लैपटॉप के 5 कॉमन प्रॉब्लम और उनके सोलुशन

Laptop Repair : जैसे की हम सभी को पता है की यदि हम लैपटॉप तथा कंप्यूटर इस्तिमाल करते है तो वे कभी न कभी समस्या देना शुरू करेगा क्यों की यह इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट है जो की कभी भी ख़राब हो सकते है लेकिन अगर हमे उसके रिपेयर करने के कुछ टिप्स पता हो तो हम उसे रिपेयर कर के उसके लाइफ को और भी बढ़ा सकते है

 

low battery laptop 1

 

लेकिन बहोत से उपयोगकर्ता यही सोचकर Laptop Repair करने की कोशिश नहीं करते है की लैपटॉप बहोत महँगी चीज़ है और उसे छेड़छनि करना अच्छी बात नहीं है लेकिन हम आप को बतादे की हमारे अनुभव के अनुसार लैपटॉप में 70 % प्रॉब्लम केवल हार्डवेयर के होते है जिसे कोई भी Troubleshoot कर सकता है लेकिन वे कैसे करते है यह पता होना जरूरी है और आज के लेख में हम आप को लैपटॉप के उन 5 कॉमन प्रॉब्लम के बारे में बताने की कोशिश करेंगे जहा यदि आप को कंप्यूटर हार्डवेयर की बेसिक जानकारी भी पता हो तो आप खुद अपना लैपटॉप रिपेयर कर सकते है

 

लैपटॉप के 5 कॉमन प्रॉब्लम और उनके सोलुशन

Laptop Repair: आज के समय में हमारे जीवन में laptop और Computer का बहोत महत्वपूर्ण स्थान है जहा computer technology ने हमारे जीवन को प्रभल बनाने में बहोत योगदान दिया है जहा आज हर Documentary का काम कंप्यूटर के मदत से करना आसान हुआ है इसके अलावा कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के वजह से हमारी युवा पीढ़ी बही बहोत आगे बढ़ रही है जिसका मुख्य कारन कंप्यूटर से जुड़े courses और classes है

computer courses की बात करे तो हर रोज़ कंप्यूटर में नए-नए Courses Explore होते रहते है जहा digital marketing ,Web design ,Multimedia ,hardware ,Software जैसे कंप्यूटर से जुड़े तमाम Courses उपलब्ध है जिसके वजह से आज हर घर में यह कंप्यूटर या लैपटॉप आ चूका है और जहा नहीं है वह बहोत ही जल्द आ जायेंगे क्यों की आनेवाला भविष्य टेक्नोलॉजी का है जहा कंप्यूटर और लैपटॉप हर घर में रहना अनिर्वाय है

और अगर हर घर में कंप्यूटर है तो सोचे उसमे आनेवाले प्रॉब्लम कितने होंगे तो यदी आप कंप्यूटर तथा लैपटॉप दुरुस्त करने का काम सिख जाते है भविष्य में कंप्यूटर का Service Center ओपन कर के वह से अच्छा Earning कर सकते है | खैर यदि आप लैपटॉप इस्तिमाल करते है तो आज हम Laptop के 5 Common प्रॉब्लम के बारे में चर्चा करने जा रहे है जिसके बारे में आप को जरूर पता होना चाहिए क्यों की यह प्रॉब्लम Solve करना आसान है लेकिन इंजीनियर इसके अच्छे खासे पैसे आप से वसूल कर सकता है तो चले समय को महत्व देते लेख की शुरवात करते है

 

Most common Laptop hardware problems

निचे हम ने लैपटॉप के 5 कॉमन प्रॉब्लम के बारे में Discuss किया है जिसका आप को जरूर फायदा होगा | यदि आप को कंप्यूटर हार्डवेयर की पूरी जानकारी पता करनी है तो computerwali.com को Subscribe कर दिजिये जहा आप को Lifetime के लिए कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी सम्बंधित Free जानकारी मिलती रहेगी

 

1) लैपटॉप बिल्कुल चालू नहीं होता है 

जब आप Laptop का Adapter (Charger) Laptop में Connect करते है और Power Button On करते है तब Laptop शुरू नहीं होता है याने वे complete Dead Condition में होता है जिसका शुरू होने का किसी भी तरह का लक्षण हमे उस वक्त दिखाई नहीं देता है

 

Laptop Dead

 

Possible problem

  • यह प्रॉब्लम कॉमन है जो हर लैपटॉप में कुछ सालो के बाद दिखाई देना संभव है यदि आप के Laptop में भी इसी तरह की कोई परीशानी है तो सब से पहिला Laptop का AC adapter को Multimeter से चेक करे जिस में से 18 to 19 voltage लैपटॉप में पास होना जरूरी है यदि यह Adapter से यह voltage पास नहीं हो रहा है तो Laptop Charger change करे

लैपटॉप कैसे रिपेयर करते है यह जान ने के लिए यहाँ क्लिक करे

  • कही लैपटॉप के DC jack damage होते है और यह DC jack लैपटॉप के Motherboard पर रहते है | याने जब हम लैपटॉप को Charging करते है तो हम लैपटॉप में जिस जगह Charger Connect करते है उसे DC jack कहते है और यह Damage होने के Chances बहोत रहते है तो ऐसे Condition में हमे लैपटॉप को Open कर के उस DC jack को Re-Soldering करना जरूरी होता है

 

  • Motherboard failed -Motherboard ख़राब होने वजह से भी आप का लैपटॉप Permanently dead हो सकता है तो ऐसे में अगर Laptop का motherboard सस्ता न हो तो नया Laptop लेने के लिए तैयार हो जाये

 

2) लैपटॉप बार-बार चालू और बंद होता है

कही बार आप ने देखा होगा की Suddenly आप का लैपटॉप repeatedly Shutdown तथा Restart होता है जहा black Display आता है और laptop Shutdown होता है

 

Laptop Ram

 

Possible problem

  • यदि यह Problem आप के laptop में भी आ रहा है तो उसका एक सिंपल सोलुशन है जहा आप को केवल लैपटॉप का RAM निकालना है और वह दूसरा RAM लगाकर चेक करना है | यदि आप के लैपटॉप में दो RAM है तो वह एक RAM निकाले और दूसरे RAM पर लैपटॉप शुरू कर के देखे आप का प्रॉब्लम Solve हुआ होगा

5 वोलटेज जिसके न होने के वजह से लैपटॉप शुरू नहीं होता है

  • कही बार यह Problem Battery तथा Keyboard के वजह से भी देखने को मिल सकता है तो ऐसे में सब से पहिला RAM Check करे फिर Battery को Laptop से Disconnect कर के लैपटॉप शुरू करे लेकिन फिर भी प्रॉब्लम है तो Keyboard को Disconnect करे और Laptop शुरू कर के देख लीजिए

 

  • Motherboard failed -Motherboard ख़राब होने वजह से भी आप के Laptop में यह Problem आ सकती है

 

3) लैपटॉप चलाते समय शोर करता है

Laptop सही चल रहा है सारे काम सही तरह से हो रहे है सिवाय एक अजीब noise के ! याने जभी लैपटॉप शुरू करते है तब लैपटॉप से एक अजीब सा आवाज आना शुरू होता है जिसके वजह से लैपटॉप बहोत शोर करता है

 

laptop Beep

 

Possible problem

  • लैपटॉप शोर करने के पीछे 2 मुख्य कारन होते है जैसे की यदि आप के लैपटॉप का cooling fan damage है या broken है तो वह से शोर होना लाज़मी है इसके अलावा यदि Laptop की Harddisk ख़राब हो तो उस से भी यह noise Sound आ सकता है तो ऐसे में सब से पहिला Laptop से Hard disk को निकालो और देखो की harddisk निकालने के बाद भी आवाज़ आ रहा है या नहीं | अगर आवाज़ नहीं आ रहा है तो उस Hard disk से अपना पूरा backup लीजिये और Harddisk को Replace करे लेकिन अगर Hardisk को remove करने के बाद भी Laptop से आवाज़ आ रहा है तो वे Sound Cooling fan से आ रही है आप को cooling fan को replace करना होगा

 

Laptop बहोत Heat (गरम) हो रहा है उसे कैसे Solve करे

 

4) लैपटॉप के शुरू होते ही Beep का लगातार बजना

आप ने अक्सर देखा होगा की कही बार हम Laptop शुरू करते है तब laptop से अजीब से Beep का बजना शुरू होता है तो इस प्रॉब्लम का मुख्य कारन क्या है यह हम ने निचे बताने की कोशिश की है जिसे जरूर पढ़ना क्यों की यह बहोत Common प्रॉब्लम है

 

14 inch Laptop Keyboard Cover Protector skin for ASUS ZenBook UX430UA UX430 VivoBook Flip TP401CA Ultra

 

Possible problem

  • यदि लैपटॉप शुरू होते ही उस से Beep बजने का आवाज़ आना शुरू होता है तो उसके पीछे Keyboard ख़राब होने का मुख्य कारन होता है जहा आप को Keyboard Replace करने के अलवा कोई विकल्प नहीं रहता है क्यों की Keyboard repair नहीं होता है [ यदि laptop का एक भी key (button) काम नहीं कर रहा है तो आप को keyboard Replace करना होगा ]

 

5) लैपटॉप में गाने का आवाज़ नहीं आ रहा है 

यह प्रॉब्लम आप के लैपटॉप में कभी भी आ सकती है | जहा लैपटॉप से गाने का आवाज़ आना बंद होना या वीडियो से किसी भी तरह का शोर सुनाई ना देना जैसे Sound related बहोत प्रॉब्लम

 

I

 

लैपटॉप में देखने मिल सकते है तो यह सब Problem Sound driver के वजह से आते है यदि आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में installed साउंड ड्राइवर Crash या delete होता है तो आप के लैपटॉप से किसी भी गाने तथा वीडियो का अवाज नहीं आएगा ! तो ऐसे में आप का लैपटॉप के सीरियल नंबर के अनुसार उनके Sound driver को इंटरनेट पर search कर के उसे Download करना होगा और उसे Laptop में Install करने के बाद आप के लैपटॉप का sound related प्रॉब्लम Solve हो जायेगा

 

Disclaimer

Laptop Repair करने के ऊपर दिए सारे तरीके बेसिक लेवल के है जिस से 60% से 70% laptop repair हो जाते है जिसे Card level कहा जाता है यदि आप के Laptop में card Level related कोई भी परिशानी है तो आप खुद उसे रिपेयर कर सकते है क्यों की यदि आप इन प्रॉब्लम को किसी इंजीनियर को Solve करने देते हो तो वे आप से कम से कम 1000 रुपये से 1200 रुपये लेगा उस से बेहतर आप ही इन प्रॉब्लम के Solution का पता लगाकर उसे Solve करे जिस से आप के पैसो की भी बचत होगी और आपका नॉलेज भी बढ़ेगा

कंप्यूटर / लैपटॉप / मदरबोर्ड संबंधित किसी भी परिशानी के लिए निचे कमेंट करे हम आप के कमेंट का जरूर Reply देंगे 

1 thought on “लैपटॉप के 5 कॉमन प्रॉब्लम और उनके सोलुशन”

  1. hi sir , mere dosto ke pas leptophai, dono ko gifted hai lenovo s2030 chhota . wo ek din pahle chal raha tha next day on kiya to chalu nahi hua.

    dusra leptop ki screen lcd pink color ki hogai

    Reply

Leave a Comment