PayNearby के बारे में तो आप ने सुना ही होगा जो एक ऑनलाइन सेवा है जिसकी franchise लेकर आप आपने शॉप पर काफी सारे financing services पब्लिक को प्रदान कर सकते है
इसमें आप को Mobile recharge, DTH Recharge, Credit card Bill के साथ ऑनलाइन Banking के सेवा भी प्रदान की जाती है
याने PayNearby Login के मदत से आप Customer के Account में पैसे जमा भी कर सकते है और आधार कार्ड के जरिये पैसे निकाल भी सकते है
यदि आप की पहले से कोई शॉप है तो आप PayNearby की franchise लेकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन अगर आप के पास शॉप नहीं है तो आप को पहले शॉप लेना पड़ेगा जिसके बाद ही आप को इसकी की franchise मिलेगी
यहाँ अनिर्वाय नहीं है की आप की शॉप Mobile तथा computer की होनी चाहिए आप किसी भी शॉप से Pay Nearby की Franchise ले सकते है जैसे की किराना, धोबी, हलवाई.इत्यादि
PayNearby – Aadhaar Banking | ATM | Money Transfer
Nearby Technologies Pvt. Ltd एक DIPP प्रमाणित फिनटेक कंपनी है, जो भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम के तहत registered है,
जिसे अप्रैल 2016 में डिजिटल बैंकिंग एंड पेमेंट्स उद्योग में अनुभव रखने वाले पेशेवरों की एक टीम द्वारा स्थापित किया गया है। यह टीम भुगतान और लेनदेन प्रौद्योगिकी स्थान की गहरी अंतर्दृष्टि और समझ पर काम करती है
Nearby B2B2C मॉडल पर काम करते हैं, जहां वे उन रिटेल स्टोर्स के साथ साझेदारी करते हैं, जो Aadhaar ATM, SMS Payment, Khata Service, Utility Payment, Prepaid Cards, Mutual Funds & Insurance, Money Transfer, Hyperlocal Services and payment services जैसी financial services का Offer अपने ग्राहकों को प्रदान करने में इक्षुक हो |
यदि आप की कोई दुकान है तो आप वह PayNearby की फ्री financing ले सकते है जिसके लिए आप को कही जाने की जरूरत नहीं है यदि आप के पास Android Mobile है तो आप केवल Pan card के जरीये online यहाँ Register कर सकते है
PayNearby Registration कैसे करे
यदि आप आपने व्यापार के साथ Extra income करना चाहते है तो PayNearby के मदत से Online Income करना आसान है लेकिन उसके लिए आप को यहाँ पर अपने शॉप को रजिस्टर करना अनिर्वाय है तो चले विस्तार में पता करे Pay-Nearby का Online Registration कैसे करते है
1) सब से पहले Mobile में यह एप्लीकेशन डाउनलोड करे और उसे इनस्टॉल कर दिजिये
2) जब इसे आप Open करोगे तो आप के सामने language selection का विकल्प दिखाई देगा जहा आपने अनुसार भाषा का चुनाव करे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे
3) Next Scree पर आप को आपने बारे में Basic information Fill करने होगी जैसे की आप का मोबाइल नंबर / पैनकार्ड नंबर / दुकान का नाम और शॉप लोकेशन
4) अपने शॉप का Location सेट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आप के सामने Name conformation का popup आएगा जिसे Conform करे
5) Conform बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने Login Now का Home page दिखाई देगा जहा login Now बटन पर क्लिक करे
6) लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड किया जायेगा उसे इस App में verify करे | जिसके बाद आप को अपने PayNearby Account के लिए Strong Password Set करना होगा जिसे अपने अनुसार Set करे और Next Button पर click करे
7) जैसे की आप निचे image में देख पा रहे है Last Image में आप को Camera का Symbol दिखाई देगा जिसका मतलब यह है की आप को यहाँ Click कर के मोबाइल का Camera ON करना है और अपने Aadhaar card का photo Click करना है | याद रखे यहाँ अपने आधार कार्ड का फोटो सबमिट करना अनिर्वाय है
8) आधार कार्ड सबमिट करने के बाद आप को फिर से Address conformation के लिए पूछा जायेगा जिसे Conform कर के Next Button पर click कर दिजिये जिसके बाद आप के सामने PayNearby का Home Screen दिखाई देगा जिसे आप निचे Image में देख सकते है
PayNearby से पैसो का आदान प्रदान कैसे करे
यहाँ Online Retailer बन ने के लिए आप का एक Shop और paynearby पर account होना जरूरी है और paynearby retailer App पर कैसे Account register करे उसकी जानकारी हम ने ऊपर प्रदान की है लेकिन उसके बाद आप adhar card से पैसो का लेन-देन करने के लिए आप को अपने Account का KYC करना जरूरी है
1) KYC करने के लिए आप के Pay Nearby के App में जो 3 dot option है उसपर क्लिक करे जहा आप को kyc distributor का विकल्प दिखाई देगा उसपर Click करे जिसके बाद आप के सामने आप के Area में जितने distributor है जो इसका KYC करते है उनका Contact number मिलेंगे उन से Direct contact कर के आप आपने KYC पूरा कर सकते है
यदि आप Pay Nearby Distributor बन ना चाहते है तो यह भी Business करने का अच्छा विकल्प है जहा आप Retailer का KYC कर के उनसे पैसे कमा सकते है
लेकिन उसकी Process अलग है जहा आप को अलग Step Follow करने होंगे यदि आप PayNearby Distributor बनना चाहते है तो निचे Comment में बताये फिर हम उसके Regarding एक बढ़िया लेख आप के लिए लेकर आएंगे |
तब तक आप Retailer के बारे में पूरी जानकारी Collect करने की कोशिश करे ताकि आप को इस business का Module समझ आये
PayNearby ने हजारो Retailer की जिंदगी बदल दी है यदि आप भी आप ने किस्मत को एक मौका देना चाहते है तो हम आप के साथ है Pay Nearby संबंधित किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए आप निचे comment कर सकते है जिसका हम जरूर जवाब देंगे | और यदिआप को यह लेख पसंत आया तो इसपर अपनी प्रतिक्रिया देना न भूले क्यों की आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए बहोत महत्वपूर्ण है
Ye aapki website par kis par host hai.mujhe koi sasta aur achha hosting site batayiye.abhi naya hi banana hai.100 se 150 traffic hai.
Humari Website Godady par hosted hai | Go dady sasta bhi hai Aur Accha bhi hai !