Hacker kaise Bane (2024) Hacker Banane ke Liye kounsa Course kare

Hacker kaise bane | Hacker banane ke liye kounsa course kare हैकर शब्द को सुनकर हमें डर लगने लगता है कि कही ये हमारा सोशल मीडिया या बैंक अकाउंट हैक ना कर लें, लेकिन आपको बता दें,

कुछ हैकर आपके साथ फ़्रौड करते है तो वही कुछ हैकर आपको साइबर क्राइम से बचाते भी है।

दोनों में अंतर बस इतना होता है कि बुरा हैकर ऑनलाइन साइबर क्राइम करते है तो वही एक अच्छा हैकर ऑनलाइन उस साइबर क्राइम को करने से रोकता है।

आजकल इंटरनेट का विस्तार काफी तेजी से हो रही है, जिसके फलस्वरूप इंटरनेट पर लोगों के साथ धोखा-धड़ी के मामले भी पहले की तुलना में अधिक आने लगी है और डाटा लीक का न्यूज़ तो हम सभी आयें दिन सुनते रहते है।

साइबर क्राइम से प्रोटेक्शन के लिए एथिकल हैकिंग और साइबर सेक्युर्टी की क्षेत्र में बहुत बड़ा रोजगार का अवसर बढ़ रहे है

जिससे आजकल के युवा कुछ अलग करने के लिए हैकर बनना चाहते है, आप भी उनमें से एक है जो इंटरनेट पर हैकर कैसे बने | how to become a hacker in hindi जैसी सवाल का जवाब जानना चाहते है,

तब आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए, जहा हम ने हैकर कैसे बने, एथिकल हैकिंग कोर्स के बारें में पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है

साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि Hacking क्या है Hacker बनने के लिए क्या करें? एक हैकर बनने के लिए आपको इसके बेसिक जानकारी अवश्य पता होनी चाहिए।

 

Hacker kaise bane | Hacker banane ke liye kounsa course kare

 

Hacker kaise bane | hacker banane ke liye kounsa course kare
Hacker kaise bane -hacking ki puri jankari Hindi me

 

हैकर कौन होते है | Who is a Hacker

यह वह व्यक्ति होता है जिसके पास कम्प्युटर भाषा की ज्ञान अत्यधिक होती है और वह ऑनलाइन अपने सिस्टम के जरिये किसी दूसरे के सिस्टम की चीजों को देख सकता है और उसे अपने बस में कर सकता है उसे हैकर कहते है।

आसान शब्दों में कहें तो यह इंटरनेट के जरिये आपके साथ ऑनलाइन धोखा-धरी कर सकता है

और आपकी सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर डाटा को लीक कर सकता है। यह लोग अपने नॉलेज का गलत इस्तेमाल कर ऑनलाइन क्रिमिनल एक्टिविटी करते रहते है।

उनका मूल मकसद लोगों की अकाउंट को हैक कर उनको ब्लैकमेल करना और उनसे पैसा माँगना है।

कम्प्युटर नेटवर्क के जरिये यह सुरक्षा प्रणाली की खामियों को पहचान कर उसके अंदर तक जाकर उसे हैक कर लेता है, जिस प्रक्रिया को हम सभी हैकिंग कहते है।

अधिक मुनाफा कमाने और अपना ज्ञान का प्रदर्शन करने के लिए यह खासकर बड़े-बड़े कंपनी के सिस्टम को हैक कर डाटा को लीक कर देता है और उस डाटा को डार्क वेब पर बेच देता है। इसी को देखते हुये इस क्षेत्र में लाखों नए जॉब बन चुकी है।

 

हैकर कितने प्रकार के होते है? | Types of hacker in Hindi

इसे मुख्यत: तीन प्रकार में विभाजीत किया गया है: –

  1. Black Hat Hacker
  2. White Hat Hacker
  3. Grey Hat Hacker

 

Black Hat हैकर कौन है?

यह वह हैकर होते है जो computer networking को Hack कर सभी तरह के अकाउंट को हैक कर लेते है, जो अपने बुरे कामों के लिए जाने जाते है।

इनका मूल मकसद अपना फायदा करना होता है और लोगों को हानी पहुंचाने के लिए यह जाने जाते है।

जो बिना इजाजत के आपके कम्प्युटर या मोबाइल में प्रोग्राममिंग लौंगवेज़ कोडिंग करके जानकारी प्राप्त कर इसे हैक कर लेते है

और आपकी जितनी भी पर्सनल जानकारी है उसे अपने सिस्टम या सर्वर पर ट्रान्सफर कर आपके साथ ब्लैकमेल करना शुरू कर देते है

और कई बार आप उनका शिकार बन जाते है तो वह आपका बैंक अकाउंट को भी हैक कर उसमें से सभी पैसों को निकाल लेते है।

जिसे हम लोग Online cyber crime कहते है। इस तरह के black hat hacker बहुत ही खतरनाक होते है और यही इंटरनेट पर फ़्रौड करते रहते है।

 

White Hat हैकर कौन है?

इस तरह के हैकर ब्लैक हैट हैकर  से बिल्कुल विपरीत होते है। यह लोगों को और बड़े-बड़े संस्थाओं के सिस्टम को हैक होने से बचाते है और खुद एक Security layer बनकर लोगों को जागरूक करते है।

आजकल हर कंपनी अपनी डाटा को सुरक्षित रखते के लिए व्हाइट हैट हैकर को हायर करते है।

यह सरकार के साथ होते है और इनके साथ मिलकर काम करते है और सरकारी दस्तावेज़ जो ऑनलाइन पब्लिक डोमेन से अलग रखी हुई है,

उसे हैकर से बचाते है साथ ही यह कंपनी या संस्था के पोर्टल और सॉफ्टवेर में आई खामियों को उनके साथ शेयर कर उसे जल्द से जल्द ठीक करने को बोलते है।

इन्हें Ethical Hacker भी कहा जाता है जो लोगों के सिस्टम में उनसे पर्मिशन लेने के बाद सिस्टम चेक करते है और आई दिक्कत को ठीक करते है, जिसके चलते इन्हे एक अच्छा हैकर कहा जाता है। जिनके बदौलत इस क्षेत्र में लाखों नयें रोजगार का सृजन हुआ है।

 

Grey Hat हैकर कौन है?

इस प्रकार के हैकर ब्लैक हैट हैकर और व्हाइट हैट हैकर के सम्मिलित रूप होते है। जब भी कोई व्यक्ति हैकिंग को सीख रहा होता है और उसके प्राक्टिकल करने के लिए जब किसी दूसरे का सिस्टम में प्रवेश करने की कोशिश करता है,

और अपनी प्रतिभा की जाँचने के फलस्वरूप जब वह हैकिंग कर बैठते है तब उनको ग्रे हैट हैकर कहा जाता है। इनको अच्छे और बुरें दोनों में से किसी में नही रखा जा सकता है, बल्कि यह सीखने के मकसद से computer system security को क्रैक करते है। इनका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नही होता है।

 

हैकर कैसे बने | How to become a Hacker in hindi

अगर आप Hacking सीखकर इस क्षेत्र में जॉब करना चाहते है तो यह आपके भविष्य के लिए काफी अच्छा साबित हो सकती है,

क्योंकि दिन-प्रतिदिन इसमें और नए अवसर निकलते रहते है। एथिकल हैकिंग को सीखकर आप बड़े-बड़े कंपनी में नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते है।

इससे पहले आपको ethical hacking course करके हैकिंग को सीखना होगा। इसमें आपको सिर्फ प्रैक्टिस और प्रैक्टिस करना होता है, आप जितना अधिक प्रोब्लेम को सॉल्व करने में अपनी समय को देते है आप उतना ही बढ़िया और बड़े हैकर बन सकते है।

लेकिन आखिर मन में सवाल आ ही जाती है कि hacker kaise bane इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए जरूरी है कि कंप्यूटर में आपको एक्सपर्ट होना चाहिए,

अगर आप Computer Science में बीटेक या बीएससी कंप्यूटर सांइस जैसे कोर्स कर Cyber Security Course किसी अच्छे संस्थान से करते हैं, तब आप इस फील्ड में आगे बढ़ सकते है।

इसमें आपको कई तरह के कोर्स मिल जाती है, जिसे करके आप computer language और computer networking के बारें में सीख सकते है।

इस तरह का आईटी कोर्स प्रोफेशनल होती है, जिसे हर कोई नही कर पाता है, अगर आप इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते है तब आपको नीचे दिये गया कोर्स को करना होगा।

 

Best Ethical Hacking courses 2024 | Ethical Hacker kaise bane

नीचे ऐसी हैकिंग कोर्स का नाम दी हुई है जो आपको एक Professional hacker बना देता है, जिसे आप Network, security, Bug इत्यादि के बारें में सीखकर दूसरे के सिस्टम में प्रवेश कर उसे हैक कर सकते है।

लोगों की मदद करने के खातिर आप अपनी ज्ञान के जरिये हो रही ऑनलाइन साइबर क्राइम को कम कर सकते है।

  • Certified Ethical Hacker (EC-Council)
  • Global Information Assurance Certification Penetration Tester
  • Offensive Security Certified Professional
  • PG Diploma in Information Security and System Administration
  • Ankit Fadia Certified Ethical Hacker Course
  • Certified Professional Forensic Consultants
  • Certified Information Security Consultant
  • Certified Professional Hacker
  • Sc in Cyber Forensics and Information Security
  • Tech in Computer Science and Information Security.
  • Tech in Information Security and Computer Forensic
  • Tech in Information Assurance and Security
  • Certified Hacking Forensic Investigator (EC-Council)
  • GIAC Certified Penetration Tester (GPEN) by SAN and GIAC
  • Certified Intrusion Analyst (GCIA) can further improve job prospects

यह सभी Undergraduate, Diploma, Specialization कोर्स है जिसका अवधि 3 सालों तक है।

ऊपर में दी गई सभी कौर्सेस में आप अलग-अलग चीजों के बारें में सीखते है और उससे रूबरू होते है। इन सभी कोर्स को करने के लिए आपकी योग्यता कम से 10th पास अवश्य होनी चाहिए।

वैसे ब्लैक हैट हैकर की कोई योग्यता नही होती है, लेकिन अगर आप इस क्षेत्र में आगे कैरियर बनाकर जॉब पाना चाहते है तब आपको इससे संबन्धित किसी एक कोर्स का चुनाव करके उसे करना होगा।

 

Best College for Cyber Security and Ethical hacking course

भारत में कई ऐसी प्रमुख कॉलेज है जो आपको Cyber Security Course करवाती है, इसके अलावा हर शहर में आपको छोटे और बड़े तौर पर कई ऐसी प्राइवेट संस्था है जो इस तरह की कोर्स करवाती है जिसे आप अपने नजदीकी संस्था से कर सकते है।

  • तिलक महाराष्‍ट्र यूनिवर्सिटी
  • इंडियन स्कूल ऑफ एथिकल हैकिंग, बैंगलोर
  • इग्नू दिल्ली
  • इंस्टीट्यूट फ़ॉर इंफॉर्मेशन सिक्युरिटी, मुंबई
  • सर्टिफाइड एथिकल हैकिंग, ईसी काउंसिल, बेंगलुरु
  • इंटर नेशनल कॉलेज फॉर सिक्यूरिटी स्टडीज, गुरुग्राम
  • बर्धमान साइबर रिसर्च एंड ट्रैनिंग स्टडीज, बर्धमान, बंगाल
  • मानव रचना यूनिवर्सिटी, फ़रीदाबाद
  • केआरएमयू यूनिवर्सिटी, गुड़गाँव
  • जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा
  • अमिति यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • लोवेली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब

 

Ethical hacking/cyber security course fess in India | एथिकल हैकिंग कोर्स की फीस कितनी होती है 

अगर आप हैकिंग से संबन्धित कोर्स को भारत में करते है तो आपको यहाँ डिप्लोमा कोर्स के लिए कम से कम 50 हजार से अधिक का रुपया खर्च करना पर सकता है

तो वही अंडर ग्रेजुएट कोर्स में आपको 5 लाख और मास्टर डिग्री में इससे अधिक का कोर्स फीस लग सकती है,

यह फीस इस चीज पर निर्भर करती है कि आप किस तरह की संस्था और किस तरह के कोर्स करते है और उसका अवधि क्या है।

इसका औसत लेकर बताई जाएँ तो साइबर सेक्युर्टी कोर्स के लिए आपको भारत में कम से कम एक लाख रुपया खर्च हो सकती है। साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग कोर्स आपको एक प्रोफेशनल नौकरी दिला सकती है।

 

Ethical hacking Vs Cyber security in Hindi

अब अधिकतर लोग confusion में रहते है कि एथिकल हैकिंग या साइबर सेक्युर्टी कोर्स करें आपके अंदर भी इस तरह के सवाल चल रहें है तब आप नीचे दी गई बातों को आधार मानकर अपने इक्षानुसार किसी भी कोर्स को कर सकते है।

एथिकल हैकिंग साइबर सेक्युर्टी
एथिकल हैकिंग सिस्टम में कमजोरियों का पता लगाता है और उन्हें मालिक को रिपोर्ट करता है। उनका मुख्य फोकस सिस्टम पर अटैक करना होता है। साइबर सुरक्षा संभावित खतरों को पहचानकर और उनका समाधान करके दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों से डेटा की रक्षा करने से संबंधित है। उनका मुख्य फोकस सिस्टम की रक्षा करना होता है।
वर्ष 2018-2018 तक इसका जॉब ग्रोथ रेट -3% है। तो वही इसका वर्ष 2018-2018 तक इसका जॉब ग्रोथ रेट 32% से भी अधिक है।
इसमें नौकरी लगने पर आपका औसतन वेतन 5 लाख से कम होगी। इसमें इसमें नौकरी लगने पर आपका औसतन वेतन 8 लाख से भी अधिक होगी।
एथिकल हैकर्स कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या फाइनेंस की पढ़ाई करते हैं। 38% एथिकल हैकर्स के पास स्नातक की डिग्री है और 24% के पास डिप्लोमा है। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ कंप्यूटर विज्ञान, कंप्यूटर सूचना प्रणाली या सूचना प्रौद्योगिकी का अध्ययन करते हैं। 50% साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ स्नातक की डिग्री रखते हैं और 20% सहयोगी डिग्री रखते हैं।
इसमें आपको Python, Web Services, A/B, SEO, Linux जैसी स्किल को सीखना होता है। तो वहीं इसमें Cyber, Information Technology, Incident Response, Procedures, NIST सीखना होगा।

 

हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें | Hacker kaise bane 

एक हैकर के रूप में अगर आप आगे नौकरी करना चाहते है तब आपको नीचे दिया गया कोर्स को करना चाहिए, जिसमें आपको बहुत कुछ सीखने को मिल जाती है जो आपको एक हैकर बना देती है।

  • सर्टिफाइड इंर्फोमेशन सिस्‍टम सिक्‍योरिटी प्रोफेशन
  • पीजी डिप्‍लोमा इन डिजिटल एंड साइबर फॉरेंसिक्‍स
  • सीसीएनए सर्टिफिकेशन
  • सर्टिफाइड एथिकल हैकर
  • पीजी डिप्‍लोमा इन साइबर लॉ
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर लॉ
  • एडवासं डिप्‍लोमा इन एथिकल हैकिंग
  • एसएससी साइबर फॉरेंसिक्‍स एंड इंर्फोमेशन सिक्‍योरिटी

 

Certified ethical Hacker Salary

Job Designations Salary per year
Information security analyst 4.3 लाख
Information security manager 12 लाख
Security Analyst 3.7 लाख
Certified ethical hacker 3.5 लाख
Computing / networking / information technology 5.5 लाख
Ethical hacker 5 लाख
Penetration tester 6 लाख
Security consultant 7 लाख

 

Best Ethical Hacking Books 2023

यहाँ ऐसी हैकिंग से संबन्धित किताबें का नाम दी गई है, जिसे आप पढ़ सकते है और यहाँ से ज्ञान की प्राप्ति कर सकते है: –

Book Name Author
Hacking: The Art of Exploitation Jon Erickson
The Basics of Hacking and Penetration Testing Patrick Engebretson
The Hacker Playbook Peter Kim
Penetration Testing – A Hands-On Introduction to Hacking Georgia Weidman
The Web Application Hacker’s Handbook: Finding and Exploiting Security Flaws Dafydd Stuttard
Hacking: Computer Hacking, Security Testing, Penetration Testing, and Basic Security Gary Hall

 

Ethical Hacking Courses Syllabus 2023

Topics Subjects Covered
Ethical Hacking Information Gathering, Cyber Ethics, Hacking Introduction, Trojans & Backdoors, Sniffers & keyloggers, Google Hacking Database, Virus, Virus Analysis, Email, DNS, IP spoofing, HoneyPots, Social Engineering, System Hacking & Security
Website Hacking & Security SQL Injection, XSS Attacks & Countermeasures, LFI/ RFI Attacks & Countermeasures, Vulnerability Research, Vulnerability Assessment & Penetration Testing, Exploit Writing, Information Disclosure Vulnerabilities, Buffer Overflow & Session Hijacking Attacks, Secure Coding Practices
Mobile & Wireless Security SMS Forging & Countermeasures, Wireless Hacking & Security, VoIP Hacking & Countermeasures

 

एक कम्प्युटर मोबाइल हैकर बनने के लिए आपको basic computer skills, Linux operating system, operating system, C, C++, C#, HTML, Python, Java, SQL, MySQL, cryptography, dark web इत्यादि चीजों के बारें में सीखना ही होगा।

तब ही आप एक हैकर बन सकते है। हमेशा याद रखें, हैकर एक आम इन्सानों से दो कदम आगे की सोचते है, इसलिए उन्हे इस नाम से पुकारा जाता है।

 

अंतिम शब्द 

आपने इस आर्टिकल में हैकर कैसे बने (hacker kaise bane) हैकिंग सिखने के लिए क्या सीखना जरुरी है ? के बारें में जाना। आशा करते है आपको Best ethical hacker kaise bane | हैकिंग कोर्स 2023 में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

13 thoughts on “Hacker kaise Bane (2024) Hacker Banane ke Liye kounsa Course kare”

      • aap humare is post ko read kar sakate hai, iske alawa humare is website me hacking ki jo categories hai use check kar sakate hai hum ne kahi sare article hacking related share kiye hai

        Reply

Leave a Comment