आज हम Credit Card Payment के बारे में बात करेंगे जहा हम आप को HDFC Credit Card Payment और Billing की जानकारी देने की कोशिश करेंगे लेकिन इसके पहले Credit card क्या है और उसे कैसे इस्तिमाल करते जानने का प्रयास करेंगे
Credit Card को Plastic cards भी कहा जाता है जहा credit meaning Loan और Card meaning Plastic है और इस Credit Card का इस्तिमाल करना बहोत आसान है और शायद आप में से कही लोगों ने credit card को इस्तिमाल भी किया होगा जहा ग्राहक किसी भी शॉप से Shopping करते है तब ग्राहक को
Credit Card को POS (Point Of Sale Machine) में Swipe करना होता है जिसके बाद ग्राहक के Money’s का Successfully transaction होता है
ग्राहक जब Credit card का इस्तिमाल कर के पैसो का transaction करते है तो वे पैसे ग्राहक के Bank से काटे नहीं जाते है और यही Different है जो credit cards और debit card अलग बनाती है
जैसे की यदि आप Debit card से Money transaction करते तो वे पैसे आप के Bank से reduce किये जाते है लेकिन यदि आप Credit card से Money transaction करते है तो वे पैसे आप के Bank से reduce नहीं होते है बल्कि बैंक के और से आप को मिले Credit से होते है जिसे आप को 30 दिनों के बाद बैंक को return करना अनिर्वाय है यह समय आप के Credit पर निर्भय करता है
यदि कोई ग्राहक Bank के और से दिए समय के अंदर credit card का Bill नहीं भरते है तो ग्राहक को उसपर interest लगना शुरू होता है जिसे APR (annual percentage rate) कहते है
इसीलिए Time to Time Credit Card Payment भरना बहोत जरूरी वरना bank के और से ग्राहक को बहोत परिशानी झेलनी पड़ती है तो आज के लेख में हम HDFC Credit Card Payment और Online Billing की जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे जिसे follow कर के आप HDFC Credit Card के Payment को आसानी से ऑनलाइन भर सकते है
HDFC Bank Credit Card – Online HDFC Credit Card Payment
HDFC Credit Card PaYment का Online Bill भरना आसान है जिसे हमने निचे विस्तार में आप के साथ प्रदान करने की कोशिश की है यदि आप को भी HDFC Credit Card का Payment कैसे करते है यह पता करना है तो इस लेख को आखिर तक पढ़े और इसे आपने दोस्तों के साथ Share करना न भूले क्यों की शेयरिंग इस केयरिंग ना…
Hdfc Credit card bill payment Process
यदि आप Hdfc Credit card bill का payment करना चाहते है तो आप Direct Hdfc Bank में जाकर billing फॉर्म भरकर HDFC Credit Card Payment कर सकते है लेकिन उसके लिए आप से 130 से 180 रुपये लिए जाते है लेकिन यदि आप Online HDFC Credit Card Payment करते है तो आप को किसी भी तरह का charge नहीं लगता है
इसीलिए Online hdfc credit card bill payment करना उचित रहता है और इसकी पूरी जानकारी हम ने निचे प्रदान करने की कोशिश की है जिसे Follow कर के आप आसानी से hdfc credit card का Bill Online भर सकते है यहाँ Online Credit card payment के लिए आप दो तरीकों का इस्तिमाल कर सकते है जैसे की
- Mobile Banking: अपने स्मार्ट फ़ोन के जरिये भी आप HDFC card payment कर सकते है जहा हमे मोबाइल में browser का इस्तिमाल करना जरूरी है
- Net banking: यदि आप का Account bank के Net banking service से Connected है तो आप Online HDFC Net banking के जरिये अपने credit card का bill transfer कर सकते है
HDFC Net banking जरूरी है
Online Credit Card Payment ट्रांसफर करने के लिए आप Account bank के Net banking Services से connected होना जरूरी है जहा से आप किसी भी जगह से या किसी भी Device से बैंक में HDFC Credit Card Payment भेज सकते है
यदि आप का Account Net banking से Link नहीं है तो उसके लिए आप को Bank में जाकर पहले आपने Account को Bank के साथ के साथ Link करना होगा जहा Bank के और से आप को एक Form दिया जायेगा जिसे Fill कर के बैंक में Submit करने के 24 से 48 घंटो के भीतर आप का नेट बैंकिंग Activate किया जायेगा
आप hdfc Net banking के Form को इंटरनेट से डाउनलोड कर के उसे अपने अनुसार भर के बैंक में Submit कर सकते है | निचे दिए Hdfc Net banking Form पर क्लिक कर के Net-banking Form download करे
Download HDFC Net Banking Application form
How To Make HDFC CreditCard Payment
1) HDFC credit card का online payment transfer करने के लिए सब से पहले netbanking.hdfcbank.com पर क्लिक करे
वह आप को Hdfc Net banking Login दिखाई देगा जहा आप को अपना Customer ID & PIN Number देकर Continue बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप के Register मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे यहाँ Verify कर के Continue button पर क्लिक कर दिजिये
Continue button पर क्लिक करने के बाद आप अपने HDFC नेट banking के Account में login होंगे
Customer ID आप के Bank Pass book पर Mention होगा वह से आप उसे देख सकते है और PIN Number वे नंबर होता जहा अपने Net banking के खाते के सुरक्षा के लिए खुद उसे किसी नंबर से प्रोटेक्ट किया होता है यदि आप यह PIN Number भूलते है तो निचे एक विकल्प उपलब्ध है जिसके मदत से आप Customer या PIN को फिर से Reset कर सकते है और उस विकल्प का नाम है Forgot Customer ID या Forgot PIN
2) HDFC Customer ID | PIN Numberऔर OTP नंबर देने के बाद आप के सामने HDFC Net banking Account Open होगा जहा आप को ऊपर Menu Bar पर कुछ Option दिखाई देंगे वह 4 Option Card बटन पर Click करे
3) Card Button पर क्लिक करने के बाद आप के सामने card का section दिखाई देगा जैसे की
- Active Credit card
- inactive credit card
ठीक उनके Left Menu में ऊपर के और credit card का Option दिखाई देगा उसपर क्लिक करे
फिर उसके आप को Credit card related कुछ Option दिखाई देंगे जैसे की
- Transact
- Enquire
- Request
यहाँ आप को Transact के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद वह Drop-down में credit card payment का Option दिखाई देगा उसपर क्लिक कर दिजिये
4) card payment पर क्लिक करने के बाद आप को Card type Select करने के लिए पूंछा जायेगा जहा आप के सामने 2 Gateway दिखाई देंगे जिसके मदत से आप HDFC Credit Card Payment कर सकते है जैसे की
- Registered HDFC BANK Credit card
- Other HDFC Bank Credit Card
अगर आप का credit card bank के साथ रजिस्टर है तो आप पहला Option select कर सकते है और अगर आप का Card Bank के साथ register नहीं है तो आप Other Option पर क्लिक कर सकते है
हमारा Credit card Bank के साथ register है इसीलिए हम पहले option पर क्लिक करेंगे और उम्मीद है आप का भी HDFC Card Bank के साथ Register होगा
5) First Option पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक form open होगा जहा खाते संबंधित कुछ important information भरना अनिर्वाय है जैसे की
- From Account: जिस खाते से आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते है उस अकाउंट का नंबर का चुनाव करे
- Branch Name: आप के बैंक का ब्रांच कहा स्थित है
- Card Type: जिस टाइप के कार्ड से आप Hdfc Credit Card Payment करना चाहते है उस कार्ड को सेलेक्ट करे
card type Select करने के बाद निचे और Option दिखाई देंगे जैसे की
- Last statement Bal: यदि आप को credit card का पूरा Bill Payment करना करना है तो यहाँ क्लीक करे
- Minimum Amount: Minimum Amount में Bill pay करना है तो यहाँ क्लिक करे
- Other amount: Amount के साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसे ट्रांसफर करना है तो यहाँ क्लिक करे
यहाँ आप आपने अनुसार किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकते है यह आप पर निर्भय करता है की आप कौनसे विकल्प का चुनाव करोगे यदि आप को यहाँ किसी तरह की confusion है तो आप बैंक कर्मचारियों से संपर्क कर सकते है
6) विकल्प चुन ने के बाद Continue बटन पर क्लिक करे फिर आप के सामने Payment related details दिखाई देगी जैसे की कौनसे Account से पैसे कट रहे है | कौनसे Card से पैसे ट्रांसफर हो रहे है | Payable Amount क्या है.Etc
Details Check करने के बाद conform button पर क्लिक कर दिजिये जिसके बाद आप का HDFC Credit Card Payment Successfully Transfer होगा…
Disclaimer
आज हम ने HDFC Credit Card Payment कैसे करते है यह जान ने की कोशिश की है यदि आप के मन में अभी भी hdfc credit card bill payment संबंधित कोई परिशानी है तो आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका रिप्लाई हम जरूर देंगे अन्यथा आप hdfc credit card payment संबंधित किसी भी जानकारी के लिए HDFC Customer care number पर call कर सकते है