Service Center Locator Kya hai
Service Center Locator HP कंपनी का Smart Locator है जो आप को आपके Area में उपलब्ध HP Service Center के बारे में जानकारी प्रदान करता है
यहाँ आप को केवल अपनी Country/Region /City, address or postal code/ Supported products के बारे में information फील करनी होती है जिसके बाद यह Locator Automatic आपके Area को Scan कर के आप को आपके नज़दीकी Service Center का Address आप को प्रदान करता है
HP Service Center लोकेटर कैसे इस्तिमाल करे
1) Service Center लोकेटर के लिए निचे दिए लिंक पर क्लीक करे जो आप को डायरेक्ट HP के Service Center Locator पर ले जायेगा
2) जहा आप को एक सिंपल interface दिखाई देगा जिसे आप निचे इमेज में देख सकते हैं यह Service Center Locator का Home Screen है जहा आप को 4 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की
- Country/Region /City:अपना देश सेलेक्ट करे
- City, address or postal code: एरिया का पोस्टल कोड टाइप करे
- Radius: distance डाले
- Supported products: किस प्रोडक्ट के लिए आप Hp Service center खोज रहे है इसका चुनाव करे
- Search : आखिर में Search बटन पर क्लिक करे
Search बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आप एरिया में उपलब्ध सभी Hp के Service center की जानकारी प्रदान की जाएगी
इसके अलावा यहाँ उन Service center का Google map, Contact number, Email Address जैसे सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप के साथ शेयर की जाएगी
जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है हमारे एरिया के 50 Radius के अंदर टोटल 19 Service center उपलब्ध है जहा हम हमारे अनुसार जो सब से ज्यादा नज़दीक service center है वह contact कर के हमारे प्रॉब्लम का समाधान पा सकते है ,
अगर हमे वह प्रोडक्ट लेकर जाना है तो वह हम जा सकते है क्यों की यह सटीक जानकारी है और इस से नज़दीक हमे और कोई Service center नहीं मिलेगा
तो इसी तरह हम Service Center Locator का इस्तिमाल कर के बड़े आसानी से हमारे Near by Hp Service Center की जानकारी प्राप्त कर सकते है
HP India Helpline Number
- 8033837405 (Bangalore)
- 8033895578 (Bangalore)
- 022-3374 8934 (Mumbai)
- 01141629731 (New Delhi)
HP Email Support address
Check a single product warranty
यदि आप के पास HP कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट है और आप को यहा पता करना है की वे प्रोडक्ट warranty में है या नहीं तो आप Hp के warranty checker Tool का इस्तमाल कर सकते है जिसकी डायरेक्ट लिंक हम ने निचे प्रदान की है
Check HP product Warranty
Disclaimer
आज के लेख में हम ने HP Service Center and Customer care Number की जनकारी विस्तार में पता करने की कोशिश की है यह सभी जानकारी HP के Official Website से प्राप्त की है
इसीलिए यह 100 फीसद सही जानकारी है, यदि आप को इस लेख में कोई अधूरी जानकारी लग रही है तो कृपया हमे बताकर सहायता करे और यह लेख आप को कैसे लगा यह निचे कमेंट में जरूर बताये